Translate

Friday, October 12, 2018

सहसपुर किला परिसर में रामलीला का शुभारंभ

बिलारी मुरादाबादरूसतम नगर सहसपुर किला परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।झांसी से आये कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया रामलीला के पहले दिन रावण,कुमभकरन,मेघनाथ का जन्म हुआ। बीच में रंगारंग का आयोजन भी किया गया ।जोकर की भूमिका बबलू ने की जिसने लोगों को हँसा हसा कर लोट पोट कर दिया ।कलाकारों में मुख्य रूप से सालकराम,मोनू राजा,काजल रानी,सपना रानी,उदय कुमार,अनिल,बबलू आदि ।कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से सतीश शर्मा,गजेनदर सिंह,संजय गुप्ता,संजू गुप्ता, शाकिर मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं विधायक शिकोहाबाद ने चिन्हित की गई भूमि का किया निरीक्षण तहसीलदार प्रसून कश्यप रहे मौजूद

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को विधान सभा क्षेत्र शिकोहाबाद में मौजा चंद्रवार में राजकीय बालिका इं0 कालेज के निर्माण हेतु चयनित की गई 2.2 हे0 की भूमि का निरीक्षण किया। इस इण्टर कालेज के निर्माण की घोषणा 14 अगस्त 2018 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के मौजा चंद्रवार में खुलने से आसपास के छात्राओं को काफी फायदा होगा। निरीक्षण के समय विधायक डा0 मुकेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल एवं तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप के साथ अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा भी मौके पर भूमि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने किया पानी की टंकी का लोकार्पण। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को ग्राम माली पट्टी उस्मानपुर अधिष्ठापित सबमर्सिबल मय टंकी का लोकार्पण किया। इस टंकी व पम्प का अधिष्ठापन विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा जी द्वारा विधायक निधि वर्ष 2017-18 द्वारा कराया गया था। इसके लिये कार्यदायी संस्था उ0प्र0 लघु उद्योग निगम लि0 रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के विषय में प्रेरित करते हुये कहा कि उपयोग हेतु जल सीमित मात्रा में मौजुद है तथा यदि हम पानी को बर्बाद करेगे तो भविष्य में और भी गम्भीर स्थिति आ सकती हैै। इस अवसर पर विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, तहसीलदार प्रसून कश्यप मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने ग्राम बसई में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को ग्राम बसई मोहम्मदपुर में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। इसका निर्माण उ0प्रदेश राजकीय निर्माण सहकारी संघ द्वारा किया जा रहा है जिसकी निर्माण लागत लगभग 69 लाख रू0 हैै। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अभी पूरा धन प्राप्त नही हुआ। लगभग 40 लाख की धनराशि ही प्राप्त हुयी है जिसके सापेक्ष निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विधायक डा0 मुकेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर पहल करके शीघ्र धनराशि आवंटित करायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल, तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप आदि मौजूद रहें।

राष्टपति करेगे कृषक सम्मान से सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर कहते है परमात्मा कर्ता के किये गए कार्यो का फल जरूर देता है ऐसा ही कुछ माया देवी के ग्रह कार्य के अलावा अपनी बागवानी किये योगदान और उससे होने वाली आय से घर ग्रहस्ती मे किये सुधार के मद्दे नजर शासन द्वारा देश भर से सूची बद्ध किये गए 114 लोगो मे माया देवी को भी सामिल किया है आने वाली 25 तारीख को दूरदर्शन के लाइफ शो मे विजेताओं से प्रश्नोत्तर के बाद विजेताओं को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन मे होने वाले किसान सम्मान समारोह के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा यह जानकारी चौबे पुर के दिलीपनगर स्थित क्रषि अनुसंधान केन्द्र के वैग्यानिक अशोक कुमार ने आक्रास टाइम्स को एक साक्षातकार्य मे जानकारी दिया। उन्होने बताया डी डी कार्यक्रम की कार्यकारी श्रीमती अरूण रमा त्रिवेदी एवं मोइनुद्दीन ने माया को उनके निवास पर आमंत्रण सौपा।

Sunday, October 7, 2018

जनआधार कल्याण समिति ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का किया आयोजन

फिरोजाबाद।। जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन जनपद के ग्राम रेहना स्थित शिवनाथ धाम मैरिज होम के निकट आयोजित किया गया। वही पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के के गुप्ता (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी) ने फीता काटकर एवं गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य चिकित्साधिकारी शिव कुमार दीक्षित द्वारा नामित डॉक्टर जगदीश कुमार शर्मा (जनरल फिजिशियन), डॉ. मनु कुमार (नेत्र सहायक), डॉ. प्रताप सिंह (डेंटलिस्ट), दीनदयाल (स्वास्थ्य निरीक्षक), विनोद कुमार सिंह (फार्मासिस्ट), हरिशंकर (फार्मासिस्ट), भुवनेश कुमार (फार्मासिस्ट), विष्णु कुमार वर्मा (लैब टैक्नीशियन), मंजू यादव (स्टाफ नर्स), शिल्पी यादव (A.N.M.), मनोज (S/C) की टीम ने जनसेवार्थ लगाये गए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्दी - जुकाम - खांसी, डायविटीज, डायरिया, मलेरिया बुखार, निमोनिया, जोड़ों का दर्द, स्किन एलर्जी, पेट दर्द, आंख व दांत से सम्बंधित अन्य बीमारियों की दवा का निःशुल्क वितरण भी किया।  शिविर में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि अनुराग गुप्ता एवं सूर्य प्रकाश शर्मा (वरिष्ठ नागरिक) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, ऊषा गुप्ता, कश्मीर सिंह, पूजा बंसल, सुरेश बंसल, विजय कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, ललित पालीवाल, सौरभ अग्रवाल, विवेक शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीटर रीडर अनुज कुमार ने दबंगों के खिलाफ थाना दक्षिण में दी तहरीर

मीटर रीडर के साथ मारपीट का मामला

फिरोजाबाद।। जनपद के पकोतवाली थाना दक्षिण में मीटर रीडर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार हिमांयूपुर बगीची क्षेत्र में बिलिंग जांच करने के दौरान कार्य में वाधा पहुंचाते हुये लक्ष्मण नाम के एक युवक ने बिलिंग न कर चुपचाप वापस लौट जाने की चेतावनी दी जिसके न मानने पर लक्ष्मण और उसके 10 - 12 साथियों ने फ़्लूएंटग्रिड लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत मीटर रीडर अनुज कुमार पुत्र रोहताश के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर डॉयल 100 की टीम के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही लक्ष्मण अपने साथियों के साथ मौके से भागने में सफल रहा। जिनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग थाना प्रभारी कोतवाली थाना दक्षिण, फिरोजाबाद से की है। कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अभद्रता के साथ साथ जानलेवा हमला करने वाले दबंगों में विकास बाबू पुत्र मनोज कुमार, निवासी महावीर नगर, कीर्ति पुत्र प्रताप सिंह निवासी जगजीवन, भीम नगर, विमल पुत्र कुंवर पाल निवासी  ग्राम नगला नत्थे, थाना खैरगढ़,संजय यादव पुत्र अजयवीर निवासी कुर्री, थाना लाइनपार,कपिल पुत्र महेशचंद्र, निवासी कोटला मौहल्ला,अंशुल विश्नोई निवासी गली - 3, भीमनगर, डोरेलाल निवासी रामनगर, हरेंद्र निवासी पत्थर गली, चन्द्रवार गेट, फिरोजाबाद के सभी आरोपी बताया जा रहे है। ये जानकारी हमे फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव बघेल के द्वारा प्राप्त हुई।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, October 6, 2018

पैतृक भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा, पीड़ित ने मंडल आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर।। पैतृक भूमि भूमाफिया व दबंगों द्वारा आतंक और गुंडागर्दी के बल पर किए गए कब्जे को हटवाने के संबंध में पीड़ित ने मंडल आयुक्त को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर निवासी कोर्राकनक थाना लिलौली के पिंटू सिंह व विष्णु प्रताप सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 2429 व 2082 रकबा लगभग 18 बीघा ग्राम में है जिस पर विपक्षी गढ़ रामकृपाल यादव पुत्र दीनदयाल यादव व नीरल यादव व अंकुश यादव , ज्ञानेंद्र यादव व ज्ञान बाबू यादव और धीरज यादव पुत्र गण रामकृपाल यादव निवासी ग्राम डढ़ियार मजरा कोर्राकनक थाना लिलौली ने अपने आतंक व गुंडागर्दी और राजनैतिक पूर्ण शासन सत्ता के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया तथा उक्त व्यक्ति पेशेवर भूमाफिया है जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमे भी न्यायालय में विचाराधीन है वही 18 सितम्बर को पीड़ित अपने कार्य से नई तहसील फतेहपुर से घर जा रहा था तभी कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे श्याम बिहारी पुत्र दीनदयाल, ज्ञानेंद्र पुत्र राम कृपाल यादव व अन्य दो अज्ञात लोगो ने आकर घेर लिया और अभद्रता के साथ गोली गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे तभी झगड़ा होते देख राहगीरों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचा लिया वही उपरोक्त सभी लोग गाली देते हुए व मुकदमा वापस नही लिया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए वही पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मंडला आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्टीय गौ रक्षक दल की मीटिंग जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षक दल की मीटिंग आज जिला अध्यक्ष  शिवम वर्मा जी के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम जी महाराज के शहर आगमन गांधी भवन से हनुमत धाम तक बाइक रैली जन जागरण हेतु और हनुमत धाम पर एक सभा की तैयारियों के विषय में चर्चा हुई सभी शहर वासियों से अनुरोध है इस बाइक रैली में शामिल हो और हनुमत धाम पर पहुंचकर स्वामी जी श्याम जी महाराज के वचनों को सुनें। जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा पूर्व अध्यक्ष सौरभ कश्यप जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कनोजिया शेखर रस्तोगी पवन गुप्ता आदि भाई मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 29, 2018

स्वच्छता अभियान चला लोगो मे जागरूकता बढाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स पोर्टल एवं समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पंक्ख दिया बिठूर स्थित बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैक  शाखा बिठूर के शाखा  वरिष्ठ प्रबन्धक एस के सिंह के नेत्रित्व मे 'स्वच्छता ही सेवा ' अभियान चला लोगो मे स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। लोगो ने कार्यक्रम को लेकर श्री सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा भी की अपने संक्षिप्ति उदबोधन मे श्री सिंह ने कहा हर ब्यक्ति को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान तो देना ही होगा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश वासियो को पूर्ण स्वस्थ देखना चाहते है बस हमे जरा झाडू ही तो उठाना है। स्वच्छता रहेगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा इस मौके पर वशीकरण त्रिपाठी,रामनरेश,वैभव दीक्षित,गौरव मिश्रा,अलावा क्षेत्री नागरिक मौजूद थे। अभियान लगभग तीन घन्टे चला।

घरेलू गैस का प्रयोग होटलों वाहनों में खुलेआम किया जा रहा, प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही जनता

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाए जनता तक नही पहुॅच पा रही है ।जाॅचो के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है ।जाॅचो मे प्रयोग किया जाने वाला कैमिकल  प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध न होने से जाॅच सही नही हो पाती है या फिर मरीजो को बाहर से जाॅच करानी पडती है ।दवाईयाॅ भी प्रचुर मात्रा मे न होने से मरीजो को वो दवाईयाॅ नही मिल पाती है जिसकी उनको जरूरत होती है ।मरीजो की लम्बी लगी लाईने यह बताती है कि मरीजो की संख्या अधिक होने से जो दवाईयाॅ जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाती है वो पर्याप्त मात्रा मे नही होती है ।बताते चले कि चिकत्सको की बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नही है एक ही रूम मे दो दो चिकत्सक बैठने को विवश है ।सबसे ज्यादा महिला मरीजो को परेशानी का सामना करना पडता है ।महिला मरीजो  की समस्या को देखने के लिए उचित प्रबन्ध न होने से महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पडती है ।अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लैब के लिए जगह की कमी है जिसे दूर करने के लिए अस्पताल मे बन्द पडे कमरो की मरम्मत कराकर उसको सही कराया जा रहा है ।वहीं उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ का कहना है कि जल्द ही सीएमओ से बात कर समस्याओ का निस्तारण कराया जाएगा ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र