फिरोजाबाद।। जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन जनपद के ग्राम रेहना स्थित शिवनाथ धाम मैरिज होम के निकट आयोजित किया गया। वही पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के के गुप्ता (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी) ने फीता काटकर एवं गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य चिकित्साधिकारी शिव कुमार दीक्षित द्वारा नामित डॉक्टर जगदीश कुमार शर्मा (जनरल फिजिशियन), डॉ. मनु कुमार (नेत्र सहायक), डॉ. प्रताप सिंह (डेंटलिस्ट), दीनदयाल (स्वास्थ्य निरीक्षक), विनोद कुमार सिंह (फार्मासिस्ट), हरिशंकर (फार्मासिस्ट), भुवनेश कुमार (फार्मासिस्ट), विष्णु कुमार वर्मा (लैब टैक्नीशियन), मंजू यादव (स्टाफ नर्स), शिल्पी यादव (A.N.M.), मनोज (S/C) की टीम ने जनसेवार्थ लगाये गए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्दी - जुकाम - खांसी, डायविटीज, डायरिया, मलेरिया बुखार, निमोनिया, जोड़ों का दर्द, स्किन एलर्जी, पेट दर्द, आंख व दांत से सम्बंधित अन्य बीमारियों की दवा का निःशुल्क वितरण भी किया। शिविर में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि अनुराग गुप्ता एवं सूर्य प्रकाश शर्मा (वरिष्ठ नागरिक) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, ऊषा गुप्ता, कश्मीर सिंह, पूजा बंसल, सुरेश बंसल, विजय कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, ललित पालीवाल, सौरभ अग्रवाल, विवेक शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र