Translate

Wednesday, August 22, 2018

दाऊदयाल महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता जिसमे करीब 20 छात्रों ने लिया भाग

भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज में हुई भाषण प्रतियोगिता

राष्ट्र निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में नेहरू युवा केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल द्वारा दीप्ति शुक्ला आकांक्षा गुप्ता के संयोजन में दाऊ दयाल डिग्री कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनीता गुप्ता ने की  प्रतियोगिता में अनुराधा ,रागिनी, अनुष्का शर्मा ,साक्षी, वशिष्ठ, शिवानी यादव ,अपूर्व तिवारी, प्रज्ञा चित्रांशी, राधिका, रानी ,शिल्पी ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र से दीप्ति शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति शब्द में निष्ठा आस्था प्रेम समर्पण और शोभिता का भाव समाहित है इसलिए राष्ट्रभक्ति  किसी भी देश के लिए ऑक्सीजन का काम करती हैं  जिस देश के लोगों में राष्ट्र के प्रति भक्ति कम हो जाती है  वह देश भी  मिट जाता है और उस देश के नागरिक रिफ्यूजी कैंपों में देखे जाते हैं सीरिया अफगानिस्तान सहित कई देशों में आज जो अशांति है उसकी वजह यह भी है कि वहां के देश के लोगों ने राष्ट्रभक्ति की अपेक्षा धार्मिक  और काल्पनिक भक्ति को महत्वपूर्ण मान लिया है उन्होंने कहा की राष्ट्र निर्माण मैं दो प्रकार से लोग अपना योगदान दे रहे है व्यक्तिगत और सामाजिक व्यक्तिगत तौर पर नागरिकों के द्वारा जीवन यापन के लिए किया गया पुरुषार्थ भी राष्ट्र निर्माण में योगदान है कार्यक्रम में डॉ निधि अग्रवाल डॉ प्रेमलता विनीता कदम डॉ क्षमा बाजपेई सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 21, 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील पुवायाँ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, मौके पर कुल 285 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से कुल 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में दूर-दराज से आये हुए फरियादियों की समस्या सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं मौके पर जाकर शत-प्रतिशत समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। शिकायतकर्ता को एक ही शिकायत के लिए बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि अपना व्यक्तिगत रूप से सहयोग करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अवष्य करें।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शौचालय, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018, आँगनबाड़ी केन्द्रों की आँगनबाड़ी कार्यकत्री, स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति व भवन की स्थिति, ग्रामों में लगे सफाई कर्मियों की उपस्थिति के लिए नियुक्त जाँच अधिकारियों के द्वारा करायी गयी जाँच सभी अधिकारी अपनी-अपनी जाँच रिपोर्ट ही सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी लेखपाल मैबस्ते के साथ सभागार में उपस्थित हों, जिलाधिकारी ने बारी-बारी लेखपालों से पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार कार्य किया गया है या नहीं उसकी जानकारी करते हुए फसली-14, बड़ा रजिस्टर एवं लेखपाल से सम्बन्धित दस्तावेज देखे। जिस पर लेखपाल श्री सौरभ कुमार सिंह ग्राम लुकवानपुर बहेड़ा का फसली-14, रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि रजिस्टर पर कुछ पेज छोड़कर कार्य किया गया है, रजिस्टर सही से मेनटेन नहीं किया गया और न ही प्रमाणित किया गया। नाराजगी व्यक्त करते हुए गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि लेखपाल के द्वारा गन्ना सर्वे का सत्यापन जिस गाँव का किया गया है उसकी जाँच कर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध करायें।जिलाधिकारी को शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम नडौराबुजुर्ग में लेखपाल कभी नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल रिचा रस्तोगी के द्वारा ग्राम टेहरी बुजुर्ग की एक वरासत प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद अभी तक विरासत नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल वरासत करायी जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी पुवायाँ व तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत से सम्र्बिन्धत एक अभियान चलाकर जो भी वरासत होने से छूट गये हैं उनका तत्काल वरासत करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपालों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत एप से जुड़वाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सभी लेखपाल कार्य करते हुए जाँच रिपोर्ट की फोटो करते हुए वाट्सएप पर उपलब्ध करायें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक षिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सी0ओ0 पुवायाँ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका समयान्तर्गत निस्तारण करायें। उन्होंने आने वाले त्यौहारों को देखते हुए निर्देष दिये कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई भी शिथिलता न बरती जाये। उक्त अवसर पर विभागों द्वारा तहसील परिसर में अपने-अपने स्टाॅलों को लगाकर विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी श्री गोपाल झा, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, तहसीलदार वेद सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डब्ल्यू0आई0पी0एस0 साप्ताहिक आयरन फोलिस एसिड सप्लीमेन्टेशन कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। विगत 20 अगस्त, 2018 को जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी के द्वारा दिए गये निर्देषों के क्रम में गाँधी भवन सभागार में डब्ल्यू0आई0पी0एस0 साप्ताहिक आयरन फोलिस एसिड सप्लीमेन्टेशन कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्राथमिक जूनियर विद्यालय के 350 शिक्षकों, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 शैलेन्द्र आर्य ने की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र (यूनिसेफ) यू0पी0टी0एस0यू0 की जिला समन्वयक श्रीमती ईशानी रावत एवं राज्य पोषण मिशन की मण्डलीय अधिकारी श्रीमती अनीता उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिस एसिड गोली के लाभ, पंजिकाओं को भरने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। समस्त प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय में विक्स/निजी रजिस्टर एवं नीली आयरन गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 धमेन्द्र मिश्र द्वारा कुपोषित मुक्त गाँव तथा सुपोषण स्वास्थ्य मेला के विषय में विधिवत् विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। 

30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार करायें


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया कि ऐसे निजी यान (दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान) के स्वामी जिनके यान पंजीयन की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया है, के स्वामियों को सूचित किया जाता है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार करायें। यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है, तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा लें।स्पष्ट करना है कि यदि यान के पंजीयन की वैधता समाप्त हो गयी है, तो केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-52 के अन्तर्गत किये गये प्राविधान के अनुसार ऐसे यान को मोटरयान अधिनियम की धारा-39 के अन्तर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नहीं माना जा सकता है और इनका सार्वजनिक स्थान पर संचालन विधिमान्य नहीं है। ऐसी दषा में यह मानने का पर्याप्त कारण है कि उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत यान का सार्वजनिक स्थान पर संचालन जनता के लिये खतरा पैदा करेगा और यान, मोटरयान अधिनियम तथा तत्सम्बन्धी नियमावलियों के प्राविधनों की अपेक्षाओं को पूर्ण नहीं करता है।इस सार्वजनिक नोटिस के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार कार्यवाही यदि सम्बन्धित यान के स्वामी द्वारा नहीं करायी जाती है तो यह माना जायेगा कि सम्बन्धित यान का स्वामी यान के आगे संचालन हेतु इच्छुक नहीं है और उक्त अधिनियम की धारा-53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पंजीयन को निलम्बित करने पर विचार किया जायेगा और यदि निलम्बन बिना किसी अवरोध के न्यूनतम 06 माह तक बना रहता है तो उक्त अधिनियम की धारा-54 के अन्तर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।अतएव, यदि उपरोक्त प्रकार के किसी यान का स्वामी उपरोक्त सार्वजनिक सूचना के सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन यदि प्रस्तुत करना चाहे, तो इस सूचना की तिथि से 60 दिनों के भीतर पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यदि उपरोक्त निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई प्रत्यावेदन किसी यान के सम्बन्ध में प्राप्त नहीं होता है तो नियमानुसार सम्बन्धित यान-स्वामियों के यान के पंजीयन को उपरोक्तानुसार निलम्बित कर दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व यान के स्वामी का होगा।

चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना आपूर्ति में बरती गयी अनियमितताओं से सम्बन्धित प्राप्त षिकायतों की जाँच जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित जाँच दल से करायी गयी। जाँचदल की जाँच आख्या एवं विभागीय कार्मिकों को निर्गत नोटिस के प्राप्त उत्तर के सम्यक अनुषीलन उपरान्त यह तथ्य प्रकाष में आया है कि 69 कृषकों पर कर्जा न होते हुए भी 110 कर्जे की पर्चियों पर मवाना चीनी मिल के गेट पर गन्ने की तौल करायी गयी है। चीनी मिल मवाना में पुराने लोन का कृषकवार डाटा कम्प्यूटर में दर्ज था, जिसे नजर अंदाज करके फर्जी पर्चियों को पुराने लोन में तौला गया। मवाना चीनी मिल द्वारा बिना उच्च स्तर के संज्ञान में लाये बिना समिति इण्डेन्ट के उक्त जारी पर्चियों को कम्प्यूटर में दर्ज किया गया और प्रकरण संज्ञान में आने पर कम्प्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया गया। पर्ची निर्गमन में बरती गयी उपर्युक्त अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुए श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उ0प्र0 द्वारा चीनी मिल के विरूद्ध विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने से पूर्व चीनी मिल का पक्ष सुनने हेतु नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में उत्तर माना गया है।

आशा सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त का

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आशा सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त को किया जाना था, परन्तु अपरिहार्य कारणों से न होकर उक्त दिवस में आशा सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम 23 अगस्त को गाँधी भवन प्रेक्षागृह में किया जायेगा।

Monday, August 20, 2018

नगर पंचायत बरवर एवं नगर मोहम्मदी मे कांवरियों का किया गया स्वागत , कांवरियों को कराया गया जलपान

लखीमपुर खीरी।। जनपद में बरबर कस्बे के पुलिस चौकी के सामने नगर पंचायत बरबर की
चेयर पर्सन नसरीन बानो व उपजिलाधिकारी मोहम्मदी वी डी वर्मा ने कांवरियों को फल वितरण कर जलपान कराया । बरबर नगर पंचायत  की चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कहा इंसानियत पर चलने के लिए सभी धर्म कहते हैं और सभी को इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए इस मौके पर सभासद राहुल शुक्ला वसीम पवन गुप्ता राम साईं बरबरर्चौकी इंचार्ज रवि बालियान सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे  l वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन की ओर से मोहम्मदी नगर में कांवरियों को रोककर फल एवं हलवा वितरण किया गया तथा कांवरियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सावन का आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l सावन के आखिरी सोमवार पर बिठूर के आधा दर्जन कच्चे-पक्के घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर हर भोले जय शिव शंकर का जय घोष कर गंगा की  निर्मल  धारा मैं गंगा स्नान कर दान पुण्य किया l जैसे कि आज सावन का आखिरी सोमवार था इस पावन पर्व पर जहां कानपुर के अलावा अन्य जनपद उरई कालपी पुखराया इटावा मैनपुरी जालौन से आए हजारों श्रद्धालुओं ने एवं कांवरियों ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भरत घाट भैरव घाट सीता घाट लक्ष्मण घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान कर दान पुण्य किया इसके अलावा वनखंडेश्वर खेरेश्वर ब्रह्मेश्वर पत्थर घाट स्थित महाकालेश्वर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की l इन शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा l  वृंदावन शहर से आए आचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री जी से सावन व्रत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया सावन के सोमवार में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक एवं पूजन करने से ग्रहों में चंद्रमा का जिन राशियों पर दोष होता है वह शांत होता है वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति को सावन के सोमवार का व्रत रहना चाहिए क्योंकि भगवान शंकर समस्त प्राणियों का कल्याण करने वाले हैं l सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से बिठूर के स्नान करने योग्य घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थे सभी घाटों पर जल पुलिस के अलावा अतिरिक्त गोताखोर की व्यवस्था की गई थी जिससे भी जिससे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके यह जानकारी बिठूर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीl

त्योहारों को देखते हुए कोतवाली में एक शांति सभा बैठक का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बकरीद, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह द्वारा कोतवाली में एक शांति सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, और बुद्धिजीवी वर्गों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा ने की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की तथा यह भी कहा ऐसे किसी जानवर की कुर्बानी न करें जिससे आपसी भाईचारा खतरे में हो सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई नयी परंपरा डालने का प्रयास न करें वही प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि  असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है कस्बे में घूम रहे सूअर पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं उन्होंने कहा गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी हमारा उद्देश्य बकरा ईद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार आपसी  सहयोग से मनाया जाए वही चेयरमैन संदीप मल्होत्रा ने कहा नगरपालिका की ओर से हर तरीका का सहयोग किया जाएगा बैठक बैठक का सफल संचालन पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में  कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ,मौलाना अखलद सिद्दीकी ,मौलाना यूनुस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोबीन खान ,सत्य प्रकाश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी ,डीके गुप्ता ,मनोज गुप्ता , रामजी रस्तोगी ,मोहम्मद उमर ,गोपाल मोहन रस्तोगी ,अजय कुमार सिंह राम कैलाश यादव , सगीर आलम सिद्दीकी , रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया वही विद्युत विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर मनीष गौड़ और नगर पालिका की ओर से सफाई इंचार्ज उदित सैनी मौजूद रहे।

विद्युत व्यवस्था की आंख मिचोली से जनता परेशान

लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी के क्षेत्रवासियों ने विद्युत व्यवस्था पर उठाए सवाल बताते चलें भयंकर गर्मी कई दिनों से पड़ रही है जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो रहा है परंतु बिजली विभाग की डामा डोल व्यवस्था के चलते कनेक्शन धारियों पर्याप्त  बिजली नही मिल पा रही है जिससे काफी समस्यएं उत्पन्न हो रही है इस समस्या को देख कर एैसा लगता है की सरकार के हर घर रोशन दाबे जिम्मेदार लगा रहे है पलीता ग्रामीणो की माने तो सरकार के 18घंटे बिजली उपलब्ध करने का बादा खोखला साबित हो रहा है। इस समस्या के सम्बन्धित ग्रामीणो कई बार एस डी ओ मोहम्मदी को सुचित भी कराया परन्तु कोई सुधार होता नजर नही आया है। बिजली न होने पर मजबूरन लोग आपना गॉव घर छोड कर पेडो़ की छाव मे बैठते है। क्या कनेक्सन धारियों ने इसलिए बिजली कनेक्सन करवाया था की वो पडो और तालाबो के पास सोये। क्या जिम्मेदार जनता के साथ-साथ जनता की हम दर्द सरकार को भी गुमरह कर रहे है। य सरकार ही है डामा डोल

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र