Translate

Friday, July 27, 2018

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत

आगरा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से सीतापुर जा रहे परिवार की कार आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई थी। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक परिवार कार से सीतापुर जा रहा था। चालक कार को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे निकाल रहा था तभी कार के सामने आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पलट गई। कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार के पलटते ही उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे थे। चीख-पुकार को सुनकर आसपास में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर डौकी पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकला और एसएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने शिवांगी पत्नी पंकज सिंह और रवि को मृत घोषित कर दिया। और दो घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।शिवांगी की 2017 में शादी हुई थी। आपको बता दें कि इनर रिंग रोड और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आवारा जानवर घूमते रहते हैं बचाने के चक्कर में अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी हैं, लेकिन न तो यूपीडा और न ही एडीए के अधिकारी इन हादसों पर ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते रोजाना लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड पर हादसे होते रहते हैं। थाना प्रभारी डौकी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गइ है। वे सीतापुरा और दिल्ली से चल दिए है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लॉक खंदौली ग्राम पंचायत सेमरा गांव में घर बने तालाब

आगरा। लगातार हो रही बारिश सेे खंदौली के कुछ इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली के ग्राम पंचायत सेमरा के दो दर्जन गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव की पोखरें बरसात के पानी से लबालब है और अब बरसात का पानी घरों में घुसने लगा है।सेमरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर सेमरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो। इस जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए है तो वहीं जो जहाँ था वहीं ठहर गया है। क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति बनने और जलनिकासी न होने से प्रधान के भी हाथ पांव फूल गए हैं। इस समस्या से निपटने के प्रयास शुरु कर दिए है जलभराव से पीड़ित लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर प्रधान ने इस बार समय रहते हुए तालाबों की खुदाई कराई होती तो आज लोगों को जलभराव की समस्या जूझना नहीं पड़ता मौके पर पहुंचे एत्मादपुर SDM और बब्बू प्रधान का कहना है  कि इन क्षेत्रो में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही कार्य योजना बनाई गई है और लोगों को राहत देने के लिए पानी निकलने की व्यस्था की जा रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज बारिश से भरभराकर गिरी राजेंद्र मार्केट लाखों का नुकसान का अनुमान

आगरा। मूसलाधार बारिश के चलते आगरा शहर की राजेंद्र मार्केट धड़धड़ा कर धाराशाई हो गई। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित राजेंद्र मार्केट कि कई कपड़ा दुकान हैं। तेज बारिश से गिरी राजेंद्र मार्केट की दुकानों में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण आगरा में कई दुकाने टूट गयी है अब देखना है कि इस घटना को कब तक नगर निगम तथा संबंधित विभाग पूरा कर पाते हैं । तेज बारिश से राजेंद्र मार्केट गिरने की सूचना पर क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पाकर क्षेत्रीय थाना कोतवाली पुलिश भी मौके पर पहुंच गई। इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल देखा जा रहा है। तेज बारिश से मार्केट के जमीन दोज होने पर दुकानदारों के हुए इस नुकसान का अनुमान लाखों रुपए से लगाया जा रहा है। रेडीमेड गारमेंट्स के मालिकों कि इस बारिश ने लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ धराशाई, कई लोग दबे, जनहानि नहीं

आगरा। बीती रात से आगरा में हो रही लगातार बारिश अब आफत की बारिश साबित हो रही है। शहर से लेकर देहात सब कुछ जलमग्न हो गया है। लगातार हादसों की खबरें भी आ रही हैं। कहीं दुकान गिर रही है तो कहीं मकान धराशाही हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा के साईं की तकिया चौराहे पर स्थित नीम का एक विशाल पेड़ गिर चुका है। इस पेड़ के गिरने के दौरान मयूरी बैटरी रिक्शा, एक्टिवा और मोटरसाइकिल सवार पेड़ के नीचे दब गए। आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नगर निगम को भी सूचना दी गई है। नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है तो वहीं पेड़ के नीचे दबे मोटरसाइकिल सवार, एक्टिवा सवार और बैटरी मयूरी चालक सुरक्षित निकाल लिया गया है। पेड़ गिरने से आगरा के एमजी रोड पर साईं की तकिया चौराहा अवरुद्ध हो गया है। मार्ग पर यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिस की यातायात काम काम कर रही है। नगर निगम टीम लगातार रेस्क्यू चला रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में बारिश की वजह से टूटा 50 साल का रिकॉर्ड बारिश का विकराल रूप देख सहमें शहरवासी

आगरा। ताजनगरी में पिछले दिनों से हो रही बारिश अभी तक राहत और सुकून की बारिश साबित हुई थी। मगर पिछले 24 घंटे के अंदर बीती रात से बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर देहात तक सारे इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कई जर्जर बिल्डिंग में भी धराशाई हो गई है। अब आगरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। मुग़ल रोड केटीएल  के सामने भरा 5-7 फूट पानी बालूगंज में पानी भरा चर्च गेट हुआ पानी से लावालवमनीर बस्तियों में जल भराव से हालत ख़राब है वही बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर आगरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो। आसमान से बरसता पानी लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हो रही है। चार पहिया वाहन सड़क पर बंद हो गए हैं। दुपहिया वाहन से लोग सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे लाइन यानी पटरियों पर भी पानी भरा हुआ है। शहर से लेकर देहात सब जगह पानी ही पानी है। आगरा में बारिश और सड़क पर भीषण जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मकानों और दुकानों से पानी बाहर निकाल रहे हैं ।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मनीष गौतम को अध्यक्ष बनाये जाने पर भव्य स्वागत

आगरा।। कस्बा बरहन में चन्द वाटिका मे  भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष बनाये जाने पर मनीष गौतम की भव्य स्वागत किया गया जिला विस्तारक पंकज जिला अध्यक्ष राम कुमार शर्मा मण्डल अध्यक्ष उमा शंकर त्यागि पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरि ओम भारद्वाज महामंत्री एत्मादपुर देहात प्रियकान्त सिसोदिया भोला ठाकुर वीरेंद्र जैन स्वागत समारोह में मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिंग रोड टोल प्लाजा के पास में जमीन के अधिग्रहण को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया बड़ा ऐलान

आगरा।। जनपद में भारतीय किसान यूनियन भानू  के जिलाध्यक्ष  विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहा रिंग रोड टोल प्लाजा के पास में जमीन के अधिग्रहण को लेकर जिसमें किसानों के साथ में अन्याय किया है सरकारों ने 2009 में जमीन का अधिग्रहण कर लिया था ना तो पैसा दिया न खतौनी में नाम दर्ज किए इस गंभीर समस्या को लेकर आज ऐलान हुआ यह लड़ाई सरकार से आर-पार की होगी जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जाम करवा देंगे इसी बीच क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान भी आए उन्होंने कहा मुझे 2 दिन का समय दे दो  2 दिन में  कोई न कोई समस्या का समाधान  निकालूंगा तथा एडीए से अधिकारी भी आए  जिला अध्यक्ष ने  वापस कर दिया  जब तक  स्थाई समस्या का समाधान नहीं होगा  तब तक धरना खत्म नहीं  होगा जिसमें धरना को समर्थन देने के लिए आए राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव चौधरी नेम सिंह तथा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष डॉ मालती देवी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम सहाय यादव  पूर्व ब्लाक प्रमुख राजा बेटी बघेल धर्मेंद्र यादव सपा नेता दिनेश यादव सोमबीर यादव ने मंच का संचालन किया  तथा भारती किसान यूनियन की समस्त टीम  मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने छापा मार अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

आगरा। जनपद पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना एत्मादउद्दौला के नगला बिहारी में एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है। गोदाम में बड़े स्तर पर देसी और ब्रांडेड शराब का भंडारण हो रहा था। साथ ही देसी शराब की वहां मिक्सिंग और वहीं से बिक्री की जाती थी।बताया जा रहा है कि इस गोदाम मालिक विजय कुमार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। जिसने गोरखी शिवहरे नाम के शराब माफिया को किराए पर दे रखा था। गोरखी के ठिकानों पर पहले भी पुलिस छापा मार चुकी है। इसके साथ ही गोदाम में कचरे से प्लास्टिक बनाने का काम भी अवैध तरीक़े से पाया गया है।पुलिस का छापा पड़ते ही इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों भी आगरा के नगला रामबल में आगरा पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय बने पक्षियों के तबेले

आगरा।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमानाबाद कनराऊ विकासखंड एत्मादपुर जनपद आगरा के स्कूल बना पशुओं का आशियाना अमानाबाद ग्राम कनराऊ जहां देश भर में स्वच्छत भारत मिशन के नाम पर अरबों खरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शासनिक स्कूल की बहार दबंग लोगों ने पशु बांध रखें है। अपना आशियाना स्कूल के चारों ओर ने कोई बाउंड्री बनाई गई है। और ना ही कोई मुख्य द्वार है। जिसके कारण गांव के दबंग लोग पशुओं को स्कूल तक भाद जाते हैं और मूल मंत्र करके स्कूल के चारों तरफ गंदगी फैला देते हैं। जिससे की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बीमारियों को पनपने की आशंका बनी रहती है। क्या कारण है। जो शासनिक कर्मचारी इस और ध्यान नहीं देते नजर आते हैं। देखिए नजारा  पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल अमनबाद कनराऊ भले ही छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए सुविधाओं की बात लगातार करते रहे BJP के विधायक रामप्रताप चौहान भी शिक्षा को प्रोत्साहन देने की बात की है लेकिन जमीनी स्थान पर इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। यूपी के सरकारी स्कूलों की एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही है। जिससे ये साफ है। कि सत्ता बदली लेकिन स्कूलों की तस्वीरें जस की तस बनी हुई है। ऐसे में सवाल ये है।की योगी जी बेहतर शिक्षा के वादे का क्या हुआ यूपी में कब सुधरेंगे स्कूलों के हाल प्रधानाचार्य द्वारा कई बार प्रार्थनापत्र द्वारा उच्च अधिकारियों को समस्या से नवागत कराया गया लेकिन 2 वर्ष के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं हुई स्कूल की नातो खाना बनाने के लिये रसोई है। वह पीने के लिए भी नही है।और नातो अध्यापक ओर बच्चों के लिए शौचालय की  कोई भी बबस्ता नही है। पानी भी बच्चों को किसी भी तरह से अपने घरों से पानी लाना पड़ता है। जब मिड मिल भी बनता है।तो गाँव से पानी लाकर बनाना पड़ता है। इस तरह कब तक गुजारा होगा कनराऊ के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कोई देखरेख नहीं हो रही जिस कारण बच्चों को भी भारी मशक्कत करनी पढ़ रही है देखना यह है की आखिरकार कब नींद से जिम्मेदार अधिकारी जागेंगे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला दयाली में दबंगों ने पशु बांधकर विद्यालय पर किया कब्जा

आगरा।।  विकास खण्ड खंदौली स्तिथि ग्रामपंचायत खाण्डा के प्राथमिक विद्यालय नगला दयाली का बुराहाल है। ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में अपने जानवर बांध रखे हैं। पशु विद्यालय को गंदा कर रहे हैं। और सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लग रहे हैं। स्कूल में जानवर बांधने से रोके जानें पर दबंगों द्वारा आम लोगों को धमकाया जाता है। शिक्षा के इन मंदिरों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अध्यापकों की लापरवाही के चलते ग्रामीण स्कूल परिसर में कब्जा जमाते जा रहे हैं। विद्यालय की चाहरदीवारी टूटी पड़ी है। जानवर बांधने से स्कूल परिसर में गंदगी भरी पड़ी है। ऐसा नहीं कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बारे में जानते नहीं हैं। लेकिन वे जानकार भी अनजान बने हुए है। विद्यालय इंचार्ज सुनीता डाबर का कहना है कि जब ग्रामीणों से शिकायत की है लेकिन दबंग लोग अपने से बाज नहीं आते। यही कारण है कि दिनों दिन शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है और ग्रामीण स्कूलों पर कब्जा जमाते चले जा रहे है। अब देखने वाली बात होगी कि दवंगों के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र