Translate

Monday, July 16, 2018

फंदे पर लटकी मिली महिला, हत्या का मुकदमा दर्ज

आगरा। जनपद के थाना अछनेरा के गांव अहुआपुरा में रविवार सुबह अपने घर में महिला का शव फंदे से लटका मिला। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गई। जिसने शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने पति की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अहुआपुरा निवासी राजरानी पत्नी तोतीराम का शव उसके पति ने ऊपर की मंजिल पर फंदे पर लटका देखा। पत्नी को फंदे पर लटका देख वह सन्न रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अछनेरा पुलिस पहुंच गई। मृतका के पति ने मोहल्ले को चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया दो दिन पहले मोहल्ले के चार लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। राजरानी ने इसका विरोघ किया था। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। रोजाना की भांति राजरानी ऊपर की मंजिल पर सोई थी।उन्हीं लोगों ने पत्नी की हत्या कर दी और आत्महत्या का दिखाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया है। उनके पैरों के निशान भी बने हुए है। थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा ने बताया मृतका के पति से तहरीर ले ली है। चार लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी करने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा है। रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंदिरों के सरकारीकरण के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन व बिभिन्न संगठनो ने शहीद स्मारक पर धरना दिया

आगरा। महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर के सरकारीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन हिंदूवादी संगठनों ने शहीद स्मारक पर किया हिंदू जनजागृति समिति के तत्वधान में हिंदूवादियों का कहना था धर्मनिरपेक्ष सरकार द्वारा भक्तों का अर्जित धन का उपयोग हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में ना लाकर सरकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है और वही सिर्फ मंदिरों का सरकारीकरण करके चर्च और मस्जिदों का सरकारीकरण ना होना हिन्दुओं के साथ पक्षपात हो रहा है इसी के साथ कर्नाटक के हज हाउस को टीपू सुल्तान का नाम देना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर नमक छिड़कने के समान है और दक्षिण भारत में 7000 से अधिक मंदिर को तोड़ा लाखों हिंदुओं का धर्मांतरण कराया ऐसे टीपू सुल्तान के नाम से हज भवन का निर्माण को सरकार रोके । उपरोक्त विषय पर आज रविवार 15 जुलाई 2018 को शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा पर सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन किया गया जिसमें प्रमुखता से हिंदू जनजागृति समिति , हिंदू सेना , सनातन संस्था , बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन जन औषधी केन्द्र का हुआ शुभारम्भ, अब लोंगों को 60 फीसदी दवा सस्ती मिलेगी

आगरा । आगरा में केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत आगरा में तीन जन औषधी केन्द्र की शुरूवात रविवार को की गई। माननसिक अस्पताल, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में जन औषधी केन्द्र खोले गये है। जिससे मरीजो को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराई जा सके। मानसिक स्वास्थ केन्द्र पर जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ भवानी सिंह ब्रज व कानपुर क्षेत्र के संगठन मंत्री ने उद्दघाटन किया। जिन्होने कहा कि केन्द्र सरकार अपने वादों को पूरा कर रहे है। गरीबों को सस्ता इलाज मुहैया हो इस के लिए जन औषधि केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे है। कार्यक्रम में डाक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि जन औषधि केन्द्रों पर मरीजों को बाजार रेट से 60 फीसदी तक दवाएं सस्ती मिलेगी। करीब छ सौ तरह की दवाएं इन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। सर्जिकल सामान भी इन केन्द्रो पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री भवानी सिंह जी विधायक जगन प्रसाद गर्ग जी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे जी शरद चौहान मानसिक चिकित्सालय के निदेशक एस एस चौहान और चिकित्सा अधीक्षक दिनेश सिंह राठौर राजीव चौहान अक्षत चौहान आदि मौजूद थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक और बेटी ने आत्महत्या करके कहानी का अंत किया , मृतका ने सुसाइड नोट में बयां की पिता के क्रूरता की कहानी

आगरा। एक पिता की क्रूरुता की कहानी उसकी 16 वर्षीय बेटी की सुसाइड नोट में दिखाई दे रही है जिसे पढ़कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक बेटी ने अपनी मां और अपना दर्द जिस तरह से बयां किया है उसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के यमुनापार स्थित प्रकाश नगर का है। तीन दिन से घर में गैस नहीं थी, चूल्हा ठंडा पड़ा था। आटा के बर्तन भी खाली पड़े थे। मां और बेटी को खाना नहीं मिला। भूख से बदहाल बेटी अपनी मां का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। आत्महत्या करने से पहले बेटी ने 3 पेज का सुसाइड नोट भी घर में छोड़ा है। अपने इस सुसाइड नोट में उसने जो बातें लिखी हैं वह झकझोर कर रख देती हैं और यह सवाल भी उठाती हैं कि क्या एक पिता इतना निर्दयी हो सकता है। इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर पर फांसी के फंदे पर लटकी 16 वर्षीय नाबालिग के शव को उतारा गया और कानूनी कार्रवाई कर उसके शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के यमुना पार स्थित प्रकाश नगर में नेकराम अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसके परिवार में दो बेटे, बेटी, उसकी मां थी। शुक्रवार की रात बेटी दुर्गेश ने आत्महत्या कर ली। मौके पर जब पुलिस ने छानबीन की तो तीन पेज का एक सुसाइड नोट मिला। दुर्गेश ने सुसाइड में लिखा कि पिता प्रतिदिन 1000 से 1500 कमाता है लेकिन सारा रूपया दादी और बुआ को दे दिया जाता है और बचे हुए रुपए से दारू पी ली जाती है लेकिन घर मे बेटी है मां है, उसकी चिंता इस निर्दयी बाप को नहीं हैं। पिछले 3 दिनों से घर में गैस और अन्य ना होने के कारण कुछ नहीं पका। पिता को भूख लगती है तो वह बुआ के घर खाना खा लेते हैं लेकिन घर में कुछ पका है या नहीं इसका जिक्र तक कहीं नहीं होता। मां-बेटी 3 दिन से घर में भूखी बैठी हुई हैं। समाज में बेइज्जत होने के कारण वह किसी और से भी नहीं कह सकती हैं। अब मां का यह दर्द और पिता की क्रूरता देखी नहीं जाती इसीलिए मौत को गले लगा रही हूं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और उनकी जांच से यह पता चला है कि नेकराम की आर्थिक स्थिति अच्छी थी लेकिन वह मां बेटी के साथ इतनी क्रूरता क्यों करता था यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने लगभग 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा तस्कर

आगरा। राजामंडी आरपीएफ को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ राजामंडी ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया जो गांजे को दूसरी जगह सप्लाई करने जा रहा था। आरपीएफ राजामंडी ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। जिससे तस्कर पर कठोर कार्यवाही हो सके। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बैग ले जा रहे व्यक्ति पर नजर पड़ी जिसका नाम संतोष है। इस व्यक्ति का बैग को चेक किया गया तो उसमे गांजे के पैकेट निकले। एक पैकेट का वजन 2 किलो और कुल 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर का कहना है कि संतोष न्यू आगरा का रहने वाला था जो हैदराबाद से गांजा लाया था इसकी कीमत करीब 3 लाख रूपए है। अवैध और प्रतिबंधित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का रेल सुगम तरीका बन गई है। तस्कर रेल यात्री बनाकर अपने बैग में प्रतिबंधित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पंहुचा रहे है। फ़िलहाल आरपीएफ तस्कर को आरपीएफ जीआरपी कैंट को सुपुर्द कर रही है जिससे तस्कर के नेटवर्क और अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा सके।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 15, 2018

गोमती नदी को बचाने हेतु गोमती सेवा समाज का मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। आदिगंगा गोमती के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोमती सेवा समाज ने 11 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा। टीम सेव गोमती ने अपने दिए ज्ञापन में निम्न बिंदुओं को रखा जो कि नदी की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार है। ज्ञापन में अतिक्रमण हटवाने, अवैध बालू खनन पर रोक, प्रदूषण कारकों -कलकारखानों, मिलों आदि से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में न डाले जाने, गोमती नदी के किनारे हो रही वृक्षों की अनावश्यक कटाई को रोकने, सहायक तालाबों, झीलों, झाबरों पर अवैध कब्जे हटवाने व नदी के किनारे हानिकारक वृक्षों,फसलों का रोपण रोकने मसलन यूकेलिप्टस, साठा धान आदि गंभीर बिन्दुओं पर प्रतिबंध को शामिल करते हुए अविलम्ब कार्यवाही किये जाने की माँग की। इसके अतिरिक्त टीम के सदस्यों ने  एसडीएम साहब को संबोधित अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा। विदित हो कि गोमती नदी में अतिक्रमण व अवैध बालू खनन,अवैध वृक्षों की कटान आदि अपने चरम पर है जिसके परिणाम स्वरुप नदी आज लुप्त होने की कगार पर है। इस अवसर पर चार बार के एशिया अवार्ड विजेता वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर व टीम के संयोजक श्री सतपाल सिंह के साथ टीम के सदस्यों में मनदीप सिंह, प्रशांत मिश्रा, ओ. पी. मौर्या, अनुभव गुप्ता, अनूप बाजपेयी, ऋषि बाजपेयी, प्रियांशु त्रिपाठी, विजय गौतम, श्याम सिंह व आलोक बाजपेयी आदि अन्य अधिवक्तागण व पत्रकार लोग शामिल रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यटको के नौकायन के लिए रूडकी से विशेष रूप से मँगाई गयी पायडल वोट

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूम की से वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तरप्रदेश पर्यटक निगम के द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट लगायी गयी है। पर्यटको खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए  दीर्घ ही विद्युत चादलित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। तब आने वाले यात्रियों  का होगा भरपूर मनोरंजन फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को पूरी तरह ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए  टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ संचार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।

ब्रम्हाण्ड की रचना और उसकी आधार भूत स्त्री है : रश्मी धवन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रिष्टि की रचना जरूर उस परमात्मा रूपी जिसे भगवान भी कहते है ने की।पर बिना स्त्री के उस कल्पना को सुन्दरता प्रदान नही किया जा सकता था जिसे भौतिक तौर पर संसार कहते है ये सुन्दर कल्पना राउण्ड टेबल लेडिज विंग 88 की अध्यक्षा सूश्री रश्मी धवन ने कहे।वे राउण्ड टेबल गया प्रसाद जू हा स्कूल बिठूर के पुराना बिठूर मे"नारी सशक्तिकरण संगोष्ठी"पर बोल रही थी। उनके उदबोधन से पहले स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूर्व से तय कार्य क्रमों मे बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।बाद उन सबको क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर उदारता बंसल,गुंजन अग्रवाल,नितिका अस्थाना,शालिका उपस्थित रही।इसी क्रम मे गाजीपुर के सर्वेसदगुरू ,किशन पुर के फ़ूलसिंह मेमोरियल स्कूलो मे भी कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर स्कूलों के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह मुकेश यादव महेन्द्र राजपूत,अकिता,ज्योती,हर्षिता आदि मौजूद थे।

समस्या मुख्यमंत्री पटल पर रख हर सम्भव मदद करवाएगे : लालाजी प्रसाद वर्मा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कर्मचारी  नेता सी0एल0 बढेल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्य मंत्री  डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल का भब्य स्वागत किया गया । और कानपुर नगर निगम की समस्याओं से गम्भीरता पूर्वक अवगत कराया गया । तथा ज्ञापन भी सौपा गया इस दौरान  पाँच  बिन्दु के ज्ञापन के माध्यम से मंत्री जी को बताया गया । कि कानपुर शहर की आबादी के हिसाब से सफ़ाई कर्मचारियों की  संख्या बहुत ही कम है।कानपुर नगर निगम सहित प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये । और 7 वे वेतन आयोग का एरियर को यथा शीघ्र भुगतान किया जाए।कर्मचारियों की कार्य अवधि तय की जाए।योग्यता अनुभव के आधार पर पदोन्नति की जाए। समय पर चिकित्सा की व्यवस्था। उपलब्ध करायी जाए।  लम्बित ए0 सी0 पी0 का लाभ दिलवा जाये।और सफ़ाई अभियान के नाम पर कर्मचारियों व सुपर वाइजरो का उत्पीड़न बन्द किया जाये। इस मौके पर मंत्री जी ने अस्वासन दिया कि  मुख्यमंत्री जी कोअवगत कराने के साथ ही यथा संभव मदद की जायेगी। इस दौरान सुपर वाइजर संघर्ष समिति का0न0नि0 उ0 प्र0 महामंत्री मो0 उस्मान अली द्वारा राज्य मंत्री जी का स्वागत किया गया। इस दौरान रवि शंकर, मुन्ना भाई, अनिल कुमार, रमन कुमार गुलबदन जी  बाबू लाल
सहित सैकड़ों कर्मचारी व पदा अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री के आदेशों पर प्रधान का रुतबा गालिब गाँव शौचालय विहीन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र में एक ऐसा गांव। जहाँ शौचालय तक नही है। खुले में शौच के लिये जाने को मजबूर ग्रामीण,गाँव मे एक भी शौचालय न होने की वजह से खुले में शौच को जाते लोग ,महिलाओं व विकलांग बुजुर्गों को खुले में जाना पडता है। शौच के लिये,ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान से कहने के वाबजूद अभी तक शुविधा मुहैया नही करायी है। गए शौचालय,बरसात के दिनों में बाहर खुले में शौच जाने में होती है परेशानी। शौचालय न होने से लोगो मे आक्रोश है। ग्राम प्रधान के आगे प्रधान सेवक द्वारा देश भर मे चलाया जारहा स्वच्छ भारत मिशन को लगाया जा रहा पलीता अगर यही है सबका साथ सबका विकास तो फिर क्या है देश की जनता के साथ धोखा ।