Translate
Thursday, May 10, 2018
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
तिलहर में एक दिवसीय लोक कल्याण मेला व लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन
10 मई को विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
पूर्व में लागू एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 11431 गन्ना कृषकों द्वारा योजना का लाभ उठाते हुए बकाया मूलधन के बराबर ब्याज जमा किया गया
प्रदेश में किसानों का पेराई योग्य गन्ना शेष रहते उस प्रक्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन बन्द न हो
मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में राष्ट्रगान के बारे में एवं सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजाये जाने के सम्बन्ध में
जिला कोर्ट परिसर स्थित ए0डी0आर0 भवन में जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रेमकला सिंह द्वारा जनमानस को स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कूलर एवं आर0ओ0 का लोकार्पण कर जनामनस को समर्पित किया
Wednesday, May 9, 2018
जनपद में बेलगाम नियमो के विरुद्ध 24 घण्टे शराब बेचने वालों पर लगाई लगाम
एसएसपी राहुल यादवेन्दु को फ़िरोज़ाबाद में आते ही अपराधियों को सताने लगा है पुलिस का भय।
फ़िरोज़ाबाद में थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार का गुड़ वर्क।
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर एसएचओ प्रवेश कुमार का अच्छा कार्य जारी है । आपको बता कुछ दिन पहले ही 24 घण्टे शराब बिक्री पर आबकारी विभाग तो कुम्भकर्णीय नींद में सोता रहा किन्तु मामला संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक उत्तर प्रवेश कुमार ने शराब बेचने वालों पर छापा मार कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया गया उसी कड़ी में एन्टीचियर्स अभियान भी चलाया गया पुलिस के इस एक्शन की जनता हर ओर सराहना कर रही है । कल SHO उत्तर को सूचना मिलते ही मय पुलिस बल के साथ अभियुक्त सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते को भी हिरासत में लिया है जिसके पास से 500 ग्रांम गांजा, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए है उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पे मु०अ०सं० 408/18, व 409/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 08/20 एन डीपीएस एक्ट पंजीकृत किये गए है।इसके साथ ही तीसरा मामला 06 मई को गंगा रिसोर्ट के समीप शव को रखकर जाम लगाया गया था जिसमे आरोप पुलिस पर लगाये गए कि पुलिस की थर्ड डिग्री से इसकी मौत हुई है जिसके चलते परिजनों के साथ कुछ लोगो ने खूब हंगामा काटा पुलिस को दौड़ा कर पीटा और सिपाहियों की बंदूके छीना ली पूरे प्रकरण को लेकर जांच हुई शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति की मौत बीमारी के कारण होना बताया गया है।उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की साथ ही उपद्रवियों पर शिकंजा कसते हुए आज SHO उत्तर ने 7 लोगो को हिरासत में लिया है वहीं बाकी लोगो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कलश यात्रा से हुआ भागवत कथा का श्री गणेश
आगरा ।। विजय नगर कॉलोनी स्थित अभिनंदन पुरुषोतम ग्रीन में श्रीमद्भागवत का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व कलश यात्रा प्रातः 8 बजे नॉर्थ विजय नगर कालोनी के श्री सीताराम मंदिर से प्रारम्भ हुई| सभी भक्तो ने पारंपरिक पीले परिधान में भक्ति संगीत मे बैंड-बाजो की धून पर भव्य कलश यात्रा निकाली। मंदिर से कथा स्थल तक निकली कलश यात्रा में भक्तों ने उत्साह से परिपूर्ण लगभग 200 महिलाओ के साथ पुरुषो ने भी भाग लिया। कलश यात्रा मे 101 मंगल कलशों को ले कर महिलाए चल रही थी|बग्घी पर विराजमान व्यास आचार्य गोपाल भईया आशीर्वाद देते चल रहे थे। उनका कई जगह स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा विजय नगर क्षेत्र जय श्री राधे के जयकारों से गुंजायमान हो गया। भागवत कथा का आयोजन मिलन बैंड परिवार द्वारा कराया जा रहा है जो कि 15 मई तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेगी। कथा के मुख्य यजमान रमा देवी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मोहिनी शर्मा, सुनील शर्मा, रानी शर्मा, भरत शर्मा, वर्षा शर्मा रहे| कथा के प्रथम दिन कथा व्यास आचार्य गोपाल भईया के मुखारविंद से कथा स्थल पर महात्म्य कथा, शुक्रदेव जन्म, परिविकक्षित जन्म और शुक्रदेव आगमन के वर्णन से वातावरण भक्ति मे सराबोर हो गया।व्यास आचार्य गोपाल भईया ने बताया कि मनुष्य का ये शरीर उत्तम नगर है| सत्संग कभी बेकार नहीं जाता है| जब कभी मुसीबत मे आपको कोई मार्ग न दिखाई दे तो पूर्व मे सुना हुआ सत्संग याद करे तो आपको उत्तम मार्ग जरूर दिखाई देगा| इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक गोयल, मनोज गोयल, अनूप जिंदल, अतुल अग्रवाल, बिट्टू भाई, नितेश आदि का सहयोग रहा|मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को कपिलोपाख्यन, धुर्व-चरित्र और जड़भरत चरित का वर्णन किया जाएगा| कथा के समापन पर भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी|
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही धांधली के संबंध में ग्रामीणों ने सौपा जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र
रायबरेली।। 09 मई 2018 दिन बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर कई ग्रामीणों ने मिलकर प्रार्थनापत्र दिया। पत्र में मामला लाला खेड़ा ब्लॉक लालगंज तहसील लालगंज जिला रायबरेली का है। लगभग 20 लोगों से अधिक ने अपना अपना प्रार्थना पत्र दिया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि वो बहुत ही गरीब है, ज्यादातर लोग मजदूरी ही करते है। परिवार में भी अधिकतर लोगों के यहां कई बेटिया भी है। कुछ लोग केवल मिट्टी के घरों में और कुछ सिर्फ छप्पर के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपने गावँ के प्रधान से जानकारी ली तो उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ये योजना केवल चमार जाति के लिए है, लोध जाति के लिए नही। उन्ही में से 2 ग्रामीणों ने बताया कि पहले उनके नाम से आवास आया था लेकिन प्रधान ने उसको किसी और को आबंटित कर दिया। सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है की पात्रो को प्रधानमंत्री आवास मुहैया करवाने की कृपा की जाए। और साथ ही प्रधान को भी बताया जाए कि जो भी गरीबो के लिए योजनाएं बनाई गई है। वो सारी योजनाओ की जानकारी गरीबो को समय समय पर बताई जाए। ग्रामीणों में राजकुमार, उमाशंकर,गायत्री देवी, रामनरेश व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र