Translate
Monday, May 7, 2018
पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास 08 मई को
संस्था ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित जल संकट व गेहूँ खरीद मे भ्रष्टाचार साहित छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश की सामाजिक संस्था '' सोशल पीपुल्स सोसायटी '' ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित जल संकट, सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान का गेहूं समर्थन मूल्य से कम पर की जा रही खरीद, एमडीएम की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार सहित पत्रकारों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रेस प्रोडेक्शन एक्ट कानून बनाने व मीडिया की सेवा शर्तों में सुधार कर पत्रकारों को लोक सेवक का दर्जा दिए जाने संबंधी मांग को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि आज भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका है इससे निपटने के लिए साठा धान व यूकेलिप्टिस के पेड़ों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए शहर और गांव में भूमिगत जल रिचार्ज हेतु नीति लागू की जाए खराब पड़े हैंडपंप व नल कूपों की मरम्मत करा कर तालाबों मे जल भरवाया जाए गल्ला मंडियों में समर्थन मूल्य से काफ़ी नीचे उतर कर की जा रही गेहूं खरीद को प्रतिबंधित किया जाए , सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों द्वारा समर्थन मूल्य से कम पर की जा रही गेंहूँ खरीद व बोरियों में गेहूं के साथ मिट्टी का मिश्रण करने आदि के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए , एमडीएम की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्कूलों में औचक निरीक्षण कराए जाएं , पत्रकारों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रेस प्रोडेक्शन एक्ट कानून बनाया जाए तथा मीडिया की सेवा शर्तों में सुधार कर पत्रकारों को लोक सेवक का दर्जा दिलाया जाए, ज्ञापन दाताओं में सोशल पीपुल्स सोसायटी के संस्थापक / अध्यक्ष - बी एल द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री रमाकांत द्विवेदी मंडल महामंत्री प्रशांत मिश्रा मंडल संगठन मंत्री राजपाल सिंह मंडल मीडिया प्रभारी शिवम राठौर जिला उपाध्यक्ष देवशरण अवस्थी जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता जिला संगठन मंत्री रजनी सैनी जिला मंत्री अवनीश श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी तहसील मीडिया प्रभारी महेश श्रीवास्तव तहसील महामंत्री रविंद्र मिश्रा तहसील संगठन मंत्री अवधेश सिंह नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला नगर उपाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे नगर संगठन मंत्री प्रशांत सिंह नगर मंत्री गोपेश मिश्रा नगर मीडिया प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद थे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ
लखीमपुर-खीरी । जिला सेवायोजन कार्यालय और उ0प्र0कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से विधायक सदर योगेश वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई मौजूद रहे।मेले में भाजपा के जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने कहा कि हमें अपने संकोच को छोड़कर जनपद से बाहर निकलना होगा तभी हमें स्किल और योग्यता की सही कीमत प्राप्त होगी। उन्होनें वृहद स्तर पर आयोजित इस रोजगार मेले के आयोजन पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी की प्रशंसा की। विधायक सदर योगेश वर्मा ने युवाओं का आवाहन किया कि वह मेहनत करने के लिए तैयार रहे। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।बेरोजगारों की इस भीड़ में आगे वही बढ़ेगा जो इस प्रकार के उपलब्ध अवसरों को भुनायेगा। मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के एच0आर0 ने उपस्थित युवाओं को अपनी कम्पनी की वांछित रिक्तियों एवं सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस एक दिवसीय मेले में एस0आई0एस0 सिक्योरिटी देहरादून ने 34 अभ्यर्थियों का चयन किया। एम0बी0टी0 कृषि मार्ट लखनऊ ने 191 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया। एस0बी0आई0 लाइफ एन्श्योरेंस कम्पनी ने 25 तथा युवा शक्ति फाउण्डेशन पुणे ने 138 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस प्रकार कुल 197 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चन्द्र ने बताया कि अभी कई कम्पनियों को स्थानीय स्तर पर बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन हेतु बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होेनें अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि खाली बैठे रहने से बेहतर है कि किसी भी कम्पनी में कार्य की शुरूआत कर दी जाये तथा बेहतर के लिए प्रयास किया जाये। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आरके श्रीवास्तव ने उपस्थित अभ्यर्थियों का आवाहन किया कि वह आज खाली जाने से बेहतर है आयी हुयी किसी भी कम्पनी में रोजगार की शुरूआत अवश्य करे। उन्होनें उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम में सहभाग कर उपस्थित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धनक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रभारी उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अनूप सिंह, एम0आई0एस0 मैनेजर अभयराज तिवारी, मनीश मणि त्रिपाठी, संजीव कुमार सक्सेना, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, अम्बरीश सिंह, अनूप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजीव आंनद, सत्यप्रकाश वर्मा, राजकुमार, संजय अरोड़ा, संदीप श्रीवास्तव ने रोजगार मेलें के आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी थाना कोतवाली जिला खीरी का पहला व उत्तर प्रदेश का चौथा ISO प्रमाणित थाना बना
लखीमपुर खीरी।। एक बार फिर चर्चा का विषय बनी मोहम्मदी कोतवाली, मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को आज पुलिस अधीक्षक खीरी द्वार ISO प्रमाणित प्रमाण पत्र दिया गया है जिससे थाना कोतवाली मोहम्मदी जनपद खीरी का पहला तथा उत्तर प्रदेश का चौथा ISO प्रमाणित थाना बन गया है, ज्ञात हो कि ISO-International Organistaion Of Standardization आईएसओ इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ स्टैनड्राइज़ेशन मानकीकरण का अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना 23 फरवरी 1947 में जनेवा स्विजरलैंड में हुई थी जिसका मुख्य कार्य विश्व स्तर पर वस्तुएं,सेवाओं व संस्थाओं का मानकीकरण करना है भारत में पहला ISO 9001 वर्ष 1987 में बना जिसकी RIR नामक संस्था दिल्ली में है, जिसके मानक पर खरा उतरने पर संस्था वस्तुओं को ISO 9001 का प्रमाण पत्र जारी करती है,RIR का मुख्यालय USA में है ।कोतवाली मोहम्मदी जिला खीरी को ISO प्रमाण पत्र निम्न शर्तो पर जोकि अपराध के रोकथाम, अपराध घटित होने पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाना, नियत अवधि में सेवाएं प्रदान करना,थाने व अभिलेखों का उचित रखरखाव,आगंतुक को जलपान, बैठने व प्रसाधन की उचित व्यवस्था,शिकायत कर्ता से शिकायतों को सदासयता से प्राप्त करना, त्वरित समयावधि में कारागार निस्तारण करना व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से व्यवहार व कार्यप्रणाली में बदलाव व कम्युनिटी पुलिसिंग और नागरिक(कस्टमर) की संतुष्टि! संस्था RIR द्वारा इन सभी बिंदुओं की जांच के उपरांत संतुष्ट होने पर उक्त आईएसओ प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। 21 अप्रैल को 3 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शहर की एक ही कहानी, सूखे हलक और प्यासी सरकारी पानी की टंकियां
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। करीब तीस साल पहले तक पानी के लिए उतनी मारामारी नहीं मचती थी जितनी आज है। ये हो सकता है कि शहरों के नाम अलग हों, लोग अलग हों, तहजीब अलग हो, भाषा अलग हो लेकिन पीने के पानी की कमी का सामना कर रहे लोगों का दर्द एक जैसा है। सुबह का नाश्ता बनाने से पहले इस संकट से हर रोज सामना होता है कि क्या पानी मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली हो या यूपी का नवाबी शहर कानपुर पानी की टंकियों के सामने लंबी लंबी भीड़, लोग बेहाल, एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में जल संरक्षण शपथ हेतु एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन संजय वन, किदवई नगर में किया गया। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की जल की कमी से बचने के लिए जल का संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिन इलाको एवं स्थानों पर जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वहीं पर जल का सबसे ज्यादा अपव्यय होता है।यदि अभी से जल संरक्षण के प्रति हम सभी जागरूक नही होंगे तो आने वाले में निकट समय मे जल की समस्या एक गम्भीर समस्या के रूप में विश्व के सामने खड़ी हो जाएगी।पनाह संस्था द्वारा जल संरक्षण के प्रति आम जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आम जनता को शपथ दिलाने के साथ ही पर्चे बांट कर जागरूक भी किया जा रहा है। मुख्य रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा,संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला,ए.के.सिंह,मोनू अग्रवाल, अखिलेश गुप्ता, अखिलेश्वर सहाय, नीलेश तिवारी, ईशांश तिवारी, धर्मेंद्र राजपूत, श्याम बाजपेई, आशीष छाबड़ा, अभिषेक दीक्षित, कुंदन आदि उपस्थित थे।
अकबरपुर सांसद की चाची फूलकुवर का निधन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपूर । अकबरपुर भाजपा सासद देवेंद्र सिंह "भोले "की चाची फूलकुंवर पत्नी स्व.सरमन सिंह उम्र 85 वर्ष का आज सुबह तड़के लंबी बीमारी के चलते पैतृक आवास लहरापुर रोड कंचौसी बाजार में निधन हो गया ।निधन की सूचना से कस्बे में शोक की लहर दौड गयी । उनके पैतृक आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा ।उनका अंतिम संस्कार पैतृक गाँव मधवापुर में दोपहर में किया जाएगा।
एसपीपूर्वी अनुराग आर्या ने घंटाघर को बनाया चमन हटवायें अवैध ठेले
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। निरंतर जाम से जूझ रहा शहर स्थिति इतनी विकट थी की घंटाघर से मूलगंज जाने में आधा घंटे का समय लग जाता है। कारण आड़े तिरछे खड़े वाहन और दिन में होने वाली लोडिंग अनलोडिंग। पर गत दो दिनों से एस पी पूर्वी अनुराग आर्या द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत काफी हद तक लोगो को जाम की समस्या से निजात मिली है। अब घंटाघर चौराहा किसी पार्क की तरह दिख रहा है। आने जाने वाले राहगीर घंटाघर को देख आश्चर्यचकित दिखे हर जुबां पर यही बात आ रही थी क्या आज घंटाघर पर कोई बड़ा नेता आ रहा है। अमूमन ऐसा किसी नेता के आने पर ही सम्भव होता है। अभी भी मंजूश्री टाकीज के सामने अवैध टेम्पो स्टैंड की वजह से हो रही है परेशानी टेम्पो वाले लगाते है आड़े तिरछे टेम्पो राजू नाम का व्यक्ति टेम्पो चालकों से 15 रुपया वसूलकर फैलाता है अराजकता । जबकि यहां कोई टेम्पो स्टैंड पास नहीं है फिर भी स्टैंड के नाम पर रोजाना राजू हजारों रुपये की वसूली कर रहा है । नगर निगम द्वारा लगाये जाने वाले किराया बोर्ड का भी कोई अता पता नहीं है। नियमतः शहर मे चलने वाले विक्रम टैक्सी के प्रवेश द्वार पर किराया लिस्ट प्रिन्ट अलवा टेक्सी स्टेन्ड पर भी यात्रियो की सहूलियत को ध्यान मे रखते हुए किराया लिस्ट अलावा स्टेण्ड गर्वनिग कमेटी का उल्लेख होना चाहिये।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं सभी लायर्स धन्यवाद के पात्र
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बलात्कारियों के वादो के विरूद्ध ऐसे अपराधियों के पक्ष मे मुकदमा न लडने का एनएचआरए कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एक बयान मे कहा। उन्होने इटावा मे घटी उस घटना के लिए महिला के हिम्मत को दाद देते हुए न्यायालय में मामले को अपराध की श्रेणी मे न लिए जाने की अपील की। बल्कि सामान्य तौर पर यदि आरोपी भतीजा महिला के साथ मुह काला कर लेता तो महिला जो कि आरोपी की रिश्ते मे चाची लगती है असंख्य बार मौत होती।यह उसके हिम्मत और कानून के प्रति सम्मान की बात है कि अपने किये कृत्य को पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया। चेयरमैन उस्मान ने कहा कि देश के कानून मे सुधार की महति आवश्यकता है ताकि ऐसे घ्रणित काम करने वालो की रूह भी पनाह मांगे। अपराधी तभी डरेगा जब कानून मे दण्ड भयावह हो मानवाधिकार ऐसे लोगो को माफ नही करता जो दूसरो का जीने का हक छीनता हो।
व्यापारी के हत्यारो को भेजा जेल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र की घटना मे आज प्रेस वार्ता के दौरान एसपी संजीव सुमन जी ने बताया की चमनगंज थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2017 को प्लास्टिक कारोबारी अनूप गुप्ता की हुई थी हत्या
हत्या कर शातिर हो गए थे फरार तब से इन शातिरों की तलाश में पुलिस कर रही थी छानबीन छानबीन में पुलिस की मेहनत रंग लाई पुलिस ने 30 साल पुराने नौकर व उसके साथी को किया गिरफ्तार जिसके पास से हत्या के बाद अनूप गुप्ता की मृत शरीर से गायब हुई चेन अंगूठी को इन अपराधियों के पास से बरामद किया वह कड़ी पूछताछ के बाद लोहे की रॉड मारकर हत्या करने की बात कबूली।
र्थी डी की मेहनत और आपसी तालमेल का नतीजा
इन्दिरानगर में एलइडी लाइट कार्य का सफल समापन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। यूं तो बात छोटी लगती है लेकिन इसके पीछे आनन्द मंगल क्लब की मेहनत , निरन्तर पैरवी,अक्रॉस टाइम्स का निरन्तर प्रकाशन व एलईडी टीम का सहयोग के रहते इन्दिरानगर के मार्ग प्रकाश पोलों में आज एलईडी लाइट लगाने के कार्य का सफल समापन सम्भव हो सका। आज प्रत्येक घर के सामने के पोल,मार्ग,पतली सड़कें अब प्रकाशमान हैं और अंधकार पलायन कर रहा ये एल ई डी की दूधिया रोशनी सुंदरता तो बढ़ा ही रही बल्कि असामाजिक तत्वों को पकडे जाने का भय भी बढ़ रहा है। Hallogen लाइट की पीली रोशनी में चेहरे उतने साफ नही दिखते जितने led की रोशनी में । Close Cicuit Camera जिनमे night vision नहीं है कि performance बेहतर रहेगी । आबाल बृद्ध का चलना फिरना आसान हो जाएगा। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इन्दिरानगर की जगमगाहट व नयी मुस्कराहट के पीछे एलईडी टीम के," आदित्य" जी का सकरात्मक सहयोग रहा।