लखीमपुर-खीरी। जिले के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास विभाग उ0प्र0 ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के एलआरपी गेस्ट हाउस पहुँची।जहां जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। इसके उपरांत जिले की प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर-खीरी के प्रांगण में स्थित आरसेेटी भवन का फीताकाट का उद्घाटन किया और उन्होनें शिलापट का भी अनावरण किया। इस दौरान मुख्य रूप में सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने आरसीटी भवन में संचालित कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षार्थी छात्राओं से एक-एक कर जानकारी हासिल की। ग्राम स्वराज अभियान अर्न्तगत जिला प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर-खीरी के प्रांगण में आयोजित वृहद कौशल विकास आजीविका मिशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम उन्होनें दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान की अंतिम कड़ी में प्रदेश के सभी जनपदों में कौशल विकास एवं आजीविका मिशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें पढ़ाने के अंदाज में महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुये सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जमीनी स्तर पर निर्धनों की सशक्त एवं अस्थायी संस्था बनाकर ग्रामीण परिवारों को लाभप्रद रोजगार, हुनरमंद मजदूरी रोजगार के अवसर प्राप्त करने में समर्थ बनाते हुये गरीबी को घटाना जिसके फलस्वरूप उनकी आजीविका में निरन्तर उत्तरोत्तर प्रगति हो सके। ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य सारी योजनाओं को एक छतरी के नीचे लाकर गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश एवं कम से कम समस्या हो इसके लिये एक प्रयास था। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का सपना है कि सबको हुनर सबको रोजगार उपलब्ध करवाया जाय। इस दिशा में केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता का मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास हो। उन्होनें कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया और सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर गरीब परिवारों के घरों को रौशन किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत शौचालयांे का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत बेघर परिवारों को आवास मुहैया कराये जा रहे है। खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ जी ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) के माध्यम से गांवों के गरीब उपेक्षित परिवार तक पहुंचाने में सफल हुये हैं, आने वाले समय में जनपद लखीमपुर-खीरी के सभी विकासखण्डों में यह योजना पहुंचायेंगे। उन्होनें कहा कि सरकार न केवल विकासपरक योजनाएं बनाने पर, वरन उनकों धरातल पर लागू किये जाने तथा पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा ग्राम स्वराज अभियान की अंतिम कड़ी में कौशल विकास एवं आजीविका मिशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने के संबंध में विविध जानकारियां दी जा रही। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुये कहा कि जनपद लखीमपुर-खीरी में 06 इन्टेंसिव विकासखण्ड एवं 09 नान इन्टेंसिव विकासखण्ड के रूप में कार्य किया जा रहा है। जनपद में अभी तक 5995 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10-12 महिलायें होती हैं। इस प्रकार कुल लगभग 62000 परिवार इस योजना से लाभ उठा रहे हैं। पंचसूत्र के पालन के तीन माह के पश्चात 15000.00 रिवाल्विंग फण्ड के रूप में प्रति समूह को एवं छः माह बाद 110000.00 रू0 सी0आई0एफ0 के रूप में प्रति समूह दिया जाता है। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) निर्मल द्विवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य का विवरण प्रस्तुत किया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। जिले की प्रभारी मंत्री ने उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत तीन स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, समूह सखी राजवती एवं श्यामा देवी, रेखा देवी को एक्टिव वुमेन के लिये प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही यू0पी0एस0डी0एम0 के अन्तर्गत 25 प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के 05 प्रतिभागियों को जॉब आफर लेटर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद गुप्ता, सुनील बाथम, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार निर्मल द्विवेदी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चन्द्र,एसीएमओ डा0बीबीराम, डा0 मातादीन, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजीव श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कौशल विकास मिशन के नोडल अधिकारी अनूप सिंह, जिला रिसोर्स पर्सन मृगांक शेखर उपाध्याय, जिला रिसोर्स पर्सन श्रीमती मनीषा गुप्ता, सहित काफी संख्या में महिलाएं और प्रशिक्षार्थी मौजूद रही।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र