कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। रावतपुर क्रासिंग पर ट्रेन से कट कर युवक की हुई हत्या शाम लगभग 8:30 बजे युवक का नाम जितेंद्र सविता पुत्र रूप चन्द्र सविता निवासी चौबेपुर थाना के नजदीक का रहने वाला छेत्रिय लोगो का कहना है ट्रेन आ रही थी। युवक लापरवाही से जा रहा था। तभी ट्रेन के आगे युवक आ गया हादसे का शिकार हो गया
Translate
Friday, April 20, 2018
हादसे का शिकार हुआ यूवक
पार्षदो द्वारा उत्पीडन स्थित पर चिन्ता जताई : उस्मान अली
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की अध्यक्ष मा0 मंजू दिलेर आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुची। यहाँ उनसे नगर निगम सुपरवाइजर संघर्ष समिती उ प्र के संयोजक मो0 उस्मान ने मुलाकात करते हुए स्थानीय नगर निगम मे गत दिनो परषदो द्वारा अधिकारियो संग आपत्तिजनक किये गए बरताव पर चिन्ता जताई उन्होने कहा जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि पार्षद आलावा नगर निगम मे सेवारत देखा जाए तो एक परिवार है। जिन्हे एक दूसरे का सम्मान अपेक्षित है। पर बीते दिनो अधिकारियो के साथ दम्बगयी बर्ताव अमानवी रहा है। सम्बन्धित मामले की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर किया गया यहाँ तक उत्पीड़न और अमान का कड़वा घूट पी कर रहना पड़ा। पर इससे कर्मचारियों मेअशुरच्छा की मनःस्थिती पैदा कर दी है। इस पर मैडम दिलेर ने समाधान के लिए दिल्ली आने को कहा उन्होने पार्षद द्वारा किये गए बरताव को अवांछनीय बताया।
विद्यालय का अभिजीत ने फीता काट किया शुभारम्भ
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। र्बिठूर विधायक अभिजीत सिंह" साँगा" ने विधनू ब्लाक के बाजपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चयनित होने पर विद्यालय जाकर फीता काटकर शुभारंभ किया । इससे पहले आयोजको द्वारा सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे तेज तर्रार युवा विधायक श्री सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होने यहाँ देव स्थान पर पूजन भी किया।उन्होने अपनी औपचारिक उदबोधन मे शिक्षा के महत्व पर कहा यदि समाज और देश को प्रगति के मार्ग पर बढाना है तो कल का भविष्य आज के नौ निहालो को अच्छी शिक्षा मुहय्या करानी होगी।
नशेबाजी ने लेली बाइक सवार की जान
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कोतवाली शिवली क्षेत्र में राम गंगा नहर पटरी के किनारे हुआ हादसा एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दूसरे की हालत गंभीर दोनो ही नशे में धुत थे। होकर अपाचे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोनो युवक बाइक से गिर गये चालक की हुई मौत दूसरे की हालत नाजुक ।शिवली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को लिया कब्जे में परिजनों को दी सूचना। दोनो ही मकसूदाबाद के रहने वाले हैं यहाँ उल्लेखनीय है कि जिनके लिए अक्सर सुनने को मिलता कि लापरवाह है।आज उसी एम्बुलेन्स 108 के कर्मचारियों ने आनन फानन मौके पर पहुंच कर 1बाइक सवार घायल युवक को हस्पताल पहुचा बचायी जान नही तो रात भर उस सूनी सडक पर पड़े पड़े हो जाता वह भी ठंडा ।
जिलाधिकारी ने मारा ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर मेें मारा छापा, सभी गेट बन्द कराकर करायी चेकिंग
फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मारा ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर मेें मारा छापा, सभी गेट बन्द कराकर करायी चेकिंग और संदिग्ध मिले लोगो से की पूछताछ, सभी पटल देखकर साफ सफाई व फाइलें व्यवस्थित करने के दिये गये निर्देश । गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर संगमलाल यादव और डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अरूण कुमार राय के साथ अचानक छापा मारा। जिलाधिकारी निर्देश पर कार्यालय के अन्दर मौजूद सभी व्यक्तियोें से पूछताछ की भी गयी। जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण करके साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पुराना वीड आउट होने वाले रिकार्ड को वीड -आउट करने के निर्देश दिये। उन्होने फाइलों के बण्डल इधर उधर बिखरे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हे सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्होेने सभी पटलों की कार्य प्रणाली देखकर निर्देश दिये कि किसी भी दशा में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिये और काम समय से हो उन्होने एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिसमें यह इंगित हो कि कौन सा कार्य किस पटल पर होता है जिससे जनता सम्बन्धित पटल पर प्रस्तुत होकर कार्य करवा सकें। इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन नीतू सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन शान्ति भूषण पाण्डेय मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सेवा मण्डल ने हवन यज्ञ पूजा व प्रसाद वितरण
आगरा।। चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन महान पर्व पर श्री अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सेवा मंडल द्वारा यमुना ब्रिज स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हवन यज्ञ पूजा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ सभी विप्र बंधुओं ने यज्ञ में आहुति दी एवं भगवान परशुराम जी की जय जय कार की व सभी ने भगवान परशुरामजी से विश्व के कल्याण की प्रार्थना की हवन यज्ञपं.त्रिभुवन शास्त्री व ब्रजभूषण शास्त्रीजी ने संपन्न कराया इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष पंडित अखयराम पाठक, रामप्रकाश सारस्वत, संयोजक दिलीप पाठक, संरक्षक भूपेंद्र भारद्वाज, प्रेम शंकर दुबे ,अमरेंद्र शर्मा, श्रवण गौतम, विवेक पाठक, आशीष पाठक, सौरव सारस्वत, गौरव अग्निहोत्री, आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फेसबुक पर प्यार का नाटक रच 50 हजार किये पार
आगरा।। रकाबगंज के एक युवक ने दिल्ली की फेसबुक फ्रेंड से प्यार का नाटक किया। प्रेमिका को गोवा डेटिंग पर ले जाकर उसके एटीएम से 50 हजार रुपये पार कर लिए। युवती उसे खोजती हुई बुधवार को थाने पहुंच गयी। प्रेमी द्वारा रकम लौटाने के बाद अपनी शिकायत वापस ली। रकाबगंज क्षेत्र निवासी शू ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक की दो साल पहले फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। वाट्स एप चैटिंग शुरू कर दी। युवक इस दौरान कई बार दिल्ली जाकर प्रेमिका से मिला। पिछले माह प्रेमिका से डेटिंग पर गोवा चलने की कहा, तो वह तैयार हो गयी। दोनों कई दिन गोवा में ठहरे, इस दौरान प्रेमिका का एटीएम कार्ड हासिल कर लिया। धोखे से एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। बताते हैं इस दौरान युवती के मोबाइल पर आने वाले बैंक के मैसेज डिलीट कर दिए। इससे उसकी करतूत पता नहीं चली। युवक बहाने से बीच में टूर से लौट आया। उधर, प्रेमिका ने दिल्ली पहुंचकर अपने खाते से रकम निकाली, तो उसमें 50 हजार रुपये कम देख होश उड़ गए। प्रेमी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया। इस पर प्रेमिका उसकी तलाश में बुधवार को आगरा आ गयी। उसका पता खोज निकाला, रकाबगंज उसके घर पहुंच गयी। प्रेमी के परिजनों को उसकी करतूत बताते हुए अपनी रकम मांगी। परिजनों ने बेटे द्वारा ली गयी रकम लौटाने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध प्रेमिका रिपोर्ट दर्ज कराने रकाबगंज थाने पहुंच गयी। अपने खिलाफ कार्रवाई का पता चलने पर प्रेमी भी थाने आ गया। उसने रकम लौटा किसी तरह प्रेमिका को रिपोर्ट दर्ज न कराने को राजी किया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शादी के नाम पर ठगी
आगरा।। शादी के नाम पर ठगी तो पहले भी सुनी और देखी होंगी। मगर, ऐसा शायद पहली बार हुआ है। यहा कुंवारे लड़कों से ठगी को पूरा तानाबाना फर्जी बनाया गया। लड़की की गोद भराई कराके रुपये ऐंठ लिए। बुधवार शाम को दूल्हे बारात लेकर मैरिज होम में पहुंचे, तब मामला खुला। इसके बाद रात को ही पुलिस को साथ लेकर लड़के वाले आरोपितों के घर पहुंच गए। पुलिस ने चार को हिरासत में लिया है। फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा के रहने वाले 4-5 लड़कों ने कुछ दिन पहले इस फर्जीवाड़े की नींव रखी। वे सौंख निवासी बाबूलाल के घर पहुंचे। उनके बेटे मुकेश की शादी का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने बात शुरू की। लड़का देखने के बाद उन्होंने अपनी एक और बेटी के लिए लड़का बताने को कहा। बाबूलाल ने अलवर निवासी अपने रिश्तेदार गोविंदा के बेटे सतेंद्र को देखने के लिए भेज दिया। शातिरों ने वहा पहुंचकर चाय-नाश्ता किया और लड़के को देखकर रिश्ता पक्का कर लिया। दोनों परिवारों को लड़की देखने के लिए पश्चिमपुरी स्थित गायत्री मैरिज होम में बुलाया। 13 अप्रैल को सौंख और अलवर से लड़कों के साथ दोनों परिवार वहा पहुंचे। शातिरों ने वहा दो लड़किया और कुछ महिलाएं बुला रखी थीं। व्यवस्थाएं ऐसी की थीं, कि कोई शक नहीं कर सके। लड़कियों के पसंद आने पर गोद भराई की रस्म पूरी हुई। शादी में लेनदेन की बात आने पर परिवार की गरीबी का हवाला दे दिया। साथ ही शातिरों ने यह भी कहा कि गरीबी के कारण शादी में खर्च उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए दोनों ओर का खर्च लड़के वालों को ही करना पड़ेगा। बातों के जाल में फंसाकर शातिरों ने लड़के वालों ने चार लाख रुपये ले लिए। शादी की तिथि 18 अप्रैल फाइनल कर दी और बारात लेकर उसी मैरिज होम में आने को कह दिया। बुधवार को दोनों परिवार दूल्हों और करीब 60 बरातियों के साथ वहा पहुंचे। मगर, वहा लड़की वालों में से कोई नहीं मिला।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एक मासूम की मिली अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म की आशंका के चकते, पुलिस की टीम जुटी जांच में
आगरा।। थाना छत्ता के यमुना नदी के पास एक मासूम को किसी दरिंदे ने दर्दनाक मौत मौत के घाट उतार दिया। उसका अर्धनग्न शव यमुना नदी के किनारे पर पड़ा मिला। उसकी शर्ट के बटन खुले थे और पेंट भी आधा उतरा हुआ था। लोगों ने जब मासूम के शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई और मासूम की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम ग्रह आगरा भेज दिया है। मामला आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र का जहां यमुना किनारे एक बच्चे का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने जब चादर में लिपटे इस बच्चे के शव को देखा, तो सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुटना। सूचना पर थाना छत्ता पुलिस भी आ गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्चे की शर्ट के बटन खुले हुए थे, वहीं पेंट भी आधा उतरा हुआ था। मौके से बच्चे की मौत से संबंधित कुछ भी सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त के भी प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। आस पास झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली। थानाध्यक्ष छत्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास यह है कि बच्चे की शिनाख्त हो जाए। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि जहां बच्चे का शव मिला है, वहां पर लोगों का आना जाना बहुत कम है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सामूहिक विवाह में आए लोग तरसते रहे भोजन को
आगरा ।। अॉवलखेड़ा में एक समिति द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में दूर दूर से आए लोग भोजन के लिए भटकते रहे। लोगों का आरोप है कि हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है लेकिन सामूहिक विवाह के नाम पर दोनों पक्षों से मोटी रकम वसूली जाती है। और विवाह संपन्न होने के बाद शादियों में आए लोग बाराती भोजन के लिए भटकते रहते हैं। बरातियों ने बताया कि समिति संचालक पैसा लेकर शब्जी पूड़ी. की दावत देता है । उस दावत के लिए भी आधे लोग भूखे ही रह जाते हैं। पूरा का पूरा पैसा समिति के लोग डकार जाते हैं । समाज से एकत्रित चंदे को भी हजम कर जाते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक विवाह के नाम पर संचालक लूट करता है। और अपने आप को एक नेता बताता है जिसकी सत्ता में सरकार होती है। उसी सरकार के गीत गाने लग जाता है सूत्रों की माने तो लोगों ने यहां तक बताया कि यह संचालक कई नाबालिग लड़कियों की भी शादी करा चुका है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र