Translate

Thursday, April 19, 2018

बिजली की पार्किंग से लगी आग ,कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख ,बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील मोहम्मदी क्षेत्र में बिजली की इसपार्किंग से लगी आग में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा वही सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल किसानों को आश्वासन दिया। बताते चले ग्राम तुरकेहटा टप्पा गोपन में सुबह 10:40 पर 11000 की लाइन से झम्प्पन में इसपार्किंग  होने से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग  गई आनन फानन में देखते-देखते कई अकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए आग बुझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन आज इतनी तेज थी की जयपाल सिंह कृपाल सिंह सत्यपाल सिंह शिखा सिंह मुन्नी देवी आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जयपाल सिंह के खेत के ऊपर 11000 वोल्टेज की लाइन निकली हुई है जिसके तार जमीन से सात-आठ फुट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं तारों की कसने की सूचना संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई परंतु उन्होंने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया और आज उसी क्रम में बड़ा हादसा हो गया किसानों  के 6 महीने की मेहनत बर्बाद हो गई किसान मायूस और घबराए हुए हैं आग लगने की सूचना इंद्रजीत के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को दी गई तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजा तहसीलदार महोदय ने जले हुए खेतों का निरीक्षण करके उन्हें आश्वासन दिया कहां उचित कार्यवाही की जाएगी देखना यह होगा क्या शासन की ओर से इन किसानों को कोई हर्जाना मिल पाएगा या यह कार्यवाही भी अन्य कार्यवाहियों की तरह ठंडे बस्ते में जमा होकर रह जाएगी

रिपोर्टर:- शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 201 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 08 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 98, पुलिस 45, विकास 14, एलडीएम 08, पूर्ति 08, चकबंदी 02, स्वास्थ्य 01, पीडब्लूडी 04, गन्ना विभाग की 06, नगर पलिका 03, विद्युत 04, शिक्षा 03 औरं जलनिगम 05 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 बीबी राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा0 एस0 चन्नप्पा ने शंकरपुर  पुलिस सहायता केन्द्र पहुॅचकर फीता काटकर उदघाटन किया और इस मौके पर पुलिस सहायता केन्द्र परिसर मे विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी डा0 एस0 चन्नप्पा ने पौध रोपित किये।इस मौके पर उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सिमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डग्गा मार वाहन चलते है बिना रोक टोक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र               
कानपुर । कानपुर देहात के रुरा  पुलिस की नाक के नीचे डग्गामार विक्रम चालक अपने वाहनों पे सवारियों को भेड बकरियों की तरह भरकर इंसानी जिंदगियों के साथ खेलकर अपना उल्लू सीधा करते   हैं। इन चालकों द्वारा दिन प्रतिदिन मौत का खेल खेला जा रहा हैं । जबकि पुलिस चंद रूपयों की खातिर इनको वाहनों में बेहताशा सवारियां भरने की छूट देकर डग्गामारी को बढावा देती हैं। यहां पर डग्गामारी की गाडियां अवैध तरीके से चल रही हैं। मिली जानकारी के आधार पर रुरा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से संचालित होने वाले प्राइवेट डग्गामार वाहन चालक नियम कानून को ताक पर रख कर मनमाना किराया यात्रियों से वसूल करते हैं। इन मार्गों पर बिना परमिट डग्गामार गाड़ियां फर्राटे भरती हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अप्रशिक्षित चालक व मानक के विरुद्ध चल रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान न चलाने से ऐसे वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर मार्गों पर सरकारी बसें न चलने से प्राइवेट बसें व डग्गामार वाहन ही राहगीरों की मजबूरी बन कर रह गयी हैं। जहां अधिक किराया वसूली व मानक से अधिक यात्रियों को बैठाने का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। रुरा से अकबरपुर शिवली ,डेरापुर  जाने के लिए प्राइवेट बस, जीप तथा आटो ही सहारा है। उक्त मार्गों पर कुछेक सरकारी बसें चलती भी हैं तो अधिकतर यात्रियों को उनके आने-जाने का समय ही नहीं पता । इससे लोगों को प्राइवेट बस, जीप व आटो के सहारे यात्रा करनी पड़ती है। अप्रशिक्षित चालक व डग्गामार वाहन के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति परिवहन विभाग भी उदासीन बना हुआ है।

इन्द्रानगर वासी मार्गप्रकाश नोडल अधिकारी से खुश

कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                  
कानपुर । कहते है आदमी का किया हुआ काम बोलता है। यह समाजिक चेतना का श्रोत होता है ऐसा ही कुछ नोडल आफीसर आदित्य द्वारा इन्द्रानगर मे मार्गप्रकाश  को दुरूस्त करा लोगो की नजर सम्मान का दायरा बढा लिया है। हालाकि अपेक्षा के अनुरूप नगर निगम के अधिकारीयो की चेतना नही जागी है फलस्वरूप अपेक्षाकृत समाधान नहीं हुआ लोगो ने मामले की शिकायत उच्चस्तर पर करने का मन बनाया है अगर आ मं कल्ब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल की माने तो नगर निगम के अधिकारियों की कार्ययोजना ही बन रही।

रावतपुर रेपिस्टो को प्राण दण्ड की मांग निकाला केण्डिल मार्च

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                
कानपुर।।जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम आसिफा  के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर देने की घटना सेे लोगो में हर जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है।कानपुर के रावतपुर गाँव में दोनों समुदायों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। यह कैंडल मार्च रावतपुर से लेकर रामलला स्कूल रोशन नगर,नमक फैक्ट्री चौराहा आदि जगह से शांतिपूर्वक निकाला गया।मासूमों के रेप और मर्डर से नाराज पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कैंडल मार्च के दौरान दोनों समुदाय ने सीएम और पीएम से अपील की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दो ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की देर करने की जरूरत नहीं कानून स्पष्ट हो किसी तरह भी रेप के दोषियों को बचाया ना जा सके,उसे बचाने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए इस मार्च में धरमू पाल, मो०अफजल गुरू, सलमान, समीम मिजान,शोएब, खलील, सोनू,,पवन,आदि लोग माजूद रहे।

कपिल दुबे ने पकड़े लुटेरे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। एसएसपी अखिलेश कुमार कानपुर के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत चौकी इंचार्ज गुरुदेव पैलेस कपिल दुबे ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी कीदो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल एक स्कूटी बरामद की । पकडे गए शातिर लुटेरे से गहन पूछताछ चल रही है।

Wednesday, April 18, 2018

बलात्कारियों का अंगभग कानून बनाया जाए : उस्मान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                 
कानपुर। आसिफा की घटना ने पूरे हिन्दोस्तान के जर्रे जर्रे आन्दोलन ज्वार पैदा कर दिया।और भी हो क्योन ये तो एक आसिफा इससे भी ज्यादह कुछ ऐसी भी घटनाए होती जो लोगो के संग्यान मे नही आ पाती है। बडे रंज के साथ कहना पड रहा है कि सरकार बेटी बढाओ बेटी पढाओ का नारा तो देती है तो क्या यही तरीका है।यह सरकार केन्द्र और यू पी सरकार के  खिलाफ एन एच आर एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने  जुही के अम्बेडकर नगर मे आयोजित केण्डल मार्च के मंच से ब्यक्त किया। उन्होने कहा भारत के कानून मे पेंच ही पेंच है। होना तो यह चाहिये कि ऐसे अपराध करने वालो के साथ मानवी आधार होना ही नही चाहिये ।उन्होने कहा जिसे समाज जानवर मानता है और अमूमन उससे जानवरो जैसा बर्ताव करते है । पर वह इन्सान से बेहतर बर्ताव करते है। बस दो पैर दो हाथ वाला इन्सान सबसे बद्त्तर होता
जारहा है। उन्होने पूरे देश और समाज से अपील की कि वे ऐसे मानसिकता वालो को पहचाने और कानून के हवाले करदे। पुलिस और प्रशासन को चहिये कि अपने कर्तब्यो को इमानदारी से निर्वहन करे कानून मंत्री को चाहिये वे कानून की पेचीदगी को खत्म कर इन आतताइयो के अग भंग का ही नही इससे भी भीषण कानून बनाए। बाद आसिफा की आत्म शान्ति के लिए कैण्डिल मार्च निकाला गया इस मौके वसीम, अंकित,नूरहशन,अर्पित, आदि मौजूद थे।

पंचायत सदस्य पर दिनदहाडे गोली चलाई गम्भीर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव निवासी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराग दुबे पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी। वे फिलहाल कल्यानपुर थाना क्षेत्र  स्थित आवास पर अनुराग दुबे पर हमलावरों ने चलायी गोलियां सीना चीरते हुए निकल गई गोली गम्भीर हालत में अनुराग दुबे को नर्सिंग होम लेकर भागे परिजन घर मे मचा कोहराम क्षेत्र में सनसनी फैली है।

प्रधानमंत्री के देश को दिखाए सपनो को धूमिल कर रहे ग्राम प्रधान और उसका पुत्र

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ा गांव के मजरा कुर्मी निवादा में अधिकारियों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते प्रधान व उसके पंचायत मित्र पुत्र की मनमानी चल रही है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय लग रही मानक विहीन सामग्री ।विद्यालय परिसर में बने शौचालय की ईंटे उखड़वाकर नव निर्माणित शौचालय व बाउंड्री वाल में लगवायी । कमीशन खोरी के चलते जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान ।माँ आमना बेगम है ग्राम प्रधान पुत्र इसरॉक अहमद है पंचायत मित्र । पीली पेटी अर्थात घटिया किस्म की ईंटे व मानक विहीन सामग्री का हो रहा विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय में होरहा है उपयोग ।  सड़क बनाने में भी धांधली गाँव मे बने खड़ंजे में भी हुआ पहले बने खड़ंजे की पुरानी ईंटो का उपयोग कर किया लाखों रुपये का खेल ।मोदी और योगी के भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम हो रही ध्वस्त । गाँव मे चारो ओर गंदगी का साम्राज्य बजबजाती नालियों का पानी सड़क पर ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे आकाओ के रहमोकरम पर कुर्मी निवादा गाँव एक बार भी नही आया सफाई कर्मचारी गाँव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी । कागजों पर चल रहा स्वच्छ भारत अभियान गाँव में गंदगी का अंबार ।गांव में सड़क नाली खड़ंजा हैंड पम्प मरम्मत शौचालय निर्माण में घपला ही घपला वसूली के चक्कर में अधिकारी कर्मचारी बने मूंक दर्शक । प्रधान के पंचायत मित्र पुत्र इसरॉक अहमद व शिक्षक पुत्र  की दबंगई से ग्रामीण अजीज ।ग्राम प्रधान आमना बेगम के विरुद्ध मुहँ खोलने पर ग्रामीणों को मिलती है अंजाम भुगतने की धमकियां । जिले से लेकर ब्लॉक तक सब के सब कमीशन बाजी में मशगूल आँखो में धूल झोंककर मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य ।
अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के आगे मोदी योगी का मिशन ध्वस्त हो रहा है।

कई दिन से युवती को परेशान कर रहे भाजपा कार्यकर्ता की धुनाई

कमल दिवाकर नाम का खुद को मेयर का स्टेनो बता रहा

मेयर ने खुद स्वीकारा-सिर्फ भाजपा का है कार्यकर्ता-मेरा कोई स्टेनो नहीं

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र दुली मौहल्ला चौराहा निवासी एक युवती ने करीब एक माह पूर्व कमल दिवाकर नामक युवक जो की गांधी नगर निवासी और उसकी मोबाइल शॉप थाना उत्तर क्षेत्र डाकखाने क्षेत्र में है के यहाँ से अपने मोबाइल का रिचार्ज कराया था, उस वक्त उसे युवती का नम्बर पता चल गया तो फिर तभी से तरह तरह के msg chat भेज परेशान करने लगा, जब बात हद से ज्यादा बढ़ी तो युवती ने अपने परिजनों को भी बताया, देर सायं युवती के पिता और भाई ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह समझाने में नहीं आया, उसका कहना था वह मेयर का स्टेनो है जो किया जाए कर लेना, इस पर युवती के भाई ने उसकी धुनाई कर दी, साथ ही अब उसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी हो रही है। युवती के भाई का कहना था यह ज्यादातर मेयर के निरीक्षण आदि कार्यकमों में साथ रहता है इसीलिए अपने आपको बहुत बड़ा नेता समझ रहा है, फिलहाल अब उसके खिलाफ थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था उनका कोई स्टेनो नहीं है भाजपा कार्यकर्ता है। जो भी किया गलत किया। बाकी उनका कोई स्टेनो नहीं है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र