आगरा।। थाना पिनाहट, फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ. बाबूलाल के सांसद प्रतिनिधि पर सोमवार रात पिढोरा में बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया।पिढोरा के बरपुरा चौराहे पर वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाड़ी में सवार लोंगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ घंटे पहले उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया था । बताया जा रहा कि मामला सोमवार रात 9 बजे का है फतेपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के बाह विधानसभा प्रतिनिधि रामौतार वर्मा अपनी गाड़ी से जैतपुर की तरफ से पिढोरा वापिस लौट रहे थे। रास्ते मे वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य लोग घबरा गये।उन सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई ।वाइक सवार फ़ायरिंग करते हुए फरार हो गये। सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सांसद चो बाबूलाल ने कहा है कि घटना के पीछे राजनीति विद्वेष भी हो सकता है। सांसद ने प्रतिनिधि रामौतार वर्मा को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ हमलाबरों का सुराग लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से कहा है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र