मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील मोहम्मदी क्षेत्र में बिजली की इसपार्किंग से लगी आग में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा वही सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल किसानों को आश्वासन दिया। बताते चले ग्राम तुरकेहटा टप्पा गोपन में सुबह 10:40 पर 11000 की लाइन से झम्प्पन में इसपार्किंग होने से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई आनन फानन में देखते-देखते कई अकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए आग बुझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन आज इतनी तेज थी की जयपाल सिंह कृपाल सिंह सत्यपाल सिंह शिखा सिंह मुन्नी देवी आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जयपाल सिंह के खेत के ऊपर 11000 वोल्टेज की लाइन निकली हुई है जिसके तार जमीन से सात-आठ फुट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं तारों की कसने की सूचना संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई परंतु उन्होंने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया और आज उसी क्रम में बड़ा हादसा हो गया किसानों के 6 महीने की मेहनत बर्बाद हो गई किसान मायूस और घबराए हुए हैं आग लगने की सूचना इंद्रजीत के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को दी गई तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजा तहसीलदार महोदय ने जले हुए खेतों का निरीक्षण करके उन्हें आश्वासन दिया कहां उचित कार्यवाही की जाएगी देखना यह होगा क्या शासन की ओर से इन किसानों को कोई हर्जाना मिल पाएगा या यह कार्यवाही भी अन्य कार्यवाहियों की तरह ठंडे बस्ते में जमा होकर रह जाएगी
रिपोर्टर:- शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र