कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । देश में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के विरोध में विकास मोर्चा एवम काकादेव रामनवमी समिति के तत्वाधान में कारगिल पार्क मोती झील कानपुर में कैंडल प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला जी ने कहां देश में बच्चियों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार को विकास मोर्चा सहन नहीं करेगा देश के प्रधानमंत्री कोई ठोस कदम उठाएं और जल्द दुराचार की शिकार हुई बच्चियों को न्याय दिलाने का कार्य करें श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से, विकास मोर्चा के (प्रदेश अध्यक्ष) पवन चौहान अनुराग श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष) रागिनी सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष) नीरज मिश्रा (प्रदेश प्रवक्ता) उमेश भार्गव प्रदेश सचिव कौशलेंद्र पांडे प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित जिला मंत्री रितिका भार्गव जिला मंत्री शालिनी सिंह एवं काकादेव रामनवमी समिति के (आयोजक) बउआ केसरवानी (अध्यक्ष) राहुल (महामंत्री) सोनू राठौर (सुरक्षा मंत्री) विमल गोस्वामीराज केसरवानी जी सम्मी ठाकुर जी गुड्डू केसरवानी गौरव सिंह जी सौरव गुप्ता जी एवं समस्त पदाधिकारी आदि ने गमगीन श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चियों के लिए न्याय की गुहार लगाई गई।
Translate
Tuesday, April 17, 2018
बलात्कार के विरोध मे केन्डिल मार्च निकाला
अपहरण कर्ताओ के चंगुल से पुलिस ने छात्र को बचाया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पुलिस का नेत्रित्व गर सही हाथों मे हो तो अपराधी कभी सफल नही हो सकता। सूत्रो के मुताबिक ऐसा ही कुछ आज गुजरा । हुआ यू कानपुर के लाजपत नगर जैसे पाश इलाके के निवासी आदित्य शुक्ला का 7 वर्षीय र्तीसरी कच्छा मे पढने वाला उनका पुत्र मंजीत रोज की तरह इ रिक्सा मे सवार हो रवाना हुआ । ज्योही जे के धर्मशाला निकट ई रिक्सा पहुंचा बाइक सवार असलहा धारी बदमाशो ने ओवरटेक कर बच्चे को ई रिक्सा से उठा लिया। राहगीरो अलावा दुकान दारो ने पुलिस को फोन पर सूचना देदी सूचना ही कुछ ऐसी थी। कि पुलिस अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये भई एक बच्चे का दिन दहाडे अपहरण का मामला जो था। पर तेज तर्रार एसएसपी अखिलेश कुमार ने बच्चे के अपहरण कर्ताओ ने आदित्य से मोबाइल पर पाच करोड माग लिए बस यही बदमाशो चूक हो गयी।उनकी यही चूक पुलिस के काम आगया जहाँ सर्विलास टीम को आरोपियो की फोन काल ट्रेस पर लगा दिया। वही कई टीमो को बदमाशो के पीछे लगा दिया। फिर क्या था बदमाशो का पीछा करना काम आया और पतेहपुर से मंजीत को पुलिस ने बरामद कर लिया।शायद बदमाशो को संदेह हो गया था कि पुलिस उनके पीछे है सो खुद के पकडे जाने के डर से मंजीत को वही छोड फरार हो गए ।
मानवता को बढावा ह्यूमन आर्गेनाइजेशन का पहला पाठ "उस्मान"
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । हम दो पैर दो हात लिए उस खुदा इश्वर की गढी अनुप क्रति है। हमे चाहिए अपने कर्तब्यो के प्रति सजग और सचेत रहे। हमसे समाज और देश को काफी अपेक्षा है यह सन्देश एन एच आर सी के चेयरमैन उस्मान अली ने अम्बेडकर पुरम मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे कमेटी के सदस्योको दिया। उन्होने राजा राम,पैगम्बर मोहमद साहब के जीवन कर्म व उनके दिये सन्देश का हवाला देते हुए कहा कि सभी धर्म मानवता भाईचारा का सन्देश दिया था।मतलब मानवता सर्वो परी है। ब्यक्ति की मानसिकता कुत्सिक्त हो चली है जिसपर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। शब्दो मे कहना तो बहुत है पर चाहिये ये कि इस संगठन से जुडने के बाद अपने किए हुए काम से समाज मे अपनी प्रतिष्ठा कायम करने के साथ संगठन के विश्वसनीयता बढाने का काम करे। जिन लोगो ने सदस्यता ली उन्हे आई कार्ड,प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विशेष रूप से आमंत्रित मधुकर राव मोघे का माला पहना सम्मान करते हुए कहा कि ये राजाराम मोघे जिन्होने देश की आजादी मे नाना साहब,तात्या टोपे,अजीमुल्ला खां,रानी लक्ष्मीबाई जैसे नामवर सेनानियों के सहयोगी और बाजीराव पेशवा के राज्य कार्य के सलाहकार परिवार के सदस्य है इनकी उपस्थित से हम सभी को गर्वान्वित है। इस मौके पर सदस्यो ने बावन किलो की की माला पहना चेयरमैन उस्मान जी का स्वागत किया।मौके पर मो मस्तकीम अकित अग्रवाल केएस राना नुसरत अली आशीष मिश्रा राजेन्द्र गुप्ता राजकिशोर विशाल शंकर गुप्ता आदि ने गोपनीयता की शपथ ली।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन का वार्षिकोत्सव संपन्न
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । गोकुल धाम धर्मशाला में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न होगया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। बाद वंदेमातरम गीत गाया गया। सम्मेलन में आये गणमान्य सदस्यों को फूलों की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।संगठन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सरकार से वन रैंक वन पेंशन की सुविधा देने, 65 वर्ष से 75 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ पेंशनरों की पेंशन में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने, तथा राशिकरण की धनराशि 12 वर्ष में बहाल करने, छोटी-छोटी बीमारियों पर 2 हजार रुपये का मासिक भत्ता देने, अन्य राज्यों की तरह परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा 2 वर्ष में एक बार भारत भ्रमण आदि मांगें रखी। सम्मेलन में आये लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर निगम, मयंक श्रीवास्तव, गोपीलाल गुप्ता, हरि सिंह राजपूत, देवदत्त त्रिपाठी, श्री नारायण गुप्ता, बी० के० निगम, रामखिलावन विश्वकर्मा, राजेश कुमार बाजपेयी, अवधेश कुमार मिश्रा, छोटे लाल साहू, हरि निगम व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
एसएसपी अखिलेश कुमार ने शेयर किये अपने अनुभव
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।आज पुलिस लाइन कानपुर में एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देशन में और एसपी पूर्वी अनुराग आर्य , एसपी पश्चिम संजीव सुमन की उपस्थिति में भादस की धारा 420, 467, 468, 471,472 की लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए बारीकियां समझाने को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 80 विवेचक मौजूद रहे । देर तक चली इस कार्यशाला मे विवेचन की गढता बताते हुए एसएस पी ने गम्भीरता एवं विवेचना की संवेदनशील रहने पर बल दिया।
Monday, April 16, 2018
समाजबादी पार्टी के प्रेमसिंह बघेल ने थामा बसपा का दामन
आगरा।। एत्मादपुर, पूर्व सपा प्रत्याशी प्रेमसिंह बघेल ने दिल्ली जा कर बसपा का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा की चर्चाएं चल रही हैं।ऐसे में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रेमसिंह बघेल ने रविवार को दिल्ली में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें बघेल समाज को बसपा से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।आपको बता दें कि उनके पिता बसपा सरकार में मंत्री रहे किशनलाल बघेल के पुत्र हैं। प्रेमसिंह बघेल ने एत्मादपुर विधानसभा ने 2012 में सपा से चुनाव लड़ा था वे कुछ ही अंतर के वोटों से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में सपा से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। इस वजह से वे सपा से नाराज चल रहे थे। ऐसे में दिल्ली में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायाबती के निर्देशन पर प्रेमसिंह बघेल ने बसपा का दामन थाम लिया।उन्हें आगरा सुरक्षित, फतेहपुर सीकरी, हाथरस लोकसभा सीट पर बघेल समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि बसपा से सर्व समाज के लोग जुड़ रहे हैं। लोकसभा में बसपा की बड़ी जीत होगी। इस सेंधमारी पर सपा और बसपा दोनों में खामोशी है।सपा और बसपा की आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की तैयारी है। इस सेंधमारी में कोई नेता कुछ कहने से गुरेज रख रहे हैं। उनका कहना है कि हाईकमान के आदेशों का पालन किया जा रहा है। इधर सपा खेमा प्रेमसिंह बघेल को निष्क्रिय नेता बताने में लगे हुए हैं।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नहीं रुक रहे डग्गेमार वाहन। इनसे आये दिन हो रहे हादसे। डग्गेमार ओमिनी गाडी पलटने से कई सवारियों के आई गंभीर चोटें
आगरा ।। थाना बरहन के जमुनीपुर मोड़ पर डग्गेमार वाहन नील गाय बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे कई सवारियों के गंभीर चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि ओमिनी गाड़ी अहारन से सवारियां लेकर आगरा जा रही थी। अचानक जमुनीपुर मोड़ पर सामने से नीलगाय आ जाने के कारण ओमिनी चालक गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया और गाड़ी खाई में पलट गई। उसमें 9 सवारियां मौजूद थी जिनके काफी गंभीर चोटें आईं हैं। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आये दिन डग्गेमार वाहनों से हादसे होते रहते हैं ।लेकिन प्रशासन आखिर इन डग्गेमार वाहनों पर नकेल क्यों नहीं कस रहा है। यदि डग्गेमार वाहन नहीं रुके तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
भारतीय किसान यूनियन भानू ने चलाया सदस्यता अभियान
आगरा।। भारतीय किसान यूनियन(भानू) ने अपने गुट को मजबूती देने के लिए शिव पैलेश, जलेसर रोड़, टेडी बगिया में सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें राष्ट्रीय सचिव बॉबी यादव व प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप के संदर्भ में संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें नवीन चौधरी को मंडल सचिव आगरा, अमित कुमार सिकरवार को जिला सचिव ,मयंक जादौन को जिला उपाध्यक्ष , रिंकू शर्मा को नगर उपाध्यक्ष, बॉबी शर्मा को नगर सचिव, रामेश्वर चौधरी व सोनू ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।साथ ही किसानों की समस्या को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। जिसमें हाल में हुई ओलावृष्टि, वारिस व तूफान के चलते किसानों का काफी नुकसान को लेकर सरकार से मुआवजे के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की। इस वैठक में मंडल महासचिव शिव प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पंकज सिंह,जिला सचिव सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बसपा के पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन
आगरा।। बरहन के ग्राम पंचायत गढ़ी थलु में बसपा के पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। वैसे तो देशभर में संबिधान निर्माता डॉ अंबेडकर जयंती की धूम, बड़े हर्षोल्लास के साथ रही। वैसे ताे संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती पूरे देश ने मनाई। पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने अम्बेडकर के फोटो पर पुष्प अर्पत किये और उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर राजनीति से ऊपर थे आैर एक महान इंसान थे। उनकी महानता ताे सबकाे स्वीकार करना चाहिए। अंबेडकर जी की 127 व बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर प्रधान गिर्राज सिंह विनोद कुमार पूर्व प्रधान योगेश अशोक कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे
आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दुकान बंद कर घर गये ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या, खेत में पडा मिला शव, लूट की आशंका, पुलिस फोर्स मौके पर
फतेहाबाद,आगरा।। थाना निबोहरा अंर्तगत ग्राम नेहरे का पुरा निवासी एक ग्रामीण की अज्ञात बदमाशों ने उस समय हत्या कर दी जब वह फतेहाबाद से अपने घर वापस जा रहा था। बदमाश उसके शव को खेत की मेढ बंदी से लगाये गये लकडी के खंभे से बांधकर खेत में डाल गये। सुबह शौंच के लिए आयी महिलाओं ने उसके शव को खेत में पडा देख उसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर एसपीआरए पश्चिमी अखिलेश नरायण सिंह सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया। बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया तथा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक एक हाथ व एक पैर से दिव्यांग था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरे का पुरा निवासी भूरी सिंह 45 वर्ष पुत्र छोटे लाल कस्बा फतेहाबाद में एक दुकान के बाहर कपडे का फड लगाता है। उसके दो भाई भी कस्बे में ही अलग अलग दुकानों पर नौकरी करते है। शनिवार रात वह अपना काम खत्म कर अपने गांव चला गया। रास्ते में ग्राम रामगढ में उसने एक लगुन टीका समारोह में दावत खायी। दावत खाने के बाद वह रात्रि 8.30 बजे अपने गांव नेहरे का पुरा के लिए रवाना हो गया। परन्तु रात भर घर नहीं पहुंचा। सुबह रामगढ के पास ही एक खेत में शौंच के लिए गई महिलाओं ने बाढ बंदी के लिए लगाये गये लकडी के खंभे के पास एक अधेड को पडा देखा। उसका गले में रस्सी बंधी हुई थी तथा उसको खंभे से बांधा गया। घटना की सूचना भूरी सिंह के परिजनों को दी गई, तब वह मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई हरीश ने बताया कि भूरी सिंह हमेशा अपने हाथ में सोने की अंगूठी पहनते थे जो गायब है। तथा उसके पास दुकानदारी के कितने पैसे थे उसका भी पता नहीं चल सका है। उन्होंने लूट कर हत्या की आशंका जताई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निबोहरा-फतेहाबाद मार्ग पर बबूल के पेड काट कर डाल दिये तथा जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता बालेश गुप्ता, सरपंच दूशासन सिंसौंदिया मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपीआरए ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। मृतक अविवाहित था। मृतक के भाई ने थाना निबोहरा में तहरीर दी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र