Translate

Tuesday, April 10, 2018

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

आगरा।। थाना खंदौली के मुड़ी चौराहा पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवल प्रताप उर्फ राकेश बघेल का समाज के लोंगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला व साफा बांधकर जोर दार स्वागत किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में SC/ST आयोग के अध्यक्ष व आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया रहे। बताते चले कि इस कुर्सी पर सपा सरकार में कुशल यादव विराजमान थी । सत्ता  परिवर्तन होते ही बीजेपी ने कुशल यादव के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रवल प्रताप उर्फ राकेश बघेल निर्बोध निर्वाचित हुए थे। जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तौमर विष्नु प्रधान प्रियकान्त सिसौदिया वीरेन्द्र जैन  वबीता चौहान मौजूद यह रहे है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूंडला थाना पचोखरा क्षेत्र के गाँव कोटकी में मिला अज्ञात युवक का शव

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना पचोखरा क्षेत्र के टूंडला एटा मार्ग पर अंबेडकर पार्क के सामने खाई में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी जिसके दाएं हाथ पर संतोष यादव लिखा हुआ है जानकारी होने पर थाना पचोखरा व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है लोगों में यह चर्चा थी कि यह शव को हत्या करके डाला गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम नाम लेखन को किया भू विसर्जन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर भक्ती का मतलब माला फेरना नही ईश्वर अनन्त है उन्हे अपनी आस्था के साथ जिस रूप मे भजोगे फिर राम नाम लेखन तो अनन्त पुण्यदायी है शास्त्रकार कहते है वाल्मीकी उलटा नाम जप ब्रह्म रिषी बन गये। आज बिठूर के किला आबादी स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रागण मे सदगुरू पुरूषोत्तम दास जेरे महाराज के संजीवन समाधी आश्रम मे उनके अनुयायी भक्तो ने पहले राम नाम भजन किया बाद लम्बे समय से राम नाम लेखन के संकलन को अपने मस्तक पर उठा लक्ष्मण घाट निकट बालू मे भू विसर्ज कर दिया।इस मौके प्रमुख रूप से रामबाबू शुक्ला मौजूद थे।

10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने 10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात किए हैं। कानपुर नगर के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात भर पैनी नजर रखेंगे तथा लोगों के इकट्ठे होने या घर घर जाने या गाड़ियां बुक कराने की लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। संपूर्ण जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति बिना अनुज्ञा के इकट्ठे नहीं होंगे व नहीं बिना अनुमति के कोई जुलूस, रैली, बैठक की जा सकेगी। जहां भी लोगों का बिना अनुमति के जमावड़ा होगा उसकी वीडियोग्राफी होगी तथा शांति भंग होने की दशा में व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारीगण प्रातः 7:00 बजे से अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिविल डिफेंस एवं विशेष पुलिस अधिकारी शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में लेखपाल, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ती आशा, रोजगार सेवक इत्यादि के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। प्रधान और कोटेदार भी लगातार प्रशासन को इस प्रकार के किसी कार्यक्रम प्रस्तावित होने की दशा में सूचना देने के लिए तत्पर हैं। सोशल मीडिया सेल भी लगातार ऐसी खबरों को फॉलो कर रहा है। सोशल मीडिया पर समाजविरोधी या कानून विरोधी अगर कोई भी टिप्पणी डाली जाती है या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कन्ट्रोल रूम से कन्ट्रोल होगी शहर की लाइट "आदित्य"

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बहुत जल्दी वह समय आ रहा है जब कानपुर शहर की सडकों पर सीढ़ी लाद विद्युत विभाग के कर्मचारी को बिजली के पोलो पर अपना सिर नही खपाना पडेगा। हा भाई नोडल अधिकारी एल इ डी डिपार्ट आदित्य जी की बात मानले तो देश के अपने प्रधान सेवक का देश को नई उचाई पर  ले जाने का वह सपना जिसे उन्होने 2014 से विदेशो के दौरे किए है।और आधुनिक परिप्रेक्ष्य मे जो उनके जेहन मे है उसका कुछ असर कानपुर की सडको पर निकट भविष्य मे नजर आएगा । सपनो के साकार होने मे गर कुछ बिलम्ब हो रहा है तो उसके लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होगे। अब सवाल यह उठता है। यदि मोदी जी का यह कथन सत्य मान लिया जाये कि पिछले 70 सालो से कांग्रेस द्वारा की गई लूट के कारण देश का कोई विकास न हो सका है। तो चार साल के कार्यकाल में क्या कोई बैंक नहीं लूटा गया, बेरोजगारी दूर हुयी, भ्रष्टाचार कम हुआ,  सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल में पहुंच सका, काला धन वापस आ सका आदि?
यदि मोदी जी के स्वच्छता अभियान या ऊर्जा बचत योजना के अन्तर्गत लगाई जा रही लाइट पर नजर डाले तो पहले कानपुर नगर निगम की कार्यशैली पर ध्यान देना होगा। नगर निगम की कार्यशैली वेंटीलेटर पर लेटे मरीज की तरह है अर्थात सरकारी खजाना तो खाली कर दिया जाता है पर जनमानस को समस्या से मुक्ति नहीं मिल पाती। 2010 में कूडे निस्तारण के लिये ए टू जेड से हुआ करार 2014 में टूट जाता है। लगभग 1-5 लाख उपभोक्ताओं की जेब से वसूला 75 लाख रूपये का यूजर चार्ज व्यर्थ गया। नगर निगम के निर्देश पर कूडे का उठाया जाना , गैैमेक्सिन व चूने का छिड़काव, गाडियों में जीपीएस लगा मानिटरिंग व्यवस्था खोखली साबित हुयी।15 अगस्त 2015 में आउटसोर्सिंग योजना के अन्तर्गत 1,400 डस्टबिन का खरीदा जाना 337 संविदा कर्मियों को लगाया जाना, एँटीबायटिक कोटिंग युक्त ड्रेस, पोर्टेबल डस्टबिन, मेहनत से कार्य करने वाले कर्मियों के लिये साइकिल योजना आदि पर किया गया व्यय हवा हवाई हो गयी।भाऊ सिंह पनकी का प्लांट आज भी वेल्टरवेट पर है, वहां लाखों टन जमा कूडे से लोग बेहाल हैं। कोल व ब्रिक से बिजली बनने की योजना कागजों में दिख रही है। सालों से बिना सफाई कर्मियों की संख्या व संसाधनों की वृद्धि किया जाना जनता को झाडू पकडा कर सफाई करने करने के प्रचार पर करोडो का बजट व्यय कर दिया गया। हाल ही में ऊर्जा बचत योजना के अन्तर्गत पोलों में लगाई जा रही एलईडी के नाम लम्बी लापरवाही व मनमानी हो रही है। आटोमेटिक लाइट के खुलने व बन्द की कोई व्यवस्था न होने से लाइटे 24 घन्टे जलती दिख रहीं हैं।भारत न स्वच्छ हो सका न प्रकाशमय फिर भी कानपुर स्वच्छता की दौड पर नम्बर एक है।

ब्रजानन्द अवधूत फिर संत समिती उ प्र के मुख्य निर्देशक नियुक्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र              
कानपुर । दूरभाष से दी गयी सूचना के मुताबिक हरिद्वार मे चल रही अखिल भारतीय संत समित के सम्मेलन मे महा मंडलेश्वर सर्व श्री हंसानन्द महाराज ने अवगत कराया कि ब्रह्मावर्त  बिठूर से श्री श्री 1008 स्वामी ब्रजानन्द महाराज जी की सर्कियता को ध्यान मे रखते हुए एक बार फिर उन्हे उत्तर प्रदेश का संत समिति का मुख्य निर्देशक नियुक्त कर दिया है। खास बात यह है कि अब संत समिति के विस्तार के मद्देनजर उन्हे सदस्य बनाने की जिम्मेदारी भी सौपी गयी है।

आईरा मोहम्मदी तहसील इकाई का हुआ गठन

लखीमपुर,खीरी।आल इंडियन रिपोर्टर एसोशिएशन के बैनर तले मोहम्मदी तहसील सभागार में एक बैठकका आयोजन किया गया जिस में तहसील इकाई का गठन हुआ।पत्रकारों को एकजुट कर तेजी से एक बैनर तले लाने वाला संगठन आल इंडियन रिपोर्टर एसोशिएशन की रविवार को तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरान्त तहसील इकाई का सर्व सम्मति से गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष शिवम राठौर को बनाया गया तथा तहसील संरक्षक के रूप में मुजीब अहमद व अरुण सिंह को बनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिले के वरिष्ट पत्रकार एन के मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि मो यासीन,अतिथि के रूप में मौजूद विमल मिश्रा ने सभागार में मौजूद पत्रकारों को सम्बोधित किया और उनके ऊपर हो रहे अन्याय से लड़ने के लिये एकजूट होने पर बल दिया। बैठक का आयोजन आईरा प्रदेश सचिव किशन निषाद तथा बैठक का संचालन महेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। जिलाध्यक्ष रामजी सिंह ने पत्रकारों में जोश भरते हुए कहा कि मैं अपने पत्रकार भाइयों के लिए दिन रात उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ। अगर उन पर कोई भी समस्या आती है तो उनके निदान के लिये चाहे मुझे धरना प्रदर्शन करना पड़े तो करूँगा लेकिन न्याय दिलवाकर रहूँगा। पत्रकारों को जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल जिलाउपाध्यक्ष योगेश वर्मा, जिला महामंत्री प्रभाकर शर्मा, जिला मिडिया प्रभारी शाहनवाज नासिर, जिला मंत्री दीपेश शुक्ला, वीके सिंह, सुनेहरा आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इसके उपरांत आये हुए अतिथि पत्रकारों को मोहम्मदी टीम ने सभी को समान्नित किया।। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अयूब खान, मितौली तहसील अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला, अंकित त्रिवेदी, सुरेंद्र पांडे,डॉ जेड.खान,सोनू कटियार,दिनेश सिंह सोमवंशी,रबीउल्ला खान,रियासत अली,शौर्य रस्तोगी,संजय राठौर,शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी सहित दर्जनों पत्रकार गण उपस्थित रहे।एप्जा तहसील अध्यक्ष का पद छोड़ कर शिवम राठौर व उनकी की पूरी तहसील कमेटी ने ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीप और डंपर की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

आगरा ।। थाना खेरागढ़ के जगनेर कागारोल मार्ग  झुंझुनू की पुलिया पर ओवरलोड डंपर ने डग्गेमार जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए तथा 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं प्रशासन को घटना की सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवाें को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा दिया है। तथा घायल लोगों को भी उपचार हेतु आगरा  रेफर किया गया है। लेकिन कुछ लोगों की उपचार के दौरान भी मौत हो गई जिनमें जगनेर निवासी गीता देवी  सहित अन्य दाे लोग सामिल हैं। घटना  स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण घायल लोग घंटाें  रोड पर ही तड़पते रहे  तथा शव भी रोड पर ही पड़े रहे। सूचना मिलने पर अगर पुलिस व एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो कई लोंगों की जान को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है लेकिन चालक डंपर छोड़कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में लगी हुई है ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विद्यालयों का एक दिवसीय अवकाश घोषित

फिरोजाबाद ।। आज दिनांक 10 अप्रैल को कई संगठनों के भारत बंद आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार 10 अप्रैल 2018 को जनपद के समस्त कक्षा 1 से 9 तक जनपद के सभी विद्यालयों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। वही कहा कि अफवाहों को न तो स्वयं फैलायें और न ही किसी को फैलाने दें आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारीयों को तत्काल अवगत करायें। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर सूचना दे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 9, 2018

सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सदस्यों को सक्रियता ही सफलता की कुंजी है : डॉ. संजीव दुबे

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हाथरस।। राष्ट्रीय जनता पार्टी-एस जनपद हाथरस कार्यालय उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. संजीव दुबे जी ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया । उसके पश्चात मंच पर पहुंच कर चुनावी घोषणा करते हुए  2019  लोकसभा चुनाव के लिए समस्त उत्तर प्रदेश की  लोकसभा सीटों पर पार्टी को चुनाव लड़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा की और सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सदस्यों को सक्रियता ही सफलता की कुंजी है ! और निष्क्रियता ही असफलता का कारण है की नसीहत देते हुए ,सबको आगाह किया कि यदि भविष्य में सक्रियता, इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ पार्टी के प्रति कार्य न किया गया तो तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाएगा । जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे । वही राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर नरेंद्र सिंह ने सभा में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं राष्ट्रीय जनता पार्टी एस का सदस्य हूं ! क्योंकि राष्ट्रीय जनता पार्टी-एस में समानता का अधिकार ही प्रथम विचार है ,राष्ट्रीय जनता पार्टी-एस का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वच्छ व स्वस्थ राजनीति के लिए संकल्पबद्ध है और समाज में फैली जाति धर्म की घिनौनी राजनीति को करने वाले भ्रष्ट नेताओं व उनकी पार्टियों को जनता के सहयोग से उखाड़ फेंकने को कहा और अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने को कहा ! राष्ट्रीय जनता पार्टी-एस जनपद हाथरस कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. संजीव दुबे जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महासचिव ठा. नरेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कदीर राजा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो. उवैस, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नवी सलमान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एस.के. त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शेर मोहम्मद, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुनहरा परवीन, आगरा मंडल प्रभारी अशोक यादव, अलीगढ़ मंडल प्रभारी अनिल सिसोदिया, आगरा मंडल प्रभारी युवा प्रकोष्ठ अवधेश यादव, मेरठ मंडल प्रभारी युवा प्रकोष्ठ विमल कुमार, मथुरा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, बुलंदशहर जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर रोहन सिंह सारंग, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दुर्गेश कश्यप, फतेहपुर लोकसभा प्रभारी करिश्मा किन्नर, तसव्वर, आमिर, नकुल, व अलीगढ़ मंडल से तमाम कार्यकर्ता गण व सदस्यगण मौजूद रहे !