Translate

Friday, April 6, 2018

चंबल के बीहड़ में आग लगने से जीव जंतु पेड़, पौधे जले

आगरा।। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव विप्रावाली, बीचकापुरा के बीहड़ का मामला है। यहाँ चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिससे पेड़ पौधों के साथ जीव जंतु जले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वहाँ दमकल की गाड़ी पहुँची । दमकल की गाड़ी बीहड का रास्ता खराब होने के कारण आग वाले स्थान पर नही पहुँच सकी। अग्निशमन के कर्मचारी देर रात तक आग बुझाने में लग रहे। ग्रामीण, वनकर्मी,  दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्योंकि भीषण आग 4 किमी दायरे में फैली हुई थी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बोरे में बंद लाश की सूचना पर दौड़ी पुलिस

आगरा।। थाना बरहन के आंवलखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने से जाने वाले रास्ते आरा मशीन के पीछे खाली पड़े प्लाट में प्लास्टिक के एक बोरे में बंद लाश की संभावना पर ग्रामीणों ने बदबू आने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि बोरे में किसी इंसान की लाश हो सकती है। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। औऱ ग्रामीण एकत्रित हो गए। जब मुँह बंद बोरे को खोल कर देखा तो उसके अंदर मृत बकरी मिली।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली न आने के कारण लोग तरसे बूंद बूंद पानी को

आगरा। ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस में बिजली न आने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। गॉंव के पास एक माँ पार्वती कोल्ड के मालिक बोबी यादव ने ग्रामीणों से अपने कोल्ड से पानी भरने को कहा। कोल्ड से ग्रामीण पानी भरकर पशुओं व अपने लिए ला रहे हैं। यह आये दिन ग्रामीणों को बिजली न आने के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तूरी से भरे ओवरलोड टट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला गम्भीर रूप से घायल

आगरा।। थाना पिनाहट के अंतर्गत नयापुरा निवासी महिला राजकुमारी उर्फ खान अपने खेत से घर  वापस जा रही थी । अचानक सामने से आ रहा तूरी से भरा ओवरलोड ट्रेक्टर की चपेट में आने से राजकुमारी गम्भीर  रूप से घायल हो गयी उसका बेटा आरिफ  अपनी माँ को लेकर हॉस्पिटल पहुँचा जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक भीड़ को देखकर  मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के अनुसार  ट्रैक्टर चालक की उम्र 14 साल बताई जा रही है ।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी विकास से कोसो दूर व नेताओं के झूठे वादो के दलदल में फंसी तहसील मोहम्मदी की ग्राम पंचायते

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी ।। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री गडडा मुक्त सडके, साफ सफाई, स्वच्छता को लेकर इतने सक्रिय नजर आ रहे है।लेकिन कुछ ग्राम पंचायते ऐसी भी है जहाँ विकास का नामो निशान मिट चुका है।जैसे भोगियापुर, भंगेली, पिपरीया,बिचपरी आदि ग्रामपंचायते तो हम बातकर रहे है तहसील मोहम्मदी के गाँव मानेपारा जाने वाले मार्ग की जो अत्यंत जर्जर है।यह मार्ग देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि गडडे में सड़क है या सड़क में गडडे।यह मार्ग गडडे में तब्दील हो चुका है और भयंकर जलभराव का शिकार है।जहाँ एक और योगी सरकार का निर्देश था कि सभी सडके गडडा मुक्त होनी चाहिए।वही यहाँ के जिम्मेदार प्रधान व अफसर अपनी नींद से जागने का नाम तक नहीं ले रहे है।इस मार्ग पर स्कूल जाने वाले सैकड़ों छात्र प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।जिससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं।इस मार्ग पर गंदगी का भी काफी अम्बार लगा है।जगह जगह कूडे के ढेर लगे है।ग्राम पंचायत का एक मात्र प्राथमिक विद्यालय भी इसी मार्ग पर स्थित है।इतना सब कुछ होने के बाद भी ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अधिकारीमस्त है।विधायक के प्रयास से इस मार्ग पर मिट्टी पाटने का कार्य किया गया था।यह मार्ग ग्राम वशियो के लिए काफी उपयोगी है।मगर इसका जो काम कराया गया वो बस जनता के लिए लालीपाॅप की तरह रहा ग्रामीण भ्रष्टाचार के मानक पर बने इस मार्ग को देखते हैं और विभागीय अधिकारी को कौसते है।अब सवाल यह उठता है कि क्या इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर भी भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है।क्या मार्ग की मरम्मत बिना सामग्री व गडडो में मिट्टी डाल देने मात्र से ही सम्पन हो जाता है।अपनी समस्या को अवगत कराने के लिए जनता ने इस बात को रखने के लिए मीडियाका सहारा लिया और बताया कि मौजूदा विधायक माननीय लोकेंन्द प्रताप सिहँ से ग्रामीणों ने कई बार मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्य आगे बढ़ता नजर नहीं आ रहा है।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला तहसील सदर परिसर में आयोजित



ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला तहसील सदर परिसर में आयोजित किया गया। लोक कल्याण मेले का जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अवलोकन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवलोकन के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों से  विभाग के स्टाॅलों के माध्यम से अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी जनमानस को कराने की जानकारी करते हुए और पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण/रजिस्टर में नाम अंकित कर एवं आॅनलाइन पंजीकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायत राज विभाग द्वारा लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्टाॅलों पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मेले में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से लगे कैम्प में पाया कि आॅनलाइन पंजीकरण के साथ पात्रों नाम सही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेखपालों के द्वारा सत्यापन किया गया था। उन सभी पात्रों का राशन कार्ड बन गया जिस पर जानकारी मिली कि अभी नहीं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार ने बताया कि लेखपालों के द्वारा 24000 (चैबीस हजार) लाभार्थियों का सत्यापन किये जाने वाले सभी पात्रों का आज ही शाम तक फीडिंग कराते हुए पात्रों को राशन कार्ड जारी करायें, और अपात्रों का नाम हटायें।जिलाधिकारी ने मेले का अवलोकन करने के उपरान्त तहसील सदर का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि तहसील में कहीं पर किसी प्रकार की गन्दगी दिखाई न दे, तहसील को स्वच्छ बनायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील में बने सभाकक्ष में सभी राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों की उपस्थिति को चेक किया। उन्होंने तहसीलदार, कानूनगो को निर्देष दिये कि जो लेखपाल बिना स्वीकृति लिए गायब है उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। यदि जिनकी संस्तुति से छुट्टी पर हैं वह अपनी रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्होंने लेखपालों से कहा कि तहसील सदर के लेखपालों का कार्य अच्छा है, इसलिए आपको सदर तहसील में रखा है इसी प्रकार आगे भी अपना कार्य ठीक से करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल के द्वारा राशन कार्डों का सत्यापन कार्य कराया गया था। उन सभी पात्रों को राशन कार्ड बनवायें और अपने दायित्व को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार तिथि पर गाँव में जायें, तो उस गाँव में ऐसे वृद्ध एवं पात्र पेंशन धारक, विकलांग, गरीबी रेखा से जीवनयापन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन सभी को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवायें जिससे पात्रों को उनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि गाँव में खुले में शौच करने जो लोग जाते हैं उन्हें शौचालय प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी तहसीलों  एवं विकास खण्डों पर मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन मेलों में ऐसे पात्र व्यक्तियों को मेले में लगे स्टालों में पंजीकरण कराते हुए उन्हें लाभान्वित करायें, जिससे गरीबों को मेले द्वारा लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा ‘‘एक साल नयी मिसाल’’ नामक पुस्तक वितरित किये जाने पर एक कृषक से पुस्तक को पढ़वाते हुए कहा कि आप स्वयं भी इस किताब में दी हुई योजनाओं की जानकारी करें और अपने आस-पास रहने वाले व्यक्तियों को भी  सरकार की योजनाओ की जानकारी दें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे।

लोहा गलाने की फैक्ट्री में अचानक भट्टी फटने से भट्टी के पास काम कर रहे 3 मजदूर हादसे में झुलस गए

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में संचालित लोहा गलाने की फैक्ट्री में अचानक तेज आवाज के साथ फैक्ट्री की भट्टी फट गई। भट्टी फटने से भट्टी के पास काम कर रहे 3 मजदूर इस हादसे में झुलस गए। जिसमें एक की हालत नाजुक है। जबकि दो मजदूर मामूली रूप से झुलस झुलस गए है। तीनों ही घायलों को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू करा दिया गया है। दरअसल आपको बताते चलें कि यह हादसा गुरुवार की सुबह हुआ है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में शैलेश अग्रवाल की जय कपिस के नाम से लोहा गलाने की फैक्ट्री संचालित है। रोजाना की तरह फैक्ट्री में गुरुवार को काम हो रहा था। अचानक फैक्ट्री की भट्टी में पानी डालने के बाद भट्टी में मौजूद लोहे के अवशेष उछले और पूरी भट्टी फट गई।फैक्ट्री में मौजूद भट्टी में काम कर रहे तीन मजदूरों में से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है। फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूरों का इलाज शुरू करा दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक एक मजदूर की हालत नाजुक है। जबकि दो मजदूर मामूली रूप से झुलसे हैं। फैक्ट्री में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई जिसमे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी मजदूर घायल

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दरअसल आपको बताते चलें कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर कर रही कार ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई। और ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी मजदूर घायल हो गए। जिसमें कई मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 घायलों को शांति मांगलिक अस्पताल के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाकर उपचार शुरू करा दिया है। अब आपको पूरी घटना बताते हैं। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे डौकी थाना क्षेत्र पर बमरौली कटारा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। जिसमें तकरीबन 25 मजदूर मौजूद थे तो वहीं मथुरा की ओर से एक कार आ रही थी। डौकी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में आमने-सामने भिड़ंत हुई । जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद 25 मजदूर घायल हो गए । इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 7 ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मगर चिकित्सकों के मजदूरों की हालत चिंताजनक है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना बरहन में नहीं रुक रहा भैंस चोरों का आतंक

आगरा।। बरहन में भैंस चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन किसी न किसी गॉंव में भैंस चोरी हो रही हैं। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस भैस चोरों को रोकने में नाकाम दिख रही है। थाना बरहन के गॉंव जमाल नगर भैंस में ओमप्रकाश पुत्र लोकमणि निवासी जमाल नगर भैंस की भैंस रात करीब 2 बजे को चोर ले गए । जब भैंस मालिक ओमप्रकाश पुत्र लोकमन की नींद खुली तो अपनी भैंस न देखकर परेशान हो गए। इसकी सूचना 100 नम्बर पर की गई। तुरंत ही मौके पर थाना पुलिस व 100 डायल पहुंची गयी। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहपऊ रजवाह की पटरी कटने से प्रभावित किसानों की एसडीएम एत्मादपुर ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

आगरा।। खंदौली ब्लौक के खांडा में सहपऊ रजवाह की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा गेंहू व जौ की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई थी। प्रभावित किसानों की सूची एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्र ने नुकसान का लेखपाल निरंजन सिंह द्वारा करबाकर जिलाधिकारी आगरा को मुआवजे की संस्तुति सहित भेजी है।एसडीएम रजनीश मिश्र ने बताया कि लेखपाल द्वारा की गई रिपोर्ट में कुल 90 किसान की 16.559 हेक्टेयर गेहूँ की फसल पटरी कटने से प्रभावित हुई है। इस फसल से लगभग 16.90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुआवजा दिलाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र