रायबरेली ।। सुल्तानपुर रोड़ हाइवे आई टी आई के पास बन रहे ओवर ब्रिज के पास रोड पर सही तरीके से पानी न पड़ने के कारण चलती गाड़ियों से उड़ रही धूल के कारण आये छुट पुट हादसे होते रहते है पर इस ट्रक हादसे ने गंभीर रूप ले लिया जिससे ट्रक और बाइक सवार भिडंत से हुई जबरदस्त टक्कर से 21 वर्षिय लड़के की सर में ज्यादा चोट लगने से हालत गंभीर होते देख तुरंत राहगीरों द्वारा गाड़ी कर पहुचाया गया जिला अस्पताल जहा उसके इलाज के दौरान गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रिफर किया गया बताते चलें कि रोज की तरह मेहनत मजदूरी काम करके घर वॉपस आ रहा की अचानक काल ने अपने हाथ खोल दिया था बात कर रहे है यहाँ पर नो एंट्री के ट्रक छूट चुके थे सभी ट्रक तेज रफ्तार से निकल रहे थे और धूल इतनी ज्यादा उड़ रही थी कि कुछ समझ ही नही आ रहा था कि रास्ता कहाँ है लड़के के द्वारा गाड़ी पूरी तरह से किनारे की जा चुकी थी तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने पहले से निकल रहे ट्रक को क्रॉस करते वक्त ट्रक ने मुकीम उर्फ मुक्कू उम्र 21 वर्ष पुत्र अशरफ निवासी ग्राम पंचायत सरायं मुगला राही को रौंदते हुए आगे निकल गया तथा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए मुकीम के पास और साइड होने का कोई रास्ता नही बच पाया और धूल ज्यादा उड़ने से आगे कुछ दिखाई ही नही दिया जिससे यह हादसा हुआ वही निकल रहे राहगीरों के द्वारा आनन फानन गाड़ी बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसके इलाज के दौरान गंभीर हालत देख डॉक्टर ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया इस घटना के सुनते ही गांव के सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंचे जिससे पूरे गांव में सोक की लहर दौड गई
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र