Translate

Friday, March 16, 2018

गर्मी शुरू होते ही पशुओं में शुरू होने लगा मुँहपका व खुरपका रोग कई पशुओं की मौत

आगरा।। बरहन के गांव नगला नत्था में इस समय पशुओं के खुरपका व मुंहपका रोग ने दस्तक दे दी है। यहां के गैलेश कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की भैंस की कुछ दिनों पहले इसी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है व  मेरी भी 3 भैंस 2 पडडे(भैंस के बच्चे) काफी दिनों से मुंहपका व खुरपका रोग से ग्रसित हैं। लेकिन पशुपालन विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी का इस गांव में फैली बीमारी की तरफ़ कोई ध्यान नहीं है।इस गांव में फैले मुंहपका व खुरपका रोग की तरफ यदि पशुपालन के अधिकारियों का ध्यान नहीं गया तो कई और पशुओं की मौत हो सकती है

रिपोर्टर :- राकेश यादव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम व अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम गुवारी में दो व्यक्ति अवैध शराब बना रहे हैं सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से मान सिंह पुत्र जसवंत निवासी ग्राम गुवारी रघुवीर पुत्र जगन्ने ग्राम गुवारी के दो व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिन के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए तथा सैकड़ों लीटर लहान नष्ट किया गया।वही उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा थाना रामचंद्र व उनकी टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रबल प्रताप बने जिला पंचायत अध्यक्ष, किया विकास का वादा

आगरा। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह बघेल की आधिकारिक जीत का ऐलान हो गया। जिला मुख्यालय में आज प्रबल प्रताप को जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत का निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान भाजपा के विधायक और पदाधिकारी गणों के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।बताते चलें कि पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एकमात्र नामांकन भाजपा की ओर से प्रबल प्रताप सिंह बघेल ने किया था। जिसके बाद प्रबल प्रताप सिंह ने निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता। उसके बाद आज गुरुवार को प्रबल प्रताप भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे।जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत का आधिकारिक प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रबल प्रताप के समर्थकों और भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय से विजय जुलूस निकाला और प्रबल प्रताप सिंह बघेल को अपने कंधे पर बैठाकर विजयी नारे लगाए।इस मौके पर आगरा महापौर नवीन जैन ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह बघेल को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आगरा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी विधायक, सांसद, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष को मिलाकर सभी 13 सीटों पर एक पार्टी काबिज हुई हो। इससे साफ होता है कि अब आगरा जिले में विकास की गंगा बहने वाली है और जनता ने जो विश्वास जताया है उस को कायम रखने के लिए भाजपा पार्टी पूरे तन मन से काम करेगी।भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया का कहना था कि चाहे किसी भी तरह के चुनाव हों। आगरा की जनता का भाजपा पार्टी के ऊपर हमेशा भरोसा रहा है। यही कारण है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रबल प्रताप सिंह ने निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता।वही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी दी है उसको वह पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे और विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।इस मौके पर प्रमुख रूप महापौर नवीन जैन, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, जितेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनिया, राजकुमार चाहर, गिर्राज कुशवाहा, सत्यदेव पचौरी, सोनू चौधरी, मुकेश गुप्ता, महन्त निखिल शर्मा, अंकित गोयल महानगर मीडिया प्रभारी बॉबी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोकसभा के उप चुनाव में सपा की जीत पर दूसरे दिन भी नेताओं ने जीत का जश्न मनाया सपा के वरिष्ठ नेता बौबी यादव ने बांटी मिठाई

आगरा ।। बरहन के अन्तर्गत माँ पार्वती कोल्ड स्टोरेज जमाल नगर भैंस में  सपा के वरिष्ठ नेता बौबी यादव के नेतृत्व में मिठाई बाँट कर खुशी प्रगट की और मिठाई बांटकर ख़ुशी का इजहार किया।आपको बताते चले कि कल गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में समाजबादी पार्टी ने वीजेपी को करारी शिशक्त दी। आपको बता दें  फूलपुर  सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने पर रिक्त हुई थी वहीं गोरखपुर सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे देने पर रिक्त हुई थी। इन दोनों ही सीट पर सपा ने अपना कब्जा कर लिया है सपा नेता बौबी यादव ने फूलपुर व गोरखपुर की जनता को जीत की बधाई दी। वहां मौजूद बहुजन समाज पार्टी व समाजबादी पार्टी दोनों के कार्यकर्ता ने बहिन मायाबती व अखिलेश यादव के नारे लगाकर खुशी जाहिर की।  साथ ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुआ
भतीजे के नारे लगाए ।इस मौके पर वहां महेश बघेल, वेदपाल, उमेश यादव,  दौलत राम, सुनील कुमार, रामावतार यादव, मूल चंद्र बघेल, इखरार खान, मोहम्मद नजीर, कफील अहमद, सोहिल खान, इजाज खान, मुकर्रम अली, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद वसीम, नर्सिम्बा डॉन,अब्दुल वहीद, आदि सपा व बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर :- राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर पर मौजूद माँ की दबंग गुण्डे कर रहे पिटाई

बेटे कर रहे बार्डर पर भारत माँ की रक्षा

नवाबगंज,उन्नाव ।। मौरावाँ थाना क्षेत्र के गांव सूर्यबक्स खेडा मजरे विसारा की कमला देवी आज सुबह आठ बजे दरवाजे लगा सरसों का पिंजर उठा कर किनारे लगा रही थी तभी गांव के ही दबंग रमेश सिंह, धुन्नी सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह आदि अपने एक दर्जन साथियों के साथ कमला देवी पर टुट पडे़ सास को पीटता देख बहू लक्ष्मी देवी व पोती संगीता बचाने दौडी़ तो उक्त दबंगो ने लक्ष्मी देवी व संगीता को भी पीटने लगे रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोशी दौडे तो उक्त दबंग जान से मार डालने की धमकी देते हुये चले गये पीडित वृद्ध महिला की बहू लक्ष्मी गर्भवती है ।पीडित के दो पुत्र सेना मे रहकर भारत माता की सेवा कर रहे है ।पीडित लहूलूहान वृद्धा ने थाना मौरावाँ मे प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुये मौरावाँ पुलिस ने चिकित्सिय परीक्षण के लिये मौरावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा हैं।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खबर का असर /// विधायिका ने दिया आश्वासन महामहीम के नाम का पत्थर जल्दी ही ठीक कराएगी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। देश के राष्ट्रपति के नाम का शिलालेख जो किसी डम्पर की टक्कर से टूटकर खम्भे से टिका है।अधिकारियो को गवारा न था आज कानपुर के नगर निगम के तकनिकी सेवा से जुडे सुपरवाइजर के के सिंह ने मौका मुआयना तो किया। पर पत्थर पर लघु उद्योग निर्माण निगम  का नाम लिखा देख साफ शब्दो मे उसी संस्था द्वारा काम करवाए जाने पर जोर दिया। हाला कि शिकायत करता आनन्द मंगल क्लब के महामन्त्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने निर्माणी संस्था के संज्ञान मे डालने की बात कही उनका आरोप है कि नगर निगम पहले भी टाल मटोल कर रहा था। आज भी शिलालेख ठीक करने की बजाए टाल रहा है। हालाकि क्षेत्रीय विधायिका नीलिमा कटियार ने आश्वासन दिया है कि विधान सभा का शेषन खत्म हो तो उखडे पत्थर को ठीक करवा देगी।

62 वर्षीय उधेड़ ने की आत्महत्या

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                   कानपुर  । बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौकी अन्तर्गत बगदौधी बागर के दुबे के मकान मे बतौर किराए से रह रहे 62 वर्षीय धनराज सिंह  ने टीन के पाइप मे फंसरी लगा अपनी इह लीला समाप्त करली। उनके साथ उनकी पत्नी सन्तोष देवी घटना के समय पडोस मे गयी थी तो लडका करण कल्याणपुर अपने काम पर गया था। दोनो जब लौटकर आए तो अवाक रह गए उनका रोना सुन पडोसी मदद के लिए पहुच गए  पर हालात देख सभी को दुःख हुवा बाद किसी ने पुलिस को सूचना देदी ।बताते है कि काफी समय से दवा पर श्री सिंह जीवित थे। वैसे मूल निवासी पेराजोर अकबरपुर के थे पुलिस शव अपने कब्जे मे ले कानूनी कार्यवाही की।

उपासना ही ईश्वर प्राप्ती का सुगम रास्ता

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर।  ग्राम सभा पचोर मंधना कानपूर नगर में वृन्दावन से पधारे डॉ संजय कृष्ण सलिल जी महाराज ने श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस प्रवचन में कहा कि हमारे सभी ग्रन्थ पुराण एवं वेद यही बताते है कि हम सभी को उपासना करनी चाहिए   हमारे जो इष्ट है जिनकी हम उपासना पूजा पाठ ध्यान करते है। ये सभी साधन उसके अंग है उपासना का सीधा अर्थ है आगे बढ़ना हर परिस्थिति की और बढ़ना वासना से उपासना की ओर जाना आगे सलिल जी महाराज ने बताया जब साधक सत्कर्म की और अग्रसर होता है तो अनेक विघ्न आते है जो हमे विचलित करती है । ऐसे समय में हमारे प्रभु हमारी सहायता के लिए संत गुरु के रूप में आ कर हमें परिस्थिति से झूझने का मार्गदिखाते है हमे धकेल कर ठाकुर जी के चरणों तक पंहुचा देते है । आज की कथा में महाभारत के भीष्म कथा का मार्मिक वर्णन कर बक्ताओ को भाव विभोर कर अश्रुधारा से ओत प्रोत कर दिया ।
इस मौके पर आस पास गांव के हजारो लोग के बीच आयोजक श्री रामराज शुक्ल, श्री ओम प्रकाश शुक्ल ,श्री विनोद कुमारशुक्ल , विकास , आशुतोष, दुर्गेश शिवम् अंशु आशीष भोला व् ग्राम प्रधान श्री पीयूष मिश्रा सहित  श्री ह्रदय नारायण मिश्र श्री मनोज शुक्ला, केशव मिश्र रितेश तिवारी , राम अवतार चौरसिया डब्लू गुप्ता मौजूद रहे।

जन सेवा के तहत छात्र छात्राओ ने नरसिग ट्रेनिग ली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। पुराणो मे भी मानव सेवा को सर्वोपरि कहा गया है।फिर बीमार लाचार की उपचार के माध्यम से सेवा करना काफी धैर्य की जरूरत है आज बिठूर के सी एच सी मे दो दिवसी शिविर डा0पूजा एवं डा0 रावत ने नर्सिग की बारीकियों को समझाया बाद सभी छात्र छात्राएँ डोर टू डोर जाकर लोगो जानकारियाँ एकत्र की। इस मौके पर दीपासू मिश्रा,संचित सिंह ,रोशनी सिंह, आकांक्षा, रश्मी, प्रिया कुशवाहा आदि मौजूद थे।

पुलिस ने पकडे तीन टप्पेबाज लूट का किया माल बरामद

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर कॉलेक्टरगंज थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी कॉलेक्टरगंज की टीम ने टप्पेबाजी कर मुम्बई के व्यापारी पीटर जोंस के साथ हुई दो लाख कि टप्पेबाजी का किया पर्दाफाश। तीनो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार मौके से  की आरोपियो के पास से 1लाख 48 हजार रुपये पुलिस ने किए बरामद, इंस्पेक्टर हरवंसमोहाल, इन्स्पेक्टर बादशाही नाका पुलिस का बरामदगी में रहा अहम रोल मात्र एक घंटे के अंदर पुलिस ने किया घटना का खुलासा।