Translate

Saturday, March 10, 2018

जिम संचालिका पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट

मथुरा।। पुलिस चौकी कृष्णानगर क्षेत्र में बीएसए कॉलेज के पास बाइक सवार युवकों ने जिम संचालिका पर फायर कर जानलेवा हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। गोली गाड़ी का शीशा तोड़कर स्टेयरिंग से टकराती हुई निकल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। दिल्ली की द्वारिका निवासी हिमानी उपाध्याय बीएसए रोड पर अतुल टावर में नियो फिटनेस जिम चलाती हैं। वह वृंदावन में रहती हैं। बताते हैं कि गुरुवार को शाम के समय वह अपनी गाड़ी से वृंदावन जा रही थीं। तभी बीएसए कॉलेज के निकट बाइक सवारों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायर कर दिया। गोली उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए स्टेयरिंग की प्लास्टिक तोड़ते हुए निकली। इससे सनसनी फैल गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चौधरी प्रताप सिंह व उनके बेटे सोनू, रवि, रोहित, राहुल निवासी मोतीकुंज के अलावा वीरेन्द्र प्रताप निवासी छटीकरा व सादिक निवासी बाग काजियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रालोद नेता चौधरी प्रताप सिंह ने बताया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो गुरुवार को आगरा शादी में थे। मथुरा में थे ही नहीं। आरोप निराधार हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉलोनी में समस्या को सुनने नहीं आता कोई जनप्रतिनिधि

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में आने वाली श्रीराम कालोनी, हरीनगर, विजय नगर कालोनी की जनता द्वारा श्रीराम कालोनी में क्रमिक अनशन शिव कुमार राठौर की अध्यक्षता में शुरू कर दिया गया है। जनता का कहना है ये क्षेत्र न तो नगर निगम में है न जिला पंचायत में। यहाँ मच्छरों का प्रकोप, जलभराव, टूटी सड़कें देखने कोई भी जा प्रतिनिधि नहीं आता है। विभिन्न योजनाओ का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मांग रखी सर्वप्रथम या तो ये क्षेत्र नगर निगम या पंचायत क्षेत्र से जोड़े जाएँ ताकि यहाँ का विकास हो सके। पंडित अरविन्द कुमार, उमेश चंद्र मिश्र, कन्हैयालाल, संगीता सविता, तिलक सिंह कुशवाह, मुन्नी देवी, सरोज शर्मा, अरविन्द राजपूत सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा के सेमरी में सोती वृद्धा की गोली मारकर हत्या

मथुरा। थाना छाता के गांव सेमरी में घर पर सो रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या का आरोप है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव सेमरी में नेत्रपाल व ठाकुर लाल के मध्य गांव में एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की रात ठाकुर लाल की विधवा बहन सुक्खी (75) की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। ठाकुर लाल ने वृद्धा की मौत के मामले में नेत्रपाल समेत पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इनका एक प्लॉट को लेकर दोनों के मध्य जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले में बुधवार को राजस्व टीम ने जांच करके प्लॉट को नेत्रपाल के हिस्से में बताते हुए उसकी बाउंड्री कराई। तभी गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दलाल ने की पत्रकार से अभद्रता,पुलिस बुलाते ही हुआ फरार

एआरटीओ कार्यालय के बाहर रहता दलालों का बोलबाला

फ़िरोज़ाबाद।। जिला मुख्यालय दबरई के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय के बाहर कुछ दलाल किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान कुछ पत्रकारो का आना हुआ, जिनकी किसी बात को पूछने पर एक व्यक्ति किशोर से बहस हो गयी, तो उसने उंगली दिखाते हुए अभद्रता कर दी, जिस पर सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर जब तक पुलिस पहुँची तब तक उक्त व्यक्ति फरार हो गया। बताया गया एआरटीओ कार्यालय के बाहर अक्सर इस व्यक्ति का आना रहता है जो लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने को लेकर सुविधा शुल्क के नाम पर वसूली करता रहता है। उक्त जानकारी मौके पर मौजूद पत्रकारो ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 9, 2018

कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाला रायबरेली को खानी पड़ी  मुह की जहां ब्लाक प्रमुख चुनाव में खिला कमल दिग्गज कांग्रेसियों का नहीं चला जादू

रायबरेली।। जनपद के छतोह ब्लाक में ब्लाक प्रमुखी का चुनाव पर चला नरेंद्र मोदी का जादू जहां पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सर चढ़कर बोला वही रायबरेली में भी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी कमल खिलता हुआ नजर आया रायबरेली के छतोह ब्लाक में जहां कांग्रेसियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी वही इस सीट पर जीत दर्ज करना भाजपा के लिए भी एक बड़ा सवाल था लेकिन क्षेत्रीय विधायक वह पूर्व मंत्री दल बहादुर की भी प्रशंसा करनी होगी कि जिस तरह उन्होंने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम किया जिसका परिणाम स्वरुप फल भी उन्हें प्राप्त हुआ और छतोह ब्लाक में विजय परचम लहरा के कांग्रेसियों के गढ़ में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और अब आगे लोकसभा चुनाव कांग्रेसियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा ।।
----------  -------------  -------- -------
रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही सेटिंग सेटिंग का खेल अब हुआ समाप्त आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भी दिखा जादू जहां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर हुए चुनाव में छतोह ब्लाक के भाजपा प्रत्याशी मोनू सिंह सुखबीर सिंह में भगवा लहराते हुए कुर्सी पर कब्जा किया वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराग प्रताप सिंह 7 मतों से हराकर ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी भी गवा बैठे आगामी लोकसभा चुनाव का हाल क्या होगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने महिला को मोवाइल फोन देकर नारी शक्ति का सम्मान किया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायच भोगियापुर मे अंतर्राष्ट्रय महिला दिवस पर समाज सेवी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ने एक गरीब ग्रामीण महिला को मोबाइल फोन भेट कर नारी शक्ति का सम्मना किया और कहा आप इस मोबाइल फोन के जरिऐ अपनी समस्या को डायल 100 वूमेन पावर 1090 पर काल कर स्वमं की सुरक्षा के साथ-साथ गांव की अन्य महिलाओ की भी सुरक्षा कर सकती है। जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग अवश्य करे और उन्होने कहा अगर मेरे द्वारा दिये गये इस मोबाइल फोन से किसी भी महिला की लाज बचती है तो मै अपने को धन्य समझूंगा।।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पात्र कृषकों का ऋण माफ नही हुआ वो पात्र कृषक 10 मार्च तक पर अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराए

लखीमपुर-खीरी ।।  जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषकों के सतत विकास एवं उन्नयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजनान्र्तगत जिन पात्र कृषकों का ऋण माफ नही हुआ है और जिन पात्र कृषकों ने अब तक अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज नही करायी है। वह 10 मार्च तक ( www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in) पर अपनी शिकायत अभिलेखों यथा केसीसी पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर और  भूमि विवरण से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ जनसुविधा केन्द्रों, लोकवाणी केन्द्र, निजी साइबर कैफे और भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती), बेहजम रोड नहरिया स्थित कार्यालय के माध्यम से दर्ज करा सकते है तथा जो कृषक भाई अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा चुके है, उन्हें पुनः शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता नही है। यहां यह भी अवगत कराना है कि शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन द्वारा संचालित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

लखीमपुर-खीरी । गुरूवार को शासन द्वारा संचालित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 शासन और जिले की नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होनें कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयान्र्तगत और गुणवत्तापूर्वक किये जाये।उन्होनें गत निरीक्षण में दिये गये निर्देशों में हुयी अबतक की प्रगति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी हासिल की और किये गये कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।बैठक में उन्होनें शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में समीक्षा की। जिसपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को मु0 20,000.00 रू0 वधू के बैक खाते में और मु0 10,000.00 रू0 का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि) क्रय करने हेतु दिये गये। जिससे वह अपनी पसंद का समान क्रय कर सके। वही जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से उन्हें प्रेशर कुकर, बर्तन सहित अन्य उपहार भेंट किये गये। नोडल अधिकारी ने प्रशासन की इस अनूठी पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की।बैठक में नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की और इस योजनान्र्तगत पाया गया कि प्रदेश स्तर पर संख्या के आधार पर जनपद खीरी में बेहतर कार्य हुआ है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लड़की के मामले में टोकने पर दूसरे पक्ष ने लाठियो से पीटा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी यादराम ने आज सुबह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलावस्था में भर्ती होने पर बताया उसका पड़ोस में किसी लड़की के मामले में टोकने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसे व उसके बेटे को दूसरे पक्ष ने लाठियो से पीटा, आसपास के लोगो ने बचाया तो घायलावस्था में किसी की सूचना पर पहुँची उत्तर पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसने दूसरे पक्ष से कुछ नहीं कहा, यहाँ भी लाकर उसके परिजनों को सूचना तक नहीं दी कि कहाँ है पता नहीं क्या हुआ होगा मेरे परिवार के साथ, दूसरे पक्ष से उस समय कुछ नहीं कहा गया था, मैं बेहोश हो गया था मुझे होश नहीं रहा, अब सुबह तक घर का कोई सदस्य नहीं आया, वहीँ ट्रॉमा सेंटर के एंट्री रजिस्टर में भी लिखा हुआ है कि उत्तर पुलिस बिना कोई सूचना दिए घायल को छोड़ भाग गयी। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी पुलिस को।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

16 स्थानों पर 17 टीमो ने छापेमारी कर 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। विभाग की 17 टीमों ने यहां से 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा है। इस दौरान मौके पर कारोबारियों से एक करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई है। सूत्रो के मुताबिक़ आगरा में संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि टीम को फ़िरोज़ाबाद के कई कारखानो में स्टॉक और एंट्री में कमियां मिलीं। छापामार कार्रवाई गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक चली।
संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कांच उद्योग के कारखानों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 17 टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों में पीयूष कटियार उप आयुक्त मंडल अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद, सिद्धार्थ तिवारी सहायक आयुक्त हेक्वार्टर एंटी इवेजन मंडल आगरा , प्रदीप शर्मा सहायक आयुक्त आगरा मंडल, श्रीकांत राउत सहायक आयुक्त मंडल मथुरा और बीपी मिश्रा सहायक आयुक्त अधिकारियों ने टीम का संचालन किया था। टीम ने सात मार्च को दोपहर एक बजे कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद आठ मार्च को दोपहर तीन बजे ये कार्रवाई समाप्त हुई। इस दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री, गोदाम, आवासीय परिसर में उपलब्ध कच्चे माल, तैयार माल के अभिलेखों में दर्ज विवरण से मिलान किया और सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क से संबंधित अभिलेखों की जांच की। पूरी कार्रवाई में भारी मात्रा में कर गड़बड़ियां पाई गई। जिसमे 120 अधिकारियों की छापामार टीम थी बता दें कि सुहागनगरी में टैक्स चोरी करने की सूचना पर सेंट्रल एक्साइज और जीएसटी के करीब 120 अधिकारियों ने शहर भर में छापेमारी की थी। संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद शहर की कई फैक्ट्रियो में छापेमार कार्रवाई की गई। जिन पर कार्रवाई की गई, उनमें राजा का ताल स्थित ओम ग्लास, पत्थर वाली गली स्थित आदर्श कांच उद्योग, मित्तल ग्लास, जीटी ग्लास, टाइगर ग्लास, मॉडर्न ग्लास जिला जेल के पास, फ़िरोज़ाबाद सिरेमिक, फारुकी ग्लास, उमा ग्लास, पारस ग्लास, एफएम ग्लास, गीता ग्लास, आईवी ग्लास आदि शामिल हैं।इसके अलावा आज किसी एक कारखाने में अपने ताले डालने की भी चर्चा रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र