Translate

Monday, March 5, 2018

स्नातक परीक्षा में नही होने दी जाएगी नकल

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आगामी6 मार्च से शुरू हो रही स्नातक स्तर की परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय ने परिच्छा केन्द्रो को कडे दिशा निर्देश आज जारी किये है । सभी महाविद्यालयों में कैमरे लगे होने चाहिये जिनकी अॉडियों रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिये । जिससे कि बोलकर नकल ना कराई जा सके महाविद्यालय के प्रबन्धक या कोई मालिकान सदस्य महाविद्यालय से 200 मीटर की परिधि से दूर रहेगा। तथा ऐसे महाविद्यालय जो स्वकेन्द्र हैं उसमें दूसरे महाविद्यालय के शिक्षक कक्ष निरीक्षक बनेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों के कमरों को प्रत्येक पाली में साफ कराया जाये किसी प्रकार का खाली या लिखा हुआ कागज परीक्षा कक्ष में ना पाया जाया।

मिठाई बाट कर विजय उत्सव मनाया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कानपुर त्रिपुरा एवं  नागालैण्ड मे भाजपा की सरकार बनने की खुशी मे आज जहाँ पूरे देश हर्ष उल्लास का वातावरण है। तो चौबेपुर के पार्टी कार्यकर्ता क्यों  पीछे रहते सो भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव के नेत्रित्व मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने मिष्ठान वितरण किया । जिसके तहत अपने चौबेपुर मण्डल कार्यालय बन्दीमाता तिराहे पर भी मिस्ठान वितरण किया गया । मुख्यरूप से भार्गवी नारायण पांडेय तनु पाण्डेय अमिताभ तिपाठी  अरविंद पाल नीरज पाण्डेय राम बहादुर वर्मा आकाश पटेल विवेक सिंह शंकुर जायसवाल विकल्प तिवारी सिद्ध नारायण पांडेय पवन गुप्ता अज्जु गुप्ता योगेश त्रिपाठी बलवीर यादव निहाल ठाकुर भाजपा कार्यकर्ता सभी लोग मौजूद रहे।

किसानों का आलू अब सडको पर नही फिकेगा, तहसील स्तर पर आलू क्रय केन्द्र खोलकर होगी खरीददारी

फिरोजाबाद।। किसानों का आलू अब सडको पर नही फिकेगा, तहसील स्तर पर आलू क्रय केन्द्र खोलकर होगी खरीददारी, किसान सीधा क्रय केन्द्र पर बेंच सकते हैं अपना आलू। उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘‘ बाजार हस्तक्षेप ‘‘ के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में जनपदों के किसानों के उत्पादित आलू  को क्रय किये जाने की बैठक के दौरान दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो, जिस से किसी प्रकार से अर्थिक तंगी के चलते कोई भी अप्रिय घटना न होनेे पाए। इसके लिए उन्होने जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. को निर्देश दिये कि वह जनपद में सभी तहसील स्तर पर आलू क्रय केन्द्र खोलकर किसानों का आलू सीधा खरीदा जाए इस के लिए जनपद में पॉच आलू क्रय केन्द्र कल तक खोलने के निर्देश दिये हैं। तहसील सदर में नवीन मण्डी स्थल कोटला रोड, तहसील टूण्डला में नवीन मण्डी स्थल टूण्डला, तहसील  सिरसागंज में नवीन मण्डी स्थल सिरसागंज, तहसील शिकोहाबाद  में पी.सी.एफ. बफर गोदाम नौशहरा, तहसील जसराना में पी.सी.एफ. कृषक सेवा केन्द्र नगला जाट जसराना में 6 मार्च तक इन सभी केंद्रो पर आलू क्रय करने हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा केन्द्रो के संचालन हेतु सभी केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारी नामित कराएं जाने के निर्देश भी दियें। बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा निर्धारित की गई रेट रू0 549 प्रति कुतंल होगी तथा ऑवर हैड व्यय जिसमें परिवहन, लोडिंग, पैकिंग मैटेरियल, सिलाई, मण्डी, टैक्स गोडाउन आदि चार्ज के लिए रू0 177 प्रति कुतंल निर्धारित किया गया हैै। किसानो को उनके द्वारा किये गये आलू बिक्री की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्राजेक्शन कर दि जायेगी।उन्होने कहा कि 31 मार्च 2018 तक क्रय केन्द्रों पर आलू की खरीददारी होती रहेगी। उन्होने कहा है कि सभी किसान भाई बिचौलियों से सावधान रहते हुए सीधे क्रय केन्द्रों पर अपना आलू बेचें। उन्होेने जिला उद्यान अधिकारी कौशल कुमार को योजना की पूरी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आलू किसान को बिक्री के दौरान किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरो तक नहीं पहुँच पा रही पुलिस , पूर्व में हो चुकी हैं कई चोरियां

फिरोजाबाद।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने स्थित नगर निगम ऊपर वाली मार्केट में एक दुकान के ताले चोरों ने चटका दिए। आस पास के दुकानदारो के अपनी दुकान खोले जाने पर नजर गयी। हालांकि यह दुकान बंद रहती है लेकिन संभावना जताई जा रही है चोर हाथ साफ कर चुके हैं इस मार्केट में बीते माह में शान्ति मेडिकल स्टोर की दीवार काट कर चोरी, अनिल मोटर वर्कशॉप से दीवार काट चोरी होने के साथ चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं, दुकानदार शटर आदि लगवा कर खुद सुरक्षा भी कर रहे हैं फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं।वही थाना पुलिस भी अब तक चोरो को नहीं पकड़ पायी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस में मची चीख पुकार,जब ड्राइवर ने शराब के नशे में की बदतमीजी,सवारियों को बाहर फेंका

एक सवारी गंभीर घायल,बस को पुलिस ने पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर निवासी तिलक सिंह की बेटी का लगुन टीका फ़िरोज़ाबाद से मथुरा के नौरंगाबाद में बीते दिन एक ट्रेवल्स एजेंसी से बुक की गयी बस संख्या यूपी 83 बीटी 9009 में लगुन में शामिल लोगों संग गया था। जहाँ से आज सुबह वापस लौटते समय बस चालक काफी लापरवाही से शराब के नशे में बस को चला रहा था, कई बार जान जाते जाते बची, इसके बाद जब उससे गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो उसने बदतमीजी से बात की तो बस को नगला डरुआ के पास बस को खाई में गिराने की कोशिश की, सवारियों में चीख पुकार मच गयी। कुछ सवारियां नगला डरुआ पर बस से फेंक दी तो कुछ मटसैना जिला मुख्यालय रोड के पास, इस दौरान कई एक सवारियों को मामूली रूप से चोट आई तो एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। बस को मटसैना चौकी के पास पुलिस ने ड्राइवर सहित पकड़ लिया। गंभीर घायल सवारी 45 वर्षीय अरविन्द पुत्र शोभाराम को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर आज सुबह लाया गया। ये जानकारी जिला अस्पताल में घायल के परिजनों संग तिलक सिंह ने दी। वहीँ इस बारे में एसओ मटसैना सुनील भारद्वाज ने बताया की बस को डायल 100 लेकर थाना मटसेना पहुँच गई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा विधायक हरिओम यादव ने एडीजे-1 कोर्ट में किया आत्म समर्पण

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सिरसागंज से सपा विधायक हरिओम यादव मामले में गिरफ्तारी के आदेश के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट से राहत न मिलने पर आज जनपद न्यायालय फ़िरोज़ाबाद स्थित एडीजे-1 कोर्ट में सरेंडर कर दिया, ज्ञात हो इससे पूर्व कई दिन पहले उनकी गिरफ्तारी को उनके आवास पर एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने 18 फरवरी 2018 को थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा व पुलिस बल सहित दबिश भी दी थी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 4, 2018

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। दैनिक भास्कर कोतवाली पुलिस ने  अंतर्जनपदीय  वाहन चोर गिरोह  के चार सदस्यों को गिरफ्तार  कर उनके कब्जे से चोरी के 13 वाहन बरामद किए हैं  पकड़े गए वाहन चोरों में  एक 10000 का इनामी  अपराधी भी शामिल है बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद की है  मोहम्मदी कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया  कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी विजय आनंद के नेतृत्व में प्रभारी कोतवाल दिलेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने हरदोई कानपुर सहित कई थानों के वांछित अपराधी सुनील पुत्र महेश्वर निवासी थाना अतरौली  जनपद हरदोई को उसके साथी विमलेश कुमार उर्फ महात्मा  पुत्र बाबूराम , दिनेश यादव पुत्र शेर सिंह यादव व राजीव उर्फ कल्लू तीनों निवासी ग्राम खजुवा थाना मोहम्मदी  को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से  चोरी की दो बलेरो  एक  महेंद्रा पिकप एक  ट्रैक्टर  एक मारूती वैन तथा 8 मोटरसाइकिल बरामद की पुलिस ने इन लोगों के पास से दो अवैध देशी तमंचे  व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए इस वाहन चोर गिरोह के मुखिया सुनील पर पहले से ही ₹10000 का इनाम घोषित है  तथा प्रदेश के विभिन्न थानों में  सुनील के विरुद्ध 13 मुकदमे पंजीकृत हैं  इसके अलावा दूसरे  अभियुक्त विमलेश कुमार उर्फ महात्मा  पर 7 मुकदमे,  दिनेश यादव पर 3 मुकदमे  तथा राजीव उर्फ कल्लू यादव पर भी 3 मुकदमे दर्ज हैं  खुलासा करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह निरीक्षक उमेश्वर प्रताप सिंह उप निरीक्षक जेपी यादव उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह उप निरीक्षक पुनित सिंह उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव आरक्षी अजयदीप सिंह श्याम सिंह प्रदीप कुमार अंकुर तिवारी पवन सिंह वरुण सिंह गौरव कुमार अजय सिंह मनोज कुमार शामिल रहे अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने के लिए पुलिस अधीक्षक से संस्तुति करने की बात कही इसके अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने की भी बात कही 4 कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार करने और भारी मात्रा में वाहन बरामद करने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा भाजपा नेता श्याम किशोर अवस्थी सहित तमाम लोगों ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

स्टार लगा कर इंस्पेक्टर बनने पर शुभकामनाएं दी

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने सब इंस्पेक्टर से बने इंस्पेक्टर के रूप में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह और वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर उमेश्वर प्रसाद यादव का स्टार लगा कर इंस्पेक्टर बनने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा  श्याम किशोर अवस्थी ,युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,महामंत्री रवि शुक्ला ,पत्रकार इरफान अहमद शिव ब्लू,दिनेश सिंह सोमवंशी, शिवम राठौर विमल सिंह  ,सुखविंदर सिंह ,मोहम्मद इलियास दिलीप शुक्ला,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने दोनों  प्रमोशन पाए  डीके सिंह  और उमेश्रर प्रसाद  यादव को  शुभकामनाएं दी हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान

फिरोजाबाद।। जनपद के सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे दलालों का कब्ज़ा बरकरार है जहाँ सरकारी रिकॉर्ड से लेकर कम्प्यूटर तक आपरेटर कर रहे है दलाल करोड़ों रूपये के राजस्व का घपला होने का अनुमान A R T O (A) का संरक्षण प्राप्त है। भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबा सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे वाहन स्वामीओ को मुख्यमंत्री से कईं कई बार शिकायत भेजने के वावजूद कोई राहत नहीं मिली जवकि रिश्ववत और बडा दी गई । पूरे परिवहन विभाग मे हर पटल पर दलालो का कब्जा है परिवहन लिपिको का कार्य रिपोर्ट लगाकर दस्तखत करना है बाकी सारा कार्य दलालो ने अपने कब्जे मे कर रखा है।बताते चले सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

टेबिल टेनिस हॉल का डीजीपी ओमप्रकाश ने किया उद्धघाटन

आगरा ।। जनपद के पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में बनाये गये टेबिल टेनिस हॉल का डीजीपी ओमप्रकाश ने उद्धघाटन किया। एसएसपी अमित पाठक के साथ डीजीपी ने टेबिल टेनिस खेला और साथ ही बढ़ते हुए अपराध पर डीजीपी ओमप्रकाश की पुलिस लाइन सभागार में दो मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।।

सीनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र