Translate

Thursday, December 28, 2017

प्रतिभाओं के लिये एक साफ़ सुथरा मंच तैयार करने का सपना : सतेंद्र गौरव

फ़िरोज़ाबाद।। फ़िल्म एवं टीवी कलाकार सतेंद्र गौरव आज सायं स्टेशन रोड स्थित आईएस होटल में जिले की मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सबके साथ अपने अब तक के कैरियर से जुड़े सफर के बारे में बताया। बताया अब तक कमाल धमाल फ़िल्म के अलावा कई एक प्रमुख धारावाहिक जिसमें जीटीवी के कुमकुम भाग्य, मेरे साईं, स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक दिया और बाती, अग्नि फेरा में अभिनय किया तो शुक्रवार 29 दिसंबर को वे स्टार भारत पर रात दस बजे आने वाले सीरियल सावधान इण्डिया में सब इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बताया उनका सपना है जो यहाँ की प्रतिभाएं हैं गरीब है अपना सपना साकार नहीं कर पातीं किन्ही परिस्थितियोवश उनके लिए एक साफ़ सुथरा मंच तैयार करें। एक दिन ऐसा जरूर होगा, बस सभी का प्यार और साथ मिलता रहे।इस दौरान उनके साथ वार्ता में मौजूद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ मयंक भटनागर ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा उन्होंने हमेशा प्रतिभाओं को निखारने के लिए मदद का कार्य किया। आज कई एक ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो फ़िल्म एवं कई क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं, फ़िरोज़ाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है वे अपना जो भी सहयोग होगा करने को तैयार रहेंगे। वार्ता में डॉ मयंक भटनागर के साथ सतेंद्र गौरव के मित्रो में डीसीए के कोच विकास पालीवाल, युवा भाजपा नेता सुगम शिवहरे, केडी जाटव आदि उनके साथ मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

18 छात्रों को नामजद करते हुए 500 अज्ञात छात्रों पर हुई एफआइआर दर्ज

शिकोहाबाद। गुरुवार सुबह दस बजे से साढ़े 11 बजे तक हाईवे पर रोजगार की मांग को लेकर  छात्रों ने उत्पात मचाया। जिसमें एसएसआई दीपक चंद्र दीक्षित ने 18 छात्रों को नामजद करते हुए 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ लोक संपति क्षति अधिनियम एवं बलवा में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से पकड़े 18 छात्रों को नामजद किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी छात्रों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार निवाली नगला कल्याण थाना खैरगढ़, संजीव निवासी एका, विवेक निवासी नगला गंगे जसराना, पवन कुमार निवासी मछरिया थाना फरिहा,  धर्मेंद्र निवासी पाढ़म, प्रभात निवासी उतरारा, मोहित निवासी घाघऊ जसराना, संदीप निवासी मलिक जसराना, सोनू निवासी मदनपुर, विकास निवासी मदनपुर, दीवान सिंह निवासी नगला पांडे, ब्रजकिशोर नगला हरीसिंह, सत्येंद्र निवासी नगला कोठी,सोनू निवासी ओमनगर शिकोहाबाद , विजय निवासी समोवर सिरसागंज, विकास निवासी नगला अवाजी थानूमई, डबले निवासी टीकामई, विजय निवासी मौहम्मदपुर पट्टी बनवारा जसराना हैं। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों को आत्म सम्मान बचाने के लिये प्रयास करना होगा

कश्मीर सिंह

अमूमन देखने में आ रहा है पत्रकारों ने आपस में बंटवारा कर लिया है छोटे पत्रकार,बड़े पत्रकार !मैं आज तक यही नहीं समझ पाया छोटा पत्रकार और बड़ा पत्रकार का मतलब क्या होता है! मुख्य मंत्री से जितने बेहतर ढंग से सवाल रजत शर्मा पूछ सकते हैं उससे कहीं बेहतर ढंग से शशांक श्रीवास्तव सवाल पूछ सकते हैं पर रजत शर्मा बड़े पत्रकार कहे जायेंगे। और शशांक श्रीवास्तव छोटे ! जूनियर, सीनियर तो समझ मे आता है पर बड़ा और छोटा पत्रकार समझ में न आने वाली बात है!आश्चर्य की बात यह है कि यह बँटवारा किसी अन्य ने नहीं स्वयं पत्रकारों ने किया है!एक उदाहरण देता हूँ !मैं फ़िरोज़ाबाद की एक कोतवाली में बैठा था एक पत्रकार बन्धु के साथ उन्ही के काम से गया था!किसी कारणवश थानेदार उन पत्रकार महोदय की मदद नहीं कर पाये !हम लोगों ने थानेदार महोदय की मजबूरी समझी !मेरे साथ आये पत्रकार बन्धु जरूरी कार्य वश चले गये मैं थाने में ही कुछ देर के लिये रूक गया एक बड़े दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार महोदय का थाने में आगमन हुआ,थानेदार महोदय उन पत्रकार महोदय से अफसोस जाहिर करने लगे कि फलाँ पत्रकार महोदय आये थे मैं उनकी मदद नहीं कर पाया!बड़े दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार महोदय के मुहँ से बेसाख्ता निकला अमाँ छोड़ो ऐसे छोटे मोटे पत्रकारों की चिंता मत किया करो! मुझसे रहा नहीं गया मैने उन पत्रकार महोदय से पूछा ये छोटा ,मोटा पत्रकार क्या होता है!और पत्रकारों की कैटेगिरी बाँटने का अधिकार आपको किसने दिया ! पत्रकार महोदय के पास मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं था !मेरे लिखने का आशय यह है कि पत्रकार बन्धु ही अगर एक दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के सामने एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे तो किसी भी पत्रकार का मान सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा! बेहतर होगा पत्रकार बन्धु एक दूसरे का सम्मान करना सीखें तभी पत्रकारों के मान,सम्मान में वृद्धि होगी! संस्थान बड़ा,छोटा हो सकता है!पर पत्रकार बड़ा,छोटा नहीं होता। हो सकता है कुछ पत्रकार बन्धुओं के विचार कुछ बिन्दुओं पर आपस में न मिलते हों !पर आप सम्मान पत्रकार का करते हैं न कि उसके विचारों का! आजकल अक्सर सुनने में आता है!फलाँ नेता, अधिकारी, पुलिस ने पत्रकार से अभद्रता की उसका कारण यही है कि पत्रकार लोग आपस में ही एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं! पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है उसको कौन नीचा दिखा सकता है!बस आवश्यकता है आपस में एकजुट होने की!बड़े,छोटे के भेदभाव को मिटा कर प्रयास करिये कि पत्रकारों का"आत्म सम्मान " बचा रहे ।

सहकारिता चुनाव के नए नियम से 400 संचालको को लगा झटका

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ।
सहकारिता चुनाव के नए नियम से जिले के तकरीबन 400 संचालको को झटा लगा है। लगातार दो बार समितियों के संचालक रह चुके लोग अबकी चुनाव नही लड पाएंगे।वहीं बकायेदार सदस्यों के मतदान पर भी रोक लगा दी गई है। संधोधित निर्वाचन नियमावली आने के बाद विभाग जनवरी मे पहले चरण में 162 समितियों मे चुनाव कराने की प्रक्रिया मे जुट गया है। 162 समितियों मे करीब 1458 सदस्यों का चुनाव पहले चरण मे होगा।जिले के विभिन्न प्रकार की 367 समितियां है। इसमे 59 समितियां निष्क्रिय है। 208 समितियां ऐसी जहां चुनाव हो सकता है लेकिन संशोधित नियमावली के तहत 160 साधन सहकारी समितियां और एक एक दुग्ध उत्पादन समिति भवानीगढ व गन्ना विकास समिति मे जनवरी मे चुनाव कराया जाएगा सभी समितियों मे नौ नौ सदस्यों का चुनाव होना है। इसमे कम सदस्य वाली समितियों मे पहले चरण मे चुनाव नही होगा।सहकारी चुनाव के निर्वाचन की नियमावली मे संशोधन कर दिया गया है। लगातार दो बार संचालक बने लोग चुनाव नही लड पाएंगे साथ ही बकायेदार सदस्य भी चुनाव लडने के साथ ही मतदान भी नही करेंगे।न्याय पंचायत स्तर पर साधन सहकारी समितियों मे सपा;बसपा;व अन्य दलों के सक्रिय नेताओं का ही अतक कब्जा रहा है।नई नियमावली से काफी लोगों को जोर का झटका लगा है। ऐसे मे राजनैतिक दलों को नए समीकरण के साथ चुनाव मे उतरना पडेगा। जिसमे इन समिमियों मे होगा चुनाव जिसमे साधन सहकारी समिति संख्या 160 है जिसमे कुल 1440 सदस्य चुने जाने है।दुग्ध उत्पादन समिति संख्या 1 है 9 सदस्य चुने जाने है।गन्ना विकास समिति 1 है जिसमे भी 9 सदस्य चुने जाने है।जिसमे कुल 162 समितियों मे 1458 सदस्यों का चुना जाना है।

32 हजार बकायेदार नही डाल पाएंगे वोट

साधन सहकारी समितियों के करीब 32 हजार बकाएदार मतदान नही कर पाएंगे। समितियों मे करीब 81 हजार सदस्य है। इन्ही को मतदान का मौका मिलना है।इसमे 32 हजार बकाएदार होने के कारण 49 हजार सदस्यों का ही मतदान का मौका मिलेगा। चुनाव अधिसूचना के 45 दिन पहले बने सदस्य ही मतदान मे शामिल हो सकेंगे। इसके बाद सदस्य बनने वालों को मौका नही मिलेगा। सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारी समितियां सवीन्द्र सिह ने बताया कि पहले चरण में 162 साधन समितियों मे चुनाव कराने के लिये संशोधन निर्वाचन नियमावली मिल गई है उसी के अधाार पर चुनाव कराने के लिये प्रक्रिया शूरू कर दी गई है। शासन से तय मानकों के अनुसार ही चुनाव सम्पन्न कराए जांएंगे।

कम समय में जनता के दिलों में छः गये सुनील जायसवाल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीह रायबरेली
। कम समय में ग्राम पंचायत को चमका दिया ग्राम पंचायत डीह को ग्राम प्रधान कल्लू पासी व उनके प्रतिनिधि सुनील ने बताया कि दो वर्ष में कार्यो को तेजी से कराया गया है। साथ जनता की समस्याओं को त्वारित निस्तारित किया जाता है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण कार्य, खण्डंजा निर्माण, दो दर्जन से अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य, पात्र लोगों को इन्दिरा आवास, पेन्शन, हर पीड़ित लोगों को न्याय। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि 2018 में ग्राम पंचायत डीह विकास खण्ड के बचे कार्य पूर्ण किये जायेगे। जनता के दिलों में छाने वाले प्रधान प्रतिनिधि सुनील जयसवाल को लोगों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा हम लोगों को हर समय सहयोग मिलता है। सुख-दुख के हमेशा हम लोगों के साथ खड़े रहते है। और सरकार द्वारा आने वाले योजनाओं का लाभ हम लोगों को मिलता है। गांव में विकास कार्य किये जा रहे है। जहाॅ शेष कार्य है वहाॅ चिन्हित कराकर प्रधान कार्य करा रहे है।

किसान से दिन दहाड़े 25 हजार लूटे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली ।
बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे किसान से बाइक सवारों बदमाशो ने दिन दहाड़े 25 हजार रुपए लूट लिए है। पुलिस लुटेरो का तलाश कर रही है। क्षेत्र के गाँव ईटौरा बुजुर्ग निवासी राम खेलवान को प्रधान मंत्री आवास मिला हुआ है। आवास की किस्त बैंक मे आयी थी। आवास बनवाने के लिए वह गुरुवार की दोपहर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बाबूगंज आए थे। करीब तीन बजे वह बैंक से 25  हजार रुपये निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह जब बाजार से आगे बढ़े , तभी पीछे से 2 बाइक सवार 4 युवको ने उनकी साइकिल को जानबूझकर टक्कर मार दिया। जिससे वह गिर गए। उसके बाद बाइक से उतरकर एक युवक ने उनसे रुपयो का झोला छिन लिया , और रायबरेली की ओर भाग गए। इस घटना से अवाक किसान को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर बाद उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची , लेकिन लुटेरो का कोई सुराग नहीं चल पाया है। दिन दहाड़े लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर घाटी इस घटना से चरो ओर सनसनी फैल गयी है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे नाकाबंदी की गयी है लुटेरो को तलाशा जा रहा है।

विद्युत विभाग की मनमानी से पीड़ित से क्षेत्रवासी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । खाता न बही जो विद्युत विभाग कहय वही सही ये चंद लाइने विद्युत विभाग सलोन के विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी व अधिकारियों पे सटीक बैठ रही है जिसमे जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आंखे मूंधकर विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर फीडिंग की जांच वगैर किये हुए मनमानी ढंग से भेजा जा रहा है जिसके तीन पीडितो को लाखों का विद्युत बिल देने पे उन्होने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है। सलोन विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत नगर पंचायत सलोन के तीन पीडितो ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है जिसमे नगरं पचायत निवासी अशीमुननिशा का विद्युत बिल ढाई लाख रूपयेय मेहंदी हसन का विद्युत बिल 25 हजार रूपयेय मो सिद्दीक का 4048 रूपये विद्युत विभाग के द्वारा बिल भेजा गया है। जिसमे ये तीनो पीडितों का दावा है कि विद्युत बिल विभाग के कर्मचारी व अधिकारी न तो मीटर चेक किया है जबकि मीटर फीडिंग के अनुसार कम पैसा होना चाहिये लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी बिल बनाया गया है। ये पीडितों का ये भी दावा है कि ये सब तो मेरा ही है यहां पे कई उपभोक्ताओं का हाल है जिसको विभाग लूटघसूट का जरिया बना लिया है। हलाकि इसपे कब अंकुश लगेगा ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। विभाग की मनमानी यदि न रूकी तो नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक ने उपभोक्ताओं के साथ जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद भी बात न बनी तो नगर वासियों के साथ डीएम के आफिस के सामने विद्युत विभाग के लिये अनिश्चितकाल के लिये धरना प्रदर्शन करके विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यवाही होने तक मांग करेंगे। हलाकि तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि समस्या की लिखित शिकायत यदि मिली तो विद्युत विभाग के संबंधित दोशी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जायेगा।


राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गन्ना विकास कार्यशाला का आयोजन



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। उ0 प्र0 गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र एवं गन्ना विकास परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत चीनी मिल परिक्षेत्र के ग्राम-अकर्रा रसूलपुर में कम लागत में गन्ना कृषकों का प्रति ईकाई उत्पादन बढ़ाकर उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से 28 दिसम्बर में ‘‘गन्ना कृषि की आधुनिक तकनीकी’’ पर एक दिवसीय गन्ना विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता श्री रतिराम वर्मा, ग्राम प्रधान ने की। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के सहायक निदेशक श्री पी0के0कपिल ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री कपिल ने गन्ना फसल में मृदा परीक्षण के अधाार पर खाद एवं उर्वरकों के संतुलित प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि खेत की तैयारी करते समय एक गहरी जुताई करनी चाहिए। मृदा परीक्षण न होने की दशा में 180 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर डालने की आवश्यकता हैं। नत्रजन की 1/3 मात्रा, 60-80 किलोग्राम फासफोरस तथा 40-50 किलो ग्राम पोटाश, 30 किलोग्राम जिंक प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई के समय कूड़ों में देना चाहिए। श्री कपिल ने सुझाव दिया कि गन्ने की दो नाली के बीच खाली जगह में कम समय में तैयार होने वाली अंतः फसल के रूप में आलू, लाही, मटर, चना, मसूर, लहसुन, उर्द, मूंग, राजमा, प्याज, भिण्डी आदि फसलों का उत्पादन करके कृषकों की दोगुनी हो सकती हैं। जैव उर्वरकों का प्रयोग करना प्रासंगिक एवं गन्ना फसल के लिए एसीटोबैक्टर, एजोटोबैक्टर एवं पी0एस0बी0 बैक्टीरिया का प्रयोग लाभप्रद बताया। डा0 बी0आर0एस0चैहान, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने गन्ना बुवाई हेतु गन्ने की स्वीकृत प्रजातियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शीघ्र पकने वाली प्रजातियों में को0षा0-8436, 08272, को0-0238, 0118, 98014, को0लख0 94184 मध्य एवं देर से पकने वाली प्रजातियों में को0षा0-767, 97261, 07250, 08279, 12232 को0से0-01434,11453 को0-0124, 05011 आदि तथा जल प्लावित क्षेत्रों के लिए यू0पी0-9530, को0से0 96436 आदि होनहार प्रजातियों में से चयन करके गन्ना बुवाई करना लाभप्रद बताया। डा0 आर0डी0तिवारी, से0नि0 वैज्ञानिक ने गन्ना फसल सुरक्षा प्रबंध पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गन्ना फसल को बेधकांे द्वारा ज्यादा क्षति पहुचायी जाती हैं। बेधको का  नियंत्रण करना अति आवश्यक है। चोटी बेधक के नियंत्रण हेतु 30 कि0ग्रा0 कार्बाेफ्यूराॅन 3 जी0 प्रति हैक्टेयर 25 जून से लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नमी की दशा में प्रयोग करने पर चोटी बेधक के नुकसान से गन्ना फसल को बचाया जा सकता हैं। श्री मनोज कुमार सिंह, गन्ना प्रबंधक ने गन्ना पेड़ी की वैज्ञानिक तकनीकी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गन्ना पेड़ी फसल में खाली स्थानों की पूर्ति, उर्वरकों का प्रयोग, मिट्टी चढ़ाना एवं गन्ना फसल की बंधाई आदि कार्य समय से कर लेने पर गन्ना पेड़ी का उत्पादन 10 प्रतिशत अधिक लिया जा सकता हैं। डा0 एस0के0कन्नौजिया, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजा ने गन्ना कुषकों की समस्याओं का समाधान करने हुये गन्ना विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, और बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गन्ना कृषकों को गन्ना बीज, कीटनाशक दवा, सूक्ष्म तत्व, जैव उर्वरक तथा कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता हैं। किसान भाई इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें। श्री प्रमोद कुमार गौतम, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), श्री टी0एस0यादव, उपाध्यक्ष (गन्ना), श्री सर्वेष कुमार वर्मा, श्री लज्जाराम वर्मा आदि ने भी गन्ना कषकों को सम्बोधित किया। कार्यशाला में गन्ना विभाग/चीनी मिल के अधि0/कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ो प्रगतिशील गन्ना कृषकों ने भाग लिया। कार्यशाला के आयोजन में श्री लज्जाराम वर्मा एवं श्री सर्वेष कुमार वर्मा ग्राम-अकर्रा रसूलपुर का सराहनीय सहयोग रहा।


चेयरमैन आशा देवी चक ने फतेहाबाद को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फतेहाबाद। नगर पंचायत फतेहाबाद के चेयरमैन का पद सँभालने के साथ ही चेयरमैन आशा देवी चक ने फतेहाबाद को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया है। चेयरमैन आशा देवी चक ने अपने सभासदों के साथ के वार्ड 13 मल्लाह टूला क्षेत्र में पहुंची। जहाँ गंदगी देखकर चेयरमैन आशा देवी चक ने खुद झाड़ू उठा ली और सफाई में जुट गयी। फिर क्या था चेयरमैन आशा देवी के साथ सभासद और क्षेत्रीय लोग भी इस अभियान में जुट गए। सभी लोगों ने वार्ड 13 के अलावा वार्ड 5 में भी सफाई अभियान चलाया।इस अभियान के दौरान फतेहाबाद चैयरमेन आशा चक ने क्षेत्र की जनता को स्वछता के मायने समझाये और सभी से अपने अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील भी की। जिससे पूरा फतेहाबाद साफ़ सुथरा बन सके। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद लोटन सिंह वर्मा, सभासद गुड्डू खां, सभासद विनोद गुप्ता (नगर अध्यक्ष), यदुवंश वर्मा, रूबी दीक्षित, कौशल चक, मनीष चक, लोकेश तरुण असौलिया नगर मंत्री युवा मोर्चा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्कार्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई , एक मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र भदान स्टेशन के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मध्य रात्रि तेज गति से आती स्कार्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे उसमे सवार करीब 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगला खंगर पुलिस ने बताया एक्सप्रेस वे पर भदान स्टेशन के समीप स्कार्पियो असंतुलित होकर नीचे जाने से बची थी, जिसमे सवार 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया गया है उसकी पहचान करने कुछ लोग अभी सुबह आये है। जिन्हें शिनाख्त को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र