Translate

Wednesday, December 13, 2017

महिला की गाँव में प्रवेश करते ही पीट पीट कर हत्या कर दी गयी

फिरोज़ाबाद । जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र के गाँव शेखनपुर निवासी करीब 55 वर्षीय हरदेवी सायकाल अपने बच्चों से मिलने अपने घर जा रही थी। इसी दौरान महिला की गाँव में प्रवेश करते ही पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। मौके पर थाना प्रभारी रनवीर सिंह पहुँच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया है महिला ने विगत 20 जुलाई 2017 को अपने प्रेमी कल्लू खाँ की मदद से अपने पति श्यामवीर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी हाल ही में जेल से छूटकर आई थी। मामले की जांच की जा रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नगर गांधीपार्क स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ

फ़िरोज़ाबाद । नगर निगम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नगर गांधीपार्क स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, मंडलायुक्त  के राम मोहन राव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मंच पर नवनिर्वाचित भाजपा मेयर नूतन राठौर संग डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार,  भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा संग जिला व शहर अध्यक्ष संग कई प्रमुख नेतागण मौजूद रहे। वहीँ नगर निगम के विजयी 70 वार्डो के पार्षद भी आगे की क़तार में मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने मेयर नूतन राठौर को पद की शपथ दिलाई। उसके बाद मेयर नूतन राठौर ने सभी 70 पार्षदों को शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने उन्हें गदा भेंट की तो डीएम नेहा शर्मा ने बुके दिया। नगर विधायक मनीष असीजा ने जनता से तालियां बजवाकर मेयर का उत्साह बढ़ाया। वहीँ युवाओ में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता संग निकुंज शुक्ला, लकी गर्ग, सुगम शिवहरे, धीरज पाराशर, डॉ अखलेश शर्मा, विकास पालीवाल आदि ने 51 किलो की माला पहनाकर नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगो की भीड़ मौजूद रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जे0पी0 सिंह के फार्म हाउस पर अचानक पहुॅचे जिलाधिकारी

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जे0पी0 सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जे0पी0 सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जे0पी0 सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नही किया जाता है। जे0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये।उसके पश्चात जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निमार्णधीन कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय पट्टी रहस्य कैथवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीम डेड़ी-मेढ़ी पायी गयी, सीड़ियों में मसाले की मात्रा मानक के अनुरूप नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के सख्त निर्देश दिये।

नगर पंचायत परशदेपुर को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है-विनोद कौशल

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली । नगर पंचायत परशदेपुर के कार्यालय प्रांगण मे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। पूरा मन्च भाजपा मय था, जन समुदाय से खचाखच भरे पण्डाल मे नवनिर्वाचित चेयरमैन विनोद कुमार कौशल का 51 किलो की माला पहना कर कमलचन्द्र वैश्य व भाजपा की तरफ से स्वागत किया गया। आये हुए अतिथियो का अधिशासी अधिकारी पवन किशोर ने माला पहना कर स्वागत किया और उनसे शपथ दिलाने का आग्रह किया। पूर्व समाज कल्याण मंत्री व बर्तमान सलोन बिधायक दलबहादुर कोरी ने अपने सम्बोधन मे कहा है कि सबका साथ, सबका बिकास उनकी पार्टी का नारा है। हिन्दू -मुसलमान सभी लोगो ने बढचढ वोट दिया है। जनता परिवर्तन चाहती है। नगर पंचायत परसदेपुर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाना है। इसके लिए जो भी करना होगा करूंगा। यहा के कर्मचारियो को आगाह करते हुए सख्त लहजे मे कहा है कि बिनोद कुमार कौशल की अनुभवहीनता का गलत इस्तेमाल नही करेंगे, अन्यथा समझ ले। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसको पूरा करती है। पूरे देश मे भाजपा का डंका बज रहा है। आप लोगो की अपेक्षाओ पर भाजपा हमेशा खरी उतरी है, इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का उनकी पार्टी हर सम्भव प्रयास करेगी। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गौरव शुक्ला ने नव निर्वाचित चेयरमैन बिनोद कुमार कौशल व सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। इस अवसर पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जयतलरेजा, सुखबीर सिंह उर्फ मोनू,, राजेंद्र चतुर्वेदी, अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर, अनिल सिंह, बंश बहादुर सिंह, कुंवर आजाद सिंह, अमित कुमार त्रिवेदी, बृजेश उर्फ रामू कौशल, गुलाब चन्द्र कौशल, पप्पू चैरसिया, पप्पू कौशल, अजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

24 छात्राओं को साइकिल वितरित



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कलान की 24 छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस  अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 24 वालिकाओं को जिन्होंने कक्षा 8 उत्तीर्ण कर लिया है उन सभी बालिकाओं को आगे की पढाई जारी रखने हेतु विद्यालय को जाने व आने की सुविधा हो सकेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका बिद्यालयों की सभी जिन्होनें कक्षा 8 पास कर लिया है उन सभी बालिकाओं को साइकिल दिये जाने का प्रस्ताव है। छात्राओं ने जिलाधिकारी को अपने हाथों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं से मन्दिर बनाकर दिया। जिलाधिकारी ने सभी बालिकाओं से कहा कि आगे की पढाई करने के बाद क्या बनेगी तो सभी बालिकाओं ने बताया कि पुलिस, अध्यापक, डाक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनेगें। इस अवसर पर बालिकाओं ने मिलकर झांकियां बनाकर प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने वार्डेन को निर्देश दिये कि सभी बालिकाओं को टाटा स्काई चालू रखते हुए छात्राओं को दिखाकर उन्हें पढायें टाटा स्काई के माध्यम से अंग्रेजी के वल्र्ड मैप, नेशनल हिस्ट्री, भूगोल गणित के साथ ट्रेनों व प्लेन में चलने की जानकारी अवश्य ही करायें। उन्होंने टाटास्काई चलने की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने वार्डेन को निर्देश दिये कि छात्राओं को पढाई के साथ साथ सामान्य ज्ञान तथा आगे वढकर क्या बनेगी उसकी जानकारी अवश्य ही करायें जिससे छात्राओं को ज्ञान हो सकें। जिलाधिकारी ने वार्डेन को यह भी निर्देश दिये कि जिन छात्राओं को साइकिल मिली है वह छात्रायें आगे की पढाई करने के लिए एडमीशन कराया है या नही इसकी जानकारी समय समय पर करती रहे। क्योकि यह साइकिल इसलिए दी गई है  िकवह आगे पढाई के लिए पैदल न जाकर साइकिल से पढने जाये।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के0 एल0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी प्रेम पाल सिंह, सी0 एन0 डी0 एस0 के पी0 एस0 वर्मा, जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय स्टैनो अनुराग पाल, स्काउड गाइड की दपिन्दर कौर, कैप्टन निकहत परवीन, वार्डन विजय लक्ष्मी, संगीता सिंह, कमलेश सागर, राजेश, योगेश, मीना, सोहन शुक्ला, विेवेक सिंहआदि उपस्थित रहे।

Monday, December 11, 2017

मैक्स गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,एक युवक की मौके पर मौत

मैक्स गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,एक युवक की मौके पर मौत

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र मुन्नालाल अपने साथी हरदेश और रिन्कू के साथ बजाज बाइक पर शिकोहाबाद से वापस अपने घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र नबादा रोड मेला वाले बाग़ पर पीछे से तेज गति से आ रही मैक्स गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमे सनी की मौके पर ही मौत हो गयी और हरदेश और रिन्कू घायल हो गए। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे सीओ सिरसागंज अजय कुमार के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थार मोबाइल पुलिस द्वारा शव व घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। ताकि बीते दिन जैसी कोई घटना घटित न हो। ज्ञात हो विगत दिवस यहीं सड़क हादसे के बाद पुलिस के देरी से पहुचने के कारण जाम व हंगामे के हालात हो गए थे। मैक्स चालक मौके से फरार हो गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्टी हाईकमान बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है: अजीम भाई

पार्टी हाईकमान बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है: अजीम भाई

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के पूर्व विधायक और सपा नेता रहे अजीम भाई ने सपा से उनके निष्कासन की खबर मिलने के बाद आज मीडिया से रुबरू होने के दौरान कहा सपा पहले यह बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है। उन्होंने पार्टी से खुली बगावत की। सिरसागंज, जसराना, फ़िरोज़ाबाद में पार्टी के पक्ष में वोट न करने की अपील की। इसी का नतीजा रहा आज समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही। उनका निष्कासन् हुआ इस फैसले का वह स्वागत करते हैं पर वे पार्टी हाईकमान से यह पूछना चाहते हैं कि आखिर अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है, अगर अनुशासनहीनता उनसे हुयी है तो यह तो पार्टी के प्रमुख नेता शिवपाल यादव, सांसद मैनपुरी तेजप्रताप यादव, करहल विधायक सोवरन सिंह यादव, करहल के पूर्व एमएलसी सुभाष यादव, करहल के पूर्व विधायक मानिक चंद्र यादव, सतेंद यादव आदि इन सभी ने पार्टी के विपरीत जाकर पार्टी विरोधी कार्य किया है तो फिर इन्हें क्यूँ नहीं निष्कासित किया गया? उनके नाम के आगे अजीम लगा है इसलिए। दूसरी बात उन्होंने फ़िलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी में जाने से इनकार किया। कहा जल्द ही जनता के बीच जाएंगे और जनता जो फैसला लेगी उस पर कदम उठाया जायेगा। एआईएमआईएम के उनकी जीत में अजीम भाई का कोई सहयोग न होने की बात पर कहा वो न माने ये उनकी सोच है जनता को सब पता है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में सपा से जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है

जनपद में सपा से जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है

फिरोजाबाद।। जनपद में नगर निकाय चुनाव में हार का सामना करने के बाद सपा ने जिले के संगठन में  परिवर्तन का फैसला लिया है। इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सपा जिला अध्यक्ष रामसेवक यादव जिलाध्यक्ष से इस्तीफा लेने के एक दिन बाद निकाय चुनाव में एआइएमआइएम प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पर यह कार्रवाई की गई है। बताते चले जनपद में सपा का गढ़ है। इसके बावजूद पहले उसे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा इस मुकाबले में शामिल होने के बाद भी सपा तीसरे नंबर पर रही। ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम प्रत्याशी को उससे ज्यादा वोट मिले। इसकी वजह अजीम भाई की बगावत को माना जा रहा है। अजीम भाई सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रह चुके हैं। पहले उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों के टिकट वितरण में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया, फिर अपने दो करीबियों से टिकट भी वापस करा दी और इसके बाद उनकी बगावत उस समय खुलकर मंच पर आ गई, जब उन्होंने एआइएमआइएम की मेयर प्रत्याशी मसरूर फातिमा के समर्थन में बड़ी सभा को संबोधित किया। अब शहर व जिले में सपा को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत शनिवार 9 दिसम्बर को जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव से इस्तीफा ले लिया गया। इसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार 10 दिसम्बर मे अजीम भाई को पार्टी से बाहर निकालने का आदेश भी जारी कर दिया। उसके बाद जिले में पार्टी की कमान अब सविता समाज की एक महिला को सौंपने की तैयारी चल रही है। पार्टी का यह निर्णय भी चौंकाने वाला है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।उधर अजीम भाई ने कहा कि वह इस मसले पर सोमवार को बोलेंगे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह सपा से तब से जुड़े हैं, जब इसका नाम लोकदल था। 1980 से अब तक कई जिम्मेदारियां निभाईं, लेकिन इस बार अपमान ज्यादा हो गया, इसलिए खुले रूप से बगावत कर दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म

आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म

छात्रा की अश्लील क्लिप बनाकर कर रहा वायरल व ब्लैकमेल

फिरोजाबाद।जनपद के थाना क्षेत्र में आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने अपने गांव बुलाकर साथियों के सहयोग से दुष्कर्म किया। फिर इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार बुला रहा था। छात्रा के इन्कार करने पर क्लिपिंग छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दी। रविवार को पीड़िता के पिता ने फौजी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव धर्मपुर निवासी भरत सिंह सेना में जवान है। कुछ महिने पहले उसकी मुलाकात यहां एक आइटीआइ में पढ़ने वाली जनपद निवासी छात्रा से हुई। फौजी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो दिसंबर को अपने गांव बुलाया। वह उसे अपने ट्यूबवेल पर ले गया। आरोप है कि वहां उसने दोस्त टोनी और उम्मेद के साथ मिलकर छात्रा से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद फिर चार दिसंबर को छात्रा को टूण्डला बुलाया। तभी छात्रा के आने से इन्कार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, लेकिन फिर भी छात्रा राजी नहीं हुई। इस पर वीडियो छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दिया। परिजन छात्रा के साथ शिकायत लेकर फौजी के गांव पहुंचे, लेकिन उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार धमकी देने पर रविवार 10 दिसम्बर को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर भरत सिंह, टोनी, उम्मेद सिंह, हरवीर सिंह, कृष्णा व भरत सिंह की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही

आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही

फिरोजाबाद । जनपद में परिवहन विभाग के लाख दावों के बाद भी आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही लग पा रहा है। जनपद के एआरटीओ कार्यालय में विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों की मिलीभगत से एआरटीओ ऑफिस में दलालों की सरकार बनी हुई है। यहाँ बिना दलाली के कोई काम कराना आसान नहीं।एआरटीओ ऑफिस में घुसते ही दलालों के बस्ते पड़े हुए दिखाई देते हैं। जहां खुलेआम दलाल मोटा पैसा लेकर लोगों का कार्य कराते हुए नजर आते हैं। एआरटीओ कार्यालय का आलम यह है कि सीधे तौर पर कोई व्यक्ति अगर अपना काम कराने जाता है तो उसको बाबू व अन्य कर्मचारी लंबी प्रक्रिया में उलझाकर घुमा डालते हैं।मजबूरन दलालों के माध्यम से ही कार्य कराने पड़ते हैं। ऐसा नहीं कि एआरटीओ कार्यालय की दलाली के बारे में प्रशासनिक आलाअधिकारियों को अवगत नहीं। कुछ समय पूर्व ही जनपद के एआरटीओ कार्यालय के एक बाबू का सुविधाशुल्क लेते वीडियो भी वायरल हुआ था। कई बार औचक निरीक्षण के दौरान भी तमाम अव्यवस्थाएं मिली हैं। परन्तु जिसे देख कर आलाधिकारियों ने एआरटीओ सहित अन्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर दलाली और दलालों पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ दलाली बन्द नही हो पा रही है। कुछ दिन राहत जरूर मिलती है लेकिन फिर से नजारा वही हो जाता है। इस वक्त दलालों का वर्चस्व एआरटीओ कार्यालय में हावी है। सूत्रों की मानें तो एआरटीओ साहिबा भी इन दलालों पर खूब मेहरबान रहती हैं और इनकी लाई हुई फाइलें और कार्य को करने में देर नहीं लगातीं। इसी के चलते इनके हौसले बुलंद हैं और एआरटीओ कार्यालय में दलालों की दलाली चरम सीमा पर है। सरकारी फीस से तिगुना पैसा वसूल रहे दलाल आपको ड्राइविंग लाइसेस बनवाना हो या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना हो या फिर चारपहिया या लोडर गाड़ी का फिटनेस परमिट लेना हो या अन्य। सब कार्य यहाँ दलालों के ही माध्यम से हो रहा है। सूत्रों की मानें तो लर्निंग लाइसेंस की सरकारी फीस 350 रुपये है। लेकिन दलाल इसका तिगुना वसूलते हैं। क्या हैं नियम विभागीय सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक डाक द्वारा लाइसेंस को आवेदक के घर भेजे जाने की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के बाद विभाग का का दावा था कि दलालों पर लगाम लग जायेगी। लेकिन ऐसा नही हुआ है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र