Translate
Thursday, November 9, 2017
इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता के लिए मंत्रालय से मांग - ईआरडीओ
22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा चैपाल लगाई जायेगी
गन्ना कृषकों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो - जिलाधिकारी
वार्ड 21 भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 21 के भाजपा सभासद प्रत्याशी सोनी दीक्षित ने अपने समर्थकों के साथ आदर्श नगर कॉलोनी, बाड़ूजई पेशावरी ,तुलसी नगर कालोनी आदि में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। वही समर्थकों की भीड़ में संजू भैया बोले नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है बिना पैसे दिए कोई काम नही होता है वही वार्ड 21 में भी लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद भी शिक्षित और हमारे वार्ड 21 के प्रत्याशी सोनी दीक्षित भी शिक्षित अब नगर को मिलेगी विकाश प्रगति क्योंकि समाज को देनी है नवगति तो बेटी - बहू को दे प्रगति ।
Tuesday, November 7, 2017
सातवीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के लिए अपने सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नेताजी के साथ नामांकन दाखिल कराने आए बसपा समर्थक सीधे बीयर और शराब की दुकान पर टूट पड़े
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अपने दल-बल के साथ नामांकन करने पहुंचे
आगरा। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल सोमवार को नगर निगम में अपने दल-बल के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल मदिया कटरा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां पर मेयर प्रत्याशी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहीं से जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर शिरकत की।विनोद बंसल अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए नगर निगम तक पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस बल ने कांग्रेस समर्थकों को रोक दिया और विनोद बंसल के साथ उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया। अपने प्रस्तावकों के साथ विनोद बंसल ने मेयर प्रत्याशी के लिए नामांकन किया। नामांकन के दौरान विनोद बंसल और वरिष्ठ कांग्रेसी मून ब्रेकिंग से रूबरू हुए। इस वार्ता के दौरान मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल का कहना था कि भाजपा का निगम पर 25 सालों से कब्जा है लेकिन शहर की सूरत और सीरत दोनों ही नहीं बदल पाए। विदेशी पर्यटक भारी तादाद में आगरा आता है लेकिन आज भी उसे गंदगी से दो चार होना पड़ता है। अगर शहरवासियों का प्यार मिला तो शहर की सूरत और सीरत दोनों बदल कर दिखाएंगे।इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी राम टंडन का कहना था कि विनोद बंसल स्वच्छ छवि के हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनका उनकी अलग ही पहचान है। अगर विनोद बंसल विजय होते हैं तो सबसे बड़ी और सबसे पहली प्राथमिकता पेयजल और शहर को साफ सुथरा रखने की होगी। वहीं शहर व जिला अध्यक्ष का कहना था कि भाजपा के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है। जीएसटी और नोटबंदी से परेशान है जिसका जवाब देने के लिए अब जनता उठ खड़ी हुई है और उसके जवाब की शुरुआत नगर निकाय चुनाव से होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी राजू लवानिया का कहना था कि इस बार कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है जिसके कारण विभिन्न राजनीतिक दलों से लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं उमाशंकर उपाध्याय का कहना था कि इस बार जनता सोच समझकर वोट देगी और और उनकी प्राथमिकता भी अब कांग्रेस की ओर दिखाई दे रही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
जीत के बाद क्षेत्र में हम विकास करके रहेंगे
आगरा।।नगर निगम में पार्षद प्रत्याशी का दावा ठोक ने आए हुए प्रयासों की काफी मात्रा में भीड़ रही मंजू आनंद वार्ड 02, सुषमा जैन वार्ड नंबर 75, ओम प्रताप सिंह वार्ड नंबर 89 सज्जन सागर वार्ड नंबर 14 दीपक निषाद वार्ड नंबर 50 अमीरन बेगम वार्ड नंबर 28 राहुल कुशवाहा वार्ड नंबर 60 इन सभी प्रत्याशियों ने नगर निगम जाकर अपनी जीत के लिए नामांकन किया है सभी प्रत्याशियों ने कहा है कि क्षेत्र में हम विकास करके रहेंगे जैसे पानी की समस्या नालियों की साफ-सफाई गलियों की सफाई शिक्षा सुधार समस्त और विद्युत आपूर्ति के सब बड़े बड़े वादे कर रहे है ।देखना है क्या विकास होगा।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
वार्ड 73 में गरमाई सियासी राजनीति
आगरा। जी हाँ जहाँ एक तरफ विकास पुरुष माने जा रहे बिनु सिकरवार निर्दलीय अपना दम दिखा रहे है वही यदि इस्थिनिय लोगों का माने तो उन्हें टक्कर दे रहे है भाजपा के राम कुमार जादोन खासी खासी टक्कर है साथ है बसपा से दिलीप बघेल भी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में है लेकिन यदि लोगों की माने तो बिनु सिकरवार का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है देखना रहता है क्या जनता फिर से से अपने विकास पुरुष बिनु सिकरवार को फिर से अपना पार्षद के रूप में चुनती है या नही।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)