Translate

Thursday, November 9, 2017

न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। विकास खंड डीह के न्याय पंचायत डीह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में सामान्य व दिव्यांग बच्चों की खेल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्यायपंचायत डीह के 12 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सामान्य व दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय डीह प्रथम के दिव्यांग छात्र राजन ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया। लम्बीकूद, ऊँचीकूद, खोखो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादीपुर कोटवा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर हावी रहे, वहीं प्राथमिक विद्यालय स्तर पर प्राथमिक विद्यालय पूरे गोंसाई व प्राथमिक विद्यालय सादीपुर कोटवा प्रथम रहे। वहीं एक पैर से दिव्यांग  इरफान ने कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद संकुल प्रभारी मो. सईद, बृजेन्द्र शरण गांधी, सुशील सिंह, विपिन मिश्रा व बृजेश यादव ने विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कमलेश ओझा, विशेष शिक्षक बृजेश यादव, अजय मिश्रा, सत्यानंद मिश्रा, चंद्रकांत श्रीवास्तव, कुसुम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शासन के आदेश को ठेगा दिखा रहा है पटेल जूनियर हाई स्कूल विद्यालय


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन शासन के मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। शिक्षा विभाग की सांठ गांठ से शिक्षा माफिया अपना जुगाड़ निकाल ही लेते है। उसके लिए उन्हें चाहे जिसकी परिक्रमा करनी पड़े। एक ओर केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगी हुई है तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग शासन के मंसूबे पर पानी फेर रहा है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार नित नये नये नियम बना रही है। लेकिन इस सब नियमों के विपरीत शिक्षा विभाग की सांठ गांठ करके बिचैलिये किसी तरह बीच का रास्ता निकाल लेते है। रायबरेली से गुरूबक्शगंज रोड़ पर स्थित पटेल जूनियर हाई स्कूल सरांय मुबारक इसका जीता जागता उदाहरण है। यह विद्यालय शासन के सभी कानूनों को धता बताते हुए हाई स्कूल तक संचालित किया जा रहा है। यह विद्यालय रोड़ के किनारे स्थित है इस विद्यालय की मान्यता कक्षा 8 तक बतायी गई है लेकिन यह विद्यालय वर्तमान समय में 10 वी तक संचालित किया जा रहा है। जब विद्यालय के मान्यता के बारे में प्रबन्धक बृजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की मान्यता कक्षा 8 तक है लेकिन विद्यालय कक्षा 10 तक चला रहा हूॅ, 10वी के बच्चो का कोर्स पूरा करा दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी चेक करने आते रहते है उन्होनंे बताया कि तुम्हारी मान्यता कक्षा 8 तक है, ऐसा करो कि तुम 9, 10 के बच्चों को कोचिंग के रूप में पढ़ाया करो, लेकिन स्कूल के समय में मत पढ़ाया करो या तो स्कूल के समय से पहले या फिर स्कूल के समय के बाद पढ़ाया करो। वहीं जब स्कूली बच्चांे से इस बारे में बात की गई तो उन्होनंे कहा कि हाई स्कूल के बच्चों की कक्षायें यहीं पास में इसी विद्यालय पटेल जूनियर हाई स्कूल की एक और षाखा है वहाॅ पढ़ाया जाता है। विद्यालय प्रबन्धक ने दूसरी शाखा की जानकारी पहले नहीं दी। आस पास के लोगों ने बताया कि प्रबन्धक ब्रजेश कुमार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करके विद्यालय संचालित कर रहे है। वहीं यह विद्यालय मानक के विपरीत परिथतियों में चलता हुआ पाया गया। इस विद्यालय में न तो बच्चों के लिए शौचालय बना हुआ है और न ही स्कूल की बाउन्ड्री बनी हुई है और न हीं बच्चों को स्वच्छ पेयजल की कोई व्यवस्था विद्यालय की तरफ से की गई है। विद्यालय के बच्चे खुले में शौच के लिए जाते है। जिससे बच्चों के लिए खतरा हमेशा बना ही रहता है। विद्यालय के अभिभावकों का इस बारे में कहना है कि इस विद्यालय के बारे में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन मिली भगत होने के कारण विद्यालय प्रबन्धक के ऊॅपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इस विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों से जब पूछा गया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम है बच्चे खुले में शौच जाते है और खुले में विद्यालय चल रहा है तो किसी भी अध्यापक द्वारा कोई जबाब नहीं दिया जा सका। शिक्षा विभाग मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी विद्यालय प्रबन्धक से सेटिंग गेटिंग करके नौनिहालों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। विद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है। जो शिक्षा के मन्दिर को व्यापार बना कर शिक्षा को शर्मसार कर रहे है।

इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता के लिए मंत्रालय से मांग - ईआरडीओ

यूरोप में इलेक्ट्रो होमियोपैथी को अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो भारत में क्यों नहीं - डॉ बाहूबली शाह

दिल्ली से आकाँक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। कई वर्षों से चली आ रही इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (ईआरडीओ) ने 7 नवंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को प्रस्ताव सौंपा और जल्द से जल्द इसे स्वीकृत कराने की मांग भी की। मंत्रालय को प्रस्ताव देते वक्त उत्तराखंडए उत्तर प्रदेशए असमए पंजाबए दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस मांग व प्रस्ताव को लेकर ईआरडीओ ने रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में मौजूद होमियोपैथी काउंसिल महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ बाहुबली शाह ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी की अहमियत और खूबियों का बखान किया साथ ही उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी सस्ती, सुलभ और हानिरहित चिकित्सा पद्धति है जिसे अपनाने की सख्त की जरुरत है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में यह सवाल भी उठाया कि यूरोप के बहुसंख्यक देशों में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैए तो हमारे देश में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को मान्यता मिलने में इतनी देरी क्यों की जा रही है।इस मौके पर इआरडीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चैहान ने कहा कि उनके संगठन ने मंत्रालय द्वारा दी गई सभी शर्तों को पूरा करते हुए प्रस्ताव को सौंपा है और वह भारत सरकार से अपेक्षा करते हैं कि एक निर्धारित समय तक इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता प्रदान करते हुए इसके चिकित्सकों को उनके संवेधानिक अधिकार प्रदान किया जाए।डॉ चैहान ने आगे बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को सरकार दवारा नियंत्रित न होने के कारण आज तक इस पद्धति की उन्नति नहीं हो पा रही है। इस मौके पर ईआरडीओ के पैट्रन डॉ जगदीप सिंह नारंग, उपाध्यक्ष सतीश जगदालेए महासचिव डॉ अजित सिंह एवं सचिव डॉ एस शर्मा भी मौजूद रहे।

22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा चैपाल लगाई जायेगी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 22 नवम्बर को ग्राम बसुलिया, विकास खण्ड भावलखेड़ा में अपरान्ह 02 बजे से 04 तक चैपाल लगाई जायेगी। जिसमें समस्त सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे एवं जिलास्तरीय अधिकारी  22 नवम्बर से  पूर्व उक्त ग्राम का भ्रमण कर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों, आयोजनाओं एवं कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे तथा 22नवम्बर को आयोजित चैपाल मंे अपनी आख्या  व कार्ययोजना सहित उपस्थित रहेंगे। उक्त के अतिरिक्त पेंशनों से सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पंेशनों का विधिवत सत्यापन करके कमियां ठीक कर लें। ताकि उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के सामने किसी भी अधिकारी को शर्मिन्दगी न उठानी पड़े। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वह चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करें तथा ग्राम वासियों द्वारा की गयी शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

गन्ना कृषकों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो - जिलाधिकारी

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव एवं जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील तिलहर के अन्तर्गत दि किसान चीनी मील लिमिटेड का पिराई सत्र 2017-18 का हवन पूजन कर एवं धर्मकाँटे में पहुंचकर गन्ना तौल कम्प्यूटराईज धर्मकाँटें की बटन दबाकर तौल प्रारम्भ कराई। तत्पश्चात पटला में गन्ना डालकर मशीन का स्वीच आॅनकर गन्ना पिराई का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने चीनी मील में बैलगाड़ी द्वारा लाये गन्ना कृषक श्री जयवीर पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम समदाना एवं ट्रैक्टर के द्वारा श्री जसपाल पुत्र हुल्लासी राम निवासी ग्राम रजाकपुर को तिलक कर एवं साल उड़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने चीनी मील प्रबन्धक श्री अतुल खन्ना को निर्देश दिये कि गन्ना कृषकों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और उनके गन्ने की तौल में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और किसानों के गन्ने का पूर्ण भुगतान शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चीनी मील परिसर में आये हुए किसानों को जलपान आदि की व्यवस्था करायी। जिलाधिकारी ने चीनी मील में आये हुए काश्तकारों सम्भ्रांन्त नागरिकों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस पिराई सत्र 2017-18 में चीनी मील पहले से अधिक गन्ना पिराई सत्र का कार्य करेगी और किसानों को समय रहते उनका भुगतान शत-प्रतिशत किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने धर्मकाँटे के लिपिक को निर्देश दिये कि गन्ना तौल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए गन्ने का पूर्ण वजन हो यदि कम्प्यूटराईज सिस्टम में कमी-बढ़ी होती है तो अलग से बांट रखें जिससे किसानों के गन्ने का तौल सही तौर पर हो सके। जिसमें उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। किसानों से कहा कि आप लोग अपना गन्ना बिचैलियों व दलालों को न बेचकर चीनी मील में अपने गन्ने को बंेचे। ताकि सरकार द्वारा निचिश्त किया गया मूल्य आपको प्राप्त हो सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, उप सभापति निर्दोष चन्द्र गंगवार, चीफ इंजीनियर लक्ष्यश्वर राजू, महेन्द्र यादव, सी0सी0आर0 रामाशंकर, अनुज यादव, भारतवीर गंगवार सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहें।

वार्ड 21 भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 21 के भाजपा सभासद प्रत्याशी सोनी दीक्षित ने अपने समर्थकों के साथ आदर्श नगर कॉलोनी, बाड़ूजई पेशावरी ,तुलसी नगर कालोनी आदि में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। वही समर्थकों की भीड़ में संजू भैया बोले नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है बिना पैसे दिए कोई काम नही होता है वही वार्ड 21 में भी लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद भी शिक्षित और हमारे वार्ड 21 के प्रत्याशी सोनी दीक्षित भी शिक्षित अब नगर को मिलेगी विकाश प्रगति क्योंकि समाज को देनी है नवगति तो बेटी - बहू को दे प्रगति ।

Tuesday, November 7, 2017

सातवीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। सातवीं जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता 2017 का नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में रंगारंग आगाज हो गया। विभिन्न मदरसों के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाये। दो दिवसीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपनिदेशक  अल्पसंख्यक कल्याण बरेली मण्डल श्री जगमोहन सिंह ने शमा रोशन कर व गुब्बारे उड़ाकर किया। इससे पूर्व उन्होंने खेल ध्वजारोहण किया व प्रतियोगिता के आगाज का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मदरसों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरुरत है कि इन बच्चों को सही अवसर प्रदान करने की। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मकरंद प्रसाद ने खेलकूद आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इसके बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट कर सलामी दी। सबसे आगे बेसिक शिक्षा परिषद व गुरूनानक स्कूल की बैंड टीम चल रही थी। मुख्य अतिथि का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मदरसा अत्तारिया के बच्चों ने स्वागत गीत, दुआ पेश की व शपथ दिलाई। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगितायें आरम्भ हुयीं इनमें 100 मी., 200 मी, 400 मी. दौड़, खो-खो, कबडडी, बैडमिन्टन, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा से सबकी प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में डीएमओ मकरंद प्रसाद, मण्डलीय वक्फ निरीक्षक राहुल रज्जक, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, राशिद हुसैन राही, नासिर हुसैन, शाकिर खां, अब्दुल लतीफ, अशफाक हुसैन, मौलाना इमरान कासमी, मौलाना अलीमुददीन, मौलाना जावेद कासमी, हाफिज मोहम्मद अयूब, याद अली, सैयद मतलूब, जावेद अहमद खां, मिर्जा अजीम बेग, इजहार हसन, शारिक अली, सैयद हैदर अली, सैयद काशिफ अली, मुईन खां, कामरान, ममनून खां, मोहम्मद जाहिद, मुबीन खां, अब्दुल कादिर, तमहीद बेगम, सुबूही खानम, रेहान अरशद, मुजाहिद खां, रिजवान अत्तारी, जहूर अहमद, खलीक अहसन, मोहतसिब आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय किला की रंगोली एवं बैंड टीम के साथ प्रशिक्षक राम करन, प्रशस्ति सक्सेना आदि का सहयोग रहा।खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में राम प्रसाद, ज्योति स्वरुप निराला, गंगा राम, राधेश्याम कश्यप, सचिन कुमार, मनोज कुमार, नितिन कुरील, संजीव कुमार, रवीन्द्र कुमार, संजय सिंह, अमन अवस्थी, आदि व्यायाम शिक्षक थे। संयोजक इकबाल मियां ने बताया कि मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण 8 नवम्बर को अपरान्ह एक बजे स्पोट्र्स स्टेडियम हथौड़ा मैदान पर होगा। वहीखेल परिणाम इस प्रकार रहे

प्राइमरी बालक- 100 मी. दौड़ में ताहिर अली मदरसा जियाउल कुरआन प्रथम, सैयद सारिम ऐनुल इल्म द्वितीय, सददाम मदरसा गरीब नवाज तृतीय रहे।
प्राइमरी बालिका- 100 मी. दौड़ में फलक मदरसा नूरूल उलूम प्रथम, मुस्कान मदरसा आलमी द्वितीय, नूर बी मदरसा अनवारूल कुरआन तृतीय रहीं।
जूनियर बालक- 100 मी. दौड़ में तसलीम मदरसा बरकातुल उलूम प्रथम, मोहम्मद अमन मदरसा सिराजिया द्वितीय, मोहम्मद साबिर दीनियात तालीमुल कुरआन तृतीय रहे। 
जूनियर बालिका- 100 मी. दौड़ में हुमा मदरसा गरीब नवाज प्रथम, इफरा मदरसा आलमी द्वितीय, शाजमा जामिया आमना जाफर शाह तृतीय रहे।
सीनियर आलिया बालक - 400 मी. दौड़ में मोहम्मद आलम मदरसा शमसिया तिलहर प्रथम, मोहम्मद गुलफाम मदरसा नूरूल हुदा द्वितीय, मोहम्मद जीशान मदरसा रहमानिया तृतीय रहे।
गोला फेंक सीनियर बालक - मोहम्मद रेहान मदरसा शमसिया प्रथम, तयम्मुल मदरसा अत्तारिया द्वितीय, जीशान मदरसा रहमानिया तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग रिले रेस 4ग400 मी. में हारून मदरसा सिराजिया प्रथम, कौसर मदरसा गौसुलवरा द्वितीय, आलम मदरसा शमसिया तृतीय रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के लिए अपने सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।खीरी भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के लिए अपने सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है पार्टी ने 25 वार्डों में से 11 बार्ड मैं प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया मोहम्मदी नगर पालिका के लिए कक्ष संख्या एक शंकरपुर छावनी से रामनिवास कक्ष संख्या दो बाजार गंज उत्तरी-पूर्वी से मोहित शुक्ला कक्ष संख्या 3 इस्लामाबाद से किरण देवी पत्नी सर्वेश कक्ष संख्या 5 बाजार खुर्द पूर्वी से गीता देवी पत्नी प्रदीप कक्ष संख्या 6 बाजार गंज पूर्वी से रमाकांत द्विवेदी कक्ष संख्या 9 लखपेड दक्षिणी से मीना देवी कक्ष संख्या 10 भीतर मोहम्मदी से शिल्पी रस्तोगी पत्नी नीरज रस्तोगी कक्षा संख्या 12 शुक्लापुर उत्तरी से राममूर्ति पत्नी रामगोपाल कक्षा संख्या 17 बाजार गंज उत्तरी से रितु गुप्ता पत्नी शरद गुप्ता कक्ष संख्या 18 बाजार खुर्द उत्तरी से रजनी सैनी पत्नी संजय कुमार कक्ष संख्या 19 बाजार गंज पश्चिमी से सचिन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है कक्ष संख्या 4, 7, 8, 11, 13,14,15,16,20,21,22,23,24, तथा 25 से भारतीय जनता पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा के हस्ताक्षरों से जारी की गई भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिन वार्डों में प्रत्याशी उतारे गए हैं वहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए कार्यकर्ता तन मन धन से समर्पित रहेंगे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेताजी के साथ नामांकन दाखिल कराने आए बसपा समर्थक सीधे बीयर और शराब की दुकान पर टूट पड़े

आगरा ।। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन का कल आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों के पार्षदों महापौर पद के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मगर बसपा के महापौर पद के प्रत्याशी की जुलूस में आए बसपा समर्थक पार्टी की मान मर्यादा को भूल गए। नेताजी के साथ नामांकन दाखिल कराने आए बसपा समर्थक सीधे बीयर और शराब की दुकान पर टूट पड़े और जमकर बियर का मजा लेने लगे। अंगूर की बेटी पीने में मस्त बसपा कार्यकर्ता इतना भूल गए कि सार्वजनिक रास्ते पर जहा शराब का सेवन कर रहे हैं तो वहीं गले में बहुजन समाज पार्टी की पट्टी और सिर पर बसपा की टोपी भी लगी है। सिर पर बसपा की टोपी गले में बसपा की पट्टी और हाथ में नेताजी के लिए फूल मालाएं।यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बसपा कार्यकर्ताओं की बियर पीते और शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद बसपा में हड़कंप मचा हुआ है। शराब पीते बसपाइयों का वीडियो आगरा शहर में तमाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसको लेकर जहां एक तरफ बसपा में हड़कंप तो वही विपक्षी भी निशाना साध रहे हैं। यह वीडियो संजय प्लेस स्थित बियर शॉप से वायरल हुआ है। संजय प्लेस स्थित बियर शॉप पर बसपा की टोपी और पट्टी लगाई बसपाई खुलेआम बीयर और शराब का सेवन कर रहे हैं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अपने दल-बल के साथ नामांकन करने पहुंचे

आगरा। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल सोमवार को नगर निगम में अपने दल-बल के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल मदिया कटरा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां पर मेयर प्रत्याशी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहीं से जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर शिरकत की।विनोद बंसल अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए नगर निगम तक पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस बल ने कांग्रेस समर्थकों को रोक दिया और विनोद बंसल के साथ उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया। अपने प्रस्तावकों के साथ विनोद बंसल ने मेयर प्रत्याशी के लिए नामांकन किया। नामांकन के दौरान विनोद बंसल और वरिष्ठ कांग्रेसी मून ब्रेकिंग से रूबरू हुए। इस वार्ता के दौरान मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल का कहना था कि भाजपा का निगम पर 25 सालों से कब्जा है लेकिन शहर की सूरत और सीरत दोनों ही नहीं बदल पाए। विदेशी पर्यटक भारी तादाद में आगरा आता है लेकिन आज भी उसे गंदगी से दो चार होना पड़ता है। अगर शहरवासियों का प्यार मिला तो शहर की सूरत और सीरत दोनों बदल कर दिखाएंगे।इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी राम टंडन का कहना था कि विनोद बंसल स्वच्छ छवि के हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनका उनकी अलग ही पहचान है। अगर विनोद बंसल विजय होते हैं तो सबसे बड़ी और सबसे पहली प्राथमिकता पेयजल और शहर को साफ सुथरा रखने की होगी। वहीं शहर व जिला अध्यक्ष का कहना था कि भाजपा के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है। जीएसटी और नोटबंदी से परेशान है जिसका जवाब देने के लिए अब जनता उठ खड़ी हुई है और उसके जवाब की शुरुआत नगर निकाय चुनाव से होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी राजू लवानिया का कहना था कि इस बार कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है जिसके कारण विभिन्न राजनीतिक दलों से लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं उमाशंकर उपाध्याय का कहना था कि इस बार जनता सोच समझकर वोट देगी और और उनकी प्राथमिकता भी अब कांग्रेस की ओर दिखाई दे रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)