Translate

Saturday, October 14, 2017

विश्वसनीय लाइसेंस धारक से ही खरीदें पटाखे - डीएम

विश्वसनीय लाइसेंस धारक से ही खरीदें पटाखे - डीएम

अस्थायी आतिशबाजी लाइसेंस 15 से बीस अक्टूबर तक होंगे जारी

फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने दीपावली के पावन पर्व पर आतिशबाजी का विक्रय किये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होने जन समान्य से अपील की है कि केवल विश्वसनीय लाइसेंस धारक विक्रेता से ही आतिशबाजी खरीदें। उन्होने कहा रात 10 बजे से 6 बजे के बीच आतिशबाजी न करें । नकली व अवैध पटाखो का प्रयोग न करें  तथा बच्चो को अकेले पटाखे जलाने की अनुमति न दें । उन्होने बताया कि अस्थाई आतिशबाजी लाइसेंस 15 से 20 अक्टूबर तक की अवधि के लिये जारी किये जायेगें।  किसी भी दशा में 20 अक्टूबर के बाद की अवधि के लिये अस्थाई लाइसेंस जारी नही किया जायेगा । लाईसेंस की वैधता अवधि 20 अक्टूबर के पश्चात् स्वतः ही समाप्त हो जायेगी । यह दुकानो की घनी आबादी, तंग गलियो मे, धार्मिक स्थलो, विद्यालयों के निकट तथा ज्वलनशील पदार्थो के संग्रह स्थल पर नही लगाई जायेगी तथा दुकान पर प्रतिबन्धित आतिशबाजी जैसे तेज धमाके के बम्ब, एटम बम्ब, कैक्स, मिसाइल , हैण्ड बम्ब, राकेट सरोज की चकई विक्रय एवं विक्रय एवं विक्रय संग्रह नही किये जायेंगे । विक्रय करने आतिशबाजी की दुकाने व बूथ दूर दूर तक बनाये जायेगें एक दुकान व बूथ से दूसरी दूकान व बूथ की दूरी कम से कम 15 मीटर होग। बूथो व दुकानो के समूह की दूरी 50 मीटर से अधिक नही होगी। दुकान व बूथ पर तेल से जलने वाली बूथो व दुकानो के समूह की दूरी 50 मीटर से अधिक नही होगी। दुकान व बूथ पर तेल से जलने वाली बत्तियाॅ, मोमबत्तियाॅ,दियासलाईया, उच्च रूप से ज्वलनसील गैस या विस्फोटक प्रकृति की कोई गैस जिससे आग लग सकती है, दुकान पर नही रखी जायेगी। दुकान मे असुरक्षित विद्युत फीटिंग नही की जायेगी। दुकानो व बूथ के पास आतिशबाजी नही चलायी जायेगी । लाईसेंसी को अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यन्त्र, पर्याप्त मात्रा मे पानी व बालू आदि दुकानो पर रखना आवश्यक होगा। इसकेअतिरिक्त लाईसेंसी को समय पर शासन अथवा जिला स्तर से जारी किये गये निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा । यदि अनुज्ञापी द्वारा उपरोक्त शर्ताे का उलंघन किया जाता है तो उसका लाईसेंस अस्थाई प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराना सम्बन्धित अग्निशमन अधिकारी एवं थानाध्यक्ष व सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट और नगर मजिस्ट्रेट का पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व होगा। किसी भी दुर्घटना हेतु सम्बन्धित अग्निशमन अधिकारी थानाध्यक्ष , सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट व नगर मजिस्ट्रेट पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।

प्रधानपति ने वीडियो बनने पर किशोर पर तानी रायफल दी जान से मारने की धमकी

प्रधानपति ने वीडियो बनने पर किशोर पर तानी रायफल दी जान से मारने की धमकी

आरोप-बिना सूचना के बुलाई थी बैठक

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव नगला मानसिंह कुशियारी के प्रधानपति के खिलाफ थाने में एक किशोर के संग मारपीट कर रायफल तानने की तहरीर दी गयी है। जिसमे बताया गया है ग्राम पंचायत कुशियारी निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के 14 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला मानसिंह में प्रधानपति और पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक की मौजूदगी में चल रही बैठक की वीडियो बना रहा था। आरोप है इसी दौरान प्रधान ने देख लिया और उस पर आपा खोते हुए रायफल तान दी। जान से मारने की धमकी दी बचाव में आये ग्रामीणों को भी धमकाया। बताया गया है यह बैठक बिना किसी पूर्व सूचना के चल रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी से साथ आये ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, October 13, 2017

470 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

470 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा चौकी रेहरिया अन्तर्गत ग्राम साहबगंज से 03 नफर अभियुक्त बब्लू उर्फ आलू पुत्र हरबीर, कृष्णा पत्नी प्रीतम, सकीना पत्नी सुनीता उर्फ लितरा निवासी ग्राम साहबगंज थाना मोहम्मदी खीरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 470 लीटर अवैध कच्ची शराब  व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किया व 5500 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया। विदित हो कि साहिबगंज कच्ची शराब के व्यापार के लिए कुख्यात है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 फुट के अंदर किसी को अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा- उप जिलाधिकारी

10 फुट के अंदर किसी को अतिक्रमण करने  नहीं दिया जाएगा- उप जिलाधिकारी

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। शाहजहांपुर से गोला मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन चेता । प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया । स्थानीय प्रशासन, पुलिस वल, नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रुप से गुलौली मोड़ से बरबर चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया । इसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस विजय आनंद और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने संयुक्त रुप से किया । इस अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और 10 फुट सड़क के अंदर जो भी फल, सब्जी या अन्य दुकानदार दुकान लगाकर आवागमन को बाधित कर रहे थे उनको शक्ति से हटवाया गया । प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों  द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर चिन्हित स्थान पर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी तथा नगरपालिका को भी निर्देशित किया गया कि जो दुकानदार मनमाने तरीके से दुकान या ठेला लगाते हैं उनसे शक्ति के साथ जुर्माना वसूला जाए। उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हम सबका अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य है कि आवागमन में कोई दिक्कत न हो व  दुर्घटनाएं जो होरही है ।उनपर अंकुश लग सके तथा सभी का सुरक्षित जीवन हो । उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में 10 फुट के अंदर किसी को अतिक्रमण करने  नहीं दिया जाएगा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

01 टैक्टर व 3 लाख 30 हजार रुपये तथा अवैध शास्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सलोंन द्वारा खुलासा

01 टैक्टर व 3 लाख 30 हजार रुपये तथा अवैध शास्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस  अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे व्यापक अभियान में जनपद के थाना सलोंन में 02 चोर मये मॉल के साथ विकृत माल की धनराशि के साथ हुये गिरफ्तार ।बताते चले कि सलोंन थाना छेत्र में रात को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुवे तलरेजा इटभट्टा के पश्चिम खेत मे बैठ कर चोरी की योजना बनाते हुवे 2, अभियुक्तो को सलोंन पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया गया। अभियुक्तो के पास से एक ट्रैक्टर यू पी 33 ए बी 7225 मॉडल 265 डी आई महिंद्रा व 3 लाख 30 हजार रुपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तो में मान सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम एथू थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ व धर्मराज यादव उर्फ धर्मा पुत्र लहरी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी त्रिलोचन पुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ बताये गए है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजा बेटी बघेल की ब्लाक प्रमुखी छिनी

राजा बेटी बघेल की ब्लाक प्रमुखी  छिनी

आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद सपा को एक और झटका लगा है गुरुवार को एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया अब इसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है वही जिला प्रशासन की तैनाती के लिए शासन को पत्र लिखा है बताते चले एत्मादपुर विकास खंड को ब्लॉक प्रमुख राजाबेटी बघेल के खिलाफ कई माह से अविश्वास प्रस्ताव के प्रयास चल रहे थे यह उनका दूसरा कार्यकाल था 60 सदस्यों ने डीएम गौरव दयाल से मुलाकात की थी और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गुरुवार सुबह ब्लॉक सभागार में मतदान कराया गया ब्लॉक में कुल 81 सदस्य है जिससे एक पद रिक्त चल रहा सुबह मतदान के लिए 68बीडीसी सदस्य पहुंचे और इन सभी ने मतदान किया दोपहर बाद मतो की गणना हुई जिसमें एक मत निरस्त हो गया जबकि67 मत राजा बेटी के खिलाफ पड़े पीठासीन अधिकारी एसडीएम रजनीश मिश्रा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 67 मत पड़े अविश्वास के लिये हुई चर्चा और मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इतजाम किए गए थे एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास अविश्वास प्रस्ताव की रिपोर्ट भेज दी गई है इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सघ के जिला अध्यक्ष जगवीर सिंह तौमर बीडीओ तुलिका श्रीवास्तव एडीओ अशोक यादव सगीता कुलश्रेष्ठ सहित पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बाइक सवार युवक को एक टैंकर ने रौंदा, मौके पर मौत

बाइक सवार युवक को एक टैंकर ने रौंदा, मौके पर मौत

आगरा ।। थाना एत्मादपुर तहसील चौराहे पर बाइक सवार युवक को एक टैंकर ने रौंदा दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी । बताते चले युवक अगवार गांव का रहने वाला है जो टूंडला की तरफ निजी काम से जा रहा था ।तेज गति से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंदता हुआ टैंकर सहित चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस के अनुसार युवक अगवार गांव का रहने वाला है जो टूंडला की तरफ निजी काम से जा रहा था ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा

जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा

आगरा ।जीआरपी एसओजी ने जहर खुरानो का एक गैंग दबोचा है बताते चले प्लेट फॉर्म नम्बर 6 से 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है ओर शातिर अभियुक्तो के पास से 580 ग्राम नशीला पाउडर दो सिरिंज 3 चोरी के मोबाइल एक कपड़ो से भरा बैग व 23,500 रुपये की नगदी भी बरामद की गयी। अफजल सद्दाम तय्यूम सहाबुद्दीन शातिर अभियुक्त इटावा और आगरा फोर्ट के अलावा कई जगह से जेल भी जा चुके है।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पूर्व राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का ताजनगरी आगरा आगमन पर व्यापारी सम्मान समारोह

पूर्व राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का ताजनगरी आगरा आगमन पर व्यापारी सम्मान समारोह

आगरा ।। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे हरदोई से विधायक वह पूर्व राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का ताजनगरी आगरा आगमन पर व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए नितिन अग्रवाल का जोरदार सम्मान किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरव गुप्ता, शहर अध्यक्ष नरेश गर्ग, आनंद अग्रवाल, राजवीर लवानिया, संजय गोयल, राजकुमार 'मामा',शरद गर्ग के अलावा प्रतीक गर्ग मौजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

उधारी के पैसे मांगने गई महिला को मौत मिली

उधारी के पैसे मांगने गई महिला को  मौत मिली

आगरा।।उधारी के पैसे मांगने गई महिला को  मौत मिली। बताते चले थाना बरहन में नोटबन्दी  के समय महिला ने पैसे उधार दिए थे परंतु दबंगो ने पैसे वापस न कर महिला को घर मे जिंदा जलाया और साथ ही महिला को बचाने गए बेटे और बेटियों के साथ भी दबंगो ने की मारपीट की। दबंगो के आगे बेबस बेटे बेटियां नही अपनी माँ की जान नही बचा सकें। पुलिस से गुहार लगाने के तीन दिन बाद भी नही लिखा गया मुकदमा तब पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)