Translate

Wednesday, September 27, 2017

जिला आकांक्षा समिति ने जन्मशताब्दी वर्ष पर वितरित किये फल

जिला आकांक्षा समिति ने जन्मशताब्दी वर्ष पर वितरित किये फल

लखीमपुर खीरी । पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर जिला आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी साथियों के साथ जिला महिला चिकित्सायल पहुंची। जहां उन्होनें रोगियों और उनके तिमारदारों को स्वच्छता के लाभ बताये और उन्हें कैसे अपने और अपने राष्ट्र को स्वच्छ रखना है। इस पर उनसे चर्चा भी की और स्वच्छता की शपथ दिलवायी। फिर अपनी संयुक्त सचिव नमिता श्रीवास्तव के साथ उन्होनें करीब 60-70 नवजात शिशुओं की माताओं और रोगियों को सूखे मेवे, फल और बिस्कुट वितरित किये। इस दौरान उनके साथ पूनम आगा, फिरदौस, विभा सिंह, रेखा पटेल, सुधा गुप्ता, मधूलिका, और सीएमएस डॉ. मीरा कुमार ने भी सामग्री वितरित की।जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि उनकी समिति ने सर्वसम्मति से एसडीएम पल्लवी मिश्रा को सचिव और डॉ. नमिता श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव चुना हैं। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने जारी किया समाधान दिवसों का रोस्टर 

डीएम ने जारी किया समाधान दिवसों का रोस्टर 

लखीमपुर खीरी । जिला मजिस्ट्रेट आकाशदीप द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को लोगों की शिकायत सुनने व उनका समाधान करने के लिए थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। समाधान दिवसों मे रोस्टर जो माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक का है जिसमें प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक समाधान दिवस मे उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का यथा सम्भव उनका निस्तारण उसी दिन करेंगे। यदि किसी कारणवश शिकायत उसी दिन निस्तारण सम्भव न हो तो अगले दिन थाने में शिकायत का निराकरण करते हुए सुस्पष्ट आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जाय एवं इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक खीरी व जिला मजिस्ट्रेट को भी उपलब्ध करायी जाय। समाधान दिवसों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का एक रजिस्टर अनुरक्षित कर उनमे शिकायतों को मोबाइल नं0 सहित दर्ज करके उनका संक्षिप्त विवरण अंकित करते हुए ससमय निस्तारण किया जाय।जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदारों से अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों को समाधान दिवसों पर उपस्थित होने हेतु नामित अधिकारी समाधान दिवस पर थाना कार्यक्षेत्र मे आने वाले राजस्व, ग्रामों मे राजस्व कर्मचारी, पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक, विकास विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों मे उपरोक्त के अतिरिक्त नगर पालिका परिसर/नगर पंचायत से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। राजस्व/पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात उसी दिन स्थल पर जाकर समस्या का निराकरण कर संयुक्त जॉंच आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने समाधान दिवसों प्रथम व तृतीय शनिवार को होने वाले अधिकारियों का उपस्थित होने का रोस्टर माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक इस प्रकार है। तहसील लखीमपुर सदर कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थाना फरधान मे तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष फरधान, थाना खीरी मे न0तह0 खीरी एवं थानाध्यक्ष खीरी, थाना फूलबेंहड़ मे न0तह0 भूड श्रीनगऱ एवं थानाध्यक्ष फूलबेंहड़, तहसील मोहम्मदी कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व  प्र0नि0 कोतवाली मोहम्मदी, थाना पसगंवां मे तहसीलदार मोहम्मदी व थानाध्यक्ष पसगवां, तहसील मितौली के थाना नीमगॉंव मे सहायक चकबंदी अधिकारी भूलनपुर व थानाध्यक्ष नीमगांव, थाना मितौली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मितौली, थाना मैगलगंज तहसीलदार मितौली व थानाध्यक्ष मैंगलगंज, तह0 गोला कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 गोला, थाना हैदराबाद में तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष हैदराबाद, थाना मैलानी मे नायब तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष मैलानी, तह0निघासन थाना निघासन मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष निघासन, थाना सिंगाही मे तहसीलदार निद्यासन व थानाध्यक्ष सिंगाही, कोतवाली तिकुनियां मे नायब तहसीलदार निघासन व प्र0नि0 तिकुनियां, तहसील व थाना पलिया मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पलिया, थाना सम्पूर्णानगर मे तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर, थाना भीरा मे न्यायिक तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष भीरा, कोतवाली चन्दनचौकी मे चकबन्दी अधि0 गोला व प्र0नि0कोतवाली चन्दनचौकी, कोतवाली गौरीफंटा मे चकबन्दी अधि0 अन्तिम अभिलेख-1 लखीमपुर व प्र0नि0 कोतवाली गौरीफंटा, तह0धौरहरा कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 धौरहरा तथा थाना ईसानगर मे तहसीलदार धौरहरा व थानाध्यक्ष ईसानगर समाधान दिवसों की अध्यक्षता करेंगे।      

         
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी आकाशदीप के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के मनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।एडीएम ने कहा कि प्रातः 7 बजे तहसील व विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं जनता द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थाओं में किसी में किसी बड़े कक्ष या हाल में वरिष्ठ अधिकारी/प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व मार्ल्यापण किया जायेगा और उसके बाद गांधी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत किया जायेगा उन्होने बताया कि 8.30 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं लालपुर स्टेडियम के अन्दर आयोजित की जायेगी। स्कूल और कालेजों में गांधीवादी विचारधारा के लोगो का बुलाकर संगोष्ठी का आयोजन कराया जाय जिसमें गांधी विचार धारा की जानकारी छात्रों की दी जाये। प्रातः 9.30 बजे श्री गांधीबालोद्यान में लगी गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी आकाशदीप द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे नगर पालिका लखीमपुर के सभाकक्ष में सभी धर्मो के लोगो की उपस्थित में गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 9.15 बजे जनपद की मलिन बस्तियों मंे विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 11 बजे से 1 बजे के विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यकर्ताआंे की सहायता से प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उन्मूलन के लिए आम जनता का आवाहन किया जाए तथा इन कार्यक्रमों को नई गति दी जाये। महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता दहेज प्रथा तथा शासन द्वारा महिलाओं के उन्नति हेतु जो योजनाएं चलाई जा रही है उन पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा अस्पताल/महिला अस्पताल तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस सम्बन्ध में बैनर/पोस्टर बनवाकर लगवाएं। इसी क्रम में पुरूष एवं महिला जिला अस्पताल तथा जिला कारागार में फलों का वितरण कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गांवो को आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ग्राम वसियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न करने तथा शास्त्री जी के योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा साथ ही गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आंदोलन उत्तर प्रदेश में उनके व्यापक प्रभाव गांधी जी के द्वारा दिए गये रचनात्मक कार्यक्रमों आदि पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी प्रकार जनपद में गांधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग की प्रर्दशनी का आयोजन, रोटरी क्लब द्वारा फल वितरण सहित सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जनपदस्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, स्वैच्छिक संस्थाओं समेंत नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 26, 2017

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी व  कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे जागरूक रैली निकालकर प्रारम्भ किया

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे जागरूक रैली निकालकर प्रारम्भ किया

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।।स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे ग्रामवासियो को जागरूक करने का अभियान ग्रामपंचायत रामपुर मिश्र मे रैली निकालकर प्रारम्भ किया गया ।टीम के जिला चैम्पियन विनय पाण्डे ने बताया कि उक्त अभियान अलीनगर ,गुरेला, रामपुर मिश्र, गारवपुर, देहुआ, उधन्नापुर, खजुआ, रायपुर, सहित कई ग्रामो मे चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत रामपुर मिश्र ओडीएफ की टीम ने महिलाओ को खुले मे शौच न जाने के लिए जागरूक किया । विकास खण्ड मे तैनात एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई के निर्देशन मे ओडीएफ टीम अच्छा कार्य कर रही है ।टीम के सदस्यो ने एडीओ पंचायत की प्रशंसा की ।टीम के सदस्यो ने बताया कि पंचायत साहब का पूरा सहयोग हम लोगो को मिलता है ।इस कार्यक्रम मे प्रधान गुरदीप सिहॅ का विशेष सहयोग रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी विकास खण्ड पसगवाॅ के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विघालय इब्राहिमपुर  , प्राथमिक विघालय पसगवाॅ, प्राथमिक विघालय मुल्लापुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।विघालय की छतो से पानी टपकता रहता है ।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो ने  कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

आगरा ।।जनपद के थाना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र  में बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर हमला कर दिया जससे प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्तमान में प्रोफेसर आरबीएस डिग्री कॉलेज में तैनात है  पूरे मामले को एसएसपी आगरा ने संज्ञान में लेते हुए हल्का पुलिस को निर्देश  दिए कि 24 घंटे में बदमाशो को गिरफ्तार करें।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की

एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की

आगरा ।। एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की। बताते चले कि तीन दिन से मारपीट का शिकार हुआ पीड़ित भटक रहा है ।पीड़ित के द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुँचने पर एसएसपी ने लगाई थाना प्रभारी को फटकार, जीरो पुलिसिंग रही तो थाना प्रभारी नप सकते है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भूमाफियाओं पर भी सख्त होगी कार्यवाई

भूमाफियाओं पर भी सख्त होगी कार्यवाई

आगरा ।।एसएसपी हुए भूमाफियाओं पर सख्त नजरिया अपनाते हुए छूटे हुए भूमाफियाओं पर भी सख्त  कार्यवाई होगी। बताते चले कि जनपद में भूमाफियाओं की शामत आने वाली है और सभी भूमाफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है और साथ ही उचित कार्यवाई के साथ भूमाफियाओं की संपत्ति भी जब्त होगी ऐसा ही फरमान जनपद में तैनात एसएसपी ने दिया है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए अंतिम सूची बना जल्द कार्यवाई करे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

सपा को मिला बडा झटका जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव

सपा को मिला बडा झटका जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव

आगरा ।। जनपद में सपा को बडा झटका मिला। मतदान के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव पास हो गया है, 52 सदस्यों में से 36 सदस्यों ने भाजपा के 36 सदस्यों ने राकेश बघेल के पक्ष में मतदान किया है। मंगलवार को मतदान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव नहीं पहुंची।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)