कराटे के बच्चो ने जीता जिला चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल
नवाबगंज ,उन्नाव ।। जनपद से कराटे टीम 24 सितम्बर को नेहरू युवा केन्द्र कानपुर के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता कानपुर में जो हो रही थी वही पर अंकित कराटे क्लास नवाबगज के बच्चो ने अपने जिले का नाम किया रोशन 55 से 60 किलो के वेट में अंकित कुमार ने जीता गोल्ड ,45 किलो के वेट में अनुज विमल ने जीता गोल्ड ,50 से 55 के वेट में जीता सोनू कुमार ने गोल्ड पदक और वही बालिका वर्ग में उन्नाव का नाम गौरव से उच्चा किया अंजली राठौर ने 20 से 25 के वेट में जीता गोल्ड मैडल शालिनी राठौर सिल्वर* मैडल,गोविंद कुमार ने ब्राउनिश मैडल, शैलेन्द्र कुमार ने जीता ब्राउनिश मैडल,सभी बालिका बालक खिलाड़ियों ने अपना ,अपने माता पिता,अपने गुरु अंकित कुमार का जिले का नाम रोशन किया अपने कोच अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जी सभी खिलाड़ी जीते क्योकि अंकित कुमार की मेहनत का ही असर है जो आज पूरे उन्नाव जिले में कराटे जाना जाता है कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एक मान्यता प्राप्त कराटे क्लास है जिसे अभी हाल ही में कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने भी मान्यता दी है और अंकित जी 4 साल से सभी लड़कियों को निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दे रहे है इसी मेहनत का असर है जो आज बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है।
नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र