Translate

Saturday, September 23, 2017

पुलिस जीप ने मारी पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर जीप में सवार सिपाही गलती कर खुद ही कर रहे थे अभद्रता

पुलिस जीप ने मारी पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर जीप में सवार सिपाही गलती कर खुद ही कर रहे थे अभद्रता

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने थाना दक्षिण एसओ की जीप संख्या यूपी 83 जी 0610 ने एसपी सिटी कार्यालय जाने के दौरान पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक और पत्रकार दोनों बाल बाल बच गए। इतना ही नहीं टक्कर मारने के बाद जीप में सवार सिपाही अभद्रता कर खुद साइड से हटाने की बात कह रहा था। ये है पुलिस का गलत अंदाज।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों से भगवान की तरह अपनी आरती उतरवाई

एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद
बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों से भगवान की तरह अपनी आरती उतरवाई

आगरा।। जनपद में एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद डा. रामशंकर कठेरिया  बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों सेभगवान की तरह अपनी आरती उतरवा डाली जिसके चलते अन्य पार्टियों के नेताओं ने घोर निन्दा की साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ता भी विरोध में उतर आये।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न फ़्लैट मिले न धनराशि अब शहर से हो गयीं फरार फ्लेट बाली भाभी

न फ़्लैट मिले न धनराशि अब शहर से हो गयीं फरार  फ्लेट बाली भाभी

फ़िरोज़ाबाद । जनपद में कई दिनों से शहर से गायब ड्राफ्ट वाली भाभी को लेकर शहर के उद्योगपतियो में हड़कंप मचा हुआ है। मामला करोड़ों के लेनदेन का है। जिसमे एक पीड़ित नगला भाऊ निवासी पंकज अग्रवाल अब सामने आये हैं। जिन्होंने ड्राफ्ट वाली भाभी के खिलाफ आज थाना दक्षिण में तहरीर दी है। जिसमे कहा है एक अप्रैल 2015 से 31 जुलाई 2017 तक ड्राफ्ट वाली भाभी व उनके पति को अलग अलग तिथियों में फ्लैट्स व प्लॉट्स बुक कराने को धनराशियां दी थीं। आज तक उन्होंने न फ्लैट्स दिए न प्लॉट्स और न ही धनराशि वापिस की। उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए अब फरार हैं। कहा इसके परिणामस्वरूप अन्य व्यवसाय भी प्रभावित हैं। फ़िलहाल उनके गायब होने का ऐसा एक मामला सामने आया है पर अंदर की बात करें तो चर्चाएं है। काफी संख्या में व्यवसायियों का करोड़ो रुपये उनके पास फंसा पड़ा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर और उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम पर उमड़े अपार श्रदालु

पहले दिन घर घर हुयी माँ शैलपुत्री की पूजा

राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर और उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम पर उमड़े अपार श्रदालु

फ़िरोज़ाबाद।।शहर में नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है। आज इस पावन पर्व पर जहाँ सुबह राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को सुबह चार बजे से ही भीड़ उमड़ पड़ी। वही पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। मेले का आनन्द भी श्रदालुओं ने लिया। इसके लावा उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम पर भी आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से श्रदालु उमड़ पड़े। चारो तरफ भक्तिमय नजारा रहा। घरों में भी मातारानी की पूजा की तैैयारी श्रदालु करते रहे। ज्यादातर घरो में लोगों का उपवास रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव: सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई

सड़क हादसे में हुई दो पत्रकारों की संधिग्ध मौत

सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।

उन्नाव।।शहर के पीडीनगर निवासी एक चैनल के प्रतिनिधि आशू तिवारी (27) पुत्र सुनील अपने साथी कैमरामैन अजगैन थाना क्षेत्र के संभरखेड़ा निवासी रणविजय ¨सह (28) पुत्र जगेसर के साथ गुरुवार देर रात पुरवा की ओर से   आ रहे थे पुरवा-उन्नाव मार्ग पर गंदे नाले के निकट तोलार फार्म हाउस के पास दोनों की बाइक को टक्कर मारने के बाद कार खंती में चली गई। इससे बाइक सवार रणविजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशू और कार सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। हालत बेहद नाजुक होने से  जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आशू की भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर उत्तेर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ चैनल नेशनल वौइस् के पत्रकार आशु तिवारी तथा कैमरामैन रणविजय सिंह की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है .
सड़क हादसे में मीडिया कर्मियों के मौत की खबर आते ही खबरनवीशों में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ जमा रही।विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित  सदर विधायक पंकज गुप्ता व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण ¨सह ने शव विच्छेदन पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर दु:ख व्यक्त किया। मृत मीडिया कर्मी विवाहित थे इनमें रणविजय के पांच बच्चे हैं। उनकी पत्नी प्रीति और मां शिवदेवी का रो-रो कर बुराहाल था। जबकि आशू के एक बच्चा है। उनके परिजन भी आकस्मिक हादसे बेहाल रहे।

उन्नाव से कृष्ण कान्त तिवारी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

नबावगंज  उन्नाव।। प्राइवेट संस्था द्वारा सोहरामऊ में मॉडल स्कूल के नाम से विद्यालय चला रही हैं वहां की प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडे जिन्होंने आज बच्चों को सफाई अभियान के तहत जागरूक किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए बच्चों को इन पंक्तियों के साथ आगे बढ़ने की सीख दी
धरती माता करे पुकार,
आस पास का करो सुधार।।
दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो।।
हम सब ने यह ठाना है,
भारत स्वच्छ बनाना है।।
स्वछता का दीप जलाएंगे,
चारो ओर उजियाला फैलाएंगे।।
मॉडल स्कूल सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित लगभग 255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लेते हुए यह प्रतिज्ञा ली कि वर्ष में 100 घण्टे यानि हर सप्ताह में 2 घण्टे स्वच्छता के लिए जरूर समय निकालेंगे। साथ ही साथ प्रत्येक बच्चे ने स्वच्छता को लेकर दस दस लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया विद्यालय की स्वच्छता शपथ कार्यक्रम की नींव प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय एवं रेनू मेहरा ने रखी।

नबावगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी - अपर जिलाधिकारी

एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी - अपर जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी । अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि जनपद मे उपलब्ध उप खनिजों यथा मौंरंग, गिट्टी, पत्थर, साधारण बालू, साधारण मिट्टी एवं अन्य जनपदों से परिवहन कर लाये जा रहे उप खनिजों को क्रय करते समय के क्रेतांगण क्रय किये गये खनिजों के परिवहन पास (एम0एम0-11 या प्रपत्र सी0) को प्रदायकर्ता से अवश्य प्राप्त कर लें और उसे संरक्षित भी रखें। यदि किसी क्रेता के पास खनिज एकत्रित पाया जाता है और जॉच के समय क्रेता अभिवाहन पास (एम0एम0-11 या प्रपत्र सी0) प्रस्तुत करने मे असफल रहता है। तो एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को

लखीमपुर खीरी। उपायुक्त उद्योग व सदस्य सचिव जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खीरी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे माह सितम्बर की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को कलेक्टेट सभागार लखीमपुर-खीरी मे मध्यान्ह 12:00 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि बैठक मे जिला उद्योग बन्धु समिति के सभी सदस्य आमंत्रित हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किये गए

पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किये गए

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी।।धौरहरा तहसील में उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण समाहरोह तहसील स्तरीय फसल ऋण मोचन कैम्प  को मुख्य अतिथि के रूप में 141 विधान सभा धौरहरा भारतीय जनता पार्टी विधायक मा0बाला प्रसाद अवस्थी जी, लखीमपुर सांसद मा0अजय मिश्र जी ने जनता को संबोधित किया तथा पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किया साथ ही सरकार की योजनाओं का भी बखान किया इस अवसर पर साथ एस0डी0एम0 धौरहरा, तहसीलदार धौरहरा, अधिकारी व कर्मचारीगण, पूर्व ब्लाक प्रमुख युवा भाजपा नेता राजीव अवस्थी लालू भैया, संगमलाल मिश्र,अरविन्द सिंह संजय, कफारा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, रतीराम लोधी, मुन्ना अवस्थी, प्रेम नारायण झा, प्रेम गौतम, विनय मिश्र, चौबे जी, ज्ञानेन्द्र अवस्थी, ऋषि अवस्थी, आशुतोष मिश्र, निर्भय मिश्र, लाला अवस्थी, राजू गौतम, गुड्डू बाजपेयी, आई0टी0सोशल मिडिया प्रमुख धौरहरा अंकित मिश्र एवं बहुत से लाभर्ती किसान भाई व् भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज एवं परिवार स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता जरूरी

समाज एवं परिवार स्वस्थ रखने के  लिए स्वच्छता जरूरी

बिठूर । ईश्वरीगंज समेत कई गाँव स्वच्छता अभियान चलाकर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अपने सम्बोधन मे स्वच्छता पर जोर दिया।उन्होने कहा कि समाज की उन्नति एवं आरोग्य का गुर सफाई में है हम सभी  को संकल्प ले इस कार्य को संम्पादित  करना है उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को भी याद किया इस मौके पर भाजपा नेता रमेश नम्रता एकलव्य, क्रष्णमुरारी, गयाप्रसाद सिंह,राजेश सिंह,पुष्कर शुक्ला,शंकर नेता,रामसंजीवन,पप्पू दीछित आदि मौजूद थे

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र