न फ़्लैट मिले न धनराशि अब शहर से हो गयीं फरार फ्लेट बाली भाभी
फ़िरोज़ाबाद । जनपद में कई दिनों से शहर से गायब ड्राफ्ट वाली भाभी को लेकर शहर के उद्योगपतियो में हड़कंप मचा हुआ है। मामला करोड़ों के लेनदेन का है। जिसमे एक पीड़ित नगला भाऊ निवासी पंकज अग्रवाल अब सामने आये हैं। जिन्होंने ड्राफ्ट वाली भाभी के खिलाफ आज थाना दक्षिण में तहरीर दी है। जिसमे कहा है एक अप्रैल 2015 से 31 जुलाई 2017 तक ड्राफ्ट वाली भाभी व उनके पति को अलग अलग तिथियों में फ्लैट्स व प्लॉट्स बुक कराने को धनराशियां दी थीं। आज तक उन्होंने न फ्लैट्स दिए न प्लॉट्स और न ही धनराशि वापिस की। उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए अब फरार हैं। कहा इसके परिणामस्वरूप अन्य व्यवसाय भी प्रभावित हैं। फ़िलहाल उनके गायब होने का ऐसा एक मामला सामने आया है पर अंदर की बात करें तो चर्चाएं है। काफी संख्या में व्यवसायियों का करोड़ो रुपये उनके पास फंसा पड़ा है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र