Translate

Wednesday, September 20, 2017

5000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

5000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में 4 साल से फरार चल रहे अपहरण व बलात्कार का 5000 का इनामी अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार बताते चले कि कई घटनाओ को अंजाम दे चुका जीशान नामक अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा बताते चले कि 4 जून 2013 को एक 13 वर्षीय लड़की का अपहरण कर चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था उसी मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद जीशान जगतपुर निवासी जिस पर पुलिस ने 5000 का इनाम भी घोषित किया था पुलिस ने लक्ष्मण पुर रेलवे फाटक से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किरण हॉल में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब कौन और कैसे करेगा गरीब जनता का बेड़ा पार  जब अपने जिले में ना हो जनता का निवारण तो आखिर ये गरीब जनता कहाँ जाए

अब कौन और कैसे करेगा गरीब जनता का बेड़ा पार  जब अपने जिले में ना हो जनता का निवारण तो आखिर ये गरीब जनता कहाँ जाए

विधायक जी फिर कर गये जनता के बीच, नवीन मण्डी में शौचालय निर्माण कराने की घोषणा

-दिनों दिनों जनता से दूर हो रही है पार्टी के नेताओं की पकड़
-बिजली की समस्या से जूझ रहे है क्षेत्रीय किसान व जनता

सलोन रायबरेली। भाजपा के वरिष्ट नेताओं को कही न कही अब ऐसा अभास होने लगा है कि पार्टी का जनाधार कम हो रहा है। शायाद इसी लिए पार्टी अध्यक्ष अमिशाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुॅचने एवं उनके सुख दुख में शामिल होने की लगातार बात कही जा रही है। शायद इस लिए कि अभी पार्टी को 2019 में लोक सभा चुनाव फिर से जीतना है। आर0एस0एस0 तो पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अगाह कर चुका है कि भाजपा का जनाधार और उनकी लोकपिय्रता अब वैसे नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी। शायद इसी लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर बड़े की हर्षोउल्लास से लोगों के बीच में जाकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मदिवस मनाया। नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर एक बार फिर से पार्टी के नेताओं ने पुनः प्रयास शुरू कर दिया है कि वह लोगों के बीच में बने रहे और जनाधार पहले जैसा प्राप्त हो सके। दिल्ला की राजनीति में रायबरेली की भूमिका सबसे अहम रहती है। शायद इसी लिए भाजपाईयों द्वारा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम रायबरेली में किया ही जाता रहा है। चाहे वह रायबरेली के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंदी के द्वारा हो या फिर स्थानीय विधायकों के द्वारा हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सलोन विधायक दलबहादुर कोरी द्वारा सलोन में नवीन मंण्डी स्थल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बृजेश शुक्ता की अगुवाई में 150 गरीब लोगों में टीशर्ट, एवं फलों का वितरण किया गया। वहीं स्थानीय विधायक ने मण्डी स्थल में शौचालय निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की। जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा उनके इस प्रयास को जनता के हित में करार दिया। वहीं जनता ने कहा कि नेता तो सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं करते है उनकी कोई भी बात सत्य नहीं होती है। अब देखो मंण्डी में कब शौचालय निमार्ण होता है।  वहीं स्थानीय जनता का यह भी कहना है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा पार्टी की छबि को धूमिल किया जा रहा है। जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है सिर्फ नेता आते है और भाषण देकर चले जाते है गरीब की कही सुनी नहीं जाती। क्षेत्र में बिजली का अकाल है किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी धान की फसले सूख रही है। वहीं प्रदेश के मुख्ंयमंत्री लगातार कह रहे है कि 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। नेता यह जतना के बीच में आकर यह नहीं देखते कि कितने घण्टे क्षेत्र में बिजली मिल रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है जो 2019 में लोक सभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। क्योंकि क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरटीओ ऑफिस में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार साथ ही साथ बाबू और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कर रहे मनमानी

आरटीओ ऑफिस में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार साथ ही साथ बाबू और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कर रहे मनमानी

एटा।। जनपद के ए आर टी ओ ऑफिस पर कार्यरत विश्वनाथ सिंह जोके मूलरूप पर जनपद मैनपुरी के निवासी हैं जनपद एटा के एआरटीओ ऑफिस पर विश्वनाथ के पिताजी चौकीदार के पद पर कार्यरत है जिंदगी मृत्यु हो गई उसके बाद मृतक आश्रित में विश्वनाथ सिंह की तैनाती हो गई विश्वनाथ सिंह  को पिताजी की तरह चौकीदार की पोस्ट पर ही नियुक्ति मिली परन्तु कुछ समय बाद विश्वनाथ सिंह का प्रमोशन हो गया और एआरटीओ परिवर्तन के साथ चलने वाले सिपाही के रूप में तैनाती मिली लगभग 6 माह तक लखनऊ मुख्यालय में नौकरी की उसके बाद पुनः एटा जनपद में ट्रांसफर करा लाए और वही सिपाही विश्वनाथ जी आजकल जो कार्य टेक्निकल का होता है वो कर रहे हैं गाड़ी की फिटनेस का काम उक्त सिपाही विश्वनाथ सिंह एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद की मेहरबानी से देख रहे हैं और खूब कमा रहे हैं और लक्ष्मण प्रसाद को भी खूब रुपया पैदा करा रहे हैं एआरटीओ महोदय लक्ष्मण प्रसाद तो हद ही कर दी है एआरटीओ ऑफिस में पड़े छापे के दौरान पकड़े गए दिनेश यादव जो जेल जा चुके उनको दोबारा एआरटीओ ऑफिस में बुला लिया एआरटीओ  प्रशासन के विपरीत कार्य कर रहे हैं ऐसा क्यों ,क्या ऐसा कोई नियम है यह चतुर्थ श्रेणी का आदमी टेक्निकल काम कर सकता है क्या इसको कोई ट्रेनिंग दी गई है अगर ऐसा नहीं है तो किसके आदेश पर यह कार्य कर रहा है  । इसी तरीके से ट्रांसफर गाड़ियों के होते हैं उनका कार्य विश्वनाथ सिंह और प्राइवेट बाबू पप्पू यादव कर रहे हैं जबकि तीन नए बाबू ट्रांसफर होकर आ चुके हैं उन्हें सीट क्यों नहीं दी गई इसका कारण है प्राइवेट बाबू खूब कमा कर देते हैं इसलिए सरकारी बाबुओं को सीट नहीं आ रही है यह बाबू जब से आए हैं सीट न मिलने के कारण छुट्टी पर चले गए क्या ऐसा कोई नियम है। प्राइवेट बाबुओं के काम कराया जाए और सरकारी बाबुओं को छुट्टी दे दी जाए अगर ऐसा नहीं है तो तत्काल सभी विषयों की जांच कराई होनी चाहिए यह काफी गंभीर विषय हैं उक्त प्रकरण की जांच होना अत्यंत आवश्यक है आप अपनी गाड़ी एआरटीओ ऑफिसर मत ले जाइए चाहे ट्रांसफर  कराएं है चाहे फिटनेस कराएं रेडियम पट्टी लगी हो या ना लगी हो गाड़ी के ब्रेक सही हो या न सही हो विश्वनाथ भाई का इतना जलवा है नाम से काम होता है पर यहां ऐसा नहीं है यहां दाम से कम होता है प्राइवेट बाबू पप्पू यादव  और विश्वनाथ इन सभी के द्वारा एआरटीओ ऑफिस चलाया जा रहा है और लक्ष्मण प्रसाद जी आराम से मौज ले रहे हैं जब चाहते हैं तब कार्यालय में आते हैं नहीं तो होटल में पड़े रहते हैं काम तो बाबू संभालते हैं पूरे हफ्ते में 3 दिन से ज्यादा लक्ष्मण प्रसाद जी ऑफिस में नहीं रखते हैं इन तथ्यों की जांच होना अत्यंत जरुरी है और एआरटीओ  पर तो आय से अधिक संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि जो आदमी 3000 रूपय प्रतिदिन का कमरा लेकर रहता हो तो आप अंदाजा लगाइए वह आदमी कितना कमाता होगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता के आवाज़ उठाना बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी को पड़ा भारी,6 साल के लिए पार्टी से किये गए निष्काषित

जनता के आवाज़ उठाना बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी को पड़ा भारी,6 साल के लिए पार्टी से किये गए निष्काषित

फ़िरोज़ाबाद।। जनता के लिए आवाज़ उठाना बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी को भारी पड़ गया है,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कल विद्युत विभाग के कार्यालय पर अघोषित बिजली कटौती पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की थी यह धरना प्रदर्शन और तालाबंदी बीजेपी के कद्दावर नेताओं को नागवार  लगी और सुबह के धरना प्रदर्शन,तालाबंदी की वजह से शाम तक उन्हें पार्टी से 6 साल तक के लिए निष्काषित कर दिया गया है इस मामले में जब दीपक चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो फ़िरोज़ाबाद और टूंडला के समस्त जनता के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 लाख क़ीमत की अफ़ीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

30 लाख क़ीमत की अफ़ीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद ।। क्राइम ब्रांच और थाना रसूलपुर पुलिस ने क़रीब 30 लाख रूपये क़ीमत की अफ़ीम बरामद की बताते चले कि जनपद मैनपुरी से तश्करी कर यह अफ़ीम फ़िरोज़ाबाद में फुटकर बिक्री कर खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी। मुख्य तश्कर बिजेन्द्र यादव थाना जैंथरा, जनपद एटा का रहने वाला है उसके 02 अन्य साथियों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं।अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में क़रीब 30 लाख क़ीमत की अफ़ीम जनपद में बरामद की गई है; अफ़ीम तश्करी के एक मुख्य रैकेट का भण्डाफोड़ हुआ है; 0.75 किलोग्राम अफ़ीम के साथ 01 नफ़र बेहद शातिर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया 1 नफ़र शातिर अभियुक्त (एटा निवासी सरगना बिजेन्द्र यादव) को मौके से ही गिरफ़्तार किया गया; पूछ-ताछ में जो अन्य तथ्य और नाम सामने आये हैं उस पर अग्रेतर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ख़राब विधुत व्यवस्था से नाराज हो कर भाजपा के जिलाध्यक्ष उपखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर बैठे धरने पर

ख़राब विधुत व्यवस्था से नाराज हो कर भाजपा के जिलाध्यक्ष उपखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर बैठे धरने पर

फ़िरोज़ाबाद जनपद के टूंडला में बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खराब विद्युत व्यवस्था और जमकर हो रही विद्युत कटौती को लेकर टूंडला की जनता की परेशानी को देकते हुए युवा मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष ने किया काबिले तारीफ बाला काम नगरवासियों मैं खुशी की लहर एस डी ओ के खिलाफ करी जमकर नारेबाजी टूंडला के उपखंड कार्यालय पर तालाबंदी करने के लिए धरने पर बैठे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात चोरों न दो स्थानों पर धावा बोल लाखों रूपये का माल साफ किया

अज्ञात चोरों न दो स्थानों पर धावा बोल लाखों रूपये का माल साफ किया

फ़िरोज़ाबाद। थाना व कस्बा खैरगढ़ अंतर्गत अज्ञात चोरों न दो स्थानों पर धावा बोल लाखों रूपये का माल साफ कर दिया।
कस्बा निबासी लटूरी सिंह पुत्र स्व.राजेन्द्र प्रसाद अपने परिवार सहित मकान की छत पर सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोर घर में घुस गए और घर मे रखीं दो अलवारियों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण तथा नगदी ले उड़े। वही दूसरा मामला कस्बा के सदर बाजार का है। सदर बाजार में विजय गुप्ता पुत्र स्व. वृन्दावन लाल गुप्ता की परचून की दुकान में भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान में रखी नगदी और समान चुरा कर ले गए।सूचना पर पहुँची इलाका पुलिस ने दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर आयुक्त ने सदर विधायक पर लगाये संगीन आरोप लगाये

नगर आयुक्त ने सदर विधायक पर लगाये संगीन आरोप लगाये

फिरोजाबाद।। सदर विधायक पर तमाम आरोप लगाने वाले नगर आयुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि जब से हम यहां आए हैं, तभी से विधायक दबाव बना रहे हैं। अब तक तीन बार अपने घर पर बुलाकर भी जलील कर चुके हैं। भुगतान का बहाना बनाया जा रहा है। जलकल विभाग का 20 लाख का भुगतान किया जा चुका है। मिस्त्रियों और सफाई कर्मचारियों का भी वेतन जारी कर दिया है, फिर भी भुगतान न करने के आरोप लगा रहे हैं। भुगतान से पूर्व जांच कराई जा रही है। बिना जांच के भुगतान कैसे कर दें ? हमने शासन को पत्र भेजते हुए ट्रांसफर की मांग की है।डीएम से मांगी लंबी छुट्टी  डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि उनकी तबियत खराब हुई थी। हमने डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा था। उन्होंने लंबी छुट्टी की मांग की है। विधायक पर आरोप की जानकारी हमें नहीं दी गई है।नलकूप की पिछले तीन दिन से मोटर फुंकी थी, शिकायत पर भी नहीं बदली। लोग परेशान थे। सुबह लोगों के फोन आए तो मैंने नगरायुक्त को फोन किया। वह बोले मुझे नहीं पता। जेई मुंशीलाल और पीके सिंह को फोन किया, तो उन्होंने बताया कि मोटर वाले का भुगतान रुका होने से सामान नहीं मिल रहा। जब नगर आयुक्त जनता के बीच पहुंचे, तो मैंने लोगों की बात कही। लोगों से जानकारी की जाए, तो असलियत सामने आ जाएगी। मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए बुरा साबित हो रहा हूं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 18, 2017

बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत होगी फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ - अनिल नरयानी

बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत होगी फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ - अनिल नरयानी

 
 अक्राॅस टाइम्स
नई दिल्ली ।। भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ है। फिल्म को अनिल नरयानी डायरेक्ट कर रहे हैं। मूलतरू जयपुर राजस्थान से आने वाले अनिल नरयानी ने अपनी सिनेमाई सफर की शुरूआत 1998 में राजस्थानी अलबम से की, मगर इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई अलबम किये। उनकी पहली फिल्म ‘नथ, एक प्रथा’ हिंदी में थी, मगर उसका बेस राजस्थानी था। अनिल फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले चार्टर अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी करते थे, मगर वहां उनका मन नहीं लगा और उन्होंने फिल्मों की ओर रूख कर लिया। आज वे एक मंजे हुए डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। तो आईये, आज हम बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना हीरो तलाशने वाले डायरेक्टर अनिल नरयानी  से --------

सवाल - फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ में क्या खास है ?

जवाब -  ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी मोटिवेशनल है। इस कहानी को खास कर बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर हमने तैयार किया है। हम इस फिल्म में उनकी कहानी को इस तरह से प्रजेंट कर रहे हैं, ताकि फिल्म को देखने और समझने वाले दर्शक मोटिवेट हो। और उन्हें ये भी समझ में आये कि नरेंद्र मोदी देश की भलाई के लिए क्या चाहते हैं, क्यों चाहते हैं और कैसे चाहते हैं। मुझे लगता है कि आज देश का हर बच्चा नरेंद्र मोदी बनना चाहता है।

सवाल - आपने नरेंद्र मोदी को सब्जेक्ट क्यों बनाया। आपको ये फैसला करने में परेशानी नहीं हुई ?

जवाब - वास्तव में जो रियल है, फिल्म में हमने वही दिखाने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी फिल्म के नहीं, पूरे देश के हीरो हैं। वे अभी देश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। क्योंकि वे मेरे भी हीरो हैं, इसलिए मुझे लगा कि उनके जीवन के संघर्ष को पर्दे पर लाना चाहिए। इसमें मुझे कोई परेशानी या डर जैसा कुछ नहीं लगा। मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तिव से भारत की नई पीढ़ी प्रेरणा ले।

सवाल - फिल्म की कास्टिंग के बारे में बतायें। खास कर नत्था यानी ओमकार दास माणिकपुरी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

जवाब - बेसिकली फिल्मों बच्चों पर बेस्ड है, जिसमें 11 से 13 साल के बच्चे फिल्म में नजर आयेंगे। लेकिन फिल्म में नरेंद्र मोदी के पिता का किरदार ओमकार दास माणिकपुरी कर रहे हैं, जो अमीर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिपली लाइव’ में नत्था का रौल में थे। इसके अलावा नरेंद्र की मां की भूमिका में अनाशा सैयद हैं। अनाशा लोकप्रिय टीवी शो सीआईडी में इंस्पेक्टर पूर्वा की भूमिका में नजर आती हैं। नरेंद्र की भूमिका में करण पटेल हैं, जिन्होंने अब तक 13 गुजारती फिल्मों का अनुभव है। लोगों का मानना है कि करण ठीक वैसे ही लगते हैं, जैसे नरेंद्र मोदी बचपन में लगते थे। नरेंद्र की बहन के रौल में जो बच्ची नजर आ रही हैं, वो फुटपाथ से आती हैं। मगर कमाल की आर्टिस्ट हैं। उनका मां को ऑडिशन में आने नहीं दिया गया था, लेकिन वो आज फिल्म में लीड रौल में हैं। इसके अलावा टीवी शो सबसे बड़ा कलाकार से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले ऋषि पंचाल भी फिल्म में नजर आयेंगे।

जहां तक बात ओमकार दास माणिकपुरी की है, तो वे एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से उतर जाते हैं। ऐसा लगता है कि हमने जो कैरेक्टर उनके लिए लिखी है, वो कैरेक्टर न हो कर खुद ही हैं। उनके अभिनय में सबकुछ रियल नजर आता है। उनका परफॉर्मेंस लाइव होता है। उनसे जो फिल्म मेकर चाहते हैं, वो उसे डेवलप कर लेते हैं।

सवाल -  फिल्म में कितने गाने हैं और म्यूजिक कैसा है और फिल्म का स्टेटस अभी क्या है?

जवाब - इस फिल्म में मुख्य रूप से तीन गाने हैं, जो मोटिवेशनल हैं। इसमें म्यूजिक आर बी कमल और भरत कमल ने दिए हैं, जो राज कमल जी के बेटे हैं। इन्होंने कई गुजराती टीवी शो में संगीत दिया है। इसके अलावा मशहूर सिंगर सुखविंदर से भी हमने एक गाने के लिए कांटेक्ट किया है, मगर अभी फाइनल नहीं हुआ है। सिंगर दिव्य कुमार भी फिल्म में गायेंगे। हमने शायद पहली बार गुजराती सिनेमा में कौव्वाली ट्राय की है, जो अब तक नहीं हुआ। इसे फरीद सावरी गायेंगे। फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है, जबकि तीसरे में हम लगे हैं। गुजरात के आसपास सूरत, राज पीपला, दमन के पास पार्डी गांव, आमर गांव और उद्यवारा जैसे लोकेशंस पर अब तक हमने फिल्म शूट किये हैं।

सवाल -  आप राजस्थान से आते हैं, फिर आपने गुजराती भाषा की फिल्म को क्यों चुना ?

जवाब - मेरी करियर की शुरूआत राजस्थान से हुई, जब 1998 में मैंने कई राजस्थानी कंपनी के लिए अलबम किये। साल 2000 से 2006 तक टी-सीरीज के लिए एक हजार से ज्यादा अलबम में काम किया। फिर मैंने हिंदी फिल्म से शुरूआत की। बाद में मराठी में भी बच्चों के लिए एक फिल्म बनाई। अभी गुजराती मैं मोदी जी के अलावा एक और फिल्म लाइनअप है। जबकि फिल्म मशीन के प्रोड्यूसर हरीश पटेल के साथ मैं एक हिंदी फिल्म भी कर रहा हूं, जिसे मैं डायरेक्ट कर रहा हूं। इसके लिए उर्वशी रौतेल के साथ अन्य दूसरे आर्टिस्ट को हमने अप्रोच किया है। मगर कंफर्मेसन अभी नहीं हुआ है। बेसिकली मैं ये कहना चाहता हूं कि भाषा मेरे लिए कोई बैरियर नहीं है। मैं फिल्म के सब्जेक्ट के अनुसार अच्छी फिल्में बनाने में यकीन करता हूं।

सवाल - अंत में ये बतायें कि क्या इस फिल्म को भाजपा के लोगों को दिखायेंगे और क्या इसे टैक्स फ्री करने के लिए सरकार से अपील करेंगे ?

जवाब - सबसे पहले मैं ये बता दूं कि फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ फिलहाल गुजरात के दर्शकों के लिए बना रहा हूं। इसका किसी राजनीतिक दल से कोई वास्ता नहीं है। हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की इंस्पायरिंग कहानी देश भर में जाये। पहले तो इसे टारगेट के अनुसार 17 नंवबर को गुजरात में की रिलीज करने की योजना है। बाद भाजपा को भी दिखाने के लिए ट्राय करेंगे। साथ ही अन्य भाषाओं में डब करने की कोशिश होगी।  साथ ही हम फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से भी मुलाकात करेंगे।

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

 
मधुकर मोघ
अक्रॉस टाइम्स
बिठूर। सत्यनिष्ठ होकर जनहित मे कार्य करना ही सच्ची मानवता है। धनके पीछे भागना नैतिकता नही यह भावपूर्ण कथन भरतीय सेना मे कैप्टन पद की शोभा बढा चुके एवं कानपुर महानगर के महापौर रह चुके जगतवीर सिंह ने आपने आवास पर आयोजित एक समारोह मे अपने विचार ब्यक्त किये। उन्हे कानपुर साॅस्कृतिक निधी द्वारा जन हित के कार्यों को सच्चे मन से सम्पादित करने के लिए संस्था के महा सचिव डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने शाल उढा एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। विश्वकर्मा जयन्ती थी सो कानपुर सांस्क्रतिक निधी ने निस्चित किया कि कानपुर महानगर की जनता को चैबिस घन्टे सेवा देने वाले एवं भारतीय सेना की अच्छी एवं सराहनी सेवा करने वाले जगतवीर जी को सम्मानित किए जाने का मन बनाया। सो उनके निवास स्थल पर समिति के अध्यक्ष डा0 रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व मे डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेट किया। कै ने अपने जीवन के अनूठे हृदय ग्रही संस्मरण भी सुनाए उन्होने कहा जब तक हम किसी भी काम को करने के लिए स्वयं को कार्य क्षेत्र मे प्रस्तुत नही करेगे लोगो से अपेक्षा नही कर सकते। इस मौके पर संस्था के संजय मिश्रा, गिरीश ओम तिवारी, मधुकर राव मोघे ,गोपाल गुप्ता ,सुभाष मिश्रा ,राहुल कश्यप, मुकेश शुक्ला ,राजेश , आशीष अवस्थी, संजय बहल,मृत्यूजय मिश्रा पदाधिकारी एवं संरक्षक मौजूद थे।