Translate

Friday, September 1, 2017

बस के रौदने से बाइक सवार युवक की मौत

बस के रौदने से बाइक सवार युवक की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना शिकोहाबाद के एटा रोड पर मोहिनीपुर के पास प्राइवेट बस के रौदने से बाइक सवार युवक की मौत, आधा घंटे तक पड़ा रहा युवक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीएम को भिजवाया जिला अस्पताल ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अन्तर्जनपदीय अफ़ीम तश्करों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय अफ़ीम तश्करों के ख़िलाफ़  कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद ।।क्राइम ब्रांच और थाना रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता क़रीब 01 करोड़ रूपये क़ीमत की अफ़ीम बरामद की गई।बताते चले कि जनपद शाहजहांपुर से तश्करी कर यह अफ़ीम फ़िरोज़ाबाद में फुटकर बिक्री कर खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी। मुख्य तश्कर बदायूँ का रहने वाला है और उसके 02 साथी जनपद फ़र्रूख़ाबाद के क़ायमगंज के निवासी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में क़रीब एक करोड़ क़ीमत की अफ़ीम फ़िरोज़ाबाद में बरामद की गई है; अफ़ीम तश्करी के एक मुख्य रैकेट का भण्डाफोड़ हुआ है; 3.00 किलोग्राम अफ़ीम के साथ नफ़र शातिर अभियुक्तों (सरगना मुहम्मद अकबर) को मौके से ही गिरफ़्तार किया गया; पूछ-ताछ में जो अन्य तथ्य और नाम सामने आये हैं उस पर अग्रेतर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एम्बुलेंस स्वामियों की मरीजो के साथ खुले आम लूट

जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एम्बुलेंस स्वामियों की मरीजो के साथ खुले आम लूट

फ़िरोज़ाबाद।। जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एम्बुलेंस स्वामियों की मरीजो के साथ खुले आम लूट 108 व ए एल एस एम्बुलेंस गाड़ियों के समय से न पहुँचने के कारण मरीजो को इलाज के लिए प्राईवेट नर्सिंग होमो में कमीशन के चक्कर मे भर्ती कराते है जब कि फ़िरोज़ाबाद से मरीज को मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया जाता है इन प्राईवेट एम्बुलेंस वालो का सरकारी ट्रॉमा सेंटर के बाहर जमाबड़ा लगा रहता है इस लिए अगर 108 और ए एल एस गाड़िया सही समय से आने लगे तो ग़रीब मरीजों को सही उपचार मिलने लगेगा एवं लुटने से भी बचेगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब बरमदगी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरमदगी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना गढिया रंगीन पुलिस द्वारा ग्राम ढसनौरा से नन्कू पुत्र थोकेलाल  नि0 सुनौरा व थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहााँपुर को 20 लीटर अवैध शराब खाम मय शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना गढिया रंगीन पर मु0अ0सं0 531/17 धारा 60(2) आबकारी अढधढनयम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया है। वही थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा ग्राम बैरूरापुल  से मटरूलाल पुत्र रामभरोसे नि0 बैरूरा थाना जैतीपुर को 10 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर मु0अ0सं0 712/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी 4 से 6 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी 4 से 6 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । जिला अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड बन्डा में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी 4, 5, 6 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मेला एवं प्रर्दशनी में संबंधित विभागों के स्टाल लगाकर उ0 प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी जन सामान्य को दी जायेगी। साथ ही समस्त विभागों के स्टालों के माध्यम से आई हुई जनता को विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में समय से स्टाल लगवाये और आयी हुई जनता को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में है इसके आयोजन में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नही होगी।


2 सितम्बर को भ्रमण कार्यक्रम के तहत निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में मंत्री जी का आगमन

2 सितम्बर को भ्रमण कार्यक्रम के तहत निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में मंत्री जी का आगमन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0 प्र0 के मा0 मन्त्री श्री सुरेश  कुमार खन्ना 2 सितम्बर को 16.30 बजे अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में आ रहे है। आगे का कार्यक्रम उनके आने के बाद प्रसारित किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी।


भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक की बैठक सम्पन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक की बैठक सम्पन्न हुई

मोहम्मदी खीरी।।नगर के जिला पंचायत गेस्ट हाउस मैं भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के मुख्य अतिथि लखनऊ से पधारे मोहम्मदी नगर व देहात मंडल प्रभारी श्री राम वर्मा रहे । क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत व  लगन की दम पर सत्ता में आई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अगर हम विधायक तो इसमें सबसे ज्यादा सहयोग पार्टी के कार्यकर्ताओं व  पदाधिकारियों ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । उनके लिए हक की लड़ाई लड़ने में पूरा सहयोग करेंगे । लखनऊ से आए मुख्य अतिथि श्री पाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ ही किसी पार्टी की नीव होती है । जिस प्रकार एक-एक बूंद से गागर भर जाती है उसी तरह एक-एक बूथ से एक मजबूत संगठन का निर्माण होता है । कार्यक्रम का प्रारंभ दीनदयाल उपाध्याय वाह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । बैठक का संचालन पूर्व नगर महामंत्री रवि प्रकाश शुक्ला ने किया। बैठक में अवध प्रांत के उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी it प्रकोष्ठ के सह प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया ,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,डी.के. गुप्ता, अद्वेत सिंह, रजनीश बाजपेई ,आशा राम सैनी ,भूरे सिंह चौहान सहित सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, August 31, 2017

10 ऑटो सीज किये गए, 15 ऑटो का किया चालान ,2500 रुपए जुर्माना शुल्क वसूला

10 ऑटो सीज किये गए, 15 ऑटो का किया चालान ,2500 रुपए जुर्माना शुल्क वसूला

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी चौराहे पर टेंपो चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे परिवहन विभाग के नियमों का विधि पूर्वक पालन ना करने पर चौकी प्रभारी कोटला रोड सुनील कुमार भारद्वाज ने जमकर चलाया चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 10 ऑटो किये सीज किये गए व 15 ऑटो का किया चालान 2500 रुपए जुर्माना शुल्क वसूला पहली बार  दिखा सन्नाटा दूर दूर तक नहीं दिखे आने नियमित वाहन।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

स्कूल में दीवार गिरने से केजी क्लास के बच्चे की मौत

स्कूल में दीवार गिरने से केजी क्लास के बच्चे की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।सन्तशिवानन्द जी एल उoमo विद्यालय अलीनगर केजरा विद्यालय में पेशाब घर की दीवार गिरने से के जी क्लास के प्रिंस नामक बच्चे की दब कर मौके पर ही मौत हो गई मौके से विद्यालय के प्रबन्धक व टीचर फरार परिजनों ने स्कूल की दीवार लांग कर दबे बच्चे को निकाला बच्चे की उम्र क़रीब 6 साल बताई जा रही है आपको बता दें उक्त स्कूल में इंटर तक क्लास लगाई जाती है यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है छात्रों के लिए स्कूल की दीवारें घटिया मटेरियल से बनी है जर्जर हालत में है स्कूल में एक एक हाथ की घास खड़ी है स्कूल के संचालक दोनों सरकारी मास्टर है जिसके चलते साठ गांठ कर विद्यालय चलाया जा रहा है । मौके पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, एस डी एम , थाना प्रभारी टूण्डला ,राजा के ताल चौकी इंचार्ज के पी सिंह फ़िरोज़ाबाद पहुँचे जिन्होंने उक्त विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है लेकिन देखने वाली बात यह है कि शिक्षा अधिकारियों ने किस बेस पर इस स्कूल को मान्यता दी ऐसे कई विद्यालय है जो दुकान सजा कर बैठे है जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य से कर रहे है खिलवाड़ । उक्त विद्यालय व ऐसे अन्य विद्यालयों पर कार्यवाही कब तक होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार वालों का कहर , रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा

तेज रफ्तार वालों का कहर , रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा

आगरा ।। जनपद  के थाना शाहगंज क्षेत्र के मानस नगर में दिखा तेज बाइक रफ्तार चलाने वालों का कहर , जिसके  नशे में चूर रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा वही बाल बाल बचा दरोगा । तेज बाइक रफ्तार चलाने वाले रहिसजादो कि करतूते कैमरे में कैद हुई साथ ही कार से बीयर की बोतल भी हुई बरामद ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)