13 अगस्त को स्कूल वाहन के परिवहन होने वाले बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त वाहनों का परीक्षण
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया है कि जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों व उनके वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि स्कूल वाहन के परिवहन होने वाले बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त वाहनों का परीक्षण सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों व उनके वाहन चालकों से अनुरोध है कि 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपने वाहन ओ0सी0एफ0 रामलीला ग्राउण्ड में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।