Translate

Thursday, August 10, 2017

13 अगस्त को स्कूल वाहन के परिवहन होने वाले बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त वाहनों का परीक्षण

13 अगस्त को स्कूल वाहन के परिवहन होने वाले बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त वाहनों का परीक्षण


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया है कि जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों व उनके वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि स्कूल वाहन के परिवहन होने वाले बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त वाहनों का परीक्षण सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों व उनके वाहन चालकों से अनुरोध है कि 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपने वाहन ओ0सी0एफ0 रामलीला ग्राउण्ड में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन एवं जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी ने मदरसा ऐनुल इल्म महमन्द हद्दफ पहुंचकर फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन एवं जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी ने मदरसा ऐनुल इल्म महमन्द हद्दफ पहुंचकर फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त  के सफल संचालन एवं जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रातः मदरसा ऐनुल इल्म महमन्द हद्दफ पहुंचकर फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया। उन्होंने मदरसे के सभी बच्चों को कीड़े से छुटकारा हेतु एक-एक गोली एलबेन्डाजाॅल की दी। उन्होंने बताया कि कीड़े परजीवी होते हैं जोकि जीवित रहने के लिए मनुष्य की आॅत में रहते हैं। और पोषक तत्वांे को खा जाते हैं जिससे बच्चों में एनीमिया, कुपोषण, थकान, बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी दस्त आते हैं वजन में कमी आ जाती है। उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है। उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से सामान्य ज्ञान की जानकारी भी हासिल की। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत ने इरम खान आॅगनबाड़ी केन्द्र ककरा कला तृतीय पहुंचकर केन्द्र का उद्घाटन किया। और बच्चों को गोलियां खिलाई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज दवा खाने से छूट जायेंगे। उन्हें 17 अगस्त 2017 को मापअप राउण्ड में पुनः एलबेन्डाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी। डा0 आर0एस0 वर्मा ने बताया कि जनपद में बच्चों का लक्ष्य लगभग 11 लाख 15 हजार रखा गया है। जिसके लिए समस्त स्कूल, मदरसों, आॅगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में गोलियां और लौजिस्टिक मुहैया करा दी गयी हैं। कृमि संक्रमण के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण व्यवहार साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर राजेश भटनागर डी0एच0ई0आई0ओ0 द्वारा प्रकाश डाला गया। एन0डी0डी0 क्र्वाडिनेटर श्री नसीम अहमद ने एलबेन्डाजाॅल गोली के महत्व एवं खाने की विधि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मो0 जावेद अख्तर, प्रधानाचार्य एवं उनके समस्त स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा, माता प्रसाद बी0एम0सी0 यूनीसेफ, एवं अब्दुल कलाम आदि उपस्थित रहे।  



कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक  सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। बैठक मंे जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली कार्यों का, राजस्व फौजदारी, स्टाम्प, सीलिंग वादों की समीक्षा, कृषि आवंटन, अम्बेडकर ग्राम योजना से सम्बन्धित राजस्व, भूलेख कम्प्यूटरीकरण व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा, पत्रावलियों एवं खतौनियों का दाखिला, आउट, विभागीय कार्यवाही की समीक्षा, शासन, परिषद, विभिन्न आयोग, तहसील दिवस सन्दर्भों की समीक्षा, लम्बित रिट याचिकाओं की समीक्षा, खाद्य एवं औषधि कार्यों की समीक्षा, मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता बिन्दु की समीक्षा, चकबन्दी वादों आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाओं  को निर्देश दिये हैं कि हमारे जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा नियुक्त की गयी हैं। वह इस माह में किसी भी तिथि में आ सकती हैं। इसलिए सभी लोग अपने-अपने विभागों की कार्य प्रगति शत-प्रतिशत पूर्ण कर लें, यदि किसी विभाग की कार्य प्रगति में कमी पायी जाती है तो वह स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।उन्होंने जी0आई0आर0एस0 की शिकायतों की पेन्डिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि कल 12 बजे तक सभी शिकायतों का निस्तारण कर लें। उन्होंने 132 भू-माफियाआंे की जमीन पर कब्जा करने वालांे को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाते हुए उस जमीन की बैरिकेटिंग करवायें। उन्होंने पाया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कटरा के द्वारा एक एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने के उपरान्त बैरिकेटिंग अभी तक नहीं करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने एल0वी0सी0 सलीम लिपिक को निर्देश दिये कि इनका जवाब आलेख तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी तहसीलों में राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करायें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्हांेने कहा कि जिस तहसील का कार्य अच्छा होगा उस तहसील को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिको को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 में परिवर्तन लायें। साथ ही नगर मस्ट्रिेट ने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिये कि अपनी तहसील के तहसीलदार से मिलकर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए एक एकड़ जमीन चयनित कर लें। जिससे कूड़ा उस जमीन पर डाला जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकायें, राजस्व कर्मी आदि उपस्थित रहे।

तीसरे दिन मिला पटीकरा नहर में कूदी महिला का शव परन्तु दो बच्चों का नहीं लगा कोई सुराग

तीसरे दिन मिला पटीकरा नहर में कूदी महिला का शव परन्तु दो बच्चों का नहीं लगा कोई सुराग

घिरोर रोड जरारी पुल के पास से किया बरामद मायका पक्ष ने निजी व्यवस्थाये कर की तलाश

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना के बड़ागाँव स्थित पटिकरा नहर में सोमवार को कूदी एक महिला व् उसके दो बच्चों में से महिला गुगली का पता परिजनों द्वारा जिसमें ख़ास तौर से चचेरे भाई प्रवीन यादव के प्रयासों से जनपद मैनपुरी के घिरोर रोड स्थित जरारी पुल के पास चल गया। आज सुबह महिला का शव नहर से बरामद कर लिया गया। हालांकि पीएसी गोताखोरों ने भी रात भर काफी प्रयास किये। अभी उसके दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। शव मिलते ही परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उच्च प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण तथा एएनएम सेंटर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया

उच्च प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण तथा एएनएम सेंटर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद ग्राम पंचायत डाहिनी में प्राईमरी विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान डाहिनी राहुल यादव एड0 की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि वी.डी.ओ. शिकोहाबाद पी.एन.यादव की उपस्थिति में आज बच्चों को ड्रैस वितरण किया गया  तदोपरान्त प्राथमिक विधालय व उच्च प्राथमिक विधालय ए.एन.एम सेन्टर के प्रागंड में वृक्षारोपण किया गया . इस अवसर पर वी.डी.ओ. शिकोहाबाद ने वहां उपस्थित लोगों व बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुये कहा कि खुले में शौच करने बालों को इसके दुष्परिणाम के वारे में लोगों जागरूक करके रोकना होगा. प्रधान डाहिनी ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी तब तक देखभाल करनी चाहिये कि जब तक वह पौधा वृक्ष न बन जाये . इस मोके पर उच्च प्रथमिक विधालय की  प्रधान अध्यापिका मिथलेश यादव  प्राथमिक विधालय की प्रधान अध्यापिका नाजिया सिद्दकी  सहायक अध्यापक वृजेश बाबू रागिनी,आकृति,  संगीता शर्मा व अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाँच दिन पूर्व कुल्हाड़ी से काट युवक की हत्या करने वाला हत्यारे की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने नगला खंगर थाने का किया गया घेराव

पाँच दिन पूर्व कुल्हाड़ी से काट युवक की  हत्या करने वाला हत्यारे की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने नगला खंगर थाने का किया गया घेराव

फ़िरोज़ाबाद।।ज्ञात हो कि थाना नगला खंगर क्षेत्र ग्राम नगला दुली में निवास करने वाले गोवर्धन पुत्र जगमोहन और आलोक शर्मा पुत्र पिंकू शर्मा के बीच कुछ दिन पूर्व खेल खेल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमे गोवर्धन ने आलोक के सिर में डंडा मार दिया था। तब दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। लेकिन आलोक के मन में रंजिश का भाव चला आ रहा था। शनिवार की सुबह गोवर्धन जब खेत पर घास काटने गया तो आलोक ने उसे देख लिया। वह अपने एक साथी पवन कुमार पुत्र सुघर सिंह के साथ मिलकर एक कुल्हाड़ी ले आया। साथ ही खेत में खड़े गोवर्धन के सर में प्रहार लगातार किया। जिससे गोवर्धन रक्तरंजित हो घायल अवस्था में गिर गया। उसे खेत में पड़ा छोड़ कर दोनों फरार हो गए। सूचना पर परिजन पहुँचे और घायल को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाये। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गोवर्धन की माँ ने ये सारी घटना बताते हुए हत्या करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। पांच दिन होने को आने पर हत्यारोपी पुलिस की पकड़ में न आने पर आज सायं परिजनों ने नगला खंगर थाने का घेराव किया। वही माँ राजेन्द्री देवी का आरोप है कि
पुलिस ने मनमानी तहरीर लिखवाकर अंगूठा लगवा लिया जिसमें दो आरोपियों के बजाय एक का ही नाम लिखा गया है जिस सम्बन्ध में एलआइओ सोवरन सिंह का कहना है कि घटना वाले दिन प्रार्थिया ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सघन चेकिंग के दौरान प्राइवेट वाहनों से उत्तर प्रदेश सरकार, प्रेस , पुलिस, प्रधान जैसे लिखे शब्दों को हटवाया और बिना सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

सघन चेकिंग के दौरान प्राइवेट वाहनों से उत्तर प्रदेश सरकार, प्रेस , पुलिस, प्रधान जैसे लिखे शब्दों को हटवाया और बिना सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

फ़िरोज़ाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार से ही सघन चैकिंग कराकर मुख्यमंत्री के आदेशों के पालन हेतु सभी थानों को निर्देशित कर दिया जिसके बाद हमने मंगलवार को जिला मुख्यालय, सुभाष तिराहे पर पर हुई चैकिंग  की खबर दिखाई उसी कड़ी में आज राजा का ताल थाने पर टूंडला CO धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई सघन चैकिंग उनके साथ पुलिस चौकी इंचार्ज के पी सिंह,एस सी ओमवीर सिंह,कॉन्स्टेबल सुनील,प्रवीन कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट वाहनों से उत्तर प्रदेश सरकार, प्रेस , पुलिस, प्रधान इत्यादि लिखा हुआ स्वयं हटाया साथ ही बिना सीट बेल्ट के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए  वाहनों के काटे चालान साथ ही 500 रुपये का किया जुर्माना।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

आगरा ।। जनपद में पिछले महीने हुए सिपाही हत्याकांड का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया सिपाही सतीश चंद यादव की पिछले महीने 28 तारीख को सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कल रात को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इस मुठभेड़ में यह एक  बदमाश गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज एसएसपी एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता करते हुए हत्याकांड खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश सलमान उर्फ़ लल्ला ,श्याम वीर ,राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि सिपाही को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी जफर भागने में सफल रहा पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे एक बाइक भी बरामद कर ली गिरफ्तार हुआ बदमाशों का लम्बाअपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 9, 2017

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।ग्रामोदय सेवा संस्था की बैठक कार्यालय महमंद हददफ़ पर संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ० संजीव दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्लाक स्तर के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं में 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को सिलाई कढ़ाई एवं खाद्य तथा फल संरक्षण संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त कर 10 सितंबर 2017 तक जमा करें इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर प्रवेश हेतु विचार किया जाना संभव नहीं है । इसके साथ ही श्री दुबे ने बताया कि तलाकशुदा ,विधवा महिला एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को प्रथम वरीयता में प्रवेश दिया जाना है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत व्यक्ति अपना रोजगार स्थापित करने हेतु सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। प्राप्त वित्तीय सहायता में 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक अभ्यार्थी को  छूट  प्राप्त कर बाकी की धनराशि  मासिक किस्तों में देय होगी। बैठक में उपस्थित सदस्यगण मुन्ना लाल गुप्ता नरेंद्र ठाकुर ज्ञान प्रकाश कबीर राजा सलमान सत्य कुमार सानू सुलेमान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा ।।थाना  एत्माद्दौला के  कालिन्द्री बिहार में  बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई ,दोनों तरफ से कई राउंड फायर किये गए जिसमे एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार साथ ही दो तमंचे , जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया सूत्रो के अनुसार  थाना एत्माद्दोला के  सौफुटा रोड पर  29 जुलाई को  हुई  सिपाही सतीश यादव  के  हत्यारे  बताऐ  जा रहे है बदमाश  कल पुलिस  कर सकती है सिपाही  हत्याकांड  का खुलासा  पुलिस फोर्स मौके पर  घटना पर एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)