नगर निगम के दो कर्मचारियों को मोहल्लेवासियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
फिरोजाबाद।।जनपद के नगर निगम के दो कर्मचारियों को मौहल्ला रानी नगर के लोगों नें दौड़ा दौड़ा कर पीटा क्षेत्रिय लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम मे संबिदा कर्मी दीपू राठौर एक अपने रिस्तेदार टापाखुर्द निवासी पू्र्व प्रधान से पैसे लेकर अबैध कब्जा कराया था जिसके चलते मौहल्ले के लोग इसकी शिकायत लेकर नगरायुक्त के पास गये नगरायुक्त ने मामला टालते हुए कहा कि ये काम एस डी एम साहब के यही का है वहीं सम्पर्क करें l इसके बाद मौहल्ले के लोग एस डी एम के पास गये एस डी एम के आदेश पर उस निर्माण को गिरवा दिया जिसके चलते आज दीपू राठौर व एक अन्य साथी के साथ अपने रिस्तेदार के यहां पहुंचे जिसके कारण मौहल्ले बालो को ये बात नाग वार गुजरी l
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र