आतंकी हमले में मृत श्रद्धालुओं को शहीद का दर्जा
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊं शिवशक्ति मानव सेवा मंडल रायबरेली की ओर से प्रधानमंत्री के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी और मांग की गयी कि श्री अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गऐ श्रद्धालुओं को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए। शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये एवं घायलों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिम्मेदार आतंकियों एवं उनके संगठनों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाए। लापरवाह सुरक्षा एजेंसियों एवं संबंधित प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा में हुई चूक के कारण घटित घटना के जिल जिम्मेदार मानते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। बर्फानी बाबा के यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में श्री अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो सके। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, मान बहादुर सिंह, जगदीश चैनानी, विकास साव, गंगेश चैरसिया, अतुल गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, रामसुन्दर पाण्डेय, राकेश मिश्रा, पासनाथ, संजय बापजेयी, ललित श्रीवास्तव, टी.एन.त्रिपाठी आदि दर्जनों शिवभक्त उपस्थित रहे।