Translate

Friday, July 7, 2017

टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ

टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ

फ़िरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला  फ़िरोज़ाबाद में तहसील टूंडला थाना टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ था ,जिसमे धीरज कुमार पिता  रामबिलास,निवासी व् नगला हंसी ,प्रदीप कुमार पिता बंगाली लाल ,निबासी नगला हरीशचंद्र ,जरौली कला फ़िरोज़ाबाद के मध्य मतदान हुआ मतदान क्षेत्रीय राजा के ताल चौकी व टूण्डला थाना के फोर्स व ब्लॉक के कुछ मतदान सम्बन्धी अधिकारियों  निगरानी में हुआ था जिसमे धीरज कुमार की जीत हुई लेकिन दूसरा पछ प्रदीप कुमार का का कहना है कि मेरे साथ पुलिस व् चुनाव कराने आये कर्मचारी गढ़ सभी धीरज से मिले हुए थे जिससे मेरी तरफ की दो लाइनों की गिनती नही की गई है इसलिए मरी हार हुई है धीरज ने बोटरो को अन्य दूसरे गांव से बुलाकर अपनी लाईन में बिठा लिए थे जिससे गलत तरीके से धीरज की जित हुई है जिससे आहत होकर शाम को 6 बजे गांव के करीब 250 पुरूष व् महिला जिलाधिकारी के पास पहुचे और जिलाधिकारी से मिले और स्थिति से अबगत कराया जिसमे जिलाधिकारी ने जांच करने का अस्वशन दिया और जब अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के मण्डल संवाददाता कश्मीर सिंह की टीम ने जिलाधिकारी से पूछा तो जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार अपने सभी साथियों को लेकर हमसे मिले थे जब अक्रॉस टाइम्स की टीम ने माननीय जिलाधिकारी से पूछा कि प्रदीप का कहना है कि मेरे साथ गलत हुआ है तो जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अगर गलत तरीके से चुनाव हुआहै तो हम जाँच कराकर पनः चुनाव कराने का आश्वाशन दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी

अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा में सुबह महिला ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कई महीनो से खुद की बीमारियों से परेशान थी। थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी 25 वर्षीय प्रियंका उर्फ़ लाडो गुप्ता ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों को ज्ञात होने पर कुरावली स्थित मायका पक्ष को सूचना दी।  महिला की चार साल पहले शादी हुयी थी। भाई रोहित पुत्र शिवशंकर भी बीटेडिं से आया हुआ था। महिला को दो एक डेढ़ साल व दूसरी ढाई साल की बेटी है। बताया गया वह पिछले कई महीनो से अपनी बीमारियो से परेशान थी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीनदयाल का जीवन संघर्ष और सामंजस्य का प्रतीक था-जिलाधिकारी

प्रदर्शनी के आज दूसरे दिन दर्शकों की उमडी भीड

दीनदयाल का जीवन संघर्ष और सामंजस्य का प्रतीक था-जिलाधिकारी

शिकोहाबाद। सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी तीन दिवसीय पडिंत दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी के आज दूसरे दिन जिलाधिकारी, एस एस पी, मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन कर सराहा। शिकोहाबाद ब्लाक परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रदर्शनी में पंडित जी के जीवन पर लगाये गए वृत्त चित्रों को एक एक कर पढ़ा और उनसे वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधानो, बुद्धिजीवियो और जनता से उनके विचारो को आत्मसात करने की अपील की । उन्होंने बताया कि दीनदयाल का जीवन संघर्ष और सामजस्य का प्रतीक था ।  वह एकात्म मानववाद के पक्षधर थे और उन्होंने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय का सपना देखा और उसे पूर्ण किये जाने के लिए प्रयास भी किये । उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की मंशा स्वरुप पंडित जी के सपनो को साकार किये जाने की दिशा में यह प्रदर्शनी सराहनीय है । उन्होंने प्रदर्शनी कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी व उन योजनाओ से जनता को लाभान्वित किये जाने की जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने एक एक कर सभी विभागों के स्टालों पर जाकर अवलोकन किया और सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीण अंचलो से आ रही आम जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओ से अक्षादित  किये जाने निर्देश दिए । इसी क्रम में उन्होंने सूचना विभाग द्वारा निःशुल्क प्रचार साहित्य वितरण हेतु लगाई पर स्टाल पर जाकर प्रचार साहित्य प्राप्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने पं दीनदयाल जी प्रदर्शनी से लोगो को सीख लेकर एक अनुकरणीय व्यक्तित्व बनाने की बात कही , उन्होंने कहा की जन जागरूकता से समाज का विकास होगा और और अपराधो में भी कमी आएगी । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पंडित जी के आदर्श विचारों को अपने जीवन में धारण करें। उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय को एक कुशल राजनेता होने के साथ साथ सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले राजनेता बताया। उन्होंने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रयास किया। उनका जीवन प्रेरणाओ से भरा हुआ था। प्रदर्शनी में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भ्रमण करके दीनदयाल जी के जीवन पर लगाये गए वृत्त चित्रों को देखा एवं प्रेरणा ली । उन्होंने विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओ का भी लाभ लिया  । प्रदर्शनी का कल अंतिम दिन होगा जिसमे सभी विभागों की योजनाओ से सम्बंधित स्टाल रहेगे । कल प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बच्चो का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पंडित जी के जीवन की यात्रा को  प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से  विस्तारपूर्वक बताया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा सच्चीदानंद यादव , प्रभागीय अधिकारी वन भारत लाल , खंड विकास अधिकारी पी एन यादव सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईडीबीआई बैंक में आग लगने से बची

आईडीबीआई बैंक में आग लगने से बची

स्टेब्लाइजर फुंकने से उठा था धुँआ

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण में स्थित आई डी बी आई बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड और  बैंक मैनेजर अजय उपाध्याय भी पहुँचे मौके पर। घटना की जानकारी ली तो पता चल की विद्युत रूम में स्टेबलाइजर फुंकने से उठा था धुआँ। धुआँ देख कर गार्ड ने आनन फानन में उच्य अधिकारियो को तुरंत सूचित किया फ़िलहाल और कोई नुकसान न होने की कही बात।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जसराना ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान

जसराना ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान

42 बीडीसी सदस्यो ने किया अंदर प्रवेश

फ़िरोज़ाबाद।जसराना के सपा ब्लॉक प्रमुख डॉ रामपाल यादव के खिल्लाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज जसराना ब्लॉक में मतदान शुरू हो गया। 46 बीडीसी सदस्यी ने 11 हेल्परों संग मतदान को अंदर प्रवेश किया। बीते दिन डीएम एसएसपी ने व्यवस्थाओं का किया था निरीक्षण। एडीएम उदय सिंह मौके पर पहुँचे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।जसराना के उपजिलाधिकारी मोहम्मद रिजवान हैं चुनाव अधिकारी। करीब एक घंटे में आ जायेगा है परिणाम, ज्ञात हो ब्लॉक प्रमुख रामपाल यादव के खिलाफ झपारा की आकृति यादव ने 39 बीडीसी सदस्यों संग डीएम को बीते दिनों अविश्वास प्रस्ताव दिया था।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीज फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोगियापुर के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर समस्याओ से अवगत कराया

भोगियापुर के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर समस्याओ से अवगत कराया

मोहम्मदी  -विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवास, शौचालय, राशन कार्ड आदि की मांग की है ।बताते चले ग्राम भोगियापुर के ग्रामीणो ने व्लाक पर आकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है ।जिसमे ग्रामीणो बताया है कि गाॅव के प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते विकास कार्य को सुचारू ढंग से नही किया जा रहा है ।शौचालय आदि भी पात्रो को न देकर मनमाने तरीके से दिया जा रहा है ।गाॅव मे साफ सफाई की व्यवस्था नही हो रही है । ग्रामीणो ने यह भी बताया कि गाॅव मे सफाई कर्मी कभी देखने को नही मिलता है और न ही गाॅव साफ सफाई ही होती है ।गाॅव मे गंदगी होने से बीमारियो का खतरा बराबर बना रहता है । आवासो को भी पात्रो को नही दिया जा रहा है ।पानी के लिए लगे हैण्ड पम्प भी शो पीस वनकर रह गये है ।नाली ,खण्जा आदि भी अपने तरीके से वनवाने का निर्णय ले लिया जाता है ।परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए भी ग्रामीणो को महीनो चक्कर काटने पडते है ।राशन आदि लेने के लिए ग्रामीणो को दिक्कत का सामना करना पडता है । उचितदर विक्रेता के यहाॅ  पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी कभी नजर नही आते है ।ग्रामीणो की समस्या को सुनने वाला कोई नजर नही आरहा है । ग्रामीणो ने गांव की समस्याओ को कईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया परन्तु अभीतक कोई सुधार होता दिखाई नही दे रहा है ।ग्रामीणो ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।प्रार्थना पत्र पर कुषमा देवी,मुन्नी देवी, मनोज कुमार , रामप्रताप ,रामलडैते,ऊषा देवी सहित लगभग तीन दर्जन लोगो के हस्ताक्षर मौजूद है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है

मोहम्मदी।। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 6, 2017

अराँव ब्लाक के ग्राम जरैला से बूढ़ा भरथरा को जाने वाले मैन रस्ते की हालत ख़स्ता प्रशासन मौन

अराँव ब्लाक के ग्राम जरैला से बूढ़ा भरथरा को जाने वाले मैन रस्ते की हालत ख़स्ता प्रशासन मौन

फिरोजाबाद ।।अराँव ब्लाक के ग्राम जरैला से बूढ़ा भरथरा को जाने वाले मैन रास्ते पर पानी भरने से नरक राहगीरो का निकलना हुआ बेहाल
जरैला से बूढा भरथरा के रास्ते पर जगह पानी भर जाता  है जिससे प्राईमरी व जूनियर स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओ को होती है खाशी दिक्कत पानी मे घुसकर निकलना पडता है कई शाल से प्रशाशन का नही है इधर कोई ध्यान।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत में शव मिलने से सनसनी

खेत में शव मिलने से सनसनी

फ़िरोज़ाबाद-थाना नारखी क्षेत्र में एक खेत में देर सायं शौच को ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस व् अन्य लोगो को दी। इस पर गाँव में सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करायी। तब पता चला यह इसी गाँव का निवासी था जिसका नाम 35 वर्षीय लोकेन्द्र पुत्र भानुप्रताप है। पुलिस का कहना है मृतक शराब पीने का आदि था। सुबह से ही शराब पीना शुरू कर दी थी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय पर एसपीओ का विदाई समारोह का आयोजन किया गया

संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय पर एसपीओ का विदाई समारोह का आयोजन किया गया

फ़िरोजाबाद।। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय पर एसपीओ कमलेश कुमार जी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया चार साल के कार्यकाल के बाद हुआ बुलंदशहर स्थानांतरण अपने कार्यकाल में कई अभियुक्तो को अभियोजन कार्य करते हुए आजीवन कारावास औऱ फांसी की सजा दिलवाने का भी काम किया है सभी स्टाफ ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र