टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ
फ़िरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में तहसील टूंडला थाना टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ था ,जिसमे धीरज कुमार पिता रामबिलास,निवासी व् नगला हंसी ,प्रदीप कुमार पिता बंगाली लाल ,निबासी नगला हरीशचंद्र ,जरौली कला फ़िरोज़ाबाद के मध्य मतदान हुआ मतदान क्षेत्रीय राजा के ताल चौकी व टूण्डला थाना के फोर्स व ब्लॉक के कुछ मतदान सम्बन्धी अधिकारियों निगरानी में हुआ था जिसमे धीरज कुमार की जीत हुई लेकिन दूसरा पछ प्रदीप कुमार का का कहना है कि मेरे साथ पुलिस व् चुनाव कराने आये कर्मचारी गढ़ सभी धीरज से मिले हुए थे जिससे मेरी तरफ की दो लाइनों की गिनती नही की गई है इसलिए मरी हार हुई है धीरज ने बोटरो को अन्य दूसरे गांव से बुलाकर अपनी लाईन में बिठा लिए थे जिससे गलत तरीके से धीरज की जित हुई है जिससे आहत होकर शाम को 6 बजे गांव के करीब 250 पुरूष व् महिला जिलाधिकारी के पास पहुचे और जिलाधिकारी से मिले और स्थिति से अबगत कराया जिसमे जिलाधिकारी ने जांच करने का अस्वशन दिया और जब अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के मण्डल संवाददाता कश्मीर सिंह की टीम ने जिलाधिकारी से पूछा तो जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार अपने सभी साथियों को लेकर हमसे मिले थे जब अक्रॉस टाइम्स की टीम ने माननीय जिलाधिकारी से पूछा कि प्रदीप का कहना है कि मेरे साथ गलत हुआ है तो जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अगर गलत तरीके से चुनाव हुआहै तो हम जाँच कराकर पनः चुनाव कराने का आश्वाशन दिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र