योगी जी क्या यही है विकास की शुरुआत
हिमायूंपुर की बेहाल सड़को पर न विधायक और न नगर निगम का कोई ध्यान , चंद घंटो की बरसात में है ये हाल
फ़िरोज़ाबाद-नगर के हिमायूंपुर क्षेत्र में इन दिनों जो परेशानियां है। उसकी ओर न तो शहर के विधायक न नगर निगम और न ही जिला प्रशासन का कोई ध्यान है। कई वर्षो से बेहाल ऊबड़ खाबड़ पड़े यहाँ के मार्ग बिना बरसात के चंद घंटो की बारिश में तालाब बन जाते है। जिससे आसपास रहने वाले स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते। उनके पास बहाना होता है न जाने का। वहीं वाहन चालको को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है इन दिनों हिमायूंपुर में। बीते दो तीन दिनों से रुक रुक कर हुयी चंद घंटो की बारिश ने मार्ग बेहाल कर दिए। लोगो के कामकाज की दिनचर्या प्रभावित हुयी। जिन दुकानदारों की इन मार्गो पर दुकानें हैं उनके काम ठप्प हो गए। क्योंकि कीचड़ से निकल कर कौन यहाँ खरीददारी करने आएगा। इसके बाबजूद किसी भी नेता, विधायक और न नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगो का कहना है अभी तो बरसात नाममात्र की हुयी है सोचो अगर लगातार हुयी तो क्या होगा। योगी जी ने तो कहा था सड़के गड्डामुक्त हो जायेगी पर यहाँ तो कीचड़मुक्त नहीं हो पा रहीं गड्डामुक्त कैसे होंगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र