शिकोहाबाद में प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास मिला अज्ञात शव
फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र हाइवे रोड प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास एक स्थित मंदिर के बगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बतायी गयी है। व्यक्ति ने काली शर्ट, ग्रे कलर की पेंट पहन रखी थी। कुछेक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति दो तीन घंटे पहले मंदिर के बगल से पेड़ के नीचे बैठा था। अभी उसकी मौत कैस्से हुयी ये किसी को पता नहीं चला।फ़िलहाल उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास हो रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र