Translate

Sunday, June 18, 2017

शिकोहाबाद में प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास मिला अज्ञात शव

शिकोहाबाद में प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास मिला अज्ञात शव

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र हाइवे रोड प्रहलाद रॉय टिकमानी फैक्टरी के पास एक स्थित मंदिर के बगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बतायी गयी है। व्यक्ति ने काली शर्ट, ग्रे कलर की पेंट पहन रखी थी। कुछेक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति दो तीन घंटे पहले मंदिर के बगल से पेड़ के नीचे बैठा था। अभी उसकी मौत कैस्से हुयी ये किसी को पता नहीं चला।फ़िलहाल उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास हो रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाखो की नकदी लेकर भाग रही किशोरी को परिजनों ने पकड़ा

लाखो की नकदी लेकर भाग रही किशोरी को परिजनों ने पकड़ा

प्रेमी से मिलने आगरा जाने का था प्लान

फ़िरोज़ाबाद।। प्रेमी के इशारे पर अपने घर से लाखो की नकदी लेकर भाग रही एक किशोरी को परिजनों ने बस स्टैंड से पकड़ लिया। उसे थाना दक्षिण लेकर पहुँच गए। थानाध्यक्ष देवेन्द्र शंकर पांडे ने समझा बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया गया उसका प्लान आगरा अपने प्रेमी के पास जाने का था। थानाध्यक्ष ने प्रेमी को दबोचने के लिए दो पुलिसकर्मी आगरा रवाना कर दिए है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में पति की मौत-पत्नी घायल

सड़क हादसे में पति की मौत-पत्नी घायल

फ़िरोज़ाबाद।। आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र मौहम्मदपुर शास्त्रीनगर निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह पुत्र कंचन सिंह फिरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र फुलवाड़ी में बीते दिन साले के पुत्र की मौत होने के कारण पत्नी संगीता संग बाइक द्वारा आ रहे थे। आज दोपहर थाना टूण्डला क्षेत्र हाइवे टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन के रौंदने से अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। देर सायं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार

मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी

मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली,उ0,प्र,जिले मे बेख़ौफ बदमाशों का जो बोलबाला है उसमें तो न आमजन नागरिक हैरान है बल्कि जिले की कानून व्यवस्था को भी बदमाशों ने चकनाचूर कर दिया आज की जो घटना रायबरेली की  प्रकाश मे आई  है  उससे तो पूरे पुलिस महकमा को इन बेखौफ बदमाशों ने सवालों से घेर दिया है बताते चलें कि आज लगभग 12:00 बजे जिला मुख्यालय के बचत भवन में जैसे ही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले भर के पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग चल रही थी कि उसी दौरान अज्ञात चोरो ने सिंमहेंन्स  अस्पताल में मरीज को देखने आए एक युवक की बाइक यूपी 33 .9811  Splendor Pro उड़ा ले गए जब की घटना स्थल से मीटिंग स्थल की दूरी मात्र 30  मीटर की दूरी होगी जहां पर अंदर से लेकर बाहर तक पूरे जिले के सिपाही बाहर अपने वाहनों पर बैठे रहे जानकारी के मुताबिक चक भीखम पुर निवासी अजय गुप्ता अपने एक रिश्तेदार मरीज को अस्पताल देखने आये थे जहां उन्हें चोरो का शिकार होना पड़ा

(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)

यमुना नदी पर पुल निर्माण को विधायक ने किये प्रयास और कहा कि दर्जनों गाँवों को मिलेगा लाभ

यमुना नदी पर पुल निर्माण को विधायक ने किये प्रयास और कहा कि दर्जनों गाँवों को मिलेगा लाभ

शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया शिकोहाबाद विधानसभा के ग्राम रामदासपुरा में यमुना नदी पर पुल निर्माण के लिए उच्च अधिकारियो से संपर्क कर उनके द्वारा प्रयास किये गए। जल्द ही पुल निर्माण किया जाएगा। इससे आसपास के कई गाँवों को लाभ मिलेगा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत पोल से टकराई बाइक-युवक की हालत गंभीर

विद्युत पोल से टकराई बाइक-युवक की हालत गंभीर

फ़िरोज़ाबाद।। थाना एका क्षेत्र ढकपुरा निवासी 25 वर्षीय पिंटू पुत्र रामशंकर पेशन प्रो बाइक द्वारा शिकोहाबाद जा रहा था। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र झपारा रोड पर विद्युत पोल से उसकी बाइक टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में जसराना से जिला अस्पताल उपचार को भेजा गया। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देवनगर में हुयी लाखो की चोरी

देवनगर में हुयी लाखो की चोरी

परिजन छत पर सो रहे थे-सुबह चला पता

फ़िरोज़ाबाद।। थाना दक्षिण क्षेत्र देवनगर गली नंबर नौ निवासी दिनेश चंद्र यादव बीती रात अपने परिवार सहित छत पर सो रहे थे। तभी देर रात चोरो ने धावा बोल दिया। नीचे कमरे का ताला तोड़ते अलमारी व बक्से से लाखो के नगदी आभूषण ले गए। सुबह परिजनों को जागने पर पता चला। सूचना पुलिस को दी गयी। परिवार में महिला आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल था। महिला ने बताया चोर दस सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी झुमकी, चार मोबाइल, दो जोड़ी सोने की चूड़ी, पांच जोड़ी पायल, एक लाख नगद ले गए है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग

राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।।सूबे के जनपद फिरोजाबाद में जिला अस्पताल डिजिटल एक्सरे  विभाग में जाकर देखा जाए तो अव्यवस्थाओ का अम्बार है अपने ही सम्बंधित लोगो के एक्सरे किये जाते है तथा भोली जनता को एक्सरा कराने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ती है तथा मरीज को एक्सरे के लिए कम से कम एक से दो तीन दिन  लगाने पडते है चक्कर । जबकि सवाल ये है कि डिजिटल एक एक्सरे का समय कितना होता है और कितनी देर में होता है एक एक्सरा। स्वास्थ्य विभाग दे जबाब क्योंकि यहां एक एक्सरे पर करीब 30 मिनट खर्च किये जाते है यह भी हमने कम बताये है मरीजो को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए  डिजिटल एक्सरा मशीन लगायी गयी क्योंकि कम समय में कई मरीजो के एक्सरा कर उनकी समस्या का समाधान हो सके परन्तु ऐसा नही हो रहा । जिला अस्पताल अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहा इसका प्रमाण ये है कि पुरानी एक्सरा मशीन मात्र कुछ ही मिनट में कई एक्सरे करती थी उससे भी गम्भीर तत्व ये है कि पीड़ितों तथा अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार पंडित जी नाम से मशुर एक युवक वही दलालो को दे रहा अपना साथ खुद नोकरी के गुरुर में महिलाओ से भी हर रोज़ करता है हटधर्मिता रोज़ तमाम लोग होते है इसकी बदतमीजी का शिकार।जिस सम्बन्ध में कई शिकायते की गयी परंतु सी एम् एस साहब नही करते कोई कार्यवाही आये दिन आ रही लापरवाहिओ की शिकायतो की अनदेखी हो रही ऐसा प्रतीत होता है कि राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल का एक्सरा विभाग उनको किसी भी मरीज की जिंदगी से कोई लेना देना नही अब आप ही बताये क्या होगा।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 17, 2017

मंडलायुक्त आगरा मंडल डीएम एसएसपी संग पहुँचे थाना मक्खनपुर

मंडलायुक्त आगरा मंडल डीएम एसएसपी संग पहुँचे थाना मक्खनपुर

साफ़ सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद-मंडलायुक्त आगरा मंडल ने डीएम नेहा शर्मा एसएसपी अजय कुमार संग थाना मक्खनपुर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान हवालात कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 08, मालखाना रजिस्टर, एच एस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर आदि चेक किये गये, साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने व थाना पर आने वाले जनता कि व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल समाधाान किया जाये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को दे तथा शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।

रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को दे तथा शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 07जुलाई को ग्राम सिकन्दरपुर कलाँ, विकास खण्ड, मदनापुर में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी 25 जून से 29 जून के मध्य उक्त ग्राम का भ्रमण करेंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों को पूर्ण करायेंगे। 30 जून को विकास भवन में आयोजित बैठक में किये गये भ्रमण से अवगत करायेंगे। पेंशन से सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पेंशनों का विधिवत सत्यापन करके कमियाँ ठीक करा लें । उन्होंने बताया है कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों/योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को देना सुनिश्चित करें तथा ग्रामवासियांे द्वारा की गई शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।