आदर्श जनकल्याण समिति की बैठक मोहल्ला लोदीपुर में एसएस बॉयस हॉस्टल में हुई
शाहजहांपुर।।आदर्श जनकल्याण समिति की बैठक मोहल्ला लोदीपुर में एसएस बॉयस हॉस्टल में हुई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए मृदुल शुक्ला जी को नगर प्रभारी,अक्षय सक्सेना जी को नगर अध्यक्ष,सुशांत शुक्ला को नगर उपाध्यक्ष,सुर्जन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संदीप सिंह को नगर महामंत्री नियुक्त किया गया।प्रदेश मंत्री भरत श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व् सभी को समिति के उद्देश्य से अवगत कराया। तथा समिति के कार्य को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूवी निभाएंगे । इस दौरान जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर अवस्थी ने सभी को बधाई दी व लगातार समाज के प्रति सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान जिला महामंत्री सर्वेश कुमार प्रशांत शर्मा ने सभी के नियुक्ति पर हर्ष जताया। इस दौरान सप्तम दीक्षित अनुराग अजय गुप्ता अजय मोर्या आदि लोग मौजूद रहे।
दिनेश चन्द्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र