पहल मीडिया की चर्चित फिल्म
**********************
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अपने निर्माण के समय से सर्वाधिक चर्चा बटोर रही एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई की बैनर की फिल्म पहल की शूटिंग का लगभग समापन हो चुका है । इस फिल्म को पूरी तरह आजमगढ में शूट किया गया है । यह पूरे भारत की फिल्म है मगर निर्माण के मामले मे देखा जाये तो यह उत्तर प्रदेश की धरती का चलचित्र है । इस फिल्म को आजमगढ जैसे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के माहौल मे फिल्माया गया है । पहल हर वर्ग के दर्शक को प्रभावित करेगी। इसे वर्तमान भारतीय सिनेमा में बदलाव के एक सफल प्रयास के रूप मे भी देखा जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यही है कि जब भारतीय सिनेमा संस्कृति और आम जनजीवन से हटकर आधुनिक सिनेमा की रूपरेखा तैयार कर रहा है ,फिल्म पहल उसकी धारणाओं से अलग तरह की कहानी है। यह फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि की उन समस्याओ को एक साधारण सी प्रेम कहानी के द्वारा बयां कर देती है जिन्हे देखने के लिए लोग चश्मा लगाकर गांवों का रूख करते हैं।
निर्माता निर्देशक रामसूरत बिंद द्वारा निर्मित फिल्म पहल उत्तर प्रदेश को एक पंसदीदा फिल्म प्रदेश के रूप में स्थापित करने मे अपनी भूमिका निभाने वाली है। विकास की बाट जोह रहे आजमगढ को पहल के प्रदर्शन के साथ ही फिल्म पटल पर जगह मिल जायेगी। रामसूरत बिंद के साहस का ही परिणाम है जो एक बड़ी फिल्म आजमगढ में शूट हो सकी। इसके लिए वह प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करने से नही चूकते । वह उन गांव वालो के अभूतपूर्व सहयोग से भी गदगद है जिनके बीच रहकर उन्होने पहल की शूटिंग की है। उन्होंने तय किया है कि भविष्य मे अपनी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग वह उत्तर प्रदेश मे ही करेंगे ।फिल्म पहल की मुख्य भूमिका में राजशेखर साहनी जैसे मंझे हुये कलाकार है ।वह फिल्म में एक इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका मे है। इसी फिल्म से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राजशेखर साहनी की एंट्री भी हो रही है। वह भी इस फिल्म से काफी उत्साहित है । कर्णप्रिय संगीत से सजी फिल्म पहल मीडिया में सर्वाधिक चर्चित फिल्म होने के बावजूद अपने मुख्य विषय को गुप्त रखे हुए है । इसकी कहानी लीक नही हो पाई है और अभी भी फिल्म को लेकर लोगो मे सस्पेंस बरकरार है। फिल्म में सहायक भूमिका निभाने वाले कलाकारो मे सुनील निषाद, आशा, बुद्धिराम, आसिफ साहनी, निरूहुआ , प्रगति, सलिल और अजय प्रजापति जैसे कलाकार हैं।रेखा राव ,पंचम निषाद और दीपमाला जैसे गायकी द्वारा गाये गीत फिल्म की कहानी को और तारतम्यता प्रदान करते हैं। फिल्म की कथा पटकथा और गीत सुरेश कुमार एकलव्य द्वारा लिखे गए हैं। मीडिया के माध्यम से फिल्म पहल को अप्रत्याशित रूप से मिली लोकप्रियता अवश्य ही उसे मील का पत्थर साबित करने के लिए पर्याप्त होगी ।