Translate

Wednesday, January 19, 2022

डीसीबी बैंक खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को डीएम ने किया बर्खास्त

डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में लिया निर्णय
लखीमपुर खीरी। डीसीबी बैंक में गबन-अपहरण, वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में आपराधिक निरोधन,अनुशासनिक एवं अधिभार-वसूली की समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित कमेटी मे सुनवाई में निर्णय लेते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीसीबी बैंक, खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए। बताते चलें कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया। बताते चलें कि श्री नायक को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि की सूचना बैंक कार्यालय, संबंधित तहसील से प्राप्त कराई। इसके साथ ही व्हाट्सएप से भी उक्त सूचना उपलब्ध कराई। बैंक से संचालित अनुशासनिक जांच में जांच अधिकारी, बैंक संचालक मंडल के अलावा डीआरसीएस सहकरिता, लखनऊ मंडल लखनऊ उप्र ने धारा 68 की जांच में श्रीनायक को सुनवाई का अवसर प्रदान किया। प्रकरण में श्रीनायक को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का व्यक्तिगत सुनवाई का पर्याप्त अवसर मिला। डीसीबी शाखा खजुरिया में हुए गबन-अपहरण प्रकरण में श्री नायक के विरुद्ध बैंक द्वारा संचालित अनुशासनिक जांच में गबन का आरोप सिद्ध मिले, जिसपर बैंक द्वारा उक्त प्रकरण में अपराध संख्या : 134/118 धारा 409, 420,467,468,471 भादंवि में अन्वेषण के बाद एफआईआर में नामित अभियुक्त मुकेश नायक लिपिक-कैशियर के विरुद्ध सरकारी धन 56,13,200 के गबन के आरोप प्रमाणित मिला। डीआरसीएस कॉपरेटिव, लखनऊ मंडल, लखनऊ द्वारा उक्त प्रकरण की कराई जांच में श्री नायक को दोषी मिलने पर उप्र सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68(2) के अधीन कुल धनराशि 62,32,872 में श्रीनायक पर अंकन 18,02,811.60 अवधारित कर तातारीख 12 प्रतिशत ब्याज सहित वसूली हेतु अधिभार आदेश पारित किया। श्री नायक को बैंक/विभाग/कोऑपरेटिव सेल द्वारा गबन का दोषी पाया गया। डीएम ने गत दिवस हुई सुनवाई में मुकेश नायक को व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुनवाई का अवसर दिया, किंतु यह सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए, न ही उनके द्वारा उपस्थित न होने की कोई सूचना दी गई। ऐसे में विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से उनकी अध्यक्षता में गठित समिति ने निर्णय लिया कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, वोटरों को धमकाने वाले जाएंगे जेल : डीएम

लखीमपुर खीरी । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस महकमा तैयारियों में लग गया है। चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का प्रशासन ने मूड बना लिया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशासन की हुड़दंगियों पर सीधी नजर रहेगी। वोटरों को धमकाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी करेगी। फ्लाइंग स्क्वाड व स्टेटिक टीम विडियोग्राफी से अराजक तत्वों की पहचान करेगी। आचार संहिता का पालन सभी से कराएं। कहीं भी राजनीतिक बैनर व पोस्टर न लगा हो। लागू धारा 144 के तहत नगर में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति को खड़ा देखने पर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू करें।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लूट के वांछित एवं 15000 रूपये के इनामिया अभियुक्त अमर सिंह घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामिया/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवालापुरवा चैराहा के पास से मु0अ0सं0 108/21 धारा 392 भादवि में वांछित एवं 15000 रूपये का इनामिया शातिर अभियुक्त अमर सिंह उर्फ बौना पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम भटपुरवा अलीगंज थाना गोला जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के पास से लूट के 5430 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से लूट, चोरी आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह, कोतवाली सदर, उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव, हे0का0 विजय शर्मा, हे0का0 मनीष यादव, हे0कां0 हेमन्त सिंह, का0 कौशलेन्द्र मिश्रा व कां0 मांगेराम शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 18, 2022

देश में अब तक 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित, बीते 24 घंटे में आए 2.38 लाख मरीज, 310 की मौत


नई दिल्ली।(पीएमए) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 17 लाख से अधिक लोग (17,36,628) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान एक लाख 57 हजार 421(1,57,421) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 158.04 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 94.09 फीसदी हो गई है।
     
ओमिक्रॉन के मामले 9000 के करीब

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

जानिए महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि ओमिक्रॉन के 122 मरीज सामने आए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 12,527 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार राजधानी में चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है। 
 
 हरियाणा में कोरोना से 12 लोगों की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।

रबी की प्रमुख फसलों में लगने वाले सामयिक कीट रोग से बचाव हेतु विस्तृत सुझाव एवं सस्ंतुतियों सहित एडवाइजरी

उन्नाव। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि राई सरसों. माहू एवं पत्ती सुरंगक कीट के नियंत्रण हेतु एजाडिरेक्टीन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 की 2.5 लीटर मात्रा को 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रसायनिक नियंत्रण हेतु डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0 अथवा क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 की 1.0 लीटर मात्रा को 600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई एव तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा अथवा मेटालैक्सिल 8 प्रतिशत मैंकोजेब 64 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से  600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
उन्होंने बताया कि चना/मटर.फली बेधक एवं सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु खेतों में बर्ड पर्चर लगाना चाहिए। बी0टी0 1.0 किग्रा0 अथवा एन0पी0वी 2 प्रतिशत ए0एस0 250-300 एल0ई0 प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 250-300 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए अथवा एजाडिरेक्टीन 0.03 प्रतिशत डब्लू0एस0पी0 2.5-3.0 किग्रा0 मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। पत्ती धब्बा एवं तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत की 3.0 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। बुकनी रोग के नियंत्रण हेतु घुलनशील गधंक 80 प्रतिशत 2.0 किग्रा अथवा टाªइडेमेफान 25 प्रतिशत डब्लू0पी0 250 ग्राम 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आलू. आलू में अगेती एवं पछेती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75 प्रतिश्त डब्लू0पी0 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। मक्का-फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु अण्ड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम अथवा टेलीनोमस रेमस के 50000 अण्डे प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने से इनकी संख्या की बढोत्तरी में रोक लगायी जा सकती है। यांत्रिक विधि के तौर पर साँयकाल (7 से 9 बजे तक) में 8 से 10 प्रकाश प्रपंच प्रति हेक्टेयर की दर से लगाना चाहिए। 15 से 20 बर्ड पर्चर प्रति हेक्टेयर लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 35-40 फेरोमोन टेेªªप प्रति हेक्टेयर की दर से लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 5 प्रतिशत पौध तथा 10 प्रतिशत गोभ क्षति की अवस्था में कीट नियंत्रण हेतु एन0पी0वी0 250 एल0ई0 अथवा मेटाराइजियम एनिप्सोली 5 ग्रााम प्रति लीटर अथवा बैसिलस थुरिनजैनसिस 2 ग्रााम प्रति लीटर की दर से प्रयोग करना लाभकारी होता है। इस अवस्था में नीम आँयल 5 मिली0 प्रति लीटर पानी में घोलकर बनाकर छिड़काव करने से भी कीटों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। 10.20 प्रतिशत संक्रमण की स्थिति में रासायनिक नियंत्रण प्रभावी होता है। इस हेतु क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस0सी0 0.4 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा इमामेक्टिन बेनजोइट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी अथवा स्पाइनोसैड 0.3 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा थायामेथाक्साँम 12.6 प्रतिशत लैम्ब्डासाइहैलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 0.5 मिली0 प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर  छिड़काव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सुझाव एवं संस्तुतियों को कृषक गोष्ठियों, बैठकों,  समाचार पत्रों आदि के माध्यम से कृषकों को जागरूक करें। साथ ही नियमित रूप से कीट/रोग सर्वेक्षण कार्य करते हुए कृषकों को संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया।

लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक से ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे। डीएम स्वयं सोशल प्लेटफार्म पर संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे।मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबंधित गौ मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जनपद के थाना कंधई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  मुखबिर खास की सूचना पर पूरे बेनीराम गांव के समीप सफेदे की बाग में, पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को पचासी किलो गौ मांस लकड़ी का ठीहा 2  चाकू एक चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से चार लोग भागने में कामयाब रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मांस के टुकड़ों को जांच में भिजवाया गया शेष मांस के अवशेष को गड्ढा में मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने नगरा में टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा

बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को नगरा सीएचसी पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन को देखा और प्रभारी से जरूरी जानकारी ली। इससे पहले जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला व दूसरा डोज ले लिया है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते हों, वे बूस्टर डोज जरूर लगवा लें। कई लोगों को बूस्टर डोज दिया भी गया।जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से केवल एक ही तरह से बचा जा सकता है। वह है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन। इसलिए सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि अब गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताएं भी कोविड टीका ले सकती हैं। उन्होंने आम जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके प्रयास से टीकाकरण के मामले में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी भी 25% लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समय स्कूल बंद है और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, लिहाजा डॉक्टरों की टीम लोगों के घर जाकर ऐसे बच्चों का टीकाकरण करें जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के हो चुकी है। 

दिव्यांग जन के टीकाकरण पर दिया जोर

ग्राम प्रधानों से भी वैक्सीनेशन टीम की मदद करने की अपील की। कहा कि दिव्यांग लोग अस्पताल तक नहीं आ सकते हैं। ऐसे लोगों के घर पर जाकर ही उनका वैक्सीनशन किया जाए या उनके परिवार के द्वारा चिकित्सालय में लाकर उनका टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कुछ महिला कार्यकर्ताओं और आसपास के लोगों से भी बातचीत कर कोविड टीकाकरण की स्थि​ति की जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, उनसे भी मास्क हमेशा लगाने की अपील की। जिन ग्रामीणों ने दोनों डोज ले ली है, उनकी तारीफ करके उनका उत्साह बढ़ाया।

अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सीएचसी नगरा का निरीक्षण भी किया। वैक्सीनेशन उपलब्धता के संबंध में डॉक्टरों से जरूरी जानकारी ली। स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओ का सत्यापन किया। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के डॉ नक़ीब, डॉ गुंजन, यूनिसेफ से हूदा जेहरा तथा डॉ मिर्जा आदिल बेग आदि साथ थे।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 23, 2021

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह : तनवीर

सपाइयों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सभी ने चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और साथ ही किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे उन्होंने पूरी जिंदगी किसानों के लिए संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी। उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह दूरदृष्टा थे। उनका जीवन व्यक्तित्व जातिवाद से परे सर्वसमाज के लिए रहा। सादगी ही उनका सबसे बड़ा हथियार थी। सपा के पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मजदूर, गरीब सभी खुशहाल होंगे। एमएलसी अमित यादव रिंकू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह सदैव कहते थे कि असली भारत गांवों में बसता है। अगर देश को उठाना है, तो पुरुषार्थ करना होगा। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है, जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो। इस मौके पर विधायक शरदवीर सिंह, ददरौल विधानसभा प्रभारी राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, सय्यद रिजवान अहमद, कपिल वर्मा, अनवर अली, गायत्री वर्मा, संजीव वर्मा, सलोना कुशवाहा, अतिउल्ला सिद्दीकी, इम्तियाज मंसूरी, सुखबीर सिंह चौहान, पंकज सर्राफ, प्रसून कुमार आदि मौजूद रहे।

Wednesday, November 3, 2021

सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज परी आपकी रसोई पर लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र यादव मोहसिन अली सन्नू मनोज अग्रवाल समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्टीय सचिव अंकुर कटियार आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।