Translate

Thursday, August 26, 2021

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को आयोजित होगी

शाहजहाँपुर। जनपद न्यायाधीश कौशलेन्द्र यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 के सम्बन्ध में एक मीटिंग नोडल अधिकारी/अपर जिला जज राष्ट्रीय लोक अदालत आलोक कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शाहजहॉपुर श्रीमती आभा पाल व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजहॉपुर आशुतोश तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान व एस0पी0 सिटी संजय कुमार उपस्थित रहे। मीटिंग में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि  राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर लगाये जाये, जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहाँ चाह - वहां राह, आपदा में भी अवसर की तरकीब निकाली डॉ. अमित ने

असली कोरोना योद्धा बन लोगों की मदद को हर वक्त रहे तैयार 
कोरोना कॉल में एल-1 और एल-2 वार्ड में दी सेवाएं,  फोन पर भी लोगों का रखा ख्याल 

 शाहजहांपुर । कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग आशंकित हैं | ऐसे में लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए किसी की मदद की जरूरत नही  बल्कि  शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की है |  खुद के साथ अपनों  को भी समझाएं  कि  कोरोना से लड़ने के लिए जीत का टीका अवश्य लगवाएं  ताकि पहली और दूसरी लहर की तरह एक बार फिर अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर को जूझना पड़े | ज्ञात हो कि कोरोना के  शुरुआती दौर में  मार्च 2020 में जिस वक्त लोग कोरोना के नाम मात्र से  डरते थे, उस समय भी चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पर काबू पाने  के लिए जन जागरूकता टीम, कोरोना परीक्षण टीम, कोरोना वार्ड में तैनात स्वस्थ्यकर्मी सहित सभी चिकित्सक  भगवान बनकर लोगों का उपचार और सेवाएं प्रदान करने में जुटे थे  |  इन्ही में शुमार हैं जिले के  डॉ . अमित यादव |  डॉ. अमित यादव  मूल रूप से जनपद हरदोई के निवासी हैं  और शाहजहांपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में कार्यरत हैं l डॉ. अमित ने कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में बिना किसी  भय के  एल-1 और एल -2 अस्पतालों में रात - दिन  लोगों को स्वास्थ्य  सेवाएं  प्रदान की हैं  l  कोरोना काल मे लोग जहां एक दूसरे  से बात तक नहीं करना  चाहते थे, उस दौर में डॉ. अमित कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे  थे |  

मिसाल बनकर मरीजों के बने मददगार

डॉ. अमित कोरोना की मार झेलने के बाद  अन्य बीमारियों से लड़ रहे मरीजों को  जलालाबाद के अस्पताल में सेवाएं देकर उनके  मददगार बने हैं । अगर कोई मरीज अस्पताल नहीं आ सकता था तो उसको टेलीमेडिसिन  के जरिये  सारी दवाइयों की जानकारी फ़ोन पर ही  देते थे और अब भी दे रहे हैं  ।  कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकरउन्होंने कोई भय नहीं पाला । उन्होंने  धैर्य से काम  लिया और सतर्कता बरती । इसी दौरान उनकी दादी  का देहांत भी हो गया | उन्होंने उस दौरान भी अपनी सेवाएं जारी रखी | अगर किसी को असली सेवाएं  देनी है और आपदा में भी अवसर तलाशने  की कला सीखनी है तो डॉ.अमित से सीखे। डॉ. अमित ने कहा कि कोरोना काल मे लगातार तीन-तीन  माह  तक अपने परिवार से नहीं मिले, केवल मुसीबत के समय में मरीजों की मदद और सेवा पर ध्यान दिया | उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में  ही लोगों की सेवा करना असली सेवा है , ऐसा  मौका  बार-बार नहीं मिलता। आज  भी डॉ. अमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन करीब  200 मरीजों को देखकर उनको स्वास्थ्य सेवाएं  दे रहे हैं | इसके साथ ही सभी को कोरोना टीकाकरण करवाने और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के  लिए प्रेरित भी  कर  रहे  हैं  l

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारों पर पड़ा छापा

कंपनी व पुलिस की टीम ने पकड़ा माल
फिरोजाबाद। ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पंखे बेचने वाले दुकानदारों पर गुरुवार भारी पड़ गया मान स्टोन कंसलटिंग एंड इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली को सूचना मिल रही थी कि फ़िरोज़ाबाद में मोदी कंपनी के नाम से नकली पंखे बेचे जा रहे हैं आज कंपनी के प्रतिनिधियों ने पहले जांच पड़ताल कर फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस व कंपनी की टीम ने ऐसे दुकानदारों पर छापा मारा। शहर के रामलीला चौराहे पर बीके इलेक्ट्रिकल्स ,अरिहंत इलेक्ट्रिकल्स , राज फर्नीचर कोटला रोड पर छापा मारकर भारी संख्या में नकली माल बरामद किया दुकानदारों को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज कराई गई है और आगे से ऐसा काम ना करें उसकी चेतावनी भी दी गई है। कंपनी के मैनेजर सलमान खान ने बताया कि भारी मात्रा में मोदी के फर्जी पंखे दुकानदार बेच रहे हैं उन्हें रोकने के लिए रेड मारी गई है इससे पहले भी  रेड मारी जा चुकी है लेकिन दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं कंपनी इन संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी टीम में शामिल सलमान खान मैनेजर विकास प्रवीण राहुल आदि लोग थे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 6, 2021

समाजवादी आंदोलनो के पुरोधा थे पंडित जनेश्वर मिश्रा - रज्जू खान

रायबरेली। 5 अगस्त प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने बड़े ही धूमधाम से जिला कार्यालय कहारों के अड्डे पर मनाया जनेश्वर मिश्रा जी का जन्मदिन         अपने बयान में जिला अध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा जी का जन्मदिन 5 अगस्त 1933 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शुभनाथही गांव में हुआ था उनके पिता का नाम रंजीत मिश्रा और माता का नाम बासमती था उनका विवाह गंगोत्री देवी के साथ हुआ और उनकी दो पुत्रियां थी लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का गहरा प्रभाव विद्यार्थी जीवन से ही जनेश्वर मिश्रा पर पड़ा जयप्रकाश नारायण के सर्वोदय आंदोलन आंदोलन में चले जाने के बाद जब लोहिया ने समाजवादी आंदोलन और संघर्ष की कमान संभाली तब से जनेश्वर मिश्रा जी पूरी तरह से डॉक्टर लोहिया के साथ हो गए वह कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे उन्होंने मोरारजी देसाई चौधरी चरण सिंह विश्वनाथ प्रताप सिंह एच डी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल के मंत्री मंडलों में काम किया 7 बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास ना अपनी गाड़ी थी और ना ही बंगला उन्होंने  गरीबों और शोषितो के लिए हमेशा संघर्ष किया और यही वजह है कि आज भी उन्हें उनके समाजवाद के लिए ना सिर्फ याद किया जाता है बल्कि उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अर्शी खान जिला सचिव राघवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष युवजनसभा राजदेव यादव कयूम कुरेशी नदीम खान असबान अहमद दानिश खान आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयोजित डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों ने प्रेस कान्फ्रेंस का बहिष्कार कर बाहर चबूतरे पर बैठ

रायबरेली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन किट बांटने को लेकर रायबरेली जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जहां एक तरफ जिले के विकास और विकास की योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की तो वहीं सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का खूब बखान किया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट के बचत भवन में आयोजित डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों ने प्रेस कान्फ्रेंस का बहिष्कार कर बाहर चबूतरे पर बैठ गए थोड़ी देर बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के हस्तक्षेप पर कुछ पत्रकार डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं कुछ पत्रकार नाराज होकर वापस लौट गए। इस दौरान तमाम राजस्व विभाग समेत थाने से पीड़ित फरियादी भी बाहर शिकायती पत्र लिए खड़े दिखाई दिए। हालांकि डीएम ने सभी शिकायती पत्रों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरेनी सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ निकाला साइकिल मार्च

डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए मूल्यों को लेकर निकाला गया साईकिल मार्च

रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के  समर्थकों ने डीजल , पेट्रोल व गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों को लेकर साईकिल रैली निकाली 88 
वी सदी जयंती के उपलक्ष्य माननीय श्री अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार बेकारी महंगाई और भ्रष्टाचार पुलिस उत्पीड़न मजदूर किसान नौजवान महिला के उत्पीड़न के खिलाफ निकाली रैली में उपस्थित खानपुर के ग्राम प्रधान राज बहादुर यादव ,जिला सचिव धर्मेंद्र धाकड़ ,वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाल ,अवधेश प्रजापति जिला सचिव अजय मिश्रा ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय चौरसिया वरिष्ठ नेता अभिषेक यादव रोहित यादव उदय भान यादव पूर्व जिला सचिव कमल यादव धीरज कुमार सूरज कुमार आशीष मास्टर जिला सचिव युद्ध ब्रिगेड आदि लोगों ने गर्मजोशी के साथ किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया

रायबरेली। जनेश्वर मिश्र की जयंती पर  आज समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। हरचन्दपुर विधानसभा अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने सतांव पार्टी कार्यालय से निकलने वाली सायकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। खीरों पहुचने पर सपा नेता चंद्रराज पटेल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष चंद्रराज पटेल उर्फ बाले ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर रायबरेली जिले के हरचंदपुर विधानसभा के सतांव विकास खंड क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली गई यह साइकिल यात्रा विधानसभा अध्यक्ष कृपाशंकर यादव की अध्यक्षता में गुरबक्श गंज से खीरों तक निकाली गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा वर्तमान के सरकार जो भी काम कर रही है वह सब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के कामों को पूरा किया जा रहा है अखिलेश की सरकार में जो कार्य हुए वर्तमान के सरकार फीता काटकर अपना काम बताने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी के युवा नेता कुलदीप यादव ने कहा वर्तमान की सरकार ने जो वादे किए थे वह सारे वादे अधूरे रह गए महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगार लोग आज घर में बैठे हुए आने वाले विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की यही जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने का काम करेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज पटेल ने 350 प्लस सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यायालय से पारित स्टे की जमीन पर दबंगों का अवैध निर्माण/दबंगों को नहीं रहा न्यायालय का डर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में इन दिनों भूमाफिया एवं आम जनमानस गरीब असहाय लोगों की अवैध जमीन पर कब्जा कर लेते हैं जो असहाय गरीब थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें हाथ लगती है मायूसी एक ऐसा ही मामला रायबरेली के ग्राम संसारी परगना परशदेपुर तहसील सलोन रायबरेली का है जहां न्यायालय से पारित स्टे की जमीन 48 मीटर अंदर जिसमें जबरदस्ती गुंडई के बल पर रात दिन विपक्षी अवैध निर्माण कर रहे हैं बताया जा रहा है कि पीड़ित निहाल अहमद खान ने इसकी सूचना कई बार थाना डीह और तहसीलदार अजय गुप्ता सलोन को कई बार सूचना दी लेकिन उसके बाद भी मौके में आज तक तहसील प्रशासन एवं उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे जहां आज एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जहां मौके पर कई थानों की फोर्स क्षेत्राधिकारी एवं रायबरेली एसपी श्लोक कुमार व डीएम वैभव श्रीवास्तव मौजूद रहे मीटिंग समाप्त होने के बाद जैसे उच्च अधिकारी बचत भवन से बाहर निकलने लगे पीड़ित निहाल अहमद खान ने रो-रोकर अपनी पूरी दास्तां बताई जहां रायबरेली के तेजतर्रार डीएम वैभव श्रीवास्तव ने पीड़ित को सांत्वना देते हुए कहा जल्द ही उचित कार्रवाई कराई जाएगी फिलहाल पीड़ित को सांत्वना दे दी गई है अब देखना है की उच्च अधिकारी कहां तक मामले को संज्ञान में लेते हैं। फिलहाल मौके में सलोन एसडीएम दिव्य ओझा, क्षेत्र अधिकारी व लेखपाल पहुंचकर काम को रुकवा दिया जहां धड़ल्ले से कार्य चल रहा था मौके में फोर्स को देखते हुए सभी लेबर मजदूर फरार हो गए हैं फिलहाल अब देखना है कि आखिर कार्य कब तक रुका रहता है या फिर प्रशासन की डर से यह कार्य रुक गया है।फिलहाल आज पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय न्याय पाने के लिए पहुंचा अब देखना है पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं। दरअसल पीड़ित निहाल अहमद खान ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 508 रकबा 3350 हेक्टेयर स्थित ग्राम संसारी परगना परशदेपुर तहसील सलोन जिला रायबरेली जो की पक्की सड़क के किनारे जायस सलोन मार्ग पर स्थित है, जहां पीड़ित निहाल अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि  तहसीलदार सलोन अजय कुमार गुप्ता व थाना अध्यक्ष डीह पवन प्रताप सिंह दोनों लोगों की मिलीभगत से बिना पैमाइश कराएं अवैध कब्जा व अवैध निर्माण कार्य विपक्षी करा रहे हैं और यह दोनों लोग उच्च अधिकारियों को फोन पर बता देते हैं कि निर्माण प्रार्थी की भूमि पर नहीं हो रहा है दरअसल जितने बार दूरभाष के माध्यम से थाना अध्यक्ष से बात की जाती है या फिर सलोन तहसील दार से तो यह लोग उच्च अधिकारियों को यह कह कर टाल देते हैं कि निर्माण प्रार्थी की भूमि पर नहीं हो रहा है जबकि सत्यता यह है कि अवैध निर्माण प्रार्थी की उपरोक्त भूमि पर हो रहा है प्रार्थी निहाल अहमद का प्रतिपक्षी गढ़ से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसमें न्यायालय  के द्वारा प्रार्थी निहाल अहमद खान के पक्ष में तथा प्रतिपक्ष गण के विरोध स्पष्ट स्टे आर्डर दिया गया है न्यायालय के द्वारा थाना अध्यक्ष को भी स्टे ऑर्डर का पालन करने हेतु स्पष्ट आदेश दिया गया है उसके बावजूद भी थानेदार एवं तहसीलदार आज तक मौके पर जांच नहीं करने गए। प्रार्थी के द्वारा  न्यायालय कि समाज दिखाया गया है कि हमारी जमीन पर स्टे है प्रार्थी निहाल अहमद भूमि 48 मीटर तथा प्रति पच्चीगर की भूमि गाटा संख्या 515 जो 106 मीटर उत्तर है उसके बाद में प्रति बच्ची गणित में 6 मीटर से अधिक भूमि पर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और गुंडई के बल पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जहां प्रार्थी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि तहसील सलोन ने तहसीलदार सलोना उसके अधीन राजस्व कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मनमानी तरीके से कार्य के अनुरूप हमारी जमीन पर अवैध निर्माण दबंग कर रहे हैं जिसकी सूचना मैंने कई बार अधिकारियों से की फिलहाल प्रार्थी निहाल अहमद ने बताया कि न्यायालय द्वारा की गई इस भूमि पर मिलीभगत से दबंगई से अभी निर्माण करवाया जा रहा है प्रार्थी निहाल अहमद की उपरोक्त भूमि भूमि की पैमाइश अधिकारियों की संरचना में कराई जाए जिससे न्यायालय के आदेश का पालन हो सके अब देखना है को न्याय मिलता है या फिर ऐसे ही दबंग लोग निस्सहाय गरीब लोगों की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा करेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरकार का किया बखान विपक्ष पर बोला हमला

रायबरेली। सूबे के डीप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा गुरुवार को रायबरेली आकर एक तरफ जहां सरकार के कार्यों कि जमकर तारीफ की वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला कहा कि कोरोना काल मे हमारे कई विधायक व मंत्री दिवंगत हो गए लेकिन विपक्ष के नेता घरों में बैठकर केवल लोगो पर कमेंट करते रहे वैक्सीन आदि का विरोध कर रहे रहे थे हमारी सरकार ने बेरोजगारों को रिकॉर्ड तोड रोजगार उपलब्ध कराए गए है। दरअसल सूबे के डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा रायबरेली जनपद के प्रभारी भी हैं गुरुवार को रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर सरकार के योजनाओं की जमकर तारीफ की वहीं अन्न महोत्सव में भी सम्मलित हुए। वहीं जब प्रदेश के मेधावियों के घर तक सड़क बनवाने व एक लाख रुपए जनपद के मेघावियों को न मिलने का कारण पूछा गया तो डिप्टी सीएम बगले झांकते नजर आये और बताया कि कोरोना के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हुई थी किन्तु अब पुनः शुरू हो जायेगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल चौराहे पर हुई चोरी

रायबरेली। पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग करने के बजाय आराम फरमाती है। ऐसा हम नहीं बरारा चौराहे पर हुई चोरी की वारदात पुलिस पर प्रश्न खड़ा करती है। यही वजह है कि चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों द्वारा एक ही दुकान पर 6 महीने के भीतर दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर यह जाहिर कर दिया है कि क्षेत्र में पुलिस का नहीं बल्कि चोरों का दबदबा कायम है। जबकि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का साफ-साफ मातहतो को निर्देश है कि हर चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे लेकिन गदागंज थाना की पुलिस कप्तान की बातों को शायद मानना नहीं चाहती हैं। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा कपड़े की दुकान में नकब लगाकर लगभग तीस हज़ार रुपये चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई है। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा चौराहे के पास मोनू त्रिपाठी की कपड़े की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे दीवार में नकाब लगाकर पांच हज़ार रुपये की नगदी समेत तीस हजार रुपये का सामान चोरों द्वारा पार कर दिया गया है। सुबह जब दुकान मालिक मोनू त्रिपाठी दुकान खोलने के लिए आया और शटर उठाया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ था।जिसपर वह अवाक रह गया। उसने सूचना आसपास के लोगों को दी। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। भुक्तभोगी द्वारा तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नही किया है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अमर नाथ यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र