Translate

Tuesday, June 30, 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया विस्तार


अमरपुर काशी,बिलारी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनलॉक टू के लिए राष्ट्र के नाम संदेश में अन्नदाता किसान एवं टैक्स अदा करने वालों को आभार व्यक्त करते हुए आगे के 5 माह तक अर्थात 30 नवंबर तक के लिए गरीब कल्याण अन्य योजना का विस्तार करके पूरे देश के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उनकी मंशा है कि देश में इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा ना सोए ऐसा ना हो कि किसी के घर चूल्हा ना जले आगे के महीनों में प्रत्येक माह कोई न कोई त्यौहार आने वाला है इसलिए उन्होंने 80 करोड़ गरीब परिवारों के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार करने की घोषणा किए वास्तव में वह देव पुरुष हैं जो सभी की आत्मा के दर्द को समझते हैं कोई व्यक्ति अथवा सामाजिक संगठन ऐसा नहीं है जो इतने लंबे समय तक जरूरतमंदों की देखभाल करें वह तो क्षमता सरकार की ही है जो ऐसे कठोर निर्णय बड़ा निर्णय ले सकते हैं वह आज हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री ने करके दिखाया आगे कार योजना चल रही है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड अपने देश का कोई भी व्यक्ति पूरे देश में किसी काम से कहीं पर भी होगा वह अपनी जरूरत का राशन वहीं से प्राप्त कर लेगा प्रत्येक परिवार को प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं अथवा चावल एवं 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा इस कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात टीवी देख रहे कार्यकर्ताओं ने बड़ी प्रसन्नता के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की सराहना किए इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर बूथ अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी लालाराम यादव प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा रामस्वरूप बाल्मीकि मनोज यादव शारीरिक दूरी के साथ टीवी पर कार्यक्रम को देखा और एक गोष्ठी के रूप में हर्ष व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।।  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीष कुमार पाठक व कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल मनदीप के द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम गौरिया थाना  मोहम्मदी जनपद खीरी को 30 जून 2020 को एक तमंचा देशी 12 बोर व तीन कारतूस 12 बोर जिंदा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 449/2020 धारा 3/25 आर्म्स  एक्ट  के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों व आरक्षण में छेड़छाड़ के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने दिया ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष हरनाम कुशवाहा ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं आरक्षण में छेड़छाड़ के विरुद्ध संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को रखा है। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं । संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था को तार-तार कर रहा है किंतु सरकार कुछ भी सुनने-समझने व मानने को तैयार नहीं है। अपनी प्रमुख मांगों में पिछड़े दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने संबंधित मांग की है ।संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जाए और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाए जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मेडिकल में आरक्षण बंद कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई बढ़ेगी, इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत तत्काल वापस ली जाए। बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएं। किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए, छोटे व मझले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए। लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की जो भी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। उनके बच्चों की अप्रैल-मई व जून की फीस सरकार द्वारा आपूर्ति की जाए। भाजपा सरकार द्वारा गायों के संबंध में निर्णय जोकि आवारा पशुओं के घूमने एवं गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए । किसानों की फसल का भुगतान तत्काल किया जाए। इस मौके पर राजीव कुमार कुशवाहा जिला महासचिव, योगेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शिवांशु मौर्या, लियाकत अली, डॉक्टर सर्वेश,अयोध्या प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

10 लाख की लागत से बनेगी चाइल्ड लाइन बाबू पुरवा कॉलोनी के सामने की सड़क


कानपुर।। क्षेत्रीय पार्षद श्री हरि शंकर गुप्ता के निरंतर प्रयास के फल स्वरुप बाबू पुरवा कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 328 से 331 तक की लगभग डेढ़ सौ मीटर से अधिक की सड़क पार्षद कोटे से बनने का शिलान्यास आज दक्षिण जिले की जिला अध्यक्ष वीना आर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा बीजेपी के पार्षद निरंतर शहर के विकास के लिए किया सील है और उनमें से हरिशंकर गुप्ता जैसे पार्षद भाजपा के लिए और अन्य कार्यकर्ताओं के के लिए प्रेरणा स्रोत है मैं उनके विकास कार्यों के प्रभावित होने के साथ-साथ उनके हल विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का आश्वासन देती हूं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिला महामंत्री शिवराम सिंह सहितपूर्व मण्डल अध्यछ सुनील श्रीवास्तव भईया जोशी धीरज सिंह राठौर त्रिलोकी सिंह सुरेंद्र सिंह चौहन रमाकांत तिवारी राजा सतीश तिवारी आसिष रॉय बंटी ठाकुर ओमजी तिवारी बब्बल बाजपेयी अस्वनी तिवारी शोभा भट्टाचार्य सत्य प्रकाश शुक्ला श्रीमती आशा सिंह प्रमोद शर्मा सोनू सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी सोनू   प्रतीक धवन  शिव सिंह  प्रमोद  श्याम सुंदर चाइल्डलाइन कानपुर के  कार्यकर्ताओं सहित बाबू पुरवा कॉलोनी के नागरिक एवं बच्चे उपस्थित हुए।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत ललित कला अकादमी कानपुर अखिल भारतीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का प्रारंभ


कानपुर।। प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ख्याति  प्राप्त नगर के वरिष्ठ  चित्रकार प्रोफेसर अभय द्विवेदी भूतपूर्व सदस्य सर्वोच्च समिति नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' नई दिल्ली , मुंबई व बेंगलुरु ने भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट www.bhartartgallery.in पर क्लिक करके उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में देश के सुदूरवर्ती नगरों जैसे बेंगलुरु, पटना ,नई दिल्ली, राजस्थान, जयपुर. उदयपुर. महाराष्ट्र . मध्य प्रदेश . भोपाल. केरल . उत्तराखण्ड . लखनऊ. वाराणसी.गाजियबाद .छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चित्रकारों ने अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है। सभी कृतियां सृजनात्मक व समकालीनता को प्रदर्शित करती है ।सभी कृतियां उच्च कोटि की है. विविध माध्यमों में विविध विचारों व वैविध्य लिए अभिव्यक्तियों का अनूठा संगम है । कानपुर को संपूर्ण देश के विभिन्न कलाकारों. अकादमी ओं व कला संस्थानों. सरकारी व गैर सरकारी सभी ने उपेक्षित कर रखा ।सभी का रवैया पूर्वाग्रहों से ग्रसित मानसिकता का परिणाम है कि आज राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं कला  के क्षेत्र में कानपुर की जो पहचान की  स्थिति मिलना चाहिए था नगर के वरिष्ठ चित्रकार श्री सुमित ठाकुर ने भारत ललित कला अकादमी की स्थापना कर व अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का जो आयोजन किया वह निश्चित ही स्तुत्य कार्य है। वे जिस लगन श्रम व दूरदर्शिता इस कार्य को कर रहे हैं वह अत्यंत ही श्रेष्ठ है। इसमें स्थानीय युवा चित्रकारों ने गुरुकुल जैसी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है जहां एक ओर विभिन्न संस्थाओं कला प्रदर्शनियों को एक व्यवसाय बना रखा है, उसके ठीक विपरीत श्री सुमित यह प्रदर्शनी निशुल्क करते हैं. कलाकार से किसी प्रकार का परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप कोई भी धनराशि नहीं ली जाती है समस्त चित्रों का रसास्वादन चित्रों को देखकर ही किया जा सकता है । यह प्रदर्शनी भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट  पर अवलोकन नार्थ उपलब्ध है ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा मिठाई लेकर आकाश तक पहुंचे दिनेश यादव


आबलखेड़ा,आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर कि कस्बा बरहन निवासी आकाश कुशवाह ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान पाकर क्षेत्र का नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन कर दिया प्रदेश में नौवां स्थान जिले में दूसरा स्थान लाने के बाद घर में खुशी का माहौल हो गया छात्रों के भविष्य की कामना और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश यादव ने आकाश के घर पहुंच कर पुष्पा स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की सपा नेता दिनेश यादव ने कहा की आकाश कुशवाह ने हमारे क्षेत्र का ही नहीं हमारे जिले का भी नाम रोशन किया है और आकाश कुशवाह से कहा की आईएएस पीसीएस की तैयारी करो अगर कहीं धन की जरूरत पड़ती है तो आपका पूरा सहयोग किया जाएगा दिनेश यादव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए कोई भी जरूरत पड़ती है उसके लिए सदैव तैयार रहते हैं पिछले वर्ष भी एक छात्रा को पढ़ाने के लिए गोद लिया था और उसकी हर शिक्षा से संबंधित खर्चा सपा नेता द्वारा उठाया गया यादव ने क्षेत्र में सभी छात्र छात्राओं से कह दिया है कि जिस किसी छात्र छात्रा के आगे पढ़ाई में धन की कमी आती है तो वह एक बार जरूर कह दें और पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी हर समस्या पढ़ाई से संबंधित पूर्ण की जाएगी इस मौके पर सपा कार्यकर्ता किशन यादव भी मौजूद रहे  ‌।

आगरा,एत्मादपुर से अनिल कुमार सत्संगी 
अक्राॅस टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र

राहगीरों को मास्क सेनेटाइजर एवं पत्रक बांटे


अमरपुर काशी,बिलारी।। विद्यालय मुख्य द्वार के सामने रतनपुर मार्ग चौराहे पर खड़े होकर राहगीरों को खेत पर काम करने वाले मजदूरों को बिजली विभाग के लाइनमैन विद्यालय के आचार्य बंधुओं को मास्क सेनेटाइजर एवं माननीय प्रधानमंत्री के पत्र को वितरित करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मैं सभी से जागरूकता पूर्वक आग्रह किया आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर सेनेटाइजर का प्रयोग करें भीड़ भाड़ की जगह पर 2 गज की दूरी बनाकर रखें कोरोना हराना है सावधानी जरूरी है इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता एवं अभिभावक मेघराज सैनी विनोद कुमार शर्मा विद्युत अभियंता संजीव कुमार लाइनमैन महेंद्र पाल राकेश प्रजापति लालाराम यादव 108 एंबुलेंस अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा अशर्फी सैनी विजेंद्र वर्मा रमेश मौर्य नरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि ने सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचीस हजारिया मोबिन पकडा गया


कानपुर।। मु0अ0सं0-466/19 धारा 394/411 भादवि थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर मे वांछित/25,000/- रुपये इनामियां अभि0 मोबीन पुत्र मंसूर नि0 असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया जिसने रात्रि में तबियत खराब होना बताया जिसे दवा दिलाने हेतु उ0नि0 श्री राकेश गौतम व कां0-4928 विमल कुमार व कां0-152 असित कुमार के साथ उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर भेजा गया था, तो रास्ते में अभियुक्त मोबीन उपरोक्त ने उ0नि0 राकेश कुमार गौतम को धक्का मारकर गिरा दिया और सरकारी रिवाल्वर लेकर भागने लगा तो इसी दौरान उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी मय हमराह कां0-1471 अमित तिवारी जो गश्त में थे, मौके पर पहुंच गये और उनके द्वारा मोबीन उपरोक्त को रोका गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया । घायल अभियुक्त को पुन: हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसपी ने थाना रोजा का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा आज सर्किल सदर के थाना रोजा के कार्यालय, अभिलेखों, सीसीटीएनएस कंप्यूटर कार्यों, फीडिंग, मालखाना व आरक्षी आवासों, बैरिकों, परिसर आदि की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया, एवं थानों पर लंबित विवेचनाओ ,शिकायती प्रार्थना पत्रों व विशेषकर महिला अपराधों की विवेचना/शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने व निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों आदि के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं पूर्ण सावधानी बरतने  के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुमित महाजन बने अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के युवा जिलाध्यक्ष


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के वरिष्ठ युवा पत्रकार प्रथा इंडिया न्यूज़ के संपादक व वैश्य समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले सुमित महाजन को आज अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन (पंजी.) के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी ने सुमित महाजन को जनपद शाहजहांपुर का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के प्रदेश चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुमित महाजन को उनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नियुक्ति पर सुमित महाजन ने प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर पूरी मेहनत व लगन के साथ खरा उतरेंगे। वह शीघ्र ही संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैश्य समाज के लोगो को संगठन से जोड़ेंगे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र