Translate

Thursday, June 25, 2020

दिल्ली से एटा पहुंची महिला, टीम ने कराया क्वारंटाइन


एटा। नगर के मोहल्ला कटरा में अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। हरकोई यह जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर टीम किसको लेने आई है। कस्बा के मोहल्ला कटरा में पहुंची टीम में डा. रशू चौहान ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली है कि अशोक कुमार शर्मा के यहां एक महिला दिल्ली से आई है। टीम उन्हीं की जांच करने के लिए आई हुई है। दिल्ली से महिला आज ही आई है। यह भी जानकारी मिली है कि महिला के दो देवर दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महिला उन्हीं के साथ रहती थी। आज अचानक सकीट पहुंचने पर मोहल्ला के लोगों को उसके भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। तब तक अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम में शामिल डॉ. रेशु चौहान ने जांच में महिला को संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस से एटा क्वारंटाइन सेंटर भेजा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गौरव यादव ने बताया कि मोहल्ला कटरा में आज दिल्ली से महिला आई हुई थी। जिनका थर्मल स्क्रेनिग कराने में संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन सेन्टर एटा भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कोरोना संक्रमित की सही जानकारी हो सकेगी।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई


बिलारी,मुरादाबाद।। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश  और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  आह्वान पर 30 विधानसभा बिलारी में वरिष्ठ कांग्रेसी इं० मौ० अयाज़ के नेतृत्व में " पोल खोल " अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की। कांग्रेसी नेता  ने कहा कि पोल खोल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के घोटालों का विरोध किया जा रहा है  । अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुपालन विभाग में 250 करोड़ से ज़्यादा के टेंडर फर्ज़ीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की । पर्चा लीक और उत्तर पुस्तिका स्कैन कम्पनी द्वारा  गड़बड़ी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये । शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए । कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के साथ   है । पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों पर कहा कि किसान डीज़ल के दामों से त्रस्त है उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब है और उस पर डीज़ल की मंहगाई की मार पड़ रही है  । मध्यम वर्ग और ग़रीब पेट्रोल के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है । बय सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम तत्काल घटाये । पशुपालन विभाग में 250 करोड़ के टेंडर फर्ज़ीवाड़े में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर तुरंत कार्यवाही की जाये । उपवास पर मौ० अयाज़ के साथ मुनेश मौर्य , शाने आलम फार्मासिस्ट , कैलाश पाल रहे । शाकिर मलिक , माजिद अंसारी , मनोज मौर्य , ज़ैनुलआबेदीन आदि का सहयोग रहा ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कल सुबह 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष सौंपेंगे ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। पूरे देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़को पर उतने को तैयार है।वही सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि शुक्रवार(कल) सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में प्राइवेट विद्यालयों की तीन माह की फीस वसूली को रोके जाने की मांग भी की जाएगी। श्री खां ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वनविभाग ने पकड़ी बगैर परमिट चोरी की लकड़ी


शाहजहांपुर ।। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला निवासी एक  लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट चोरी से लकड़ी काटकर बेचने जा रहा था तभी मुखबिर ने डीएफओ को सूचना दी कि एक पिकअप मे आम व शीशम की लकड़ी अबैध कटान द्वारा लाई जा रही है जिसकी बिक्री शाहजहांपुर की एक आरा मशीन पर होनी है फिर क्या डीएफओ ने एक सक्रिय टीम लकड़ी पकड़ने के लिये लगा दी। टीम ने बहुत ही सूझबूझ के साथ लकड़ी से लदी पिकअप को शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र स्थिति एक आरा मशीन के गेट पर धर दवोचा तभी मौके पर एक लकड़ी ठेकेदार भी पहुंच गया टीम ने ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि यह लकड़ी हमारी है टीम ने जब उससे कटी हुई लकड़ी का परमिट मांगा तो उसने परमिट दिखाने मे असमर्थता दिखाई तो टीम ने उसको भी पकड़ लिया । लकड़ी पकड़ने वाली टीम मे कुषेन्द्रपाल सिंह,चन्द्रपाल सिहं आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 24, 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की बैठक सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को वित्तीय वर्ष 20219-20 में हुई प्रगति से अवगत कराया कि लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड 74 प्रतिशत एमएसएमई 79 प्रतिशत शिक्षा 32 प्रतिशत तथा ऋण 113 प्रतिशत वितरित हुए है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सम्मलित प्रयास से मुद्रा लोन से सम्बन्धित योजना के अन्तर्गत पात्र लाथार्थियों को योजना का लाभ प्रत्येक दषा में नियमानुसार  दिया जाए। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी जिला समन्वयकों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों, व छोटे उद्यमी एवं प्रवासी मजदूर तथा स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराकर जनपद में रोजगार दिलाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की ऋण पत्रावलियों की समीक्षा बैंक शाखावार रोस्टर के हिसाब से सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों की उपस्थिति में की जाये। डीडीएम, नाबार्ड, श्री चिरंजीवी  सिंह ने सभी जिला समन्वय को बताया कि जिले में डेरी (दुग्ध उत्पाद) में अपार सम्भावनाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक डेरी में ऋण वितरण करें। ताकि  पशुपालक,किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक एसपी एस.आनंद द्वारा चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान, 51 अपराधी गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक एसपी एस. आनंद द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत विभिन्न थानों में 51अपराधियों को मय नाजायज असलाह शराब सहित गिरफ्तार किया गया! थाना रोजा,काँट, मदनापुर,पुलिस द्वारा अवैध असलहा शस्त्र के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार! काँट पुलिस द्वारा सट्टा जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना खुटार पुलिस द्वारा 30 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा 362 अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व एक भट्टी हजारों लीटर लहन नष्ट कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के पूर्व चेयरमैन स्व0 जयराम दास गुप्ता के पौत्र को मारी गोली


उन्नाव । परिजनों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायाचिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया परिजनों ने निजी अस्पताल ले जाने की बात कह कर लेकर चले गएक्षेत्राधिकारी और कोतवाल सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल परगोली मारने का आरोप घायल के ससुराल पक्ष के लोगों पर परिजन आरोप लगा रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाल ने दिखाई मानवता


उन्नाव । कोतवाल श्री श्याम कुमार पाल ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल को अपनी गोद में उठा कर एम्बुलेंस तक पहुचाया कोतवाल श्री श्याम कुमार पाल ने अपनी पुलिसिंग के साथ ही मानवता की मिसाल भी कायम कि अगर सब राहत की दिशा मे इन जैसा काम करे तो यह धरती स्वर्ग बन जाए।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के पत्रकारों का किया गया सम्मान


आगरा।। जनपद के ताज नगरी क्षेत्र में मौजूद एक कॉलोनी में ए.डी.ए पार्क को लेकर कॉलोनी वासियों में मतभेद चल रहा था।  इसी विषय को लेकर कुछ दिन पहले कुछ पत्रकार भाई  कॉलोनी में कवरेज करने के लिए पहुंचे थे कवरेज के दौरान कुछ कॉलोनी वासियों ने पत्रकार भाइयों के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया था।  इस विषय को लेकर  अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के द्वारा अभद्रता का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी थी तहरीर देने के पश्चात  पत्रकारों के साथ अभद्रता का प्रयास करने वाले व्यक्तियों ने पत्रकार बंधुओं  से माफी मांग व अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ  के सभी  पदाधिकारियों  व इससे जुड़े पत्रकार बंधुओं का साफा पहना कर सम्मान किया गया यह सम्मान उसी स्थान पर किया गया  जिस स्थान पर पत्रकार बंधुओं के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया था । यह सम्मान का कार्यक्रम समाजसेवी व नॉमिनेट  पार्षद बब्लू लोधी द्वारा किया गया था। बब्लू लोधी ने बताया की जैसा की आप सब को पता है कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए पल - पल की खबरें हम लोगों तक पहुँचा रहे है वही बब्लू लोधी ने कहा कि मीडिया कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह सम्मान किया गया  हैं हम इन सभी मीडियाकर्मी जो ये भी कोरोना योद्धा है इनका दिल से धन्यवाद व दिल से सलाम करते हैं ।

 योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बच्चों की हुई थर्मल स्कैनिंग , सुभाष चिल्ड्रन होम को किया गया सैनिटाइज एवं कोविड-19 से बचने के लिए टिप्स दिए गए


कानपुर।। बाल सेवी संस्था सुभाष  चिल्ड्रन  सोसाइटी संचालित सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चो   को कोविड19   महामारी से बचाव हेतु सभी 38 बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई बच्चों के लिए हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई तथा संपूर्ण सुभाष चिल्ड्रन होम को सेनीटाइज भी आज कराया गया कराया गयाजिसके साथ ही बच्चों को कोराना से बचने हेतु टिप्स भी दिए गए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता चार्टर अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने  कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बच्चों को बताया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक  के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा यह वायरस लार के जरिए निकट संपर्क या बर्तन शेयर करने में फैल सकता है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है इसलिए    खांसते वक़्त मुंह से निकलने वाली बूंदे भी सामने वाले को संक्रमित कर सकती हैं।कमल कांत तिवारी प्रबंधक सुभाष चिल्ड्रन होम ने कोविड 19 के  बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए  बताया कि  इस वायरस से संक्रमित होने के कई  दिनों बाद  भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं   कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते है इसके बाद ये लक्षण निमोनिया व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही उन्होंने बच्चो को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सफाई रखना बहुत आवश्यक है  सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना एक महत्वपूर्ण कार्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष कमल कांत तिवारी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति  चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता सुभाष चिल्ड्रन होम की आशा सचान संजुला पांडेय रुचि सचान ज्योति शर्मा सरोज देवी गीता शुक्ल पम्मी गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के 03 दर्ज़न से अधिक बच्चे उपस्थित रहे                          
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र