Translate

Sunday, November 24, 2019

राइस मिल से निकलने वाले धुएँ से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी, प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग


बंडा,शाहजहांपुर।। गुरुद्वारा मझरिया घाट निवासी सुखविंदर सिंह, हरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह,अमरीक सिंह भजन सिंह ,हरजीत सिंह, हरपाल सिंह ,परमजीत कौर, समेत डेढ़ दर्जन लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उनके यहां पर गुरुद्वारा व मंदिर भी है । जहां पर हर समय भक्तगण पूजा अर्चना के लिए आते जाते रहते हैं । कुछ दिन पूर्व ही वहीं पर एक व्यापारी ने राइस मिल लगाया था जो लापरवाही से मिल का संचालन कर रहा है । मिल से भारी मात्रा में धुआं व उसकी राख निकल कर गुरुद्वारा, मंदिर व आसपास के लोगों के घरों में गिर रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है । जब लोगों ने मिल मालिक से धूल और धुएँ को लेकर विरोध किया तो मिल मालिक गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया । पीड़ित लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

स्कूल में निकला अजगर छात्र छात्राएँ डर कर दुबके


कानपुर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराप्रतापपुर में निकला अजगर ।स्कूली बच्चे भयभीतअध्यापकअजीत दुबे  ने बरती सतर्कता ।अधिकारियों को दी घटना की जानकारी ।अभी तक मौके पर नही पहुचा वन विभाग का कोई कर्मचारी ।      

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो अलग अलग विभागों के सरकारी कर्मचारी आपस में भिड़े


बण्डा,शाहजहाँपुर।। कस्बा बण्डा में दो अलग-अलग विभागों में तैनात सरकारी कर्मचारी आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए । जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए चश्मा तोड़ने, मोबाइल छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया है । तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह अस्पताल परिसर में अपना ब्लड टेस्ट कराने गया था । ब्लड टेस्ट कराने के लिए जब लैब टेक्नीशियन से कहा गया तो लैब टेक्नीशियन जिसने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी ब्लाक के कर्मचारी से भिड़ गए ।  थानाध्यक्ष बण्डा का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।आगे की कार्यवाही जाँच करने के बाद ही की जाएगी ।फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

बड़े धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा का जन्मदिन


बिलारी ।। बिलारी क्षेत्र के सबसे बड़े आबादी के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर के दुर्गा मंदिर सहसपुर में बड़ी धूमधाम से साईं बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे साईं बाबा की आरती के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्ति में में बना दिया। सबसे पहले मंदिर के पुजारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय ने विधि विधान से साईं बाबा का स्नान कराया। मंदिर परिसर की सजावट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय, संगीता श्रोत्रीय, महक श्रोत्रीय, राकेश कुमार गुप्ता, सीताराम पाल, अनिल कश्यप अशोक कश्यप, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

नाजिर सदर को दियें साफ-सफाई व्यवस्था एवं पुताई कराये जाने के निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उनके द्वारा राजस्व अभिलेखागार, न्याय सहायक, नजारत, चकबंदी कक्ष, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक, भू लेख कार्यालय, पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर उन्होने पाया कि एलबीसी अरविन्द कुमार शुक्ला, राजस्व सहायक संजय कुमार, नाजिर सदर रमेश चंद्र, लोकवाणी सहायक सतेंद्र कुमार, आशुलिपिक एडीएम अकील अहमद अनुपस्थित मिलें। उन्होने उक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पंजिका पर किस कारण हस्ताक्षर नही कियें गये है तथा उनकी आज के दिन की बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थित सम्बन्धी सूची, स्पष्टीकरण सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। एक अन्य कर्मचारी एसीआरए भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र को अवकाश सम्बन्धी पंजिका पर अंकन नही किये जाने पर टंकक सामान्य सहायक ब्रजेश कुमार द्वारा दर्ज न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें, पंच स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनिल मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय एवं लिपिक अनिल अग्रवाल के बिना अवकाश स्वीकृत करायें अनुपस्थित रहने पर उनके आज के दिन का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त अधिकारी के कक्ष में बैठने की व्यवस्था व अलमारियों के रख-रखाव सही न पाये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की गयी, उन्होने कहा कि इसी हाॅल में अधिकारी के बैठने हेतु उपलब्ध कक्ष को खुलवाया जायें तथा अधिकारी के बैठने एवं अलमारियों एवं पटल सहायकों के बैठने हेतु रखी मेज कुर्सियों को सुव्यवस्थित रखा जायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री फिर किये गये सम्मानित


कानपुर । मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के 11 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में शिवली निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सामाजिक कार्यों के लिए अपना अहम योगदान देने के लिए उनको संस्था ने 24 नम्वबर दिन रविवार को सम्मानित करने का फैसला लिया है। सम्मान कानपुर में आयोजित एक समारोह दिया जाएगा । इस ख़बर को सुनते ही कस्बे के सम्मानित लोगो मे खुशी की लहर दौड़ उठी । एसडीएम राम शिरोमणि,बृजबिहारी  द्विवेदी,सोनू तिवारी,आशुतोष त्रिवेदी,अन्नू बाजपेयी, प्रदीप बाजपेयी ने बधाई देकर खुशी जताई है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, November 23, 2019

महामहिम आगमन पर ब्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक दिए निर्देश


कानपुर । जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अनंत देव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  राष्ट्रपति भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की हमारे जिला संवाददाता विकास कुमार  जिलाधिकारी श्री पंत ने निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड आदि के लिए अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है सभी ड्यूटी रत अधिकारी/कार्मिक ड्यूटी वाले स्थान के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से पास अवश्य बनवा लेंगे| बिना पास के कोई भी प्रवेश  नहीं पा सकेगा| आयोजकगण भारत सरकार के माननीय राष्ट्रपति की अनुमोदित फोटो का ही प्रयोग करेंगे जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि अधिकतम 26 नवंबर 2019 तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु लोक निर्माण विभाग, विद्युत सुरक्षा, नगर निगम, जल निगम, अग्निशमन विभाग एवं आयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है सभी विभागों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से व अति विशिष्ट महानुभावों के कार्यक्रम के  मद्देनजर यथा निर्देश दिए जा चुके हैं बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) आरके अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ल, सभी एसीएम, पीएसआईटी व छत्रपति  शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरधान का निरीक्षण किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना फरधान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना कार्यालय के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात अब्दुल वासिद की अचानक तबीयत बिगड़ी,मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया


आगरा। शहर में आयोजित हो रहा तीन दिवसीय 65वां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे थे। दिनेश शर्मा के आगमन से पूर्व भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात किए गए थे। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजन स्थल पर एसीएम थर्ड अब्दुल वासिद को तैनात किया गया था। तकरीबन 12:30 बजे का समय रहा होगा। जब आगरा कॉलेज मैदान पर वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात अब्दुल वासिद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया गया।ईलाज के दौरान एसीएम थर्ड को शारीरिक रूप से चेक करने के बाद चिकित्सक ने बताया अब्दुल वासिद का अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया था। जिसके चलते अब्दुल वासिद को चक्कर आना शुरू हो गए।चिकित्सकों का मानना है कि बीपी को कंट्रोल करने के लिए दवाइयां दी गई हैं। क्योंकिएसीएम थर्ड बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में रखा जा रहा है। एसीएम थर्ड की हालत खतरे से बाहर है।चूंकि एसीएम थर्ड पूर्व में बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इस लिहाज से उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छर मार दवा का छिडकाव कराने का माग पत्र दिया महापौर को


कानपुर । कानपुर शहर जो किसी समय मेनचेस्टर के रूप मे पूरा विश्व मानता था वही शहर आज गन्दगी के  नाम पर नाम कमा रहा है गन्दगी का यह आलम है डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी अपना दंश नगर वासियो के शरीर मे इंजेक्ट कर लोगो की जान ले रहे है। उधर अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सफाई पर बराबर जोर दे रहे है और यह जोर 2014 से बराबर जारी है मजे की बात यह है कि शहर के नागरिकी शूविधा के मद्दे नजर  जनता ने भाजपा के सत्ता को मान देते हुए महापौर के शिहासन पर भाजपा ही की शर्मीला पाण्डेय को महज जीत का ताज इस लिये पहनाया था कि उनकी सत्ता मे नागरिकों की तकलीफ रफा होगी पर लगता है उनका प्रशासन पर कोई कमाण्ड ही नही रहा है हमारे जिला संवाददाता विकास कुमार का कहना है हालत यह है की वही शहर आज गन्दगी का पर्याय बन चला है श्रीमती पाण्डेय  इस टिप्पणी पर शायद नाराज भी हो जाए पर सत्य को झुटलाया नही जा सकता एकता विकास सेवा समिति के चन्दी गुप्ता,रामनाराण गुप्ता,जुगल किशोर गुप्ता,सतीश वर्मा,आनन्द,गौरी शंकर,शम्भशंकर,विजय गुप्ता आदि ने महापौर श्रीमती पाण्डेय को एक माग पत्र सौपा माग की है कि पत्र मे दिए बिन्दुओ पर ध्यानाकर्षित करे और लोगो की समस्या निवारण  कराएं।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र