Translate

Wednesday, March 20, 2019

तार काट रहे चोर को किसानों ने पकड़ा


सिसौना, मुरादाबाद।। थाना क्षेत्र के सीमांत गांव सिसौना में रविवार की रात खेतों के तारबंदी के तारों को काटते एक चोर को किसानों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कटे हुए तार और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नासिर हुसैन पुत्र रफ़ी उल्लाह निवासी ग्राम सिसौना तारापुर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में कहा है कि नाजिर हुसैन ने अपने खेत के चारों और तालाबंदी कर रखी है रात 2:30 बजे के करीब अपने खेत में पानी लगा रहा था इस दौरान उसने रेखा की कोई व्यक्ति खेतों के तार काट रहा है। शोर मचाया तो आसपास खेत पर काम कर रहे साकिर पुत्र रसीद इरशाद पुत्र दिलावर छोटू पुत्र साकिर आदि मौके पर आ गए। चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया आरोपित गौतम पुत्र श्री राम सिंह निवासी तारापुर का है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाईचारा कायम रखने पर दिया जोर


बिलारी । जलालपुर खास स्थित मदरसा गुला माने रसूल में अमन ए आलम विषय पर कोई गोष्ठी में भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि न्यूजीलैंड में नमाजियों पर हमला करना निंदनीय है। इस दौरान मौलाना सब्बन हुसैन मौलाना नफीस उल हसन तालिब हुसैन हाजी यूनुस आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता हाजी गुलफाम और संचालन मोहम्मद अली आजम ने किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आचार संहिता के मद्देनजर नसीराबाद में पीस कमेठी की बैठक संपन्न ल



नसीराबाद,रायबरेली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नसीराबाद थाने में पीस कमेटी की बैठक की। उक्त अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये। लोगों से होली व आगामी लोकसभा चुनाव को शांति व सकुशल संपन्न के लिये नागरिकों से सहयोग की अपील की।डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम स्नेह व भाईचारे का पर्व है। इसे मिलजुल कर हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाऐं।होली के पर्व में कोई नई परंपरा की शुरूआत ना की जाये।ग्राम प्रहरी यानी की चौकीदारों की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 व पर्वों को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इसलिये वो अपनी भूमिका का भलीभांति निर्वहन सजग रह कर करें। साथ ही कहीं भी गिफ्ट पैक अवैध शराब,धन, साड़ी,एवं खाने पीने की सामाग्री आदि का वितरण हो रहा हो।जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित होने की आशंका होने पर हर आम हो या खास इसकी तत्काल सूचना पुलिस को एसडीएम या मुझे दें।चाहें तो व्हाट्स्अप करदें।जिससे अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही हो सके। वहीं जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी सभी नागरिकों से होली का पर्व व चुनाव शंति व्यवस्था बनायें रखने की अपील की।उन्होने कहा कि मीडिया व पुलिस की जिम्मेदारी है कि भयमुक्त वातावरण बनायें।जिससे होली व चुनाव का पर्व सकुशल संपन्न हो सके।उन्होने आगे कहा कि वोट डालने से ना कोई रोंकेगा ना ही किसी प्रकार धन आदि का लालच देगा।और ना ही किसी को उकसायेगा।ऐसा करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी बिल्डिंगो और खंभो आदि पर किसी भी पार्टी का झंडा बैनर व पोस्टर नही लगना चाहिये।अगर कहीं लगा है जो कि प्रशासन की जानकारी में नही है तो उसे प्रशासन की जानकारी में लायें जिससे उसे हटवाया जा सके।उक्त दोनों अधिकारियों ने सभी से होली व चुनाव में आपसी सहयोग की अपील की।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सलोन आशीष कुमार सिंह सीओ सलोन राघवेन्द्र चतुर्वेदी थानाप्रभारी नसीराबाद धीरेन्द्र कुमार यादव समेत पुलिस स्टाप नगर पंचायत अध्यक्ष अनीशा बानों मो.हारुन समेत सभी प्रधान समाजसेवी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेलील
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, March 19, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति अनाथ बच्चो को नए वस्त्र, मिठाई, रंग, पिचकारी, नमकीन आदि उपहार देकर मनाएगी होली का त्यौहार


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति ने 20 मार्च को बच्चो से साथ होली का पावन पर्व मनाएगी उपाध्यक्ष निखिल कपूर व सदस्य विशाल देवल ने बताया कि बाल सुधार गृह, बालिका बाल ग्रह व शिशु ग्रह में रह, रहे बच्चो के साथ समिति के पदाधिकारी व सदस्य होली का पावन पर्व मनाएंगे व उपहार में नए कपड़े, रंग, पिचकारी, मिठाई आदि का वितरण प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वांछित व वारण्टी गिरफ्तारी अभियान में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा


कन्नौज।। जनपद के थाना सौंरिख पुलिस द्वारा  वांछित व वारण्टी गिरफ्तारी अभियान में वारण्टी नौसाद अली पुत्र शहदुल अली नि0 कायमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज सम्बन्धित एस0टी0नं0 406/10 अ0स0 90/10 धारा 352/504/324 IPC को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

826 वां उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह बड़ी धूम धाम से मनाया


कन्नौज।। जनपद में 826 वां उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है । जिसमे दूर दराज से हजारों की तादात में जियारत करने लोग आ रहे हैं। जनपद कन्नौज के हर साल होने वाले सालाना उर्स हाजी शरीफ जन्दनी रहमतुल्लाह अलैह को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है।  बताते चले कि  उर्स शामिल होने देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में जियारत करने लोग आते हैं। तीन दिन तक चलने वाला उर्स में जियारत करने आने वालों लोगों की हर सुख सुबिधा को ध्यान में रख कर पूरी तयारी कर ली गई।  उर्स 19 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा। इस उर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिलती है और इसमें शामिल होने से लेकर सहयोग तक कार्य हिन्दू मुस्लिम मिलकर करते है । उर्स के आखरी दिन ख्यति प्राप्त कब्बाल अपने कलाम से समां बांधेगें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 18, 2019

अभी से ही लोग रगो की मस्ती में रंगने लगे,बाजरो में दिखी रोनक


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। रंगो के त्योहार होली को देखते हुए अभी से लोग जहां मस्ती में नजर आ रहे हैं वहीं बाजारों में महिलाओं की संख्या दुकानों पर बढी, भारी संख्या मे बच्चों के साथ खरीदारी करती दिखाई पड़ रही है तथा बाजार की रौनक देखते ही बन रही है मेन मार्केट हो या अन्य बाजारे पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं होली की सामग्री नए नए कपड़े तथा अन्य उपहार लेने में मस्त दिखाई दे रही है ,वही बच्चों मे होली को लेकर एक अलग उतसाह देखते ही बन रहा है ,होली की मस्ती कई दिनों तक चलती और दिखाई भी देती है होली में रिश्तेदार हो या इष्ट मित्र एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और होली की बधाई के साथ साथ गुजिया जो होली के त्यौहार का आकर्षण होता है उसको खाते हैं होली के रंगों में सभी रंग शामिल होते हैं लाल हरे नीले पीले गुलाबी रंगों का मिश्रण भारतीय संस्कृत को और भी सुंदर और आकर्षक बना देता है धीरे-धीरे आ रही नजदीक होली को देखते हुए रंग बिरंगी अबीर और गुलाल की दुकाने सज गयी है ,वही मिठाई और फलो की  भी दुकानो पर भी रौनक बढ सी गयी , अभी से लोग बुरा ना मानो होली कहकर एक दूसरे पर छींटाकशी करते भी नजर आ रहे हैं तथा गीतों के माध्यम से होली मनाने का तरीका ढूढ रहे है., वही लोक मीडिया, अधिकारियों और नेताऐ पर मजेदार टाइटिल भी लिखने मे मशगूल है ,मोहम्मदी मे दो दिन रग खेला जाता है और दोनो दिन धमार भी निकाली जाती है ,जिसमे सभी लोग रगो की मस्ती में रंग से जाते हैं और एक दूसरे को जम के गुलाल अबीर लगाते हैं कुल मिलाकर बाजारों की रौनक इस पर्व को देखते ही अचानक बढ़ गई है और सभी सड़कें गुलजार सी दिखाई दे रही है


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्राली से कुचल एक व्यक्ति की मौत एक घायल

                      
शाहजहांपुर । पुवाया रोड पर हुए रोड हादसे में ट्राली की टक्कर से राम भजन की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया | हादसे की सुचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक सभा


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी बिलारी मुरादाबाद में गोवा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर राधा कृष्ण प्रभु पारिकर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भैया बहनों एवं आचार्यों को उनके राजनीतिक जीवन इमानदार छवि सादगी देश भक्ति एवं रक्षा मंत्री के रूप में कौन-कौन से कड़े निर्णय ले करके कार्य किए बीमार अवस्था में भी गोवा के विकास के लिए वह कितना जूझते रहे ऐसे सभी कार्यों का उल्लेख विस्तार से किया इस अवसर पर बताया कि उन्होंने उक्त कॉलेज में अपने सांसद निधि से 2500000 रुपए की लागत से 3 विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण भी कराया यदि भगवान उन्हें स्वस्थ रखते तो अवश्य ही अमरपुरकाशी आकर उस कक्ष का लोकार्पण करते लेकिन भगवान को वह अवसर मंजूर नहीं था सभी ने मोड़ श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करने की प्रार्थना किए इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा ऋषि पाल सिंह यादवेंद्र यादव सोमवीर सिंह निर्मल सिंह रमेश मौर्य राकेश कुमार जसराम सागर दिनेश पाल दानवीर सिंह नरेंद्र सिंह चौहान मेघराज सैनी ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह श्री राम अग्रवाल आदि ने शोक व्यक्त किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकादशी के जुलूस में जमकर उड़ा रंग और गुलाल


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर मेला कमेटी के तत्वाधान में एकादशी का जुलुस नगर में भक्ति भाव के साथ ढोल और डीजे के साथ निकाला गया। रविवार की शाम सभी लोग झंडा चौक में एकत्र हुए वहां ढोल बजाने के साथ ही एक रिक्शे में गुलाल रखकर जुलूस आगे चला रास्ते में हुरिया रे गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे होली गीतों पर युवा नृत्य कर रहे थे जो रास्ते में मिलता उसको भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे । एकादशी जुलूस परंपरा अनुसार घरों पर ही गया जहां पर शोक था ढोल बजाकर गुलाल लगाकर शोक उठाया। मार्ग में गुलाल उड़ाकर लोगों ने कई स्थानों पर जुलूस का स्वागत भी किया जुलूस रैली चौक पुरानी तहसील सब्जी मंडी से उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रथमा बैंक रोड पर मुड़ गया और सर्राफ मार्केट होता हुआ रैली चौक झंडा चौक से आगे शकील हलवाई चौक से डॉक्टर मदन बंसल के आगे होता हुआ सिंघाड़ यान पहुंचा। और देर रात नागो वाले मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान नगर चौकी प्रभारी संदीप बालियान प्रदीप जयसवाल थाना पुलिस और पीएसी के साथ शुरू से अंत तक रहे जुलूस के संचालन में कमेटी अध्यक्ष संजय जैन शरद चंद्र अग्रवाल संजय शर्मा राकेश सिंघल नरेंद्र चंचल नन्नू सिंह मुकेश गोयल सुरेंद्र चौक दुष्यंत चौहान आदि उपस्थित रहे।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र