Translate

Sunday, July 1, 2018

थाना एत्माउद्दौला यमुना नदी में डूबत 3 बच्चे की जान दो सिपाहियों ने बचाई

यूपी पुलिस के इन सिपाही को सलाम, जान पर खेलकर बचाई महिला की जिंदगी

दोनों सिपाइयो ने बचाई बच्चे की जान जो चिता 97 पर तैनात है

आगरा । घाट थाना एत्माद्दौला  के जवाहर पुल के पास नदी में  डूबते बच्चों को दो सिपाहियो ने साहस का परिचय देते हुए नदी में कूद कर जान बचाई साथ ही दोनों सिपाहियों ने बच्चों  को आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों बच्चों की पहचान की  अप्पू सन ऑफ आमिर2 कासिम सन ऑफ सानू निवासी बूड़ान सय्यद घटिया आजम खान के रूप में हुई है,वही तीसरे बच्चे पहचान हैं आरिफ सन ऑफ मोंटू निवासी यमुना ब्रिज घाट के रूप में हुई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहने वाली यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। आगरा में दो जांबाज़ सिपाही ने यमुना नदी में 3 बच्चों की अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया है। सिपाही के इस कार्य की चारों ओर सराहना की जा रही है। बताते चले थाना एत्माउदोला में यमुना नदी के किनारे 3 बच्चों को को डूबते कुछ लोगो ने देखा सोर मचाना सुरु कर दिया चिता पर तैनात सिपाइयो ने सोर सुन कर नदी में छलांग लगा दी इस दौरान पानी अधिक होने पर आरिफ निवासी जमुना ब्रिज  तेज धार में फंस गया और डूबने लगा उस समय डूबते को देखकर सिपाही नदी में कूद कर बचाई बच्चों की की जान एक पुलिसकर्मी की इस वीरता को देखकर पड़ोस का एक शख्स  भी मदद के लिए नदी में कूद गया और कासिम को बाहर निकाला। इस दौरान कई बार सिपाही भी डूबते डूबते बचे। कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही अमर प्रताप और सुखबीर ने बच्चों को  सकुशल बाहर निकालकर लाये।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भदरौली रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म मे पड रहे है गड्डे

फतेहाबाद,आगरा।। भदरौली रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म मे पड रहे है गड्डे प्लेट फार्म से पत्थर  उखङ रहे है। यात्रीयो को आने जाने मे होती है। दिक्कते प्लेट फार्म मे बीचोंबीच मे मिट्टी दशक भी गयी है।यात्रीयो की जान जोखिम मे पङ सकती है।किसी भी बखत कोई भी सरकारी कर्मचारीयो ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया है केन्द्र की सरकार वादा खूब करती आई है  देश के अंदर बुलेट ट्रेन चलाएंगे अभी तक नही चल पाई है वुलेट ट्रेन की अलग बात है।आगरा बटेश्वर रेलवे लाइन माननीय भारतरत्न माननीय पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा बटेश्वर रेलवे लाइन का निर्माण करवाया था मगर  अभी तक प्लेट फार्म पर साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नही है। नही अभी तक यात्रीयो के लिए शुद्ध पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। गर्मी के मौसम मे यात्रीयो को काफी दिक्कत आती है छोटे-छोटे बच्चो के साथ महिला भी यात्रा करती है यात्रा के दौरान बच्चे पानी मागते नजर आते है मगर पानी की समस्या से निपटने के लिए कोई  इन्तजाम नही किये गये है महिला ने बताया रेलवे स्टेशन पर काफी दिक्कत आती है प्लेट फार्म पर रूखने के लिए कोई खास  इंतजाम भी नही है धूप मे खड़े रहना सबसे ज्यादा तकलीफ होती है  अभी तक किसी भी स्टेशन पर छतरी के इन्तजाम नही है।अर्चना,अनीता  पूनम, सुन्दरी देवी तारब मिथिलेश पिपल ने केंद्र की सरकार को ठोस कदम उठाने की मग की है जिससे यात्रीयो को कोई परेशानी न हो  और लोग अधिक से अधिक संख्या मे लोग सफर करे जिससे रेल्वे की आमदनी बढ़ सके।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना बरहन के गाँव चूहरपुर में  हुआ बड़ा हादसा

आगरा।। जनपद के थाना बरहन के गाँव चूहरपुर में  हुआ बड़ा हादसा बताते चले संजय शर्मा उर्फ सोनू पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र 32 साल अपनी बाइक से नगला बीच गये हुये थे। उनके साथ उनकी बीबी सुमन और उनकी बहन नीतू भी साथ मे थी। और वो तीनों लोगे नगला बीच से घर वापस आ रहे थे।तभी दूसरी तरफ से तेज गति से आ रही बाईक ने संजय की बाईक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि  संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उनकी बीबी और बहन भी गम्भीर रूप से घायल हो गई  और दोनों को फिरोजाबाद के ट्रामो सेन्टर में भरती कराया गया हैं संजय के छोटे छोटे दो बच्चे भी हैं जिस में बड़े बेटे शिवम की उम्र  करीब   8बर्ष और छोटे बेटे आसूं की उम्र 5 बर्ष हैं संजय दिल्ली में प्राईवेट कम्पनी में काम करता हैं जो 8दिन पहले ही घर आया था संजय की मौत की खबर सुनकर गाँव के सभी  लोग बहुत दुखी हैं  और संजय की माँ  का तो रो रो कर बुरा हाल है सभी गाँव वालों की जुबा पर एक ही बात थी की हे भगवान तुमने ये क्या  कर दिया है।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सीने में गोली लगने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के मांगरोल गुर्जर गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सीने में गोली लगने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। दरअसल यह घटनाक्रम रविवार देर रात का है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के मांगरोल गुर्जर गांव में मथुरा जनपद के बरसाना से इलाके से सगाई।लग्न आयी थी। सगाई की रस्म अदायगी चली रही थी । तभी जोश से भरे कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी। असलहे से निकली गोली पास में खड़े 30 वर्षीय युवक राजीव के सीने में जा लगी। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जहां घायल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। उसके बाद परिजनों ने घायल राजीव को निजी अस्पताल रेनबो में भर्ती करा दिया है ।तो वहीं यह हर्ष फायरिंग की दूसरी घटना है। इससे पहले एत्मादपुर में डीजे पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हर्ष फायरिंग की गई थी। जिसमें अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। पर अब देखना होगा कि इस मामले में सिकंदरा पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखीर सच्चाई जीती इन्सानियत जाग उठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज कटियार स0 ना0 पर हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  बताते चलें कि 2 दिनों पूर्व पिन्टू पुत्र  ओम प्रकाश ने डियूटी के दौरान राम सहाय स0 ना0 पर गाली गलौज के साथ जोरदार तरीके से हमला कर दिया था । रिपोर्ट के बाद से वो फरार चल रहा था।जिस पर यह मामला सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 न0 नि0 के बर्तमान संयोजक मो0 उस्मान अली के  पास आया और तत्काल प्रभाव से एक्सन लिया गया । जिसपर पुलिस  ने गम्भीरता से दबिश देकर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया । बाद आरोपी से लिखित रूप से समझौता लिखवाया गया है।फिर भी पुलिस ने सख्ती बरती जो ठीक भी है।इस मौके पर  मुन्ना भाई, नफीस बेग ,अनिल कुमार, रमन कुमार, जलालुद्दीन भाई, अन्तत राम  सोनकर राकेश दुबे  सुनील कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

पहला मे रुकना पडा श्रद्धालुओं का अमरनाथ गया पहला जत्था

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेत्रत्व मे बाबा बर्फानी के दर्शन को गया श्रद्धालुओं का एक जत्था खराब मौसम अला वर्षा के कारण पहला मे ही रोक लिया गया। यह जानकारी स्वयं बाजपेयी ने फोन पर दी।

पहली बौछार भी न झेल पाई इन्दिरानगर की नव निर्मित सडक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हाल ही में इन्दिरानगर की 6 रोडो का शिलान्यास भाजपा विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार  द्वारा किया गया था। क्षेत्रीय वासियो का आरोप है। कि  नगर निगम के भ्रष्ट व लापरवाह अवर अभियन्ता राम अवध यादव ने सभी नियम ताक में रखकर कर सीधे सादे लोगों के विकास के नाम से अतिक्रमण गिरा दिया ।वही प्रभावशाली लोगों से साठ गांठ कर उनके द्वारा बढाए हुए अतिक्रमण को छोड दिया। नव निर्मित  छह रोड की गुणवत्ता को लेकर जब 75 साल के एक वरिष्ठ  एन के बाजपेयी ने बात की तो अवर अभियन्ता की शह पर ठेकेदार ने उन्हें जान से मारने व रोलर से रौंदने की थमकी दे दी। इलाकाइ लोगों के विरोध करने पर 20 दिन बाद आज नगर निगम द्वारा निर्मित रोड पर सील कोट करने आया, जहां प्लान्ट के सुपर वाइजर यादव ने बताया कि प्लान्ट में कार्यरत टेक्निकल टीम के कारण रोड उखड रही है। पर खेद है अवर अभियंता को खराब गुणवत्ता दिखाई नहीं दे रही ।
जो सील कोट रोड निर्माण के बाद तुरन्त होती है व लोगों के दबाव से 20 दिन बाद करा रहे हैं, जिससे सील कोट की पकड भी कमजोर रहने की सम्भावना है। समझने वाली बात यह है शासन द्वारा जनता की गाढी कमाई का पैसा बतौर विकास योजना को मद्दे नजर रख करोडों रूपए नगरनिगम हो या अन्य विभाग को आवंटन किया जाता है। जिस सडक को दसियों साल चलना चाहिये वह मानसून की पहली बौछार न झेल पाए तो क्या समझा जाए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने बताया की भ्रष्ट तंत्र को न सुधारा गया तो प्रधानमंत्री मोदी जी का देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने का सपना धरा रह जाएगा।

मंदबुद्धि गुरूप्रित को उसके परिजनों से मिलवाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वास्तव मे सोलह साल का गुरप्रीत फतेहगढ साहिबा के चरण सिंह का पुत्र है। वह किसी तरह लखनऊ होता हुआ कानपुर के कौशलपुरी के थाना नजीबाबाद इलाके भटक रहा था। किसने चाइल्ड लाइन करदी खबर फिलहाल अपने परिवार के साथ अपने वतन चला गया। यह जानकारी चाइल्ड लाइन के समन्वयक कमलकान्त ओझा ने अक्रॉस टाइम्स को दी।

दो आरोपियों को पुलिस ने पास्को एक्ट मे भेजा जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। शहरियो की तत्परता किशोरी का मदद के लिए चिल्लाना बच गयी जान। नवाबगंज थाना अंतर्गत एक किशोरी के साथ 3 लड़कों ने किया गैंगरेप किशोरी को पहले फास्ट फूड खिलाने के बहाने रात 9:00 बजे गंगा बैराज पुल के आगे सुनसान इलाके में ले गए जाकर 3 लड़कों ने गैंगरेप किया। इस बीच जान पर खतरा समझ किशोरी ने जोर जोर से शोर मचा दिया यह तो उसकी किस्मत अच्छी थी कि आस पास रहने वाले लोगों ने किशोरी की आवाज सुन ली और मदद के लिए दौड पडे । तो उन्होंने जाकर देखा तीन लड़के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहे थे इन लोगों ने इन आरोपियों को  ललकारा जिसमें एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पर दो लोगों को पकड पुलिस के हवाले कर दिया।बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म पास्को एक्ट एसी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में  एफआईआर दर्ज की वही दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा दिया अब फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस लगी है।

आरोपी को गिरफ्तार न करने के विरोध मे थाने का किया घेराव

कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सम्भावित सुपरवाइजर संघर्ष समिति द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह कलक्टर गंज का घेराव किया गया। औऱ घटना का विरोध किया गया इस मौके पर सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 न0 नि0 उ0प्र0 के संयोजक मो0 उस्मान अली ने बताया की हरिजन कालोनी बिरहाना रोड पर सफाई कार्य के दौरान सैनेटरी सुपर वाइजर राम सहाय पर स्थानीय अपराधी किस्म के पिंटू पुत्र ओम प्रकाश ने जबरन गाली गलौज करते हुऐ जानसे मारने की धमकी दी। बिरोध करने पर सरिया लेकर दौड़ा लिया।लोगो के मुताबिक समय रहते यदि साथी कर्मचारियों ने पकड़ न लिया होता तो बडा हादसा हो जाता। संघर्ष समिति ने कहा है कि यदि दोषी को जल्द गिरफ्तार न किया गया और सख्त कदम उठाया गया तो दी गयी चेतावनी के मुताबिक संघर्ष बढ भी सकता है  फिलहाल यह कहना गलत न होगा इस घटना से पूरे शहर के सुपर वाइजरो में काफी रोष  व्याप्त है।इस मौके पर बबलू ,सागर मुन्ना बाल्मीकि मो0,वसीम हैदर  विजय कुमार, निजामुद्दीन ,रमन, अनिल कुमार, सुनील कुमार  रमेश कुमार, ओम प्रकाश, आंतत राम,मो0 हनीफ ,राजेश कुमार, लक्ष्मी शर्मा, सागर मो0, साजिद राकेश दुबे सहित अनेक पद अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।