Translate

Monday, January 1, 2018

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 03 जनवरी को

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 03 जनवरी 2018 को अपरान्ह 4ः30 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में उपस्थित होकर विगत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या शीघ्र ही इस कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि आगामी बैठक की कार्यसूची में प्रगति का समावेश किया जा सके।


शीत लहर होने के कारण 02 से 04 जनवरी तक अवकाश

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने शीत लहर होने के कारण कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव हेतु सभी शिक्षण संस्थानों में 02 जनवरी से 04 जनवरी 2018 तक अवकाश की घोषणा की है।

डीडीए आफिस क्लर्क कम मेट (OCM) को सीपीडब्लूडी के आधार पर 8 वर्ष बाद स्लैक्शन ग्रेड मंजूर

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद श्री महेश गिरी ने डीडीए में स्थायी मेटो को उनके वेतनमान में होने जा रहे बढ़ोतरी के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही सांसद महेश गिरी ने बताया कि कुछ समय पूर्व डीडीए स्टाफ आर्गेनाईजेशन रजि द्वारा मुझे बताया गया कि डीडीए में कुछ आफिस क्लर्क कम मेट सीपीडब्ल्यूडी के पे नियम के आधार पर भर्ती किये गए थे। सीपीडब्ल्यूडी नियम के अंतर्गत इन सभी का पे 8 साल बाद बढ़ाया जाना था, जो नही बढ़ाया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए इसके हेतु उपराज्यपाल, डीडीए उपाध्यक्ष व शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा तथा डीडीए मेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को साथ लेकर विभाग अधिकारियों के साथ कई बैठके भी की। तदोपरांत मंत्रालय ने अपनी मंजूरी डीडीए को दी व डीडीए ने अनुमोदन हेतु उपराज्यपाल को लिखा।महेश गिरी ने कहा कि हर्ष का विषय है कि उपराज्यपाल ने इस विषय मे अपनी मंजूरी दे दी है। अब डीडीए आफिस क्लर्क कम मेट को सीपीडब्लूडी के आधार पर 8 वर्ष के उपरान्त स्लैक्शन ग्रेड बढ़ने जा रहा है।  उन्होंने कहा कि कुछ दिन की भीतर ही अब जल्द ही मेट ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन स्केल में सीपीडब्ल्यूडी नियम के अंतर्गत बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

तीन बदमाशों ने मारपीट करके युवक से 6000 रुपये लूट

एटा।। जनपद के थाना अंबागढ़ क्षेत्र के कैनरा बैंक पर दिन दहाड़े एक युवक से तीन बदमाशों ने मारपीट करके 6000 रुपये लूट लिए युवक रोता चिल्लाता रह गया जिसमें से एक व्यक्ति की  पहचान प्रार्थी ने विपेंद्र कुमार पुत्र धनवीर सिंह निवासी जरानी खुर्द कला थाना सकरौली जनपद एटा के रूप में की है जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 100 पर दी जब डायल 100 मौके पर पहुँची तो डायल 100  पीड़ित से यह कह कर चली गयी । बताते चले पीड़ित जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बासदेव निवासी जरानी खुर्द कला थाना अंबागढ़ जनपद एटा थाने पहुँचा और पीड़ित ने तहरीर लिखकर दी है अब देखना यह है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्राफा व्यापारी के साथ लूट प्रकरण में खुलासा न होने पर व्यापार मंडल ने थाने पर दिया धरना

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 26 दिसम्बर की सायं दुकान बंद कर घर जाते समय ज्वैलर्स विष्णु गुप्ता की आँखों में मिर्च झोक दो बाइकों पर सवार चार लुटेरे थैला छीन कर लाखो की लूट कर ले गए थे। जिसका खुलासा अभी तक न होने पर सुबह मक्खनपुर के व्यापारी व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष रमाकांत बजाज के निवास सदर बाजार पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गए। सुबह शिकोहाबाद सीओ संजय रेड्डी आये उन्होंने कहा वे वीआईपी डयूटी में थे हमें कुछ समय दो खुलासा करने को, लेकिन व्यापारियो ने कहा खुलासे के बाद ही हटेंगे धरने से। इसके बाद सायं नगर निगम फ़िरोज़ाबाद मेयर नूतन राठौर पिता मंगल सिंह राठौर के संग धरना स्थल पर मक्खनपुर पहुँची, वहाँ व्यापारियो की बात सुनी और कहा अपराधी जेल जायेंगे वे इस बारे में एसएसपी से भी बात करेंगी, जल्द खुलासा होगा। उस वक्त भी धरना समाप्त नहीं हुआ। वे आश्वासन देकर वहाँ से वापस लौट आयीं। धरना देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता, यशवीर गुप्ता, रीतेश गुप्ता, विकल गुप्ता, विजय कुमार, शशि कुमार गुप्ता, महावीर चक, सत्येन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना नारखी के गॉव बैंदीपुर बिदरखा में ग्राम पंचायत घर के पास मिला कटा हुआ सर अभी नहीं हुयी शिनाख्त

फिरोजाबाद।। थाना नारखी क्षेत्र के गॉव बैंदीपुर बिदरका में पंचायत घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिस गर्दन व हाथ सरसो के खेत मे पड़े पैरो व हाथो के कंकाल मिली जिससे क्षेत्र से हडकम्प मच गया गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है। जिसकी सूचना जब इलाका पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच गई शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस के आला अधिकारी भी मोके पर पहुँच गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25,000 का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार,आठ मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद बताते चलें

रायबरेली।। सलोन पुलिस के लिए सर दर्द बना शातिर अपराधी जितेंद्र कुमार यादव जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है जो लगातार वाहन चोरी को अंजाम दे रहा था इससे पूर्व में भी हुए खुलासे में जिसमें 35 गाड़ियां बरामद हुई थी उसका भी मास्टरमाइंड जितेंद्र कुमार ही था जो पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र अधिकारी सलोन के सर्वेक्षण में थाना अध्यक्ष सलोन के कुशल नेतृत्व में इस शातिर अपराधी को धर दबोचा गया इसके पास से आठ मोटरसाइकिल वह एक तमंचा बरामद किया गया वही पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने इस गुड वर्क में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना प्रभारी और बुजुर्गों ने तीन स्कूलों को लिया गोद    

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । कॉन्वेन्ट जैसी पढाई और स्वल्प आहार की सुविधा अब मुहय्या करायेंगे।सेवानिवृत्त  वैज्ञानिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे प्रबुद्धजनो द्वारा उनके अनुभवों का इन तीन विद्यालयों के बच्चों से सूअर करेंगे तो जहाँ इन बच्चों का ग्यान बढ़ेगा वही आरोह व्रद्धाआश्रम के बुजुर्गों जो अपने परिवार से विरक्त हो अपने जीवन के बचे दिनों को समाज मे ब्याप्त विसंगतियों से इन बच्चो को हिम्मत के साथ लड़ने की शिक्षा देगे।थाना प्रभारी तुलसी राम पाण्डेय ने बताया कि इन बच्चों को उच्चतम शिक्षा जैसा प्रयोग से जहाँ लाभान्वित करेगे वहीं शुविधा के रूप बिस्कुट अच्छा खान पान शुद्ध पानी के लिए आरोप बैठने के लिए  टाट पट्टी सुगमता के मद्देनजर बिगड़े हेण्ड पाइपों को शुधरवाया जाएगा गोद लिए विद्यालयों मे कन्याविद्यालय के अलावा थाने के बगल मे चल रहे दो परिषदीय बेसिक स्कूल प्रमुख होंगे  सन 2018 का यह प्रधान मंत्री के बोले वाक्य अच्छे दिन आनेवाले है को सार्थकता प्रदान करता नजर आ रहा है। यह कहना गलत न होगा कि इन जैसे काम क्षेत्र के एम एल ए,एम एल सी जैसे जनता को सेवा का दावा कर लाखों सरकार से अर्न करते है को आगे बढ कर करना चाहिए।

शोभायात्रा निकाली गई हजारो भक्त गाते बजाते यात्रा में शामिल हुए

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । बादशाही नाका कानपुर हनुमान मन्दिर के चतुर्थ वर्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारो भक्त गाते बजाते श्रीराम का भजन करते हुए चौक,लाटूस रोड, डिप्टीपडाव, चन्द्रिकादेवी, गरीब चौकी,दर्शन पुरवा,फजलगंज होते हुए विख्यात पनकी मंदिर पहुचे।इससे पहले बादशाहों नाकाम मन्दिर पर पहले हनुमानजी के विग्रह का अभिषेक आदि कर पूजा की गयी ग्यारह बजे शोभायात्रा निकाली गई जिसमे मनोज मिश्रा एण्ड पार्टी संगीतमय सुन्दरकाण्ड का गायन करते चल रहे थे। पंकज अग्रवाल,मनीष दर्पण,विवेक शुक्ला,मुकेश बांगला, अमित गुप्ता,विनोद गुप्ता,प्रवीण अग्रवाल,अनीत अग्रवाल,ग्यानेचन्द्र विश्नोई,लच्छमी शंकर आदि मौजूद थे।

प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास का सन्देश समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है- महेश गिरी

पूर्वी दिल्ली में 108 से अधिक चाय की दुकान पर हजारो लोगो ने सुनी मोदी जी की “मन की बात”

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी के नेतृत्व में आज पूर्वी दिल्ली के 108 से अधिक चाय की दुकानों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात सुनने के लिए आयोजन किया। लगभग 5000 लोगो ने अलग अलग चिन्हित स्थानों पर बैठ कर मोदी जी की मन की बात सुनी। सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारियो, निगम पार्षदों, मंडल अध्यक्षो व सभी कार्यकर्ताओं और साथियों का हृदय से धन्यवाद।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास का सन्देश समाज के हर हिस्से तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके द्वारा सेकड़ो जनहित योजनाए व प्रकल्प चलाये जा रहे है क्योंकि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति उन्नति करे  और जरुरतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। इसी को ध्यान में रखकर हमने योजना बनाई और कुछ चाय की दुकानों को चिन्हित किया ताकि वहाँ लोगो को एकत्रित किया जा सके। अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी के सहयोग से आज सफल कार्यक्रम का आयोजन हो पाया।