Translate

Sunday, July 30, 2017

शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए

शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए

मोहम्मदी खीरी।।शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग में खीरी पुलिस ने नया रिकॉर्ड बनाया है । पूरे दिन चले अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए। एएसपी श्याम चौरसिया ने बताया कि शासन के आदेश पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसमें हेलमेट पर फोकस किया गया । जिससे लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी लाई जा सके । कोतवाली मोहम्मदी ,पसगवाँ सहित पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलाया गया । चालान करने में कोतवाली सदर पुलिस अब्बल रही। सदर कोतवाली पुलिस ने लगभग 400 से ज्यादा चालान काटे । वही शनिवार को खीरी पुलिस ने अभियान चलाकर सीट बेल्ट पर फोकस कर चार पहिया वाहन को चेक किया। चेकिंग के दौरान जो लोग बिना सीट बेल्ट के कार चलाते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

लखीमपुर।।मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द किए जाने  से उनमे खास रोस व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 विद्यालयों में केवल शिक्षा मित्र से नाथ जोक पूरी तरह पढ़ें वही 129 स्कूलों में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने प्रधानाध्यापक का कार्य भार देख रहे हैं। इन विद्यालयों में जो अध्यापक लगातार विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु जा रहे हैं वह भी विद्यालय में ताला लगा दे वापस घर लौट आते हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली ड्रेस, पुस्तके, बस्ता,एमडीएम आदि पूरी तरीके से प्रभावित हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे विद्यालयों के खातों पर रोक लगा दी है जहां शिक्षामित्र इंचार्ज हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 29, 2017

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

सीएमओ ने भेजी डॉक्टरों की टीम गाँव-कर रही लोगों को जागरूक

फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना क्षेत्र नगला अवाजी थानुमई निवासी सूरजीत सिह यादव का डेढ़ वर्ष का पुत्र रूद्र प्रताप दो माह से बीमार था। उसका आगरा डॉ निखिल चतुर्वेदी के यहाँ इलाज चल रहा है। जहाँ उसे स्वाइन फ़्लू होने की पुष्टि हुयी है। जिससे परिवार में खलबली मच गयी है। वह तो आगरा भर्ती है। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित को जानकारी होने पर उन्होंने गाँव में डॉक्टरों की टीम भेजी। जिसने घर घर जाकर इससे बचाव को जागरूक किया और दवा भी वितरित की। डॉक्टरों की टीम में फ़िरोज़ाबाद से डॉ केके गुप्ता, डॉ दीनदयाल, डॉ दुर्गेश तिवारी, डॉ संतोष, अरांव से डॉ प्रदीप, खैरगढ़ से डॉ अमित जिंदल, उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

लगभग एक हफ्ते पहले अपहरण हुए संजीव गुप्ता केश का एसएसपी ने किया खुलासा

बरामद व्यापारी को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया व्यापारी का बयान मेरा हुआ था अपहरण पुलिस ने अपहरण को बताया संदिग्ध मामले कि जांच जारी अपहरण की कहानी झूठी हुई तो  दोषियों पर कार्यवाही होगी - एसएसपी

कारोबारी अपहरणकांडः आठ दिन तक महंगे होटलों में ऐश करता रहा संजीव ।

फ़िरोजाबाद।। नगर के युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता शनिवार की शायं को नाटकीयढग़ से लापता हो गये थे। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था, जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। शुक्रवार को एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता उद्यमी को पंजाब के पानीपत से सुरक्षित बरामद कर लिया । बताते चले कि शहर की पॉश कालोनी ऑर्चिट ग्रीन निवासी युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता एक चूड़ी कारखाने संग टूण्डला थाना क्षेत्र हाईवे रोड स्थित सागर रत्ना रस्टोरेंट में पार्टनर हैं। रीयल एस्टेट के प्रोजेक्ट से जुड़े संजीव गुप्ता का बड़े स्तर पर बीसी (कमेटी) का कार्य भी है। वे हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से 22 जुलाई शनिवार को सायं करीब पौने छह बजे रेस्टोरेंट से कार यूपी 83 एसी 4100 से घर के लिए निकलने के बाद रहस्मय तरीके से लापता हो गए थे। बाद में कार अलीगढ़ से लाबारिश हालत में खड़ी बरामद हो गई थी। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। उद्यमी बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता पर पिछले दिनों सूदखोरी के मामले में भी सुर्खियों में रहे थे। सुहाग नगर निवासी एक महिला नीता पांडेय की तहरीर पर उनके खिलाफ  नगर के थाना दक्षिण में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर एक जून 2017 को थाना दक्षिण में मनी लांड्रिगं एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 452, 504 आदि के तहत मनी लांड्रिंग के साथ कई धाराओं अभियोग दर्ज है। वहीं चर्चायें यह भी रहीं कि बीसी में नुकसान के चलते करोड़ों के कर्ज के कारण उद्यमी लापता हो गया है। फिलहाल पुलिस व एसटीफ की तलाश जारी रही। इसी बीच संजीव की पत्नी सारिका गुप्ता ने नीता पांडेय उनके पति व अमित गुप्ता के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज करा दी थी जबकिअपहरण की कहानी रचने के बाद ही शहर का बीसी के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाने वाले बीसी कारोबारी ने पूरे आठ दिनों तक अलग अलग शहरों में ऐश की। अंतिम दिन जब उसे दबोचा गया तो पानीपत के सबसे महंगे होटल स्वर्ण महल में मौजूद था। शनिवार की शाम को अपने गायब होने का नाटक कर शहर से गायब हुए बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता को अपहरणकर्ताओं ने कैसे रखा होगा, क्या उसके साथ हो रहा होगा, वह अपहृत हुआ था या फिर नाटक रच रहा है, ऐसे तमाम सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश में हर कोई जुटा था। ना पुलिस कोई बात कह पा रही थी और न परिवार सामने आ रहा था। परिवार पूरे नाटक में मिला हुआ था लेकिन पुलिस के आगे परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी कहानियां गढ़ीं कि छह दिनों तक उन्हीं के बताए मार्ग पर एसएसपी अपनी एसटीएफ और एसओजी की टीमों को दौड़ाते रहे लेकिन सातवें दिन सारा राज खुलकर सामने आ गया | पुलिस को चकमा देने के लिए वह अपने मोबाइलों को लेकर कभी दिल्ली पहुंचता और मैसेज कर बंद कर लेता, फिर लोकेशन चंडीगढ़ में मिली और फिर श्रीनगर में घूमने के बाद वह पानीपत के महंगे होटल स्वर्ण महल में दो दिनों तक टिका रहा। इस दौरान उसने खूब ऐश की लेकिन पुलिस को चकरघिन्नी बनाता रहा। वाट्सएप से पूरी गतिविधि जानता रहा | अपने मोबाइल के वाट्सएप को उसने खूब चलाया शहर के ग्रुपों में क्या चल रहा है इसके बारे में उसने शनिवार से लेकर मंगलवार तक सब जाना इतना ही नहीं इस वाट्सएप को उसने दूसरे नम्बर  से जोड़ा था ताकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाए  साथ ही साथ  संजीव गुप्ता ने जानबूझकर अपने अपहरण की कहानी और 100 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज ब्रॉडकास्ट के द्वारा सब दोस्तों को भेजा था। इसके पीछे मंशा बताई जा रही है कि सबको यह यकीन हो जाए कि उसके परिवार से 100 करोड़ की फिरौती मांगी गई है और इसके लिए परिवार इंतजाम करेगा तो उनकी करोड़ों की बकाया राशि को कैसे चुका पाएगा। लेकिन संजीव अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया वही  लोगों को पहले से ही  लग रहा था कि अगर कोई किडनेप करता है तो उस मैसेज को सबको नहीं भेजता। इस दिशा में पुलिस चौकन्नी थी  लेकिन पहला दिन होने के चलते वह कुछ नहीं कह पाई। इसके बाद पत्नी सारिका ने गुरुवार को सीओ को दिया गया प्रार्थना पत्र भी वायरल कराया जिसमें उसने अपहरण की कहानी को सिलसिलेवार लिखा था। इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया कि आखिर परिवार सबको क्यों बताना चाहता है कि अपहरण और उसके बाद क्या चल रहा है। बस पुलिस की जांच की गति बदली और परिवार शक के दायरे में आते ही संजीव की गिरफ्तारी तय कर ली गई जिस सम्बन्ध में संजीव के पिता शांति स्वरूप गुप्ता ने शुक्रवार की देर सायं एसटीएफ द्वारा पुत्र के दबोचे जाने पर कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें नहीं पता कि बेटा ने खुद ही यह नाटक रचा था। कोई कहानी मेरे संज्ञान में नहीं है। मेरी तबियत खराब है | हवालिया सूत्र बताते हैं कि संजीव से लगातार  संपर्क में रहने, पुलिस को भ्रमित करने और पति के रचित नाटक में पूरा साथ देते हुए कारोबारी महिला समेत तीन पर शिकंजा कसने के लिए झूठा अपहरण, फिरौती मांगने की एफआईआर दर्ज करने के मामले में पुलिस अब उसकी पत्नी सारिका गुप्ता पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीमों ने आर्चिड ग्रीन स्थित आवास पर पहरा बिठा दिया है और बिना अनुमति किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है |
संगीन रोचक अपहरण कांड में आपको बता दे कि बीसी संचालक संजीव गुप्ता ने अपने अपरहण का ड्रामा रचा ये तो उसी दिन साफ़ हो गया था जब 100 करोड़ की फिरोती माँगी गयी थी साथ ही संजीव गुप्ता की पत्नी ने नीता पाण्डेय व अपने रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद नीता पाण्डेय व परिवार की तरफ से ऑडियो जारी किया उसके बाद ये साफ़ हो गया कि उक्त बीसी संचालक जानबूझकर लोगो को फसाने के लिए ये हाईप्रोफाइल ड्रामा रचा साथ उक्त बीसी संचालक पर करोडो रूपये का कर्जा बताया जा रहा है असली तस्वीर तो जांच के बाद ही सामने आयेगी अगर संजीव गुप्ता व उनका परिवार दोषी पाया जाएगा तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ऐसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया चेकिंग अभियान

रायबरेली।। जनपद में  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  रतापुर चौराहे पर  चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया वाहन बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए व काली फिल्म वाले चालकों पर जुर्माना किया गया तथा दो पहिया वाहन का भी चालान किया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित SHO मिलएरिया व T.SI. मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

समाज को बांटने का कार्य हिंदू धर्म के विरोधी तत्व कर रहें - संतोष कुमार

समाज को बांटने का कार्य हिंदू धर्म के विरोधी तत्व कर रहें - संतोष कुमार

फ़िरोजाबाद।।जनपद के शिकोहाबाद के रुकनपुरा मोहल्ले में बजरंग दल की बैठक बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में संगठन विस्तार हिंदू धर्मांतरण बढ़ते पलायन की चिंता व्यक्त करते हुएे जिला संयोजक ने कहा कि आज पूरे हिंदू समाज को एक होने की आवश्यकता है हिंदू समाज को बांटने का कार्य हिंदू धर्म के विरोधी तत्व कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं पूरे हिंदू समाज को कमजोर कर रहे हैं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से पीड़ित हिंदू अपने जन्म स्थान को छोड़कर पलायन कर रहा है जिसका उदाहरण फिरोजाबाद के लालपुर हजीरा जनकपुरी पुराना रसूलपुर मोहल्ले से हिंदू पढ़ाई में बड़ी संख्या में हुआ है राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए हर गली हर मोहल्ले हर घर में एक बजरंग दल का कार्यकर्ता होना आवश्यक है एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं संगठन विस्तार के लिए बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई बैठक में दर्जनों  कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया समाज के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे मुख्य रूप से उपस्थित रहें नगर सुरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र वाल्मीकि, नगर सह संयोजक रामबिरेश, अबनीश,राहुल प्रखंड सुरक्षा प्रमुख,खंड सह संयोजक बाबू,खंड सुरक्षा प्रमुख दीपक पाते,खंड चालीसा प्रमुख विकास,खंड गौरक्षा प्रमुख कुलदीप,प्रखंड विद्यार्थी संपर्क प्रमुख संतोष कुमार  (BP) , नगर उपाध्यक्ष अरविंद जादौन,जगदीश बाबा,राजकुमार,मनीष,संदीप, आकाश, विशाल,बिजेंदर, विमल वाल्मीकि, गौरव बाल्मीकि,अमन बाल्मीकि,राहुल यादव आदि कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे के साथ यह प्रण भी लिया कि वह हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे एवं धर्म विरोधी गतिविधियों तथा व्यक्तियों को नहीं पनपने देंगे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी

बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी

आगरा ।।थाना  एत्माद्दौला  क्षेत्र के ढेडी बगिया सौ फुटा रोड पर गस्त कर रहे सिपाही सतीश यादव की वाइक सवार बदमाशों ने गोली मार की हत्या कर दी सिपाही  सतीश यादव मूल निवासी अलीगढ़ के रहने वाले है ।  

ऐत्मादपुर आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

4 अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज

4 अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज

फ़िरोजाबाद।।थाना खैरगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त अलीहसन पुत्र बदरुद्दीन व जकीम अहमद पुत्र मो0शमीम नि0गण नूरनगर थाना रामगढ़ व तहसीलदार पुत्र लाखन सिह नि0 पिपरिया नगला थाना रामगढ़ को दो अदद तंमचा देशी 315 बोर नाजायज व 4 कार0 जिन्दा व अवैध 510 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ किया गया गिरफ्तार एस ओ अनिल कुमार सिंह द्वारा मय फोर्स के चेकिंग के दौरान अलीहसन पुत्र बदरुद्दीन ,जकीम अहमद पुत्र मो0शमीम नि0गण नूरनगर थाना रामगढ़, फिरोजाबाद व तहसीलदार पुत्र लाखन सिह नि0 पिपरिया नगला थाना रामगढ़ को मय नशीले पदार्थ 510 ग्राम चरस व दो अदद तंमचा देशी 315 बोर नाजायज व 4 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारशुदा बदमाशों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह अपराधी समय समय पर मौका देखकर भैंस चोरी जैसी घटनाओं को अन्जाम देते हैं । उक्त अभियुक्त गण द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग 58/17 धारा 379 भादवि भैंस चोरी की घटना का इकबाल किया है । उक्त अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है  तथा उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 116/17 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, बनाम अलीहसन, व मु0अ0सं0 117/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, बनाम अलीहसन, मु0अ0सं0 118/17 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, बनाम तहसीलदार और मु0अ0सं0 119/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, बनाम अलीहसन, थाना खैरगढ़, फिरोजाबाद के अतिरिक्त इन अभियुक्तों द्वारा आस पास के अन्य जनपदों मे की गयी घटनाओं से सम्बन्धित व अपने जनपद मे आपराधिक इतिहास रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला मुख्यालय पर शिक्षा मित्रो का धरना प्रदर्शन जारी

जिला मुख्यालय पर शिक्षा मित्रो का धरना प्रदर्शन जारी

फ़िरोजाबाद।। जनपद के जिला मुख्यालय पर काफी संख्या में शिक्षा मित्रो ने डाला डेरा , प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को दोष देते हुए अखिलेश सरकार को याद किया व माँग पूरी न होने पर धरने को नये मोड़ जैसे रोड जाम ,भूख हड़ताल, व अन्तिम सांस तक धरना प्रदर्शन पर रहने का व परिवार सहित आत्महत्या करने का भी विकल्प चुनने को कहा ,तथा एक तरफ जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन ने भी धरने को कढ़ाई से लेते हुए काफी संख्या फोर्स की व्यवस्था की जिसमें चार थाना अध्यक्ष,एक सीओ,एसपी सिटी ,एक दमकल की गाडी धरना स्थल पर मौजूद।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निकाह न करने पर दोनों पक्षों में हुआ विवाद

निकाह न करने पर दोनों पक्षों में हुआ विवाद

मोहम्मदी खीरी ।।नगर के मोहल्ला बाजार गंज निवासी रफीक खान के पुत्र का निकाह मोहल्ला शुक्ला पुर के वच्छन की पुत्री के साथ संपन्न होना था लेकिन सुबह लड़की वालों ने अचानक लड़के वालों को बारात लाने से मना कर दिया ।जब लड़के वालों ने कारण पूछा तो कहा कि तुम्हारा मकान बाल्मीकि बस्ती ने बना हुआ इसलिए हम अपनी लड़की की शादी तुम्हारे यहां नहीं करेंगे। इसके बाद दूल्ह के पिता अपने अन्य रिश्तेदार के साथ लड़की वालों के घर जाकर समझाने के लिए पहुंचे काफी समझाने बुझाने पर लड़की वाले तैयार हो गए लड़की के पिता का आरोप है कि लड़की के पिता तो तैयार थे परंतु लड़की के चाचा लड़की को लेकर अपने घर चले गए और हम लोगों को आमादा फौजदारी  होते हुए भगा दिया ।धमकी भी दी कि हम किसी भी कीमत पर तुम्हारे यहां शादी नहीं करेंगे तुम्हें जो करना हो कर लो । लड़के पक्ष वालों ने कोतवाली में इसकी सूचना कोतवाली पहुंच कर दी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स  हिंदी समाचार पत्र