Translate

Tuesday, June 27, 2017

विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया

विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया

फिरोजाबाद जलेसर रोड थाना उत्तर कृष्णा नगर में कुमारी सोनम पुत्री उदय राज उम्र 27 वर्ष 5 वर्ष पूर्व इनकी शादी सुंदर पारा थाना नाई की मंडी में हुई थी कई दिनों से सोनम देवी के साथ जेठ जेठानी देवरानी मारपीट करते चले आ रहे थे क्योंकि सोनम के पति जयपुर रहते है 266 2017 को शाम 6:00 बजे सोनम को अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बना दिया छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने शोर मचाया और मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तो उसने अपनी मदद के लिए थाना नाई की मंडी में पुलिस को तहरीर दे दी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो तो अपने मायके जलेसर रोड कृष्णानगर पिता के पास पहुंची और थाना उत्तर को तहरीर दे दी पुलिस ने मजबूर चिट्ठी बनाकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया
फिरोजाबाद से कश्मीर सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अन्र्तगत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास कार्ययोजना सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई

नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अन्र्तगत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास कार्ययोजना सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (एन0एम0एस0ए0) के अन्र्तगत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास कार्ययोजना सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि संरक्षण इकाई (गोमती) के भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर राष्ट्रीय सतत कृषि विभाग योजनान्र्तगत वर्षा आधारित सिंचित विकास घटक योजना के अन्र्तगत जिले की डेयरी वेस्ड परियोजना बुढानपुर विकास क्षेत्र निगोही को शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिसके अन्र्तगत 105 किसानो में 92 किसानो को डेयरी दुधारू पशु तथा इनके 1 वर्ष के चारा फसल एवं पौष्टिक आहार शासन द्वारा 25.20 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। जो 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुमन्य है। इस मद के अन्र्तगत लाभार्थी को पशु चारे एवं पौष्टिक आहार पर 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान तथा दुधारू पशु खरीद पर प्रति पशु रूपये 30 हजार अधिकतम देय होगा। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि पशुओं की खरीद के लिये उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के तहसीलदार की एक समिति बनाई जाती है। जो स्थानीय बाजार/पशु पैट, राजकीय /अर्द्धराजकीय डेयरी फार्मो से नियमानुसार अच्छे दुधारू पशुओं की खरीद करेगें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि 1 हेक्टेयर में उद्यानीकरण हेतु 25 हजार रूपये का अनुदान अनुमन्य है। उन्होंने किसानो से कहा कि वह उद्यानीकरण को बढ़ावा दें। बुढानपुर परियोजना में 2 लाभार्थियों को चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि  जिन किसानो को दुधारू पशुओं हेतु चयन किया गया है चूंकि उनके पास पशु का गोबर भी रहेगा इसलिये  उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिये भी चयन करते हुये लाभान्वित कराया जाये। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने किसानो से यह जानकारी की कि उनके द्वारा किस तरह अनुपजाऊ ऊबड़-खाबड़ भूमि को उपजाऊ भूमि बनाया गया। जिसपर किसानो ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पहले उनकी भूमि का मेड़ बधवाया उसके बाद उनकी भूमि को समतल कराकर सभी बबूल आदि के कांटेदार पौधो को हटवाकर उपजाऊ भूमि बनवाया है। आज उन भूमियों पर गेहूँ, धान और गन्ना की फसल की जा रही है। जिलाधिकारी ने गांवों में विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी की तो इमलिया खुर्द जलालाबाद के किसान दिनेश सिंह शाक्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में विद्युत 6-7 घण्टे ही आती है। निगोही के ग्राम बुढानपुर के किसानो ने बताया कि उनके क्षेत्र में 10-12 घण्टे बिजली आती है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र सिंह से कहा कि वह पशुओं का टीकाकरण कराते हुये फोटो सहित पूर्ण विवरण दें। बैठक में उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चैधरी, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, किसान आदि उपस्थित रहें।




टेलीफोन पर प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट में खुले नियंत्रण कक्ष से जनता के लिये हो रहा है लाभकारी

टेलीफोन पर प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट में खुले नियंत्रण कक्ष से जनता के लिये हो रहा है लाभकारी 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में जनशिकायतों का निस्तारण प्रमुख है। जनता के लोग अपनी समस्या/शिकायत बताने के लिये जिले के दूरस्थ क्षेत्र से आते है। उन्हें आने-जाने में जहां किराया आदि में पैसा खर्च होता था। वहीं उनका समय भी नष्ट होता था। जनता की इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुये शाासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु 1 मई से कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। यह कन्ट्रोलरूम 24 घण्टे, सातो दिन कार्यरत रहता है। कन्ट्रोलरूम का दूरभाष नम्बर 05842-220017, 220018, 220019, वाट्सअप नम्बर 9140937438 तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-5844 है। इस कन्ट्रोलरूम में 8-8 घंटे की तीन शिफ्टों में तीन-तीन कर्मचारी लगाये गये हैं। यह समस्त कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियांे के पर्यवेक्षण में कन्ट्रोलरूम में टेलीफोन एवं वाट्सअप से प्राप्त होने वाली सूचनाओं/शिकायतों को पंजिका में दर्ज करके सम्बन्धित अधिकारी/विभाग को शिकायतों का निस्तारण करके टेलीफोन पर ही अवगत कराते हैं। कन्ट्रोलरूम द्वारा शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण की पुष्टि की जाती है और शिकायतों का फीडबैक लिया जाता है। शिकायतकर्ता से पुनः कट्रोल रूम से टेलीफोन कर उसकी शिकायत के हुये निस्तारण के सन्तुष्टि की जानकारी भी की जाती है। जिन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राप्त जनशिकायत/समस्या का निदान कर कट्रोल रूम को अवगत नही कराया जाता, तो उनसे पुनः फोन कर निस्तारण की जानकारी की जाती है। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कन्ट्रोलरूम द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की भी मानीटरिंग की जाती है। मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के अध्यापकों की उपस्थिति, की जानकारी की जाती रही है। प्रत्येक विकास खण्ड के लगभग 20 विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति के विषय में जानकारी की जाती है। साथ ही प्राथमिक/संयुक्त चिकित्सालयों में डाक्टरो की उपस्थिति कट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी की जाती है। गांवों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की आकस्मिक उपस्थिति की भी जानकारी की जाती है। जिले में तहसील स्तर तथा विकास खण्ड स्तर पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रतिदिन की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के 100 दिन के कार्यदिवस के पूर्ण होने पर अबतक  जिले के नियंत्रण कक्ष में लगभग 800 समस्यायें/शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनका रजिस्टर में अंकन किया गया है। जिनमें लगभग 525 शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभागो/अधिकारियों द्वारा किया गया है। शेष शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धितों द्वारा किया जा रहा है। निस्तारित समस्याओं में आकस्मिक रूप से लगभग 100 शिकायतकर्ताओं से निस्तारण का फीडबैक भी लिया गया है। जिले में स्थापित यह नियंत्रण कक्ष निश्चय ही जनता के लिये लाभदायक सिद्ध हो रहा है।



Monday, June 26, 2017

डायल 100 पुलिस ने दिखाया रौब

डायल 100 पुलिस ने दिखाया रौब

एक प्राइवेट फाइनेंस की दुकान पर आये
फोटो खींचने पर भड़का सिपाही-

एसएसपी को कराया गया मामले से अवगत

फ़िरोज़ाबाद।। जिला अस्पताल के सामने डायल 100 वका एक वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 0650 आकर रुका और ऊपर वाली मार्केट में एक फाइनेंस के ऑफिस पर एक व्यक्ति संग आये। इस दौरान जानकारी होने पर मीडिया द्वारा उनका फोटो लिया गया तो सिपाही भड़क गया। कहने लगा ऐसे फोटो नहीं खींचने चाहिए। बाकी साथ में आये दरोगा ने भी मामले के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया। किसी के न मिलने पर एक व्यक्ति को पकड़ कर ले गए। अब सवाल यह उठता है अगर कोई मामला बनता है तो मीडिया का कोई भी व्यक्ति इनसे पूछकर फोटो खींचेगा। यह कोई इनकी ऑफिशयल मीटिंग तो नहीं थी। कहीं कोई घटना होती है तो या कोई अन्य बात होती है तो प्रिंट मीडिया को ये अधिकार है मीडिया का कोई भी व्यक्ति फोटो खींच सकता है। फ़िलहाल मामले से एसएसपी अजय कुमार को अवगत करा दिया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईद की नमाज सभी मस्जिदों में हुई संपन्न

ईद की नमाज सभी मस्जिदों में हुई संपन्न
अब शुरू हुआ गले मिलकर बधाई देने का दौर
फ़िरोज़ाबाद।शहर में सभी प्रमुख मस्जिदों आगा साहब, जामा मस्जिद एवं ईदगाह मस्जिद के अलावा सभी मस्जिदों में तय समयानुसार ईद की नमाज अदा की गयी। इसी के साथ शुरू हो गया शहर में एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देने का दौर। विभिन्न राजनीतिक दलो व् नगर निगम के साथ सामाजिक संगठनों ने कैम्प लगाकर ईद की शुभकामनाए दीं।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व एसएसपी ने दी ईद की शुभकामनायें

जिलाधिकारी व एसएसपी ने दी ईद की शुभकामनायें 

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। *जिलाधिकारी नेहा शर्मा व एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने ईद के पावन पर्व पर सभी जनपद वासियों को तहे दिल से हार्दिक मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने मुबारकबाद संदेश में कहा है कि इस त्याग व खुशी के पावन पर्व को सभी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ गले मिलकर मनायें और जनपद में अमन चैन कायम रखें।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 25, 2017

नील गायो के आतंक से परेशान है किसान

नील गायो के आतंक से परेशान है किसान

मोहम्मदी-। गुलौली रोड के बीसियो गांवो के सैकड़ो किसान नील गाय के झुण्डो के आतंक से पीड़ित है। क्षेत्र में नील गायो के दर्जनो झुण्ड आंतकवादियो की भाति सक्रिय है जो फसलो को तो भारी नुकसान पहुचा ही रहे है साथ ही रोडो पर छलागे लगाने के चलते आये दिन र्दुघटनाए घटित होती है। बाइक लीलगाय भिडन्त में कई जाने भी जा चुकी है। किसानो के द्वारा काफी समय से इन नील गायो से मुक्ति दिलाये जाने की प्रशासन एवं वन विभाग से की जा रही है लेकिन किसानो की समस्या कोई सुनने को तैयार नही है। तहसील क्षेत्र के दोनो ब्लाक क्षेत्रो में हजारो की संख्या में मौजूद नील गायो के आतंक से किसान खासा परेशान है। एक साथ दर्जनो के झुण्ड में रहने वाली ये नील गाय जिस खेत या क्षेत्र में पहुच जाये तो वहां के खेत के खेत फसले विशेष रूप से दलहनी, तिलहनी सहित सब्जी वाली फसले पलक झपकाते ही साफ हो जाती है। खेतो की रात-दिन रखवाली करने के उपरान्त भी कृषक इन अताताई नील गायो से फसलो की सुरक्षा नही कर पा रहे है। यही नही ये अताताई नील गायो के झुण्ड जब एन.एच-24 मोहम्मदी-शाहजहांपुर, पसगवाॅ-जे.बी.गंज, गुलौली रोड, बरबर रोड, बरबर से जहानीखेड़ा रोड पर चौकड़ी भरती हुई रोड क्रास करती है तब इन मार्गो से गुजरने वाले वाहनो विशेष रूप से बाइक एवं छोटी कार चालको के लिये ये जानलेवा साबित होती है। वर्ष 2016 में लगभग तीन दर्जन र्दुघटनाओ में पांच लोगो की जाने चली गयी और तमाम लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। ये नील गाय फसलो की दुश्मन साबित होने के साथ-साथ वाहन चालको के लिये भी दुश्मन साबित हो रही है। किसानो को दोहरी हानि का सामना करना पड़ रहा है। मोटी लागत लगाकर फसल तैयार की तैयार हुई तो नील गायो का झुण्ड चटकर गया। लम्बे समय से किसान इन नील गायो के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन इन जिम्मेदारो के कानो पर जू नही रेंग रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी लखीमपुर ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

मोहम्मदी-खीरी। प्रदेश भर में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम समाज, खलिहान, चारागाह, स्कूल, स्कूल फार्म, तालाबो को अवैध कब्जा मुक्त कराने व दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये थे। हो सकता है कि प्रदेश के अन्य जनपदो एवं तहसीलो में इस आदेश का अनुपालन किया गया हो लेकिन मोहम्मदी तहसील में इसका असर एक दम नही दिखा। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने पसगवां ब्लाक में दो स्थानो पर तब ग्राम समाज भूमि को मुक्त कराया था जब सत्ता पक्ष के लोगो ने दवाब बनाया था। नई सरकार बनी थी जिसका भोकाल ज्यादा थाा। उस दवाब में एसडीएम, सीओ ने खड़े होकर खड़ा गेहूं कटवा लिया था। समय बदला उसके बाद कोई तालाब , खलियान, ग्राम समाज ,श्मसान की भूमि पर ज्यादातर दवंगो व प्रधानो के संरक्षण मे उनके खास लोगो का कब्जा बना हुआ है ।उसके बाद भी सरकारी अमला खामोसी साधे बैठा है ।न तो कोई लेखपाल और न कोई अधिकारी ही ग्रामपंचायतो की भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहते है ।खुलेआम सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कब्जेदारो से कब्जा मुक्त कराकर दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही जाए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समुदायो को एकजुट कर समानता का अधिकार दिलाना - राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव दुवे

समुदायो को एकजुट कर समानता का अधिकार दिलाना - राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव दुवे

हाथरस।।सूबे के जनपद हाथरस में राष्ट्रीय जनता पार्टी (एस) की मीटिंग सम्पन्न हुई ज़िसमे हाथरस  ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग में पहुँचे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया! मीटिंग में पहुँचे मुख्य अथिती राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव दुवे जी, राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उ.प्र. श्रीमती विजया शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष उ.प्र. अनुपम दीक्षित, प्रदेश महासचिव उ.प्र. वीरेंद्र देव सक्सेना, ज़िलाध्यक्ष बरेली मुनीष सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. प्रतिनिधी प्रखर शुक्ला, लखनऊ मंडल प्रभारी युवा प्रकोष्ठ शिव तिवारी, विनोद कुमार, मंजू देवी, आदि उपस्थित रहे !
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हाथरस ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के कार्यो की सराहना करते हुये उन्हे बधाई दी व सम्मानित किया अौर पार्टी की नीतियों को बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनता पार्टी (एस) का प्रथम कार्य सभी वर्ग, समुदायो को एकजुट कर समानता का अधिकार दिलाना है! ज़िससे भेदभाव, जाती-धर्म के नाम पर अन्य राजनैतिक दलो द्वारा किये जा रहे समाजिक वर्गीकरण को पूर्णता समाप्त किया जाये! अौर इसी के साथ बढ़ रही बेरोजगारी, जनसंख्या वृद्धी कर जैसे तमाम एजेंडो पर चर्चा की अौर साथ ही जनपद हाथरस के सभी ब्लाँक व तहसीलो पर युवाओ को रोजगार देने का ऐलान किया! इसी श्रृंखला में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने सूबे की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा की राज्य में बढ़ रहे आपराध से जनता पूरी तरह त्रस्त है ज़िसका खामियाजा राज्य सरकार को जल्द हीं भुगतना पड़ेगा! अौर इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विजया शर्मा जी ने कहा की  महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे जघन्य अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये महिलाओं का एकजुट होना बहुत ज़रूरी है, अौर कार्यशील माहिलाओं के साथ उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे शोषण के गंभीर विषय पर भी चर्चा की ! इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुये राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति पर चर्चा की अौर कहा कि हो रही देश की दुरगती से देश को बचाने का एक मात्र विकल्प स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति ही है, ज़िसके लिये सबसे पहले हमे अौर बाद में दूसरो की सोंच को परिवर्तित करना होगा ! जैसे हाथ की मुठ्ठी बन्द हो तो उसकी ताकत बढ़ जाती है, उसी प्रकार सोंच में बदलाव आये तो देश के हालात बदलते वक्त नहीं लगेगा! अौर तब इन हालात में स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति का निर्माण होना तय होगा! बरेली ज़िलाध्यक्ष मुनीष सक्सेना जी ने कार्यक्रम को संचालित किया !

Saturday, June 24, 2017

एक फिल्म जो आम आदमी की जुबान बनने जा रही है

एक फिल्म  जो आम आदमी की जुबान बनने जा रही है
********************************
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहते हैं सोने से तपकर कुन्दन बन जाता है। जिसका मूल्य बेशकीमती होता है। एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई के बैनर तले निर्मित फिल्म पहल निश्चित रूप से सोने से कुन्दन बनने की कसौटी पर खरा उतरने की तैयारी में है। जिस फिल्म के विषय मे माह दो माह के निर्माण का आंकलन लगाया गया था ,उसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने   के प्रयास में आज लगभग वर्ष भर पूर्ण होने को आ रहा है। मगर हमें समय की बंदिश से कोई परेशानी नही है। हमे सर्वश्रेष्ठ देना है हमारा ऐसा प्रयास है ।
विगत दिनो जब हिमाचल की वादियों मे फिल्म पहल के मधुर तराने गूंज रहे थे तो शूटिंग स्थल पर शायद ही कोई होगा जिसने केवल गीतों को सुनकर फिल्म की प्रशंसा नही की हो। ऊपर से राजशेखर साहनी का तो वहां हर कोई दीवाना हो गया । ऐसा माहौल और लोगों की प्रतिक्रिया साबित करती है कि हमारा प्रयास सार्थक है। निश्चित रूप से हम फिल्म पहल के माध्यम से  बालीवुड मे सफलतापूर्वक  प्रवेश करने जा रहे हैं ।