Translate

Sunday, March 26, 2017

एंटी रोमियो अभियान की प्रभारी महिला दरोगा से शोहदों ने ही छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार किया

उन्नाव में एंटी रोमियो अभियान का असर शायद शोहदों पर नहीं पड़ा है। उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने अभियान की प्रभारी महिला दरोगा से ही छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार किया है। एक भागने में सफल रहा। सफीपुर कोतवाली से एंटी रोमियो दल की प्रभारी नियुक्त की गईं महिला दारोगा शनिवार शाम को गांधी नगर तिराहे पर खड़ी थीं। इसी बीच बाइक से तीन मनचले उनके पास आकर रुके। तीनों मुंह में सिगरेट का धुआं भरे थे। बिना वर्दी दरोगा को शोहदे पहचान न सके और उनके चेहरे पर धुएं का छल्ला छोड़ दिया।
महिला दारोगा के विरोध करने पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह दरोगा ने सहयोगियों को घटना की जानकारी दी और शोहदों पर टूट पड़ीं। दरोगा की पहचान पता चलने पर तीनों भागने लगे। दरोगा ने दो को दौड़ाकर पकड़ लिया, तीसरा भागने में कामयाब रहा।
इसी बीच पहुंची फोर्स ने दोनों को जीप में डाला और कोतवाली ले आई। एएसपी रामसेवक गौतम ने शोहदों के नाम अजय पुत्र राकेश निवासी पीडी नगर, अंकुश मिश्र, धुन्नर निवासी आदर्श नगर और फरार आरोपी का नाम संजय पुत्र राजू निवासी इंद्रा नगर  बताया है।

कृष्णकांत तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 25, 2017

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने नगर के मोहल्ला ककरा कला में स्थित पुराने स्लाटर हाउस के आधुनिक यांत्रिक तकनीक से बन रहे स्लटर हाउस  के निर्माण कार्यों का प्रातः स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि बन रहे स्लाटर हाउस के निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं है। मौरंग इतनी चूर्ण हो गयी थी कि वह ऐसा लग रहा था कि जैसे मिट्टी मिली हो। स्लाटर हाउस के अगल-बगल मकान बन रहे थे। जबकि स्लाटर हाउस के 300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि उनके द्वारा उक्त स्लाटर हाउस के बगल में बन रहे आवासों को क्यों नहीं रोका गया। जिलाधिकारी ने पाया कि स्लाटर हाउस के 10 फिट की दूरी पर आवास बन रहे हैं। बन रहे आवास बिना नक्शा पास कराये बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने ये भी पाया  कि स्लाटर हाउस के पीछे की बाउन्ड्री से सटाकर किसी व्यक्ति के मकान बनाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल गिरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्लाटर हाउस के चारो ओर सड़क का भी एक माह के अन्दर निर्माण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उक्त पशुबधशाला का नक्शा बनाकर उसे विनियमित क्षेत्र से पास करवायें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए और इसकी साफ-सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए। उक्त पशुबधशाला का नये सिरे से निर्माण हो रहा है। वर्तमान में पशुबधशाला बन्द है। उन्होंने कहा कि कहीं भी एक मक्खी नहीं भिनकनी चाहिए । उन्होंने निर्देश दिये कि सामने की नाली साफ कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है फिर भी बाउन्ड्री का उद्घाटन करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैस आधारित जो प्लांट इसमें लग रहा है वह सभी मानक के अनुसार होने चाहिए। उक्त अवसर पर नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी व सहायक अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।


दो दर्जन अधिकारियों एवं सवा सौ कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में श्रमदान कर अच्छी तरह सफाई की

दो दर्जन अधिकारियों एवं सवा सौ कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में श्रमदान कर अच्छी तरह सफाई की

शाहजहाँपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री आदित्यनाथ योगी की स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले में शुरू हो गया है। आज जिले के जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, सहायक महा प्रबन्धक स्टाम्प एवं रजिस्टेशन रमेश चन्द्र गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना के0एल0 चैधरी, चकबन्दी अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, वरिष्ठ कोषाधिकारी अल्पसंख्यक अधिकारी सहित दो दर्जन अधिकारियों एवं लगभग सवा सौ कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण, विकास भवन के विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों, अपने बैठने के स्थानों का प्रातः 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक श्रमदान कर अच्छी तरह सफाई की गयी। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि हम सभी अपने दिल से, वाणी से, श्रद्धा से, अपने मन की चेतना से, आत्म प्रेरित होकर आज श्रमदान के रूप में पूरे कलेक्ट्रेट प्रांगण एवं अपने-अपने कक्षों को साफ करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम गंदगी करते है तो सफाई भी हमी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले हम सभी स्वयं अपना काम करते थे। श्रमदान से बड़े-बड़े कार्य हो सकते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि जब हम पहले उत्तराखण्ड बनने के पूर्व पहाड़ पर नौकरी करते थे तो श्रमदान से तालाब खुदवाया था। जिससे वहां के निवासियों को बड़ा फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा में जब वहां जिलाधिकारी श्री पटनायक साहब थे तो हम लोगों ने वहां के कुंड के कीचड़ व गन्दगी को पूरी तरह श्रमदान से साफ किया। साफ करने के बाद वहां बने कंुडों में जलस्रोत पुनः निकला और जलस्रोत फूटने पर ताजा पानी निकलने लगा। उन्होंने कहा कि अपने श्रमदान को आज हम लोग सबसे पहले अपनी रोजी-रोटी देने वाले स्थान को मानते हुए वहां की गई गन्दगी की सफाई करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि केवल स्वच्छता की शपथ लेने से ही स्वच्छता नहीं आयेगी बल्कि हमें स्वयं क्रियान्वयन करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते/लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैकि आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तत्व है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गन्दगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी  देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियांे से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने कक्ष, बाथरूम, कोर्टरूम आदि को स्वयं झाड़ू व ब्रुश से साफ किया। उन्होंने मकड़ी के  जाले भी हटाये उसी तरह मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, सहायक महा प्रबन्धक स्टाम्प एवं रजिस्टेशन रमेश चन्द्र गौतम ने भी अपने कक्ष की मेज, बाथरूम, बैठने के स्थान, अलमारी व सामने के प्रांगण को साफ करते हुए स्वच्छता अभियान को मूर्तरूप दिया। कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन परिसर के समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने सफाई करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का क्रियान्वयन किया।


कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जनपद में प्रथम आगमन पर जिले और नगर की जनता ने किया भव्य स्वागत

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जनपद में प्रथम आगमन पर जिले और नगर की जनता ने किया भव्य स्वागत


शाहजहाँपुर। संसदीय कार्य, नगरीय विकास शहरी, समग्र विकास कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहलीबार अपने गृह जनपद में आगमन पर जिले और नगर की जनता ने अपार भीड़ के साथ उनका भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया।अपार भीड़ ने फूल मालाये पहनाकर जनपद की सीमा पर सेहरामऊ दक्षिणी आने पर जनपदवासियों का अपार प्यार और स्नेह देखते ही बन रहा था। मंत्री जी को फूल मालाओ से लाद दिया गया और उनका जगह-जगह भव्य द्वार बनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। जनपद की सीमा पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे,  उपजिलाधिकारी सदर राम जी मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश भदौरिया सहित जिले के व्यापारिक, आद्यौगिक गणमान्य नागरिको सहित क्षेत्रीय जनता ने अगवानी की। लगभग दो किलो मीटर गाड़ियों के काफिले होने से हर स्वागत द्वार और फूल मालाओं के साथ क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया। सेहरामऊ, गुवारी, चैढेरा, रौसर कोठी, कनेंग, महमदपुर, हरदोई मोड़, सरायकाईया में जनता ने भव्य स्वागत किया। पक्कापुल होते हुये श्री गोपाल गौशाला में जाकर  पूजा अर्चना की। उन्होंने हनुमतधाम में भी जाकर पूजा अर्चना की। स्वागत का काफिला इतना बड़ा था कि मंत्री जी को हनुमत धाम पहुंचते-पहुंचते रात के 11 बज गये।


क्या दुश्मनी है ,कौन सा अपराध है ,जो एन० जी०ओ व ट्रस्ट बर्बाद करना चाहता है

गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों ??
गुनाह क्या है कौन बतायेगा ----------????

सवाल ये नही की मार दिया जाऊ या जिन्दा रहूँ जैसे सम्पादक के संबोधन साफ जाहिर कर रहे थे उनकी पीड़ा , परन्तु किस बात की है दुश्मनी एन०जी०ओ व युवती को जो पूरे परिवार के साथ सम्पादक को कर रही है परेशान व बदनाम । तमाम अभद्र पोस्ट फेसबुक की देख, कोई भी आग बबूला हो जायेगा इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने अपनी चरमसीमा को लांघ कर बीच रोड पर अपना शिकार बनाना चाहा परंतु  राह गिरो की मदद से बचाया गया ।गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है जिसकी कई शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु हाल ही में सम्पादक को मिल रही धमकी और सोशल साइटों पर फोटो के साथ अभद्रता भरा  संबोधन  जो 7-8 दिन से आ रहे थे जिसको जीवंत करने की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अन्जाम दिया अराजक तत्वों ने। एन०जी०ओ द्वारा संरक्षण प्राप्त युवती जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व उसके सगे भाई हमला बर बताये जा रहे है
* परिवार को परेशान करना
* धमकी फोन व घर आकर देना
* फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर सम्पादक व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना ।
*रिस्तेदारो को फोन पे धमकी देने और बहुत सारे कृत ऐसे है जिनको बताने में मुझे क्रोध आ रहे है कि सच, झूठ के आगे फेल नजर आ रहा है अब आप ही बताओ क्या किया जाये ????

आठ माह में प्रताड़ित करने वालो ने किस किस तरह से प्रताड़ित किया है अगर सबूत देखे तो आपकी भी रूह कांप जाएँ ।

Friday, March 24, 2017

29 मार्च को विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन

29 मार्च को विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन

शाहजहाँपुर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि गेहूँ खरीद वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन योजना के अन्र्तगत गेहूँ खरीद हेतु जनपद स्तर पर कार्यालय किया जा रहा है।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में गेहूँ क्रय व्यवस्था तथा क्रय किये गये गेहूँ का भण्डारण तथा प्राप्त एक्नाॅलेजमेन्ट, बिलिग, भुगतान, निरीक्षण अनुश्रवण आदि के सम्बन्ध में गेहूँ खरीद कार्य में नियुक्त कार्मिको को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी की अध्यक्षता में 29मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा है कि सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक स्वंय अपने केन्द्र प्रभारियों सहित कार्यशाला में निर्धारित समय व स्थान पर प्रतिभाग करेगें।


25 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर, में कर्मचारी, अधिकारी दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें

25 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर, में कर्मचारी, अधिकारी दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें

शाहजहाँपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री आदित्यनाथ योगी के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान के नेतृत्व में 25 मार्च को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर, भवन, कमरो आदि की सफाई की जायेगी। जिसमें सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी, अधिकारी आदि दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें। उक्त कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जायेगी।


मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न

मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न

शाहजहाँपुर।  जिला जज श्री मो0 फैज आलम खान, की अध्यक्षता में मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, सी0जे0एम0 संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 केशव स्वामी आदि मानीटरिंग सेल के सदस्य उपस्थित रहें। उक्त बैठक में मा0 न्यायालयों में दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याओं आदि पर चर्चा हुई। न्यायालयों द्वारा निर्गत आदेशिकाओं की तामीला सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। लगने वाली लोक अदालतो के विषय में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।


कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित

कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित

शाहजहाँपुर । ओपन पुरूष राज्य कबड्डी प्रतियोगिता खेल निदेशालय व उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से 24, 25, 26 मार्च तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुये टास उछालकर घोषणा कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि कबड्डी हमारे देश की बहुुत पुरानी परम्परागत खेल है। यह खेल गांवो से लेकर शहरों तक खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। खेल स्वतः प्रेरित स्पर्धा होती है। जिस तरह अन्य कार्य किये जाते है उसी तरह से खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य, मजबूत एवं निरोग रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्टेडियम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। शासन की मंशा है कि स्टेडियम को तम्बाकू व धूम्रपान आदि से मुक्त रखा जाये। हमारे सभी खिलाड़ी श्रमदान कर स्टेडियम स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपने शरीर से लेकर आवास, आस-पास, गली-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों आदि को सुन्दर बनाती है। उन्होंने कहा कि बच्चें खेलो की ओर ध्यान दे इससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनेगें आगे बड़ने के लिये स्वस्थ्य दिमाग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल में आगे बड़े जिससे जिले, प्रदेश व देश में नाम हो। कबड्डी प्रतियोगिता हमेशा जीवित रहे यही हम सबका ध्येय होना चाहियें।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेश सक्सेना ने बताया कि  शाहजहाँपुर, लखनऊ, बनारस, मुज्जफरनगर, मेरठ, अमेठी, बागपत, इलाहाबाद, शामली आदि जिलो की कबड्डी टीमो द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है। उक्त अवसर पर प्रदेश के यू0पी0 सेके्रटरी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहें।


महिला शिक्षक के साथ हुयी अभद्रता के विरोध में शिक्षकों ने बी एस ए को ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ाबाद के ब्लाक नारखी में प्राथमिक विद्यालय पचवान में महिला शिक्षक के साथ हुयी अभद्रता के विरोध में शिक्षकों ने बी एस ए को ज्ञापन देकर हमलावर की शीघ्र गिरप्तारी की मांग की तथा साथ ही डी एम साहिबा को भी स्थिति से अवगत कराया।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र